🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻बुधवार, ०३ अप्रैल २०२४🌻
सूर्योदय: 🌄 ०६:१९, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४१
चन्द्रोदय: 🌝 २७:०८, चन्द्रास्त: 🌜१२:३३
अयन 🌘 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🌳 वसंत
शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)
मास 👉 फाल्गुन, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 नवमी (१८:२९ से दशमी)
नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (२१:४७ से श्रवण)
योग 👉 शिव (१६:१० से सिद्ध)
प्रथम करण 👉 तैतिल (०७:२३ तक)
द्वितीय करण 👉 गर (१८:२९ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 मकर
मंगल 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मेष (अस्त, पश्चिम, वक्री)
गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 १५:४० से १७:१२
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३६ से १८:५९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३७ से १९:४५
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५७ से २४:४२
राहुकाल 👉 १२:२० से १३:५४
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:३८ से ०९:१२
होमाहुति 👉 राहु
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 पाताल (२९:२५ से)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 सभा में (१८:२९ से क्रीड़ा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत
३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग
७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ
३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल
७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
आदिनाथ जयन्ती (जैन), बुध पश्चिम मे अस्त २२:२८ पर आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २१:४७ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भो, ज, जी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (खी, खू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मीन – २९:१३ से ०६:३६
मेष – ०६:३६ से ०८:१०
वृषभ – ०८:१० से १०:०५
मिथुन – १०:०५ से १२:२०
कर्क – १२:२० से १४:४१
सिंह – १४:४१ से १७:००
कन्या – १७:०० से १९:१८
तुला – १९:१८ से २१:३९
वृश्चिक – २१:३९ से २३:५८
धनु – २३:५८ से २६:०२
मकर – २६:०२ से २७:४३
कुम्भ – २७:४३ से २९:०९
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:०४ से ०६:३६
शुभ मुहूर्त – ०६:३६ से ०८:१०
चोर पञ्चक – ०८:१० से १०:०५
शुभ मुहूर्त – १०:०५ से १२:२०
रोग पञ्चक – १२:२० से १४:४१
शुभ मुहूर्त – १४:४१ से १७:००
मृत्यु पञ्चक – १७:०० से १८:२९
अग्नि पञ्चक – १८:२९ से १९:१८
शुभ मुहूर्त – १९:१८ से २१:३९
रज पञ्चक – २१:३९ से २१:४७
शुभ मुहूर्त – २१:४७ से २३:५८
चोर पञ्चक – २३:५८ से २६:०२
शुभ मुहूर्त – २६:०२ से २७:४३
रोग पञ्चक – २७:४३ से २९:०९
शुभ मुहूर्त – २९:०९ से ३०:०२
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन से आप कुछ ना कुछ लाभ अवश्य उठाएंगे आपका निखारा हुआ व्यक्तित्त्व भी कठिन कार्यो को आसान बनाने में सहायता करेगा। जिस भी कार्यो को करेंगे पूर्ण समर्पित भाव से ही करेंगे इसलिये किसी का भी गैरजिम्मेदार व्यवहार पसंद नही करेंगे। आज छोटे भाई बहन को आपसे अथवा आपको उनसे किसी भी रूप में लाभ होने की सम्भवना है। शत्रु पक्ष अपनी ही गलतियों के कारण आपके सामने आने की हिम्मत नही कर पाएंगे। व्यावसायिक स्थल पर आपकी बातों को महत्त्व मिलेगा प्रतिस्पर्धा कम रहने का पूरा लाभ उठाये लेकिन आज अतिआत्मविश्वाश और अहम की भावना से बचे अन्यथा परिणाम विपरीत हो सकते है। आर्थिक अथवा पारिवारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ सकती है इसमे सतर्कता बरते।