आज का पंचाग आपका राशि फल, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री धामी ने सभी को दी बधाई, षष्ठिवृत का महात्म्य

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻मंगलवार, ९ नवम्बर २०२१🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:३९
सूर्यास्त: 🌅 ०५:२८
चन्द्रोदय: 🌝 ११:२६
चन्द्रास्त: 🌜२१:४२
अयन 🌕 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय
ऋतु: शरद्
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 कार्तिक
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पञ्चमी (१०:३५ तक)
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (१७:०० तक)
योग 👉 धृति (१२:०७ तक)
प्रथम करण 👉 बालव (१०:३५ तक)
द्वितीय करण 👉 कौलव (२१:२६ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 तुला
चंद्र 🌟 मकर (२२:३६ से)
मंगल 🌟 तुला (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 तुला (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 धनु (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२२
अमृत काल 👉 १२:३४ से १४:०२
रवियोग 👉 १७:०० से ३०:३८
विजय मुहूर्त 👉 १३:४८ से १४:३१
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:१३ से १७:३७
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३४ से २४:२७
राहुकाल 👉 १४:४२ से १६:०३
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:१९ से १०:४०
होमाहुति 👉 बुध
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण २२:३७ से )
शिववास 👉 कैलाश पर (१०:३५ से नन्दी पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
सौभाग्य, ज्ञान, पाण्डव पञ्चमी, छठ पूजा आरम्भ आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज १७:०० तक जन्मे शिशुओ का नाम
पूर्वाषाढ़ नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (फा, ढा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम उत्तराषाढ़ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमश (भे, भो, ज) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
तुला – २८:५४ से ०७:१५
वृश्चिक – ०७:१५ से ०९:३४
धनु – ०९:३४ से ११:३८
मकर – ११:३८ से १३:१९
कुम्भ – १३:१९ से १४:४५
मीन – १४:४५ से १६:०८
मेष – १६:०८ से १७:४२
वृषभ – १७:४२ से १९:३७
मिथुन – १९:३७ से २१:५२
कर्क – २१:५२ से २४:१३
सिंह – २४:१३ से २६:३२
कन्या – २६:३२ से २८:५०
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:३७ से ०७:१५
शुभ मुहूर्त – ०७:१५ से ०९:३४
मृत्यु पञ्चक – ०९:३४ से १०:३५
अग्नि पञ्चक – १०:३५ से ११:३८
शुभ मुहूर्त – ११:३८ से १३:१९
रज पञ्चक – १३:१९ से १४:४५
शुभ मुहूर्त – १४:४५ से १६:०८
शुभ मुहूर्त – १६:०८ से १७:००
रज पञ्चक – १७:०० से १७:४२
शुभ मुहूर्त – १७:४२ से १९:३७
चोर पञ्चक – १९:३७ से २१:५२
शुभ मुहूर्त – २१:५२ से २४:१३
रोग पञ्चक – २४:१३ से २६:३२
शुभ मुहूर्त – २६:३२ से २८:५०
मृत्यु पञ्चक – २८:५० से ३०:३८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपके स्वभाव एवं व्यवहार में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। कुछ समय के लिए परिजनों को भी आश्चर्यचकित करेंगे। आज आप निजी स्वार्थों को छोड़ अन्य लोगों का सहयोग एवं अन्य परोपकार के कार्यों में तत्पर रहेंगे। आप के विरोध में बोलने वाले लोग भी आज आपके किसी विशिष्ट कार्य की प्रशंसा करेंगे। कार्य क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में भी अपने व्यवहार के बल पर विशिष्ट लोगों से संपर्क बनाएंगे। लेकिन रोजगार के मामले में आज अन्य सहकर्मियों की तुलना में पीछे ही रहेंगे। जिस भी कार्य को करेंगे उसमें कोई ना कोई झंझट पड़ेगा। जिसके चलते धन की आमद होते-होते आगे के लिए टलेगी। जितना धन लाभ होगा वह खर्चों को देखते हुए कम ही रहेगा। दांपत्य एवं पारिवारिक जीवन में सुखद अनुभव होंगे मूत्राशय अथवा अन्य गुप्त रोग हो सकते हैं।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज भी दिन भर कोई ना कोई शारीरिक कष्ट बना रहेगा। सेहत को लेकर पूर्व में बरती लापरवाही भी शारीरिक शीतलता का कारण बनेगी। वैसे तो परिश्रम वाले कार्यों को करने का सामर्थ्य नहीं रहेगा फिर भी परिस्थितियों को देखकर थोड़ी बहुत भागदौड़ करनी ही पड़ेगी। शारीरिक एवं आर्थिक किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। कार्यक्षेत्र पर सामान्य व्यवसाय रहेगा थोड़े बहुत लाभ के अवसर भी मिलेंगे लेकिन प्रतिस्पर्धा अधिक रहने के चलते ले देकर काम बनाना पड़ेगा। धन की आमद कामचलाऊ होगी। किसी से किया वादा पूरा ना करने का बोझ मन पर रहेगा। सरकारी अथवा राजनीतिक लोगों से मिलने के प्रसंग बनेंगे। इनसे ज्यादा अपेक्षाएं ना रखें दूरी बनाकर ही रखें तो ज्यादा बेहतर है। लाभ लेने की जगह कुछ ना कुछ देना पड़ सकता है। किसी परिचित रिश्तेदार के सहयोग से प्रॉपर्टी आदि से लाभ हो सकता है। आज उदर से निचले हैं अंगों में निष्क्रियता अनुभव करेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपको आकस्मिक लाभ के