आज का पंचाग आपका राशि फल, करीब 100 करोड़ के शराब घोटाला प्रकरण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद ईडी ने लिया अभिरक्षा में, आप पार्टी ने कही जेल से सरकार चलाने की बात

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_शुक्रवार, २२ मार्च २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:३२, सूर्यास्त: 🌅 ०६:३६
चन्द्रोदय: 🌝 १६:००, चन्द्रास्त: 🌜२९:२४
अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलिय)
ऋतु: 🌳 वसंत
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)
मास 👉 फाल्गुन, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 त्रयोदशी(पूर्ण रात्रि)
नक्षत्र 👉 मघा (२८:२८ सेपूर्वाफाल्गुनी)
योग 👉धृति(१८:३६ से शूल)
प्रथम करण👉कौलव(१७:५९तक
द्वितीय करण 👉 तैतिल(पूर्ण रात्रि)
*━═━═━═━══━═━═━═━*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 सिंह
मंगल🌟कुम्भ(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟मीन (उदित, पश्चिम, मार्गी)
गुरु🌟मेष(उदित,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र🌟कुम्भ(उदित,पश्चिम,मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५९ से १२:४८
अमृत काल 👉 २५:४६ से २७:३४
रवियोग 👉 २८:२८ से ३०:१७
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२८ से १८:५२
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३० से १९:४०
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०० से २४:४७
राहुकाल 👉 १०:५२ से १२:२४
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:२७ से १६:५८
होमाहुति 👉 शनि (२८:२८ से चन्द्र)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 नन्दी पर
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
प्रदोष व्रत, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०६:१७ से ११:०० तक आदि।
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २८:२८ तक जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (मा, मी, मू, मे) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (मो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
उदय-लग्न मुहूर्त
मीन – ३०:०० से ०७:२३
मेष – ०७:२३ से ०८:५७
वृषभ – ०८:५७ से १०:५२
मिथुन – १०:५२ से १३:०७
कर्क – १३:०७ से १५:२९
सिंह – १५:२९ से १७:४७
कन्या – १७:४७ से २०:०५
तुला – २०:०५ से २२:२६
वृश्चिक – २२:२६ से २४:४५
धनु – २४:४५ से २६:४९
मकर – २६:४९ से २८:३०
कुम्भ – २८:३० से २९:५६
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:१८ से ०७:२३
शुभ मुहूर्त – ०७:२३ से ०८:५७
रज पञ्चक – ०८:५७ से १०:५२
शुभ मुहूर्त – १०:५२ से १३:०७
चोर पञ्चक – १३:०७ से १५:२९
शुभ मुहूर्त – १५:२९ से १७:४७
रोग पञ्चक – १७:४७ से २०:०५
शुभ मुहूर्त – २०:०५ से २२:२६
मृत्यु पञ्चक – २२:२६ से २४:४५
अग्नि पञ्चक – २४:४५ से २६:४९
शुभ मुहूर्त – २६:४९ से २८:२८
रज पञ्चक – २८:२८ से २८:३०
शुभ मुहूर्त – २८:३० से २९:५६
चोर पञ्चक – २९:५६ से ३०:१७
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप जिस भी कार्य को हाथ में लेंगे उसे जल्द से पूरा करने का प्रयास करेंगे आरम्भ में थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन अंततः सफल हो ही जायेंगे। आध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए दिन साधना पथ में नए अनुभव दिलाएगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे फिर भी आपके हिस्से का लाभ मिलकर ही रहेगा। धन के कारण मन की इच्छाओं को नही मारना पड़ेगा। रिश्तेदारों एवं पुराने मित्रों से भेंट होगी। आपके स्वभाव में अहम की भावना रहने से बाहरी व्यक्ति को दुखद अनुभूति ही होगी। लेकिन परिजनों से स्वार्थ सिद्धि के लिए मधुर व्यवहार करेंगे। व्यवसाय में अधिक लाभ पाने के लिए अनैतिक कार्यो में लिप्त हो लाभ उठाएंगे। सेहत की परवाह आज कम ही करेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन भी कई अशांति वाले प्रसंग बनेंगे। आज आप अन्य लोगो से मतलब का व्यवहार रखेंगे जिस कारण काम पड़ने