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप धार्मिक कार्यो में अधिक रुचि लेंगे दिन के आरंभिक भाग में व्यस्तता में भी पूजा पाठ के लिये समय निकाल लेंगे दिन का आरंभ ऊर्जावान रहने से शेष भाग में भी मानसिक रूप से शांति बनी रहेगी। मध्यान के बाद स्वभाव में ईर्ष्या आएगी जिससे लोगो मे आपके प्रति हीनभावना बढ़ सकती है लेकिन आपके परोपकारी स्वभाव के चलते लोग छोटी मोटी बातो को अनदेखा करेंगे। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे यहाँ लोभ से बचे अन्यथा थोड़े बहुत लाभ से भी वंचित हो जाएंगे। घर मे आज वैचारिक मतभेद रहने के बाद भी आपके कद में वृद्धि होगी। अपच के कारण अन्य शारीरिक समस्या बन सकती है खान पान में संयम बरते।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपका व्यवहार अनाड़ियों जैसा रहेगा सेहत आज लगभग सामान्य बनी रहेगी कार्य क्षेत्र पर अथवा अन्य कारणों से जमा पूंजी खर्च करेंगे। मध्यान तक कि दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी इसके बाद ही थोड़ी स्थिरता आ पाएगी। काम धंधे को लेकर कोई नई संमस्या खड़ी होगी इसका आज निपटारा सम्भव नही जोर जबरदस्ती भी ना करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है। आज अपने बलबूते ही कार्य करने का प्रयास करे अन्य के भरोसे बैठकर हानि हो सकती है धन की आमद खर्च से कम रहने के कारण आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ेगा। शादी विवाहादि के कार्य में सहभागिता देनी पड़ेगी। महिलाए आज अपने मन की करेंगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिये किसी बहुप्रतीक्षित कामना की पूर्ति कराएगा लेकिन इसके लिये व्यवहार में मिठास भी रखनी पड़ेगी अन्यथा परिणाम विपरीत भी हो सकते है। दिन के आरंभ से ही किसी जरूरी कार्य को लेकर व्यस्त रहेंगे दोपहर के बाद इसके पूर्ण होने पर राहत मिलेगी। आज किसी सार्वजनिक कार्य को लेकर भी दिनचार्य में बदलाव करना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय स्थल पर अनुकूल वातावरण कुछ समय के लिये ही मिलेगा इसका समय रहते लाभ उठाएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। धन की आमद आज बिना मेहनत के ही हो जाएगी जिससे स्वभाव में आलस्य रहेगा। महिलाओ का दिमाग बिना मेहनत सफलता मिलने पर सातवे आसमान पर रहेगा। संध्या के समय सेहत थोड़ी नरम रहने पर भी मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिये खर्चीला रहेगा। आपका स्वभाव भी दिखावा पसन्द रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ कम ही मिलेगा मध्यान के बाद लाभ के अवसर मिलेंगे जिन्हें लापरवाही के चलते हाथ से निकाल सकते है। धन की आमद को लेकर आज बेपरवाह रहेंगे फिर भी काम चलाऊ हो ही जायेगी। कोर्ट कचहरी अथवा अन्य सरकारी कार्यो के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा आज जितना हो सके व्यर्थ के खर्च से बचे नही तो बाद में आर्थिक उलझने परेशान करेंगी। नौकरी पेशाओ का अधिकारी वर्ग से अनबन होने की संभावना है जिसका परिणाम बाद में परेशान करेगा जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें। पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर मतभेद रहेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप अधिकांश कार्य बुद्धि विवेक के साथ करेंगे लेकिन स्वार्थ सिद्धि की भावना अधिक रहने के कारण अपना हित साधने के लिये किसी अन्य को परेशानी में डालने में संकोच नही करेंगे। घर अथवा बाहर पिता अथवा किसी वरिष्ठ व्यक्ति का जिद्दी स्वभाव क्रोध दिलाएगा लेकिन ध्यान रखें आज धैर्य रखने पर ही इनसे लाभ और सम्मान मिलेगा। महिलाए के मन मे कोई गुप्त युक्ति लगी रहेगी स्वभाव भी सनकियो जैसा रहने के कारण आस पास के लोगो को पसंद नही आएगा। अचल संपत्ति के कार्यो में आज ढील देना ही बेहतर है सरकारी पचड़ों से स्वयं को दूर रखें। संध्या के समय कही से आकस्मिक धन अथवा शुभ समाचार मिल सकता है। आवश्यक कार्य आज पूरा कर लें इसके बाद कलह क्लेश की भेंट चढ़ेगा। शरीर मे छोटी मोटी व्यादि लगी रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा स्वभाव में रखापन और बात बात पर क्रोध आने से आसपास के लोग आपके साथ व्यवहार करने में असहज अनुभव करेंगे। मध्यान तक ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही बोले इसके बाद स्वभाव में नरमी आने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर कोई भी भला बुरा निर्णय लेने से पहले अवश्य विचार करें शीघ्र ही इसकी पुनरावृति होगी। कार्य व्यवसाय को लेकर भी मध्यान तक कोई न कोई दुविधा लगी रहेगी इसके बाद कहि से आकस्मिक लाभ मिलने पर शान्ति मिलेगी। सहकर्मी अथवा किसी स्वजन पर अनैतिक दबाव ना बनाये अन्यथा स्वयं ही मुसीबत में फसेंगे। पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओ को समझे छोटी बातों पर कलह हो सकती है। पेट संबधित संमस्या लगी रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपको किसी ना किसी रूप में धन अथवा अन्य लाभ कराएगा लेकिन आज भी मन मे चल रही कामना पूर्ति होने में कोई व्यवधान अवश्य आएगा। दिन के आरम्भ में आलसी स्वभाव के कारण दिनचार्य धीमी चलेगी लेकिन मध्यान के समय कही से लाभ की संभावना बनने पर कार्य के प्रति गंभीरता आएगी। कार्य क्षेत्र पर पुरानी योजना से लाभ होगा नए कार्यो में भी निवेश कर सकते है निकट भविष्य में लाभ देगा। महिलाओ की मानसिकता आज सुखोपभोग की रहेगी जिस कारण घर के कार्य अस्त व्यस्त होंगे। आज अचल संपत्ति सम्पति संबंधित अधूरे कार्य को प्रथमिकता दे सफलता की संभावना अधिक है। विपरीत लिंगीय के प्रति शीघ्र आकर्षित हो जाएंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज परिस्थियां आपके अनुकूल तो नहीं फिर भी मन को संतोष अवश्य देंगी। सुबह से ही आलस्य प्रमाद में रहेंगे कार्य क्षेत्र को लेकर किसी विशेष सोच में समय खराब होगा मौके की तलाश में रहेंगे परन्तु आज भाग दौड़ से बचने का प्रयास होने वाले लाभ में कमी लाएगा। कार्य क्षेत्र पर मंदी के कारण मन कम ही लगेगा फिर भी संध्या के आसपास कामचलाऊ धन की आमद हो जाएगी। घर मे आपका उदासीन व्यवहार परिजनों को पसंद नही आएगा बड़े बुजुर्गों से मार्गदर्शन के साथ ताने भी सुनने को मिलेंगे। सरकारी क्षेत्र से आज संभावना होने पर भी लाभ नहीं मिल सकेगा। संध्या का समय राहत वाला रहेगा किसी समारोह में सम्मिलित होंगे प्रियजनों से भेंट मन हल्का करेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपका व्यवहार बच्चों जैसा रहेगा अपनी बचकाना हरकतों से नाराज लोगो को भी हंसने पर मजबूर करेंगे। दिन के आरम्भ से मध्यान तक लगभग सभी कार्यो में लापरवाही दिखाएंगे किसी की डांट फटकार सुनने के बाद ही स्वभाव में गंभीरता आएगी। मीठा बोलने वालों से आज विशेष सावधानी बरतें पीठ पीछे आपको हानि पहुँचा सकते है। कार्य व्यवसाय में दोपहर के बाद लाभ की संभावना बनेगी लेकिन टलते टलते संध्या के समय आकस्मिक रूपनसे होगी। धन आज आएगा लेकिन टिकेगा नही रूठो को मनाने अथवा पारिवारिक व्यवहारों पर खर्च करना पड़ेगा। शाम के समय थकान बनने से उत्साह हीनता बढ़ेगी। संचित कोष में कमी आएगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपको आज का दिन सावधानी से बिताने की सलाह है। जाने अनजाने कोई ऐसा काम हो सकता है जिसका भुगतान लंबे समय तक करना पड़ेगा साथ ही किसी प्रियजन से संबंधों में खटास भी बनेगीं। कार्य व्यवसाय से आज जो भी उम्मीद लगाएंगे परिणाम उसके विपरीत ही रहने वाले है इसलिए आर्थिक मामलों में अधिक सतर्कता बरते। उधार लिया धन शीघ्र लौटाने का प्रयास करें अन्यथा मान हानि हो सकती हैं। परिजन का व्यवहार भी अनापेक्षित रहेगा जिससे बात बात पर गुस्सा आएगा आज धैर्य और विवेक का परिचय दें कल से परिस्थिति सुधरने लगेगी। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें हानि ही निश्चित है। यात्रा टालने के प्रयास करे सेहत बिगड़ने की संभावना है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका आज का दिन सामाजिक कार्यो में समर्पित रहेगा आज आप परोपकार एवं स्वार्थ सिद्धि के बीच उलझे रहेंगे अपने नियत कार्यो में फेरबदल कर मित्र परिचितों के आवश्यक कार्यो में समय देना पड़ेगा लेकिन प्रशंशा की जगह आज अपमान हो सकता है विशेषकर सार्वजनिक क्षेत्र पर विपरीत लिंगीय से सावधानीपूर्वक व्यवहार करें लांक्षन लगने की संभावना है। कार्य व्यवसाय में सहकर्मी अथवा अधीनस्थों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा जिससे लाभ की संभावना भी आज कम ही रहेगी। आत्मनिर्बर होकर जोभी कार्य करेंगे उसमे आरंभिक परेशानी के बाद आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। सेहत भी अकस्मात ही नरम होगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏
समूचे विश्व में ३८ नील वर्षों के अनुसंधान पर आधारित ऋषियों मुनियों की वैज्ञानिक सनातन धर्म संस्कृति भारत वर्ष की ही है। सर्वे भवन्तु सुखिन:सर्वे संतु निरामया:हमारा मूल मंत्र है। प्रातः उठ के कर दर्शनोपरांत धरती माता को प्रणाम, दस दिशाओं एवं नव ग्रहों को प्रणाम, माता पिता को चरणस्पर्श प्रणाम, पितृदेवताओं को प्रणाम, तुलसी पीपल को प्रणाम, सप्त सरोवर, सप्त सागर, सप्तनदी, सप्त ऋषियों को प्रणाम। तदुपरांत शौच स्नान तिलक चंदन संध्या वंदन यज्ञ हवन दान नवदा भक्ति के उपरांत गो सेवा व आतिथि सेवा से दिनचर्या आरम्भ करते हैं और सायंकाल की संध्या में जाने अनजाने दिन में किये गये अवांछनीय कार्य का प्रायश्चित करते हैं। इसे ही वसुधैव कुटुम्बकम की विष्णु परम्परा कहा गया है। संसार में इतनी समृद्ध परम्परा अन्यत्र नहीं है, अनादि काल से सातों द्वीपों और नो खंड में भारतीय संस्कृति ही थी। कहीं कहीं उसके अवशेष आज भी मिलते हैं हमारे ऋषि मुनियों और ब्राह्मणों के हाथ में चौबीसों घड़ी काल गणना रहती थी और ज्योतिष विद्या के माध्यम से दैविक दैहिक व भौतिक तापों से मुक्ति के सरल उपचार किए जाते थे।
लेकिन कालांतर में सनातन धर्म संस्कृति का पराभव होने के चलते शेष संसार में न कोई ऐसी उतम और उदात्त संस्कृति है न संस्कृत जैसी वैज्ञानिक भाषा रही।
अब या तो दुर्दांत हिंसक लुटेरे जंगली अरबिया कबीले और उनके क्रूरतम पिछलग्गू हैं जिनका इतिहास करीब १४ सौ वर्षों का है।
दूसरा मांस के लिए बकरियां चुगाने वाले संस्कारहीन यूरोपीय कबीले व उनके पिछलग्गू हैं इनका इतिहास करीब २३ सौ वर्षों का है।
ये दोनों असहिष्णु कबीले युद्ध और लूट-पाट पर आधारित हैं और सबको अपने अधीन करने व अपनी तरह हांकने की सोच पर आधारित हैं।
रही भारतीय संस्कृति विरोधी आचार हीन बामपंथियों की बात तो इनका उदेश्य पुरूषार्थी और परिश्रमी उद्योगपतियों को कोसना है एक तरह से चंदा आधारी पंथ उक्त दोनों लुटेरे कबीलों का सुरक्षा कवच है इनका इतिहास करीब दो सौ वर्षों का है
इसीलिए गर्व से कहें हम हैं सनातनी ✍️हरीश मैखुरी
आज के मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राहुल पर पलटवार कहा दस वर्ष सत्ता से बाहर रहे तो करने लगे देश में आग लगाने की बातें। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी का एक वक्तव्य आया जो बहुत वायरल भी हुआ जिसमें वे कह रहे हैं कि मोदी ने पूरे देश में पैट्रोल छिड़क दिया है जिसमें तिली लगते ही देश जल जायेगा।
🔸 Bijapur Encounter Live: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर, 10 शव बरामद, आंकड़े और आएंगे
🔸 चुनाव आयोग का अधिकारियों पर चला हंटर, पांच राज्यों के 8 DM और 12 एसपी का किया तबादला
🔸 मुख्तार अंसारी मामले में प्रदेश सरकार को ‘सुप्रीम’ राहत, उच्चतम न्यायालय ने बंद की इस मामले की सुनवाई
🔸 “ केजरीवाल नहीं बता रहे अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का पासवर्ड, क्या कहता है इस पर कानून?
🔸 *डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत की धमक, 21 हजार करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आंकड़ा पार*
🔸 पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद दे रहा जिहाद की ट्रेनिंग? पीओके के रावलकोट में आतंकी ट्रेनिंग का वीडियो वायरल
🔸 अब मजबूत होगा आप का चुनावी अभियान, संजय सिंंह को बेल से क्यों बढ़ी मनीष सिसोदिया के बाहर आने की उम्मीद?