योग बन रहे हैं। लेकिन आज परिवार में किसी के असंतुष्ट रहने के चलते दिनभर मानसिक क्लेश बना रहेगा। परिवार का कोई सदस्य अनैतिक मांग को लेकर परेशान कर सकता है। आज आपकी कार्यशैली धीमी रहेगी लेकिन वचन के पक्के रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि ईमानदार एवं बुद्धिमान जैसी बनेगी। आज आप कार्य क्षेत्र पर कम समय में अधिक लाभ कमाने वाले कार्यों को करने में रुचि लेंगे। लेकिन धन अथवा सहयोग की कमी इसे पूरा होने में विलंब कराएगी। संध्या के आस-पास कोई पुराना कार्य पूर्ण होने से आर्थिक लाभ होगा निकट भविष्य के लिए भी लाभ के मार्ग खुलेंगे। बौद्धिक कार्य से जुड़े लोगों को अपने कार्य में सफलता मिलेगी। संध्या बाद फरमाइश पूरी करने पर पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी रहने पर भी इसकी परवाह नहीं करेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन वैसे तो आपके अनुकूल ही रहेगा लेकिन जल्दबाजी में अथवा किसी से प्रतिस्पर्धा के चलते स्वयं को श्रेष्ठ दिखाने की होड़ में हास्य के पात्र तो बनेंगे ही थोड़ी बहुत हानि भी करवाएंगे। आज आप घरेलू संबंधित मामलों में अथवा व्यवसाय में जो भी रणनीति बनाएंगे उसमें आरंभ में किसी न किसी के विरोध का सामना करना पड़ेगा। विशेषकर आज ननिहाल पक्ष से अपनी बात मनवा पाएंगे। लेकिन इनकी कहीं बातों को अनदेखा करें। परिवार में कोई पैतृक अथवा अन्य प्रॉपर्टी बेचने का विचार बनेगा। लेकिन किसी सदस्य की सहमति ना मिलने पर लटक भी सकता है। मध्यान्ह के आसपास कार्य क्षेत्र पर चोरी अथवा अन्य कारणों से नुकसान होने का भय है। सतर्क रहकर कार्य करें सरकारी उलझन में फसलें की संभावना है। आंख बंद कर किसी पर भरोसा ना करें। पेट को ठंडा रखने के उपाय करें अन्यथा समस्या होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। दिन के आरंभ से ही सोची गई योजनाओं में विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। आज बौद्धिक कार्य संबंधित रोजगार से जुड़े जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। लेकिन यहां अति आत्मविश्वास से बचें अन्यथा सम्मान मिलने की जगह अपमानित भी होना पड़ेगा। सहज होकर कार्य करें तो सम्मान के साथ धन लाभ होगा। अन्य क्षेत्र से जुड़े जातक विशेषकर सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज पूर्व में बरती लापरवाही अथवा गलत आचरण के चलते प्रतिष्ठा में हानी उठानी पड़ेगी। कृषि कर्म से जुड़े जातकों को भी अक्समात धन लाभ होने की संभावना है। अन्य लोगों के लिए दिन सामान्य से कम ही फल देगा। घर परिवार का वातावरण झूठे दिलासे देने तक की सामान्य रहेगा। आज शरीर में एलर्जी के कारण परेशानी हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए विविध उलझन से भरा रहेगा। प्रातः काल से ही मन में निराशाजनक विचार आएंगे। आर्थिक अथवा किसी अन्य विषय को लेकर किसी से किया वादा पूरा ना कर पाने का अफसोस मन में रहेगा। इसके बाद भी आप झमेलों में पड़ना पसंद नही करेंगे किसी स्वजन के दवाब डालने पर ही दोपहर के बाद मन अनैतिक कार्यों के प्रति आकर्षित होगा धन कमाने के लिए गलत मार्ग भी अपना सकते हैं। इस वजह से अपमानजनक स्थिति का भी सामना करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर संघर्ष रहेगा। धन लाभ के लिए कई युक्तियां लगाएंगे लेकिन सफलता मिलना आज मुश्किल ही है। आज विशेषकर सरकार विरोधी गतिविधियो एवं विपरीतलिंगी आकर्षण से दूर ही रहे। आज उधारी के व्यवहार करने से बचें। पारिवारिक वातावरण में भी ग़लतफ़हमियां पनपेगी। घर मे संतान को छोड़कर अन्य सुख न्यून ही रहेंगे। माता की बातों को अनदेखा ना करें अन्यथा किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। छाती से ऊपर के अंगों में कष्ट हो सकता है विशेषकर नेत्रज्योति संबंधित परेशानी बनेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी आपको किसी न किसी रूप में आर्थिक लाभ कराएगा। लेकिन आज इसके लिए बेवजह की सरदर्दी भी मौज लेनी पड़ेगी। सेहत रहेगी स्वभाव में भी तेजी रहेगी लेकिन कार्य करने की शैली धीमी रहने के कारण किसी आवश्यक कार्य में विलंब होगा इस वजह से इसके पूर्ण होने में भी संदेह रहेगा। आज कोई पुराना कार्य जिससे आप लाभ की संभावना लगाए हुए थे उसके अक्समात बिगड़ने से मन निराश होगा। लेकिन तुरंत ही कोई अन्य कार्य अथवा सौदा मिलने से राहत भी मिलेगी आज विनम्रता से धन लाभ प्राप्त किया जा सकता है इसका ध्यान रखें। परिवार में कुछ समय के लिए अशांति का वातावरण बनेगा परिजनों की धैर्य हीनता के कारण आपस में टकराव की स्थिति बनेगी। सर्द गर्म, मूत्राशय में विकार एवं गला बैठने से परेशानी हो सकती है। आकस्मिक यात्रा लाभदायक रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपको सावधानी से प्रत्येक कार्य देखभाल कर करने की सलाह है। मध्यांन तक कार्य क्षेत्र से अथवा किसी अन्य माध्यम से धन प्राप्ति के सपने देखेंगे। लेकिन इन से निराश होना पड़ेगा। व्यवसायी वर्ग आज थोड़ा थोड़ा लाभ कमाने का प्रयास करें इकट्ठा धन मिलना आज संभव नहीं है। जोखिम वाले कार्यों में निवेश निकट भविष्य में दोगुना होकर मिल सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी कार्य में निवेश ना करें। सार्वजनिक क्षेत्र पर बुद्धिजीवियों से जान पहचान बनेगी लेकिन आपके अंदर अहम रहने से इनसे कोई विशेष लाभ नहीं उठा पाएंगे। धन की आमद किसी की दया दृष्टि पड़ने पर ही होगी। लेकिन व्यवहारिकता की कमी इसमें भी कुछ ना कुछ बाधा डालेगी। माता पिता अथवा जीवनसाथी से किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद भी उत्पन्न होंगे। बेवजह उलझने की जगह आज शांत रहने का प्रयास करें। आने वाले दिन से स्थिति में सुधार आने लगेगा। आज शरीर में दर्द अकड़न की शिकायत के चलते स्वास्थ्य में कुछ समय के लिए नरमी बनेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपको मिला जुला फल प्रदान करेगा। दिन के आरंभ में कोई छोटी बड़ी हानि की संभावना बनेगी। किसी महत्वपूर्ण विषय में जानकर भी अनजान बनने पर किसी प्रियजन से बहस भी हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर आज आपकी आंखों के सामने से लाभ के सौदे निकल जाएंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाने का दुख होगा। कुछ दिनों से अटके आर्थिक मामले अपनी व्यवहारिकता के बल पर बना लेंगे। अति महत्वपूर्ण कार्य संध्या से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें इसके बाद परिस्थितियां हानिकारक बनने वाली है। घरेलू सुख सुविधाएं आज भी ठीक-ठाक ही रहेंगी लेकिन इन में वृद्धि नहीं कर पाएंगे। घर में शांति बनी रहेगी परिजनों के साथ भावनात्मक संबंध बने रहेंगे। संध्या के समय परेशान करने वाली खबर मिल सकती है। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी रहने के बाद भी काम चलता रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको घर एवं कार्यक्षेत्र पर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। दिन के आरंभिक भाग में सेहत में भी थोड़ी बहुत नरमी रहेगी जिसके चलते दैनिक कार्य में विलंब होगा। आज घर एवं कार्यक्षेत्र पर वाणी का सोच-समझकर प्रयोग करें लापरवाही में बोली गई बातें सामने वाले कि कष्ट पहुचायेगी जिससे किसी भी कार्य मे अड़चन आ सकती है। आज विद्या, माता संबंधी, पशुपालन, कृषि कर्म, संपत्ति निर्माण संबंधित कोई भी नया कार्य आरंभ ना करें अन्यथा धन हानि के साथ मानसिक क्लेश का कारण भी बनेगा। कार्यक्षेत्र से धन की आमद खर्च की तुलना में बहुत धीमी रहेगी व्यापार-व्यवसाय से जितना पैसा कमाएंगे तुरंत ही अन्य कार्यों में खर्च हो जाएगा। परिवार में छोटी मोटी खींचतान बनी रहेगी। घर के सदस्य स्वयं को एक दूसरे की तुलना में बेहतर दिखाने का प्रयास करेंगे। गले संबंधित व्याधि परेशान कर सकती है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपके व्यक्तित्व में विकास होगा। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों से नए अनुभव सीखने को मिलेंगे। स्वभाव में थोड़ा सी अकड जरूर रहेगी जिसके चलते हर किसी से तालमेल नहीं बना पाएंगे। आज आध्यात्म अथवा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक एवं संतानों की प्रगति में अवरोध आएंगे हतोत्साहित ना हो परिश्रम में लगे रहे शीघ्र ही शुभ फल भी देखने को मिलेंगे। कार्य व्यवसाय का भी यही हाल रहेगा किसी बड़ी योजना के आरंभ में लोगों का गलत मार्गदर्शन मिलने से दिशा भ्रम की स्थिति बनेगी। यहां परिजनों की सलाह अवश्य काम आएगी। मध्यान्ह बाद कुछेक कार्यों के बनने से धन की आमद होगी। आज लॉटरी सट्टे अथवा अन्य जोखिम वाले कार्य में निवेश निकट भविष्य के लिए लाभदायक हो सकता है। अन्य कार्यों में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन लाभ कि तुरंत आशा न रखें किसी परिजन कि उद्दंडत आदत के चलते कुछ समय के लिए माहौल गर्म होगा सुख भी मिलेगा। हड्डियों संबंधित समस्या अथवा गिरने से चोट आदि का भय।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन वैसे तो आपके लिए कार्य सफलता वाला है लेकिन आज किसी कारण से शंकालु प्रवृत्ति रहेगी। लाभ के अवसर भी ज्यादा सोच विचार करने के चक्कर में हाथ से निकल सकते हैं इसका ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र पर आज किसी नई योजना पर कार्य आरंभ करने का अवसर मिलेगा पुराने अनुभवों से सीख लेकर कार्य करें निकट भविष्य में वृद्धि के योग बनेंगे। आज भी धन लाभ आशाजनक तो नहीं फिर भी काम चलाऊ हो ही जाएगा। अपनी किसी गलती का गुस्सा परिजन अथवा सहकर्मियों पर उतारने पर कुछ समय के लिए माहौल गर्म होगा लेकिन अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाल भी लेंगे। नौकरीपेशा जातक महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने पर प्रसन्न होंगे व्यवसायी वर्ग को आज थोड़े से समय के लिए ही भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा सतर्क रहें अन्यथा हाथ से निकल भी सकता है। घरेलू वातावरण में भी पहले की अपेक्षा शांति अनुभव करेंगे सर्दी जुखाम की शिकायत हो सकती है।
——–_———————_—————-🙏राधे राधे🙏

सुप्रभात, आपका दिन शुभ एवं मंगलमय रहे ! भगवान बजरंगबली एवं भगवान सूर्य देव् जी🙏🏻 की कृपा सदा सब के उपर बरसती रहे ।

दोस्तों ,

कल से सूर्य षष्ठी व्रत की शुरुआत हो चुकी है। दीपावली के बाद बड़े त्योहारों में शामिल छठ पूजा का बड़ा ही विशेष महत्व है। छठ पूजा का यह व्रत मुख्य रूप से संतान की लंबी आयु, पारिवारिक सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए किया जाता है। छठ पूजा का ये त्योहार पूरे चार दिनों तक मनाया जाता है।

छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय होता है। दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और अगले उसके दिन अरुणोदय काल में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है।

4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में विधि-विधान से पूजा करने के साथ कुछ नियमों का भी पालन करना होता है। यह व्रत जितना कठिन होता है उतने ही कड़े इसके नियम होते हैं। जानें छठ पूजा के दौरान किन नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है।

छठ पूजा में सफाई का बहुत अधिक ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए बिना साफ-सफाई के पूजा की कोई भी चीज नहीं छूनी चाहिए।

सूर्य भगवान को अर्ध्य देना बहुत ही जरूरी माना जाता है। इसलिए कभी भी पूजा के लिए चांदी, स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमेशा तांबा के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए।
मान्यताओं के अनुसार, प्याज और लहसुन तासमिक श्रेणी में आते है। इसलिए इन 4 दिनों में इन दोनों का सेवन