पर मदद करने की जगह लोग अपना स्वार्थ साधेंगे। आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ाने से क्रोध अधिक आएगा। संबंधों के प्रति लापरवाह रहेंगे जिससे घर मे अशांति के प्रसंग ज्यादा बढ़ेंगे। महिलाओ के अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार मेल नही खाएंगे। व्यवसायी वर्ग मध्यान बाद तक व्यापार को लेकर परेशान रहेंगे इसके बाद स्थिति में सुधार आएगा परन्तु आपकी छोटि मानसिकता आज ओरो को परेशान करेगी। सेहत का भी ध्यान रखें असंयमित दिनचर्या हानि पहुचायेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज का दिन थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा लेकिन आज की मेहनत संध्या बाद से रंग लाने लगेगी आलस्य भी बने रहने से जल्दी से किसी कार्य के लिये हाँ नही करेंगे अपनी इस प्रवृत्ति को बदले अन्यथा भविष्य में आर्थिक परेशानी खड़ी होगी। मनमानी रवैये के चलते भी हानि हो सकती है। कार्य व्यवसाय में आज कुछ विशेष सफलता नही मिलेगी। परिवार में आज किसी सदस्य की इच्छा पूर्ति ना होने पर वातावरण खराब होगा। नए कार्य की योजना बना रहे है तो आज अवश्य आरम्भ करें। नौकरी पेशा जातक काम मे ऊबन अनुभव करेंगे। मनोरंजन के अवसर नही मिलने से निराशा बढ़ेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपके लिये आज का दिन सामान्य ही रहेगा। शारीरिक शिथिलता रहने पर भी कार्यो में व्यवधान नही आने देंगे। कार्य क्षेत्र पर सभी कार्य आज समय से पहले पूर्ण कर लेंगे फिर भी लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा। मन में किसी दार्शनिक स्थल की योजना बनेगी शीघ्र ही इसके फलीभूत होने की सम्भवना है। चल- अचल संपत्ति से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धी आज आपके आगे ज्यादा देर नही टिक पाएंगे। हृदय में आज कोमलता अधिक रहेगी परोपकार के लिए प्रेरित होंगे। महिलाओ का जिद्दी स्वभाव कुछ समय के लिये घर पर अशांति कर सकता है। फिर भी पिछले कुछ दिनों की तुलना में आज शान्ति अनुभव करेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपकी मानसिकता कम समय एवं परिश्रम से अधिक लाभ पाने की रहेगी पर आज आपके कार्यो में सफाई कम रहेगी विफलता मिलने पर क्रोध भी आएगा फिर भी कार्यो के प्रति एकाग्र रहे शीघ्र ही परिस्थितियां आपके अनुकूल बनने वाली है। सहकर्मी सहयोग करने में आनाकानी करेंगे जिससे कुछ समय के लिए कार्यो में अवरोध रहेगा लेकिन शीघ्र ही अन्य विकल्प भी मिल जायेंगे। मध्यान के बाद जिस भी काम मे निवेश करेंगे भविष्य में उससे दुगना धन मिलने की संभावना रहेगी लेकिन आज धन की आमद कम रहेगी। पारिवारिक वातावरण में थोड़ा विरोधाभास रहेगा परन्तु महत्त्वपूर्ण विषयो में सभी एकजुट हो जाएंगे। सेहत में सुधार आएगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन भी आपकी आशाओ के विपरीत रहेगा। दिन के आरंभ से ही कुछ गड़बड़ होने की आशंका रहेगी कार्य क्षेत्र अथवा परिवार में कोई छोटी-बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है अकस्मात होने से सतर्क होने का समय मुश्किल ही मिलेगा। किसी से बंधी आशा टूटने से मन दुखी होगा। आर्थिक कारणों से मध्यान तक का समय संघर्ष वाला रहेगा कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से लाभ में कमी आएगी इसके बाद कही से थोड़ा धन लाभ होने से राहत मिलेगी। घर मे धार्मिक कार्य होने से मन हल्का होगा। महिलाये आज परिजनों के ऊपर अधिक आश्रित रहेंगी। संतानो के विषय मे नई चिंता बनेगी। वाहन अथवा उपकरणों से सावधानी बरतें दुर्घटना का भय है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन लाभदायक है लेकिन मानसिक रूप से गंभीर होने भी आवश्यक है निर्णय लेने में आज भी दुविधा होगी दिमाग पर ज्यादा दबाव न डालें निसंकोच होकर फैसले ले विजय आज आपकी ही होगी। अधिकांश कार्यो में सहज सफलता मिल जाएगी। फिर भी धन संबंधित कार्य देखभाल कर ही करें। प्रतिस्पर्धा कम रहेगी जिससे लाभ के अवसर बढ़ेंगे। सेहत भी अनुकूल रहने से हर प्रकार की परिस्थितियों में काम कर लेंगे। जो लोग अबतक आपके विपरीत चल रहे थे वो भी आपका सहयोग एवं प्रशंशा करेंगे फिर भी आकस्मिक वाद-विवाद के प्रसंग बनेंगे इससे बच कर रहें। घर मे थोड़ी उग्रता रहने पर भी प्रेम बना रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपको पिछली गलतियों से नया अनुभव मिलेगा लाभ भी आज पूर्व में किये गए परिश्रम से ही मिलेगा। सामाजिक जीवन उच्च कोटि का रहेगा समाज मे प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवहार कुशलता आज सभी जगह काम आएगी लेदेकर काम बना ही लेंगे। महिलाये परिवार के प्रति अधिक समर्पित रहेंगी लेकिन आसक्ति अधिक रहने से मानसिक दुख के प्रसंग भी बनेंगे। कार्य व्यवसाय में नए लाभ के अनुबंध मिलने की सम्भवना है लापरवाही से बचें। आज आपके सभी कार्य स्वतः होते नजर आएंगे। परिजनों के सहयोग से भाग्योदय होगा। पैतृक संपत्ति का विवाद सुलझने से राहत मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज सेहत में सुधार आने से अधूरे कार्यो को लेकर चिंतित रहेंगे लेकिन जल्दबाजी से बचें अन्यथा हानि होगी। आध्यात्मिक रूप से दिन शुभ रहेगा परोपकार का फल अति शीघ्र मिलेगा। ज्योतिष एवं अन्य गूढ़ रहस्यों को जानने की लालसा रहेगी पूजापाठ टोन टोटको पर विश्वास करेंगे। सार्वजिनक क्षेत्र पर नए व्यावहारिक संबंध बनेंगे परन्तु घर के सदस्यों की बात ना मानने के कारण आप अनुपयोगी ही रहेंगे। कभी आकस्मिक उछाल कभी उदासीनता रहने से कार्य व्यवसाय में आज अनिश्चितता अधिक रहेगी। भाई-बंधुओ में कुछ समय के लिए अनबन गृहस्थ का वातावरण बिगाड़ेगी। व्यावसायिक अथवा पर्यटन यात्रा से लाभ कम खर्च ही अधिक होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका ध्यान अन्य कार्यो को छोड़ स्वयं अथवा परिजन की बिगड़ती सेहत पर अधिक रहेगा। मध्यान तक मानसिक बेचैनी लगी रहेगी। भाग्य का साथ भी आज कम ही मिलेगा व्यवसायी एवं नौकरी वाले लोग अपूर्ण कार्य पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगे फिर भी कुछ कार्य अधूरे रह सकते है।हतोत्साहित ना हो आशानुकूल ना सही काम चलाने लायक लाभ अवश्य होगा। गहरे जल अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचे यात्रा भी अति आवश्यक होने पर ही करें। पति पत्नी मे अथवा किसी अन्य से गरमा गरमी हो सकती है विवेकि व्यवहार अपनाए। यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी आज टालना ही बेहतर रहेगा। खर्च सोच समझ कर ही करें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन परिश्रम को छोड़ अन्य सभी विषयों में उत्तम रहेगा। मेहनत आज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक करनी पड़ेगी लेकिन इसका फल आशानुकूल मिलने से संतोष होगा। आपको आस-पास का वातावरण भी उत्साह बढ़ाने वाला मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आरंभिक उदासीनता के बाद मध्यान पश्चात लाभजनक स्थिति बनेगी। निवेश भी निसंकोच होकर कर सकते है लाभ ही होगा। कुछ दिनों से जिस वस्तु की कामना कर रहे थे आज उसकी प्राप्ति होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। धन लाभ के साथ साथ खर्च में भी बढ़ोतरी होगी फिर भी आर्थिक संतुलन बना रहेगा। आज कोई निकटस्थ व्यक्ति घर अथवा कार्य क्षेत्र पर आपके भेदों को सार्वजनिक कर सकता है सतर्क रहें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन लाभ-हानि बराबर रहेगी। दिन के आरंभ से ही लाभदायक प्रसंग बनेंगे। आज आप व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्य भी आने से अधिक व्यस्त रहेंगे कमाई संतोषजनक रहेगी लेकिन खर्च भी आज कम नही रहेंगे। आध्यात्म के प्रति आस्था बढ़ने पर भी धन कमाने को ज्यादा महत्त्व देंगे। आपकी मनोवृति सुखोपभोग की अधिक रहेगी। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उनके निर्णय आरंभिक व्यवधान के बाद आपके ही पक्ष में रहेंगे। सरकारी कार्यो भी आज किसी के सहयोग मिलने से आगे बढ़ेंगे। महिलाये आज जो भी विचारेंगी फल उसके विपरीत ही मिलेगा। धार्मिक स्थानों की यात्रा के प्रसंग बन सकते है।
*━═━═━═━═━━═━═━═━═━**शुक्रवार, 22 मार्च 2024, आज के मुख्य समाचार*

