आज का पंचाग आपका राशि फल, जब शेष विश्व के कबीले कच्चा मांस चबाते थे तब भारत में अलग अलग गलनांकों वाली तीन धातुओं से मूर्तियाँ ढाली जाती थी, स्वतंत्रता के उपरांत अब श्रेष्ठ भारत के लिए करें योगदान, जानें मोदी राज में नये भारत के अपने नये सुरक्षा सिस्टम

धातु की इस मूर्ति की विशेषता जानेंगे तो अचंभित रह जाएंगे….
ये हैं कोल्हापुर (महाराष्ट्र) की अंबाबाई देवी
यह मूर्ति तीन धातुओं से मिलकर बनी है, चांदी, तांबा और कांसा
विशेष बात यह है कि तीनों धातुओं का गलनांक (मेल्टिंग-पॉइंट) अलग-अलग है परन्तु मूर्ति पर कहीं भी कोई वेल्डिंग नहीं है
अर्थात चांदी का मुख, तांबे की बाकी मूर्ति और वस्त्र काँसे के, इसी प्रकार सिंह का मुख तांबे का और उसके अयाल काँसे के
अब आप स्वयं ही सोच लीजिए कि आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व जब न तो वेल्डिंग थी और ना ही धातुओं को जोड़ने का कोई केमिकल, तो फिर भिन्न-भिन्न धातुओं को मिलाकर ये मूर्ति बनाने वाले कलाकार किस स्तर के वैज्ञानिक होंगे। समझो जिस काल में शेष विश्व के कबीले इतने अविकसित थे कि मांस पकाना तक नहीं जानते थे और कच्चा मांस चबाते थे तब भारत में अलग अलग गलनांकों वाली तीन धातुओं से मूर्तियाँ ढाली जाती थी ।#जयतु_सनातन 🚩

*🙏🏻श्री गणेसहाय नमः🙏🏻*
*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻* 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 01 मार्च 2023*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – वसंत ॠतु*
🌤️ *मास – फाल्गुन*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – दशमी 02 मार्च प्रातः 06:39 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र – मृगशिरा सुबह 09:52 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
*🌤️योग – प्रीति शाम 05:02 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:51 से दोपहर 02:19 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:00*
🌦️ *सूर्यास्त – 18:41*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
🔥 *विशेष –
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
👉🏻 *एकादशी व्रत कब करे 02 मार्च या 03 मार्च को जाने | इस दिन इसके दान से अनंत गुना पुण्य फल की प्राप्ति* ⤵️
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡️ *02 मार्च 2023 गुरुवार को प्रातः 06:40 से 03 मार्च, शुक्रवार को सुबह 09:11 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष – 03 मार्च, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें 👉🏻 …….विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
🙏🏻 *Sureshanandji Haridwar 11.02.2010*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है…ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*
🙏🏻 *- पूज्य बापूजी मुंबई 1/1/2012*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞
*आज का राशिफल*
🐐🐂💏🦀🦁⚖️🦂🐊🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन शुभ फलदायी है आज आप विपरीत परिस्थिति में भी अपने पराक्रम से धन कमाएंगे। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी परिवार में किसी न किसी से ईर्ष्या युक्त संबंध रहने पर भी अपनी तरफ से स्नेह देने का प्रयास करेंगे लेकिन बदले में भाई की अपेक्षा बहन से अधिक स्नेह मिलेगा। कार्य व्यवसाय में परिश्रम करने से पीछे नही हटेंगे इसी के बल पर आज धन लाभ भी होगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी पहचान गंभीर व्यक्तित्व लेकिन मिलनसार जैसे बनेगी। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जातको को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। मन मे यात्रा की योजना बनेगी लेकिन अकस्मात ही होगी अथवा निरस्त करनी पड़ेगी। पिता का सहयोग समय पर ना मिलने का दुख मन मे रहेगा। रक्त अथवा उदर संबंधित शिकायत रह सकती है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपका व्यवहार अत्यंत लचीला रहेगा पूर्व में मिली सफलता से मन मे अहम के भाव भरे रहेंगे अपने कार्य समय से एवं बेहतर रूप से करेंगे लेकिन अन्य लोगो के काम मे नुक्स निकलना कलह को निमंत्रण देगा। कार्य व्यवसाय से मध्यान तक सोची हुई सफलता ना मिलने से मन दुखी होगा फिर भी पुराने व्यवहारों के बल पर थोड़ी बहुत आय हो जाएगी लेकिन थोड़े विलंब से। मध्यान बाद का समय सार्वजनिक क्षेत्र के लिये महत्तवपूर्ण रहेगा लोगों को आपके परामर्श की आवश्यकता पड़ेगी इसमे टालमटोल ना करे वरना संबंधों में खटास आएगी भविष्य के लाभ से भी वंचित रह जाएंगे। परिवार में सौहार्द पूर्ण वातावरण रहेगा कुछ मामलों में आपसी समझ की कमी भी रहेगी फिर भी तालमेल बना रहेगा सेहत आज लगभग सामान्य ही रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा घरेलू एवं व्यावसायिक उलझनों के बाद भी स्वयं प्रसन्न रहेंगे साथ मे रहने वालों को भी प्रसन्न रखेंगे। आज आपका व्यक्तित्त्व भी निखरा रहेगा संपर्क में आने वाला प्रशंशा अवश्य करेगा। मन मे थोड़ी चंचलता लेकिन धार्मिक एवं सात्विक मनोवृति रहेगी पूजा पाठ के लिये व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल लेंगे। कला संगीत में भी रुचि लेंगे लेखन कार्य से जुड़े जातक अल्प समय मे नई रचना का निर्माण कर सकेंगे। कार्य व्यवसाय में धन की आमद अवश्य होगी परन्तु रुक रुक कर होने से थोड़े अधीर भी रहेंगे। घर का माहौल शांत रहेगा छोटी मोटी नोकझोंक वातावरण को प्रभावित नही कर पायेगी। विपरीत लिंगीय आकर्षण धोखे का कारण बन सकता है सतर्क रहें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा परन्तु आज आपकी दूरदर्शी सोच भविष्य में होने वाली हानि से बचाव करेगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर हानि के योग अधिक रहेंगे फिर भी व्यवहार कुशलता से इस पर कुछ हद तक अंकुश पा ही लेंगे। दिन के आरम्भ से मध्यान तक मन पर नकारात्मकता हावी रहेगी लेकिन संध्या बाद से स्थिति में सुधार आने लगेगा शारीरिक एवं मानसिक रूप दृढ़ता आएगी लेकिन आज आपके अनैतिक संबंधों में पड़ने अथवा इनके कारण घर मे कुछ ना कुछ कोहराम मचने की भी संभावना है। अपनी गलती ना मान बहस कर छोटे से विवाद को बढ़ाएंगे। सरकारी उलझनों से आज दूर ही रहे कल से परिस्थितियां अनुकूल बनने लगेंगी तब तक धर्य धारण करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपका उदार स्वभाव सार्वजनिक क्षेत्र पर प्रतिष्ठा दिलाएगा लेकिन उदारता केवल अपने काम निकालने के लिये ही रहेगी किसी के आनाकानी करने अथवा आपके काम के लिये मना करने पर उग्र रूप धारण कर लेंगे। व्यवसाय से मध्यान बाद धन की आमद होगी परन्तु धन के बीमारी, व्यसन अथवा अकस्मात खर्च होने पर बचत ना के बराबर ही होगी। भाग्य पक्ष बलवान रहने पर भी कुछ न कुछ कमी अनुभव होगी। परिवार में वातावरण धार्मिक रहेगा धर्म क्षेत्र की यात्रा अथवा दान पुण्य पर भी खर्च करेंगे संध्या बाद सुखोपभोग की कामना अधिक रहेगी पिता से किसी पुरानी बात पर बहस हो सकती है धर्य का परिचय दें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका आज का दिन शुभता दायक रहेगा। बोल चाल में दक्षता आएगी स्वभाव भी आज विनोदप्रिय रहेगा। आज आपको पैतृक कार्यो से किसी न किसी रूप में लाभ होगा साथ ही विदेश अथवा अन्य मन इच्छित स्थान की यात्रा में आ रही बाधा शांत होगी अथवा इन क्षेत्रों से लाभदायक समाचार मिलेंगे। घर परिवार में वातावरण आनंदित रहेगा भाई बंधुओ में परस्पर स्नेह बढेगा लेकिन थोड़ी स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक उदासीनता रहेगी इसके बाद अकस्मात काम आने से व्यस्तता बढ़ेगी धन की आमद भी निश्चित होगी। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में परेशानी आएगी शारीरिक रूप से कमजोरी अनुभव करेंगे। संध्या बाद दिन भर की गतिविधियों से संतोष होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपका स्वाभिमानी स्वभाव जिस लाभ के अधिकारी है उसमें कुछ कमी ला सकता है। तर्क-वितर्क करने में आज निपुण रहेंगे अपनी मीठी बातो से किसी को भी आकर्षित कर लेंगे लेकिन व्यवसाय में तुरंत लाभ पाने की चाह ना रखे लाभ हर हाल में आवश्यकता अनुसार होगा पर धीरे धीरे ही। आज एकल व्यवसाय की तुलना में सांझेदारी के कार्यो अथवा जोखिम के कार्यो में लाभ की संभावना अधिक है कार्य क्षेत्र पर थोड़ी बहुत कहा सुनी भी होगी परिचितों पर भी सोच समझ कर भरोसा करें। खान पान उत्तम मिलेगा इसमे संयम रखना आवश्यक है पेट संबंधित व्यादि हो सकती है। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा। दूर स्थान से शुभ समाचार मिलेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा सेहत में विकार रहने से कार्य करने में उत्साह कम ही दिखाएंगे। वात-कफ अथवा नेत्र संबंधित परेशानी पाचन शक्ति में कमी रह सकती है। कार्य व्यवसाय में भी स्थिति संघर्ष वाली रहेगी ना चाहते हुए भी भागदौड़ करनी पड़ेगी फिर भी परिणाम निराश करने वाले मिलेंगे लेकिन निर्वाह योग्य आय के साधन जुटा ही लेंगे। मध्यान बाद सेहत में सुधार आने लगेगा विचार भी धार्मिक बनेंगे भाई बहन का सुख न्यून रहेगा लेकिन थोड़ी चापलूसी करने पर अकस्मात लाभ भी करा सकते है। शत्रु पक्ष आज निर्बल रहेगा फिर भी इसका कोई विशेष लाभ नही उठा पाएंगे। लंबी दूरी की यात्रा के प्रसंग बनेंगे सम्भव हो तो आज टाले अथवा रात्रि में करने पर लाभ दायक रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप धन की तुलना में प्रतिष्ठा का अधिक ध्यान रखेंगे। कुछ समय के लिये व्यवहार विक्षिप्तों जैसा रहेगा शत्रु पक्ष का थोड़ा भय होने पर भी विजय मिलेगी परन्तु परिवार में किसी न किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर संघर्ष भाग दौड़ अधिक करनी पड़ेगी बैठ कर कमाने की कामना में ना रहे अन्यथा अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा धन लाभ प्रयास करने पर अवश्य होगा। आज पैतृक साधनों में वृद्धि भी करेंगे लेकिन इसके लिये काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। परस्त्री आकर्षण से बचें अन्यथा मान एवं धन दोनो की हानि निश्चित है। आज विदेश यात्रा के प्रयासों में आशानुकूल सफलता मिल सकती है। स्त्री के कारण अथवा मूत्र संबंधित समस्या रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप सामाजिक क्षेत्र पर अपने बुद्धि कौशल का आवश्यकता से अधिक प्रदर्शन करेंगे इससे जो लोग आपको अभी तक अत्यंत बुद्धिमान मान रहे थे उनकी विचार धारा में कमी आएगी। भूमि भवन वाहन का सुख तो मिलेगा लेकिन किसी अन्य के भाग्य से ही आज भूमि भवन संबंधित कार्य टालना ही बेहतर रहेगा कार्य अंतिम समय मे किसी कमी के चलते अधूर रह जाएंगे। कार्य व्यवसाय की स्थित सामान्य से उत्तम रहेगी उतार चढ़ाव के बाद भी स्वयं को परिस्थितियों अनुसार ढाल कर संचय कोष में वृद्धि करेंगे लेकिन खर्च करने में कंजूसी करेंगे। माता अथवा अन्य स्त्री पक्ष से झूठ बोलने से बचे आगे कलह हो सकती है। आपकी सेहत ठीक पर किसी परिजन की खराब होने पर दुविधा होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन बीते दिन की तुलना में सुधार वाला रहेगा किसी से किये अभद्र आचरण का पश्चाताप होगा लेकिन फिर भी स्वभाव में बदलाव लाने का प्रयास नही करेंगे। अपना काम निकालने के लिये प्रिय वचन बोलेंगे काम ना बनने पर मन ही मन कोसेंगे। कार्य क्षेत्र पर आय के एक से अधिक साधन सुलभ होंगे लेकिन सहयोग की कमी के कारण सभी से लाभ नही उठा सकेंगे फिर भी जीविकोपार्जन के लिये ज्यादा संघर्ष नही करना पड़ेगा। सामाजिक क्षेत्र पर आप भाग्यशाली माने जाएंगे लेकिन घरेलू मामलों में कुछ कमी अनुभव होगी। गूढ़ विषयो में रुचि लेंगे दूरदर्शी सोच रहने के कारण कार्यो की गति धीमी रहेगी। शेयर सट्टे के प्रति रुचि अधिक रहेगी भविष्य में इससे लाभ ही मिलेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप अपने लापरवाह व्यवहार के कारण लोगो से शत्रुता मोल लेंगे दिन का अधिकांश समय अनुकूल रहेगा छोटी मोटी घरेलू कहा सुनी तुरंत शांत हो जाएगी लेकिन बाहर किसी से बिना बात ना उलझें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है। आज लोग आपके मुह पर मीठा बोलेंगे लेकिन मन मे ईर्ष्या भारी रहेगी पीठ पीछे कुछ न कुछ हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे पर आज सफल नही हो सकेंगे बाहर के लोगो से आवश्यकता के समय ही बोले मन का भेद आज परिजनों को भी ना दे। कार्य व्यवसाय धन लाभ की प्रबल संभावना है परंतु किसी पर अनैतिक दबाव या काम ना कराये। आध्यात्म में आज मन कम ही लगेगा।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼☘🌹☘🌼🌸🌷🙏
🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰🙏*” राधे राधे “*🙏〰〰〰

1947 में जब देश आजाद हुआ तब जनता अपने नए भविष्य के लिए किस तरह सपने बुन रही थी , कल्पना सहज की जा सकती है !

सदियों की दासता से मुक्ति , खुली हवा में सांस , अपना देश , अपनी जमीन , अपने अधिकार !

तब कोई यह ल्पना भी नहीं कर सकता था कि इस देश में आगे चलकर कभी खालिस्तान का नाम सुनेंगे , कभी 370 में बंधा कश्मीर देखेंगे , कभी इस्लामिक राज्य का षड्यंत्र होगा , कभी भारत तेरे टुकड़े होंगे तो कभी पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे शब्दों को सुनना पड़ेगा !

लेकिन 75 साल बाद हकीकत सामने है , जो सपने बुने थे , वे कुछ हद तक पूरे हुए लेकिन सब कुछ पाना अभी बाकी है !

जिन शताब्दियों में दुनिया भारत को सोने की चिड़िया कहा करती थी , उनका इतिहास बड़ा दर्दनाक है । भारत सोने की चिड़िया भी था और सभ्यता का खजाना भी । ज्ञान की ऐसी दुनिया यहां बिखरी हुई थी जो केवल यहीं थी । कहने को चीन और मिस्र की सभ्यता भी प्राचीन सभ्यताओं में गिनी जाती हैं , लेकिन भारतीय सभ्यता में बसी आध्यात्मिक सुगंध वहां नहीं थी। 

धीरे धीरे भारत की लूट का अनंत सिलसिला शुरू हुआ । लुटेरे आते गए , खजाने लुटते रहे , देश की सूरत बदलती गई । बावजूद इसके देश कायम रहा , अनंतकाल तक रहेगा भी । बस किसी तरह ये झमेले खत्म हो जाएं । यकीनन भारत को उसके सपनों से दूर ले जाना कभी संभव नहीं हो पाएगा । यद्यपि ऐसे प्रयास आज भी हो रहे हैं , आगे भी होंगे ।

यह सच है कि देश की जनता में आजादी के प्रति दीवानगी है । हम भारतवासी अनादिकाल से स्वतंत्र रहे , पराधीनता की कल्पना भी हमने कभी नहीं की थी । फिर भी सैकड़ों वर्षों की गुलामी भारत को झेलनी पड़ी । खुशी की बात है की आतताई हमारा सर्वस्व कभी नहीं लूट पाए । भारत को गुलाम बनाने के सपने देखने वालों को सदा मुंह की खानी पड़ी। स्वाधीनता को जन्मसिद्ध अधिकार मानकर असंख्य राष्ट्रभक्त जेलें भरते रहे , कोड़े खाते रहे , फांसी के फंदों पर झूल गए । लेकिन अपनी आजादी कभी नहीं दी । जिन्होंने लूटा वे काल के पन्नों में समां गए । हम आज भी हैं ।

वक्त आ गया है , जब एक एक कर सपने तेजी से पूरे हो रहे हैं । भारत की मनीषा का लोहा संसार में सर्वत्र माना जा रहा है । हमारे बॉर्डर सुरक्षित हैं । देश में विभिन्न प्रकार की संपदाएं विद्यमान हैं । ऐसा कोई क्षेत्र नहीं , जिसमें आत्मनिर्भर होने की ओर हम न बढ़ रहे हों । आजादी मिलते समय भारत केवल कृषि की पैदावार करने वाला गरीब देश था । साहूकारों के चंगुल में था अन्नप्रदाता । 

समय के साथ साथ सब बदला , आज हमारे खेत खलियान भरे पड़े हैं । भारत की चहुंमुखी प्रगति हो रही है । तो फिर क्या बात है जो 1947 में देखे गए तमाम सपने पूरे नहीं हो सकते ? अस्थिरता क्यों पैदा करते हैं ? वन्देमातरम गा गाकर आजादी लेने वाले देश में वे कौन हैं जो देश की गतिशीलता को रोकना चाहते हैं ? साथ आइए , केवल राजनीति से काम नहीं चलेगा । हमारे पुरखों के सपनों को पूरा करने का सही समय अभी आया है । उठिए , साथ आइए !

थोड़ी भूमिका हम भी निभाते हैं ?✍️अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश। 

*हर छोटी चीज के लिए हाथ फैलाने वाला भारत अब देखो मोदी के आने के बाद क्या बदलाव आया है*

– India का अपना GPS सिस्टम।
– India का अपना RuPay कार्ड।
– India का अपना UPI सिस्टम।
– India का अपनी Digital कर्रेंसी।
– India का Social Media प्लेटफार्म।
– India का अपना Search इंजन।
– India के ‘₹’ INR पर एक्सचेंज।
– India की E-Commerce कंपनी।
– India का अपना Satellite नेटवर्क।
– India के Defence इक्विपमेंट्स।
– India की Pharma कंपनीज़।
– India की Renewable एनर्जी।

*आपको समझ आ जाना चाहिए कि आपातकाल में ये “India” के लिए कितने आवश्यक हैं।*

#AtmanirbharBharat