आज का पंचाग आपका राशि फल, गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखने का प्रकरण थाने पहुंचा 26 पार्टियों के विरूद्ध शिकायत, नितीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पर वायरल होर्डिंग वार के निहितार्थ, आज के मुख्य समाचार

‌‌   *𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम*

*आज का पञ्चाङ्ग*
*_गुरुवार, २० जुलाई २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०५:४९
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१७
चन्द्रोदय: 🌝 ०७:२८
चन्द्रास्त: 🌜२१:१४
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)
मास 👉 श्रावण
पक्ष 👉 शुक्ल(प्रथम, अधिक)
तिथि 👉तृतीया (पूर्ण रात्रि)
नक्षत्र👉आश्लेशा(१०:५५से मघा)
योग 👉 सिद्धि (११:२३ से
व्यतीपात)
प्रथम करण👉तैतिल(१७:४३तक
द्वितीय करण👉गर(पूर्ण रात्रि)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्क
चंद्र 🌟 सिंह (१०:५५ से)
मंगल🌟सिंह(उदित,पश्चिम,मार्गी)
बुध 🌟कर्क (उदय, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟सिंह (उदित, पश्चिम)
शनि🌟कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:५१
अमृत काल 👉 ०९:०७ से १०:५५
रवियोग 👉 १०:५५ से १७:०८
विजय मुहूर्त 👉 १४:४१ से १५:३७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१७ से १९:३७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१८ से २०:१९
निशिता मुहूर्त 👉 ००:०३ से ००:४४
राहुकाल 👉 १४:०७ से १५:५०
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:२८ से ०७:१२
होमाहुति 👉 सूर्य
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व १०:५५ से)
शिववास 👉 सभा में
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
☄चौघड़िया विचार☄
▬▬▬▬▬▬▬▬▬
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (दही का सेवन कर यात्रा करें)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज १०:५५ तक जन्मे शिशुओ का नाम आश्लेषा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (डो) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (मा, मी, मू, में) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क – ०५:१८ से ०७:४०
सिंह – ०७:४० से ०९:५८
कन्या – ०९:५८ से १२:१६
तुला – १२:१६ से १४:३७
वृश्चिक – १४:३७ से १६:५७
धनु – १६:५७ से १९:००
मकर – १९:०० से २०:४१
कुम्भ – २०:४१ से २२:०७
मीन – २२:०७ से २३:३१
मेष – २३:३१ से ०१:०४
वृषभ – ०१:०४ से ०२:५९
मिथुन – ०२:५९ से ०५:१४
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:२८ से ०७:४०
रज पञ्चक – ०७:४० से ०९:५८
शुभ मुहूर्त – ०९:५८ से १०:५५
चोर पञ्चक – १०:५५ से १२:१६
शुभ मुहूर्त – १२:१६ से १४:३७
रोग पञ्चक – १४:३७ से १६:५७
शुभ मुहूर्त – १६:५७ से १९:००
मृत्यु पञ्चक – १९:०० से २०:४१
अग्नि पञ्चक – २०:४१ से २२:०७
शुभ मुहूर्त – २२:०७ से २३:३१
मृत्यु पञ्चक – २३:३१ से ०१:०४
अग्नि पञ्चक – ०१:०४ से ०२:५९
शुभ मुहूर्त – ०२:५९ से ०५:१४
रज पञ्चक – ०५:१४ से ०५:२९

आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप अपने विवेकी व्यवहार से सभी जगह सम्मान पाएंगे। मध्यान तक पारिवारिक उत्तरदायित्वों की पूर्ति में व्यस्त रहेंगे रिश्तेदारी में जाना पड़ेगा खर्च आज पिछले दिनों से कम लेकिन बजट बिगाड़ने वाले रहेंगे। कार्य व्यवसाय में आज समय कम ही दे पाएंगे धन की आमद कम ही रहेगी। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कमी खलेगी। परिवार में आज आनंद का वातावरण किसी ना किसी के अहम के कारण खराब हो सकता है। महिलाए आज अपबे आप को अन्य से अधिक बुद्धिमान प्रदर्शित कर स्वयं ही हास्य की पात्र बनेंगी। आरोग्य बना रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन साधारण रहेगा पहला भाग सोचने में ख़राब होगा इसके बाद बार-बार गलत आचरण करेंगे अफसोस भी होगा लेकिन सुधार फिर भी नही करेंगे। अन्य लोगो के ऊपर आश्रित रहने के कारण कार्य व्यवसाय में परिश्रम का लाभ कम ही मिलेगा फिर भी आज आवश्यकताए कम रहने से परेशानी नही होगी धन की आमद कम ही रहेगी। नौकरी वाले लोग आलसी व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलाएंगे। परिजनों का सहयोग सानिध्य हौसला बढ़ाएगा लेकिन फिर भी काम नही आएगा। खान पान संयमित रखें पेट खराब हो सकता है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपका स्वभाव अत्यंत आलसी रहेगा परन्तु फिर भी जिस भी कार्य को करेंगे उसमे सफलता अवश्य ही मिलेगी। घरेलू कार्यो के साथ ही व्यावसायिक कार्य भी एकसाथ करने में थोड़ी दुविधा बनेगी लेकिन बुजुर्गो का सहयोग मिलने से इससे निजात पा लेंगे। कार्य-व्यवसाय में आज किसी बहुप्रतीक्षित योजना के परिणाम को लेकर बेचैन रहेंगे धर्य से काम लें जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय लेने से बचें विजय आपकी ही होगी। धन की आमद को लेकर दिन के आरंभ में आशंकित रहेंगे मध्यान बाद अकस्मात हो जाएगी। आपके पीछे से चुगली करने वाले लोग हानि पहुचा सकते है सतर्क रहें। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा मनोरंजन के अवसर मिलेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपका स्वभाव तो संतोषि रहेगा परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेंगे लेकिन घर के सदस्यों की महात्त्वकांक्षाये अधिक रहेगी खास कर महिलाए एवं संतान देखादेखी में किसी महंगी वस्तु की मांग कर दुविधा में डालेंगी।परिवार के बुजुर्ग को छोड़ अन्य सभी आपके उदासीन व्यवहार से चिड़ेंगे। भाई बंधुओ से भी किसी बात को लेकर जिद बहस होगी लेकिन आपका नरम व्यवहार मामले को गंभीर नही होने देगा। सरकार संबंधित कार्य से भागदौड़ के बाद आज भी कोई परिणाम नही मिलने से मन परेशान होगा। लेकिन बेरोजगार लोग प्रयास जारी रखें कहीं से शुभ समाचार मिल सकते है। संध्या के समय धन संबंधित मामलों को लेकर मन मे हीं भावना आएगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन शान्तिप्रद रहेगा दिन के आरंभ से मन मे चंचलता रहेगी परिजनों के साथ हल्की फुल्की मजाक से वातावरण हल्का बनेगा मध्यान के आस-पास किसी से शुभ समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर लाभ के सौदे हाथ लेंगेंगे लेकिन इनसे जितनी आशा थी उतना लाभ नही ले सकेंगे फिर भी आज खर्च से अधिक आय हो ही जाएगी। साथ काम करने वाले लोग आपके व्यवहार से आकर्षित होंगे। किसी से भी काम निकालना आज आसान रहेगा। महिलाओं अथवा बुजुर्गो को छाती में संक्रमण हो सकता है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन बचते बचते कुछ ना कुछ हानि कराएगा। आज आपके विचार किसी से जल्दी मेल नही खाएंगे हानि वाले कामो में रुचि अधिक रहेगी। आज जिसकी आशंका नही रहेगी उसी कार्य से नुकसान होने की संभावना है। धन संबंधित लेन-देन अथवा निवेश पर आज विराम रखें अन्यथा आर्थिक कमी के कारण बाद में परेशानी होगी। नौकरी वाले जातको को लापरवाही के कारण डांट सुननी पड़ेगी। घर मे कुछ अप्रिय घटना होने से मन बेचैन रहेगा। हित शत्रुओ से विशेष सावधान रहें पीठ पीछे हानि पहुँचा सकते है। सेहत अकस्मात खराब होने की संभावना है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। कई दिनों से लटकी योजना अथवा अति महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न होने से राहत