🔸 *दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, पूछताछ के बाद CM केजरीवाल गिरफ्तार*

🔸गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे अरविंद केजरीवाल, बने रहेंगे मुख्यमंत्री

🔸चायनीज वीजा केस में ED का खुलासा, कार्ति चिदंबरम ने 50 लाख रुपये की रिश्वत ली

🔸कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी: प्रभा मल्लिकार्जुन, प्रनीति सुशील कुमार शिंदे सहित 57 प्रत्याशी घोषित, सीकर सीट सीपीएम के लिए छोड़ा

🔸चुनावी बॉन्ड किसने खरीदा, किस पार्टी ने भुनाया… देखें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुआ पूरा डेटा

🔸LIVE अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का आज प्रदर्शन, दिल्ली में BJP दफ्तर का करेगी घेराव

🔸केजरीवाल CM रहते गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री, अरेस्ट से पहले 5 नेताओं ने दिया था इस्तीफा

🔸अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर INDI गठबंधन ने दिखाई एकजुटता, कहा-मोदी की डिक्टेटरशिप के खिलाफ हम लड़ेंगे

🔸Israel-Hamas war: गाजा के अल शिफा अस्पताल में भीषण लड़ाई, इजरायली सेना ने मारे हमास के 50 लड़ाके

🔸TMC के कैंडिडेट युसुफ पठान ने चुनाव प्रचार शुरू किया: अधीर रंजन चौधरी बोले- पॉलिटिक्स और क्रिकेट एक जैसे नहीं

🔸कर्नाटक गवर्नर ने मंदिरों पर टैक्स लगाने वाला बिल लौटाया: सरकार से स्पष्टीकरण मांगा, मंदिर की कमाई पर हुआ था विवाद

🔸सुखबीर-हरसिमरत से कोई एक ही लड़ेगा लोकसभा चुनाव: अकाली दल बनाएगा एक परिवार-एक टिकट की पॉलिसी, कोर कमेटी की मीटिंग में होगा फैसला

🔸जेल से सरकार चलाना संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान, अविलंब इस्तीफा दें केजरीवाल : वीरेंद्र सचदेवा

🔸आचार संहिता के दौरान मोदी के पत्र वाले ‘विकसित भारत’ मैसेज भेजना बंद करे सरकार: चुनाव आयोग

🔸सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने के बाद पतंजलि ने भ्रामक विज्ञापनों के लिए माफ़ी मांगी

🔸Badaun Case: बदायूं हत्याकांड में खुला राज, बच्चों से नफरत करता था साजिद, इसलिए कर दी हत्या

🔸वसुंधरा राजे के करीबी प्रहलाद गुंजल का BJP से मोहभंग, कांग्रेस ज्वाइन की, ओम बिडला के खिलाफ लड़ सकते है चुनाव

🔸ज्ञानवापी के बाद अब एमपी के धार में भोजशाला का होगा सर्वे, इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने दिया था आदेश

🔸खाता फ्रीज, चुनावी चंदे को मुद्दा बनाने के चक्कर में खुद ‘कटघरे’ में है कांग्रेस

🔹धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी, IPL 2024 में रुतुराज गायकवाड़ करेंगे चेन्नई टीम का नेतृत्व

🔹धोनी और जड्डू भाई… CSK का कप्तान बनने के बाद गायकवाड़ का पहला रिएक्शन आया

🔹अंग्रेजों ने दिखाई बाबर-रिजवान को उनकी औकात, द हंड्रेड लीग में खेलने के लिए तरसते रहे दोनों बल्लेबाज

🔹CSK vs RCB Playing 11: धोनी-कोहली के बीच भिड़ंत से होगा आईपीएल का आगाज आज

इस प्रकार कट्टर इमानदारी अनावृत हो गयी। सौ करोड़ के शराब घोटाला प्रकरण में अरविंद केजरीवाल के घर ईडी की टीम पहुंची। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को ईडी ने अभिरक्षा में लेलिया। आरोप है कि 849 सरकारी शराब की दुकाने खुलनी थी जिसे निजी लोगों को गया। जिसमें करीब सौ करोड़ से अधिक की हेराफेरी हुई है। 
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया कोर्ट का कहना था कि यदि आप निर्दोष हैं तो जांच एजेंसियों का सामना करो। बता दें कि करीब 600 करोड़ के शराब घोटाला प्रकरण में पूछताछ के लिए ईडी 9 बार केजरीवाल को सम्मन भेजा लेकिन केजरीवाल उन सम्मनों को ठेंगे पर रखता रहा। समझा जाता है कि अब केजरीवाल आनन-फानन में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करने सुप्रीम कोर्ट गये लेकिन क्योंकि केजरीवाल के अनेक मंत्री संबंधित प्रकरण में पहले से ही जेल में हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट से भी राहत की संभावना कम ही है।ED ने दर्ज कराई थी शिकायत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दो शिकायतें दर्ज कराई थी। ईडी ने समन को नजरअंदाज किए जाने की वजह से 3 फरवरी और 6 मार्च को मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर ED की ओर 8 समन जारी होने के बावजूद एक भी पर अमल नहीं किया। केजरीवाल को 4 मार्च, 26 फरवरी, 19 फरवरी, 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, पिछले साल 22 दिसंबर और 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। केजरीवाल सरकार के विरूद्ध शराब घोटाले प्रकरण में तीन वर्षों पहले दिल्ली के एलजी द्वारा भी प्रश्न खड़े किए गए थे। यदि केजरीवाल को ईडी अभिरक्षा में लेती है। तब ऐसी स्थिति में जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे हैं केजरीवाल के घर के बाहर उनके सहोदरों का जमावड़ा लगा और वे मोदी को तारगेट करते रहे। आप पार्टी ने कहा कि केजरीवाल पद से त्यागपत्र नहीं देंगे वे जेल से ही सरकार चलाएंगे। ये वही केजरीवाल हैं कट्टर इमानदारी की बात करते थे। और अन्य किसी पार्टी के नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते ही त्याग पत्र मांगते थे। 
breakinguttarakhand.com