🔸 झारखंड में भाभी के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे हेमंत सोरेन? पत्नी बन सकती हैं CM
🔸 हैदराबाद के बाद अब पुणे में उबर ऑटो का आया 3 करोड़ का बिल, पैसेंजर ने कहा- कोई चार्टर प्लेन है क्या
🔸 उज्बेकिस्तान के मरीज के दो ऑर्गन एक साथ ट्रांसप्लांट:बेटी ने लिवर और पत्नी ने किडनी डोनेट की, 16 घंटे तक चला ऑपरेशन
🔸 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज राज्यसभा से रिटायर:उनकी जगह सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगी; कुल 54 सांसदों का कार्यकाल खत्म
🔸 महुआ मोइत्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस:CBI की FIR के आधार पर ED का एक्शन; कैश फॉर क्वेरी केस में गई थी सांसदी
🔸 बाराबंकी में बस पलटी, 4 बच्चों समेत 5 की मौत:25 गंभीर घायल, लखनऊ से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे
🔸 *जयशंकर बोले- आशा है भारत UN का स्थायी सदस्य बनेगा:इसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी, दुनिया का रुख भारत के पक्ष में*
🔸 *Excise Policy Case: ईडी ने हाईकोर्ट को बताया, केजरीवाल के जरिए AAP ने की मनी लॉन्ड्रिंग, 45 करोड़ भेजे गए गोवा*
🔸 फिर बदल जाएगी शिवपाल की सीट!: बबराला में सपा कार्यकर्ता सम्मेलन, आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव
🔸 पिछले दस साल में जो किया वह तो केवल ट्रेलर,अभी बहुत कुछ करना शेष: मोदी
🔸 जमशेदपुर में फर्जी बेलर तैयार कर कोर्ट से जमानत दिलानेवाले गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट, एसएसपी ने किया खुलासा
🔹 डिकॉक-पूरन का बल्ले से हल्ला, मयंक ने फिर बरपाया रफ्तार से कहर, चिन्नास्वामी में लखनऊ की शाही जीत
*देश राज्यों से बड़े समाचार *
*03- अप्रैल – बुधवार
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट।
AAP सांसद संजय को 6 महीने बाद जमानत*
*1* पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- 10 वर्ष सत्ता से बाहर रहे तो करने लगे देश में आग लगने की बात
*2* PM बोले-राम मंदिर पर कांग्रेस ने देश को डराकर रखा, भव्य मंदिर बना, दीपक जले, आग नहीं लगी; तीसरा टर्म ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा
*3* PM बोले-भाजपा मतलब विकास और समाधान, कांग्रेस का मतलब देश की हर बीमारी की जड़; तीसरा टर्म ऐतिहासिक फैसलों वाला होगा
*4* मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर; राजस्थान में गरजे PM मोदी
*5* शाह बोले- PM और राहुल में कोई तुलना नहीं, मोदी ने 23 साल से छुट्टी नहीं ली, कांग्रेस नेता गर्मियों में विदेश चले जाते हैं
*6* यह बुरी आदतें, ऐसा नहीं करना चाहिए’; केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दूसरे देशों की टिप्पणी पर जयशंकर की दो टूक
*7* जयशंकर बोले- आशा है भारत UN का स्थायी सदस्य बनेगा, इसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी, दुनिया का रुख भारत के पक्ष में
*8* UNSC में मिल रही थी भारत को स्थायी जगह, लेकिन नेहरू बोले- चीन को पहले; जयशंकर का बड़ा दावा
*9* 33 साल बाद राज्यसभा से रिटायर हो रहे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, 9 केंद्रीय मंत्री समेत 54 का कार्यकाल खत्म
*10* आज मुजफ्फरनगर में अमित शाह और आगरा में सीएम योगी करेंगे चुनावी जनसभा, गिनाएंगे भाजपा की उपलब्धियां
*11* अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस और देश दोनों बड़े संकट में, भाजपा आरक्षण खत्म कर सकती है
*12* कांग्रेस एक बार फिर भाजपा पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता ज्योति मिर्धा के बयान पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को घेर लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मिर्धा का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि अनंत हेगड़े के बाद अब एक और भाजपा नेता खुले तौर पर कह रही हैं कि भाजपा का उद्देश्य संविधान को बदलना है
*13* आप ने सीएम केजरीवाल के जरिए की मनी लॉन्ड्रिंग’, ईडी ने गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर दिया जवाब
*14* IPL-2024 में लखनऊ की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मैच हारी; डी कॉक की 22वीं फिफ्टी, मयंक यादव को 3 विकेट।