मिलेगी। भाग दौड़ अन्य दिनों की अपेक्षा आज अधिक करनी पड़ेगी फिर भी परिणाम निराशाजनक नही रहेंगे। आज काम छोटा हो या बड़ा सभी कुछ ना कुछ लाभ ही देंगे। धन की आमद संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य क्षेत्र पर किसी से कहासुनी होने की संभावना है। आज गृहस्थ में बाहर की अपेक्षा शांति अनुभव करेंगे। संध्या के समय मन मे विपरीत विचार आएंगे सेहत सामान्य रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन कार्य सफलता वाला है इसका लाभ उठाएं स्वभाव में आलस्य अधिक रहेगा इससे बचे अन्यथा लाभ हाथ आकर निकल भी सकता है। कार्य क्षेत्र पर मध्यान बाद ही अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन सकारात्मक परिणाम कुछ एक से ही मिलेगा। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो ही जायेगा। नौकरी वाले लोग किसी बहुप्रतीक्षित योजना पर कार्य आरंभ करेंगे शीघ्र ही इसके सही दिशा लेने पर भविष्य सुरक्षित बनेगा। सरकार की तरफ से नरमी रहेगी कागजी कार्य आज अवश्य पूर्ण करलें। घर मे सुख शांति रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन ज्यादा लाभदायक तो नही फिर भी सधा रहने से आगे के लिये सफलता का मार्ग खोलेगा। दिन का आरंभ सुस्ती में होगा लेकिन इसके बाद सभी कार्य नियमित समय पर पूर्ण कर लेंगे। कार्य-व्यवसाय के प्रति आज अधिक गंभीर रहेंगे इसके लिये लघु यात्रा भी करनी पड़ेगी मध्यान के समय भगदौड़ व्यर्थ होती प्रतीत होगी धन की आमद आज अनिश्चित रहने के कारण मन निराश होगा लेकिन अपने कार्यो से संतुष्ट एवं भविष्य के लिये निश्चिन्त भी रहेंगे। परिवार में आपसी प्रेम स्नेह बढेगा। स्वास्थ्य में संध्या बाद कुछ नरमी आएगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन प्रतिकूल रहेगा सेहत में सुबह से ही कुछ ना कुछ कमी बनेगी अनदेखी पर मध्यान तक इसके बढ़ने की संभावना है। कार्य क्षेत्र से आज आशा कम ही रखें दिन परिश्रम साध्य रहेगा कम परिश्रम करने पर लाभ भी कम ही मिल सकेगा। आज अकस्मात खर्च ज्यादा परेशान करेंगे व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण की आवश्यकता है। नौकरी करने वाले कामना पूर्ति ना होने पर अधिकारियों से नाराज रहेंगे जानकर काम खराब भी कर सकते है। मध्यान के बाद धार्मिक भावनाओं का उदय होगा लेकिन पूजा पाठ में फिर भी मन केंद्रित नही कर पाएंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये शुभ फल प्रदान करेगा। दिन के आरम्भ में जो भी योजना बनाएंगे उसमें कई उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे फिर भी ले देंकर सफलता अवश्य मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर आज जिस भी काम को हाथ मे लेंगे उसमे कोई न कोई झंझट अवश्य रहेगा। शत्रु अथवा प्रतिस्पर्धी पक्ष आपको हानि पहुचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे इनको अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा अन्यथा व्यर्थ की दुविधा में फंस कर अपने उद्देश्य से भटक सकते है। धन लाभ आकस्मिक होगा कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी काम के समय मनमानी करेंगे पहले से ही आत्म निर्भर रहे तो परेशानी नही आएगी। लेखन से जुड़े लोग चाह कर भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित नही कर पाएंगे। दाम्पत्य एव संतान सुख आज न्यून रहेगा। संध्या बाद का समय राहत दिलाएगा लेकिन घर मे कम ही बोलें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिये खर्चीला रहेगा। आपका स्वभाव भी दिखावा पसन्द रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ कम ही मिलेगा मध्यान के बाद लाभ के अवसर मिलेंगे जिन्हें लापरवाही के चलते हाथ से निकाल सकते है। धन की आमद को लेकर आज बेपरवाह रहेंगे फिर भी काम चलाऊ हो ही जायेगी। कोर्ट कचहरी अथवा अन्य सरकारी कार्यो के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा आज जितना हो सके व्यर्थ के खर्च से बचे नही तो बाद में आर्थिक उलझने परेशान करेंगी। नौकरी पेशाओ का अधिकारी वर्ग से अनबन होने की संभावना है जिसका परिणाम बाद में परेशान करेगा जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें। पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर मतभेद रहेंगे।

महाठगबन्धन बनने से पहले ही “प्रधानमंत्री”पद के एक दावेदार नितीश को बदनाम करने के लिये बंगलुरु के मुख्य रास्तों पर लगाये गये…. और सुलतानगंज में नदी का पुल दो बार टूटने का सन्दर्भ दे कर उन्हें “The unstable PM contender” कहा गया….! राज्य में कांग्रेस की सरकार होने पर भी ऐसे पोस्टर यूँ ही तो नहीं लगे….

संदेश यही कि अभी कुनबा जुटा नहीं, उससे पहले ही राहुल के संभाव्य प्रतिस्पर्धी को बदनाम करने का प्रयास हुआ….

यही कारण था कि मीटिंग के बाद सम्मिलित पत्रकार परिषद से नितीश अलग हुए थे…! कुल मिला कर बारात निकलने से पहले ही “दूल्हा कौन होगा?” इस के लिये खींचातानी शुरू हुई, यह मनोरंजक है…!

I.N.D.I.A🫣🤪🤦🏻‍♂️🤦🏻‍♂️🤦🏻‍♂️देशहित सर्वोपरी…(साभार शोशल मीडिया) 

*गुरुवार, 20 जुलाई 2023 के मुख्य समाचार*

🔸Opposition Alliance: गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखने का मामला थाने पहुंचा, 26 पार्टियों के विरूद्ध शिकायत

🔸मणिपुर में उपद्रवियों ने 2 महिलाओं को नग्न घुमाया:गैंगरेप का आरोप, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज; कांग्रेस ने कहा- संसद में जवाब मांगेंगे

🔸तेज प्रताप की बिगड़ी तबियत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

🔸सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में लगी भीषण आग, सेना अधिकारी की मौत, तीन जवान घायल

🔸चमोली हादसा: PM मोदी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

🔸इंडियन रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, अब जनरल डिब्बे में 20 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

🔸पुलवामा से बड़ी खबर: आतंकियों ने वन विभाग की चौकी पर किया हमला, एक वनकर्मी की मौत

🔸राजस्थान में मिनिमम इनकम गारंटी बिल 21 जुलाई को पेश होगा, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक!

🔸 आज से ₹70/किलो टमाटर बेचेगी सरकार:दिल्ली-राजस्थान, यूपी समेत कई शहरों में सस्ते मिलेंगे, कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश

🔸सीमा हैदर से यूपी ATS की पूछताछ पूरी, पाकिस्तान भेजने पर अब गृह विभाग लेगा फैसला

🔸 बिहारः लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की बिगड़ी तबियत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

🔸रूस ने यूक्रेन के खाद्यान्न निर्यात की व्यवस्था की बर्बाद, पुतिन बोले- शर्तें हुई पूरी तो समझौते पर लौटेंगे

🔸मजबूत हो गया भारत का पासपोर्ट, अब 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री

🔸जेट एयरवेज के पूर्व प्रमोटर नरेश गोयल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का नया केस

🔸अदालत ने धक्का-मुक्की के दावे पर सिसोदिया को CCTV फुटेज मुहैया कराने का निर्देश दिया

🔸संसद का मानसून सत्र: 17 बैठकों में इन 31 विधेयकों को पेश करना चाहती है सरकार, विपक्ष कई मुद्दों पर घेरने को तैयार

🔸महाराष्ट्र: दो संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए, ATS करेगी पुछताछ, आरोपियों पर था 5-5 लाख रुपए का था इनाम घोषित

🔸तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, हाई कोर्ट का फैसला किया रद्द

🔸नासा और चीन को टक्‍कर देने की तैयारी में इसरो, बना रहा परमाणु रॉकेट

🔸बीसीसीआई ने निकाली हेकड़ी, घुटने पर आया पाकिस्तान, नाममात्र की रह गई एशिया कप की मेजबानी

. *🩸 टॉप हेडलाइंस ⌲ 20 जुलाई 2023 🩸*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में ‘वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है।

2. ‘महाराष्ट्र’ में BMC ने आवारा कुत्तों के लिए क्यूआर टैगिंग का नया पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।

3. ‘चीन’ देश ने विश्व का पहला मीथेन ईंधन वाला अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किया है।

4. केरल में पूर्व मुख्यमंत्री ‘ओमान चांडी’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

5. अर्जेंटीना देश के रक्षा मंत्री ‘जॉर्ज एनरिक तायाना’ चार दिवसीय भारत की यात्रा पर आए है।

6. अरूणाचल प्रदेश राज्य में ‘चाचिन ग्राज़िंग’ उत्सव मनाया गया है।

7. महाराष्ट्र राज्य में अमरावती में ‘PM MITRA’ टेक्सटाइल पार्क शुरू किया है।

8. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में अनुसार ‘सिंगापुर’ देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर बना है।

9. केरल राज्य में ‘कार्किडका वावु बाली’ समारोह शुरू किया गया है।

10. प्रसिद्ध प्रसिद्ध गणितज्ञ ‘डॉ. मंगला जे. नार्लीकर’ का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

11. सारिका भारद्वाज ने ‘ए फूल्स जर्नी’ नामक पुस्तक लिखी है।

12. ‘नीति आयोग’ ने राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक जारी किया है।

13. IIT रुड़की द्वारा ‘डॉ कनिष्क बिस्वास’ को ‘खोसला राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

14. ‘अडानी ग्रुप’ ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजना शुरू की है।

15. केंद्रशासित जम्मू कश्मीर राज्य की ‘नमदा कला’ को फिर से पुनर्जीवित किया गया है।

16. ‘विश्व बधिर युवा बैटमिंटन चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन ब्राजील में किया गया है।

17. आंध्र प्रदेश’ राज्य के परिवहन विभाग ने अंतर-राज्य चेकपोस्ट पर कैशलेश पेमेंट की शुरुआत की है।

18. ‘दिलीप ट्रॉफी 2023’ का खिताब दक्षिण क्षेत्र ने जीता है।

19. भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर ‘शमीना सिंह’ को अमेरिका के ‘राष्ट्रपति निर्यात परिषद’ के लिए नियुक्त किया है।

20. भारत ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘UAE’ देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है।

21. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए नौ राज्‍य सचिवों और 68 जिला कलेक्‍टरों को भूमि सम्‍मान पुरस्‍कार प्रदान किए

22. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोर्ट ब्‍लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया

23. अमरीका और भारत के बीच रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी – एससीईपी की मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई

24. केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर स्थित 35 गांवों को केंद्र द्वारा प्रायोजित ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ में शामिल किया गया

25. अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन सचिव स्‍वपनिल नायक ने ईटानगर में युवा पर्यटन क्‍लब का किया शुभारंभ

26. केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने श्रीनगर के टैगोर हॉल में अमृत युवा कलोत्‍सव का उद्घाटन किया

27. ऑस्‍ट्रेलियाई राज्‍य विक्‍टोरिया अनुमान से अधिक व्‍यय के कारण राष्‍ट्रमण्‍डल खेल 2026 की मेजबानी नहीं करेगा

28. विश्व के कई देश भीषण गर्मी की चपेट में; संयुक्त राष्ट्र ने भयंकर गर्मी के लिए तैयार रहने को कहा

29. गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्‍तुत करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफण्‍ड पोर्टल की शुरुआत की

30. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री जॉर्ज एनरिक तायाना से बातचीत की

31. एनटीपीसी ने ईटी एचआर वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स अवार्ड्स 2023 जीता

32. नीति आयोग ने प्रौद्योगिकी मूल्यांकन में क्रांति लाने और भारत में नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए टीसीआरएम मैट्रिक्स फ्रेमवर्क का अनावरण किया

33. पहला एमसीए बार्ज, एलएसएएम 7 (यार्ड 75) मुंबई में आईएनएस तूणीर पर तैनात किया गया

34. दक्षिण भारतीय सिकाडा प्रजाति को मिली नई पहचान

35. आंध्र प्रदेश में मच्छर नियंत्रण के लिये जल निकायों में गंबूसिया मछली छोड़ी गई

36. मिशेल बुलॉक ऑस्ट्रेलिया इतिहास की पहली महिला बैंक गवर्नर होंगी

37. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्रांस में दिए गए विशेष उपहारों की सूची

38. तमिलनाडु के ऑथूर पान के पत्तों को जीआई टैग मिला

39. EIB की € 1 बिलियन ऋण सुविधा: भारत के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को समर्थन

40. 21% असंगठित श्रमिकों ने पीएम पेंशन योजना छोड़ी। 

🔸माता वैष्णो देवी से आई बड़ी खबर: कटरा में रिकॉर्ड बारिश के कारण नए रास्ते पर यात्रा स्थगित

🔹Emerging Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से चटाई धूल, राजवर्धन के 5 विकेट- साईं सुदर्शन का नाबाद शतक

🔹इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में की दमदार वापसी, अच्छी स्थिति से बैकफुट पर आया ऑस्ट्रेलिया

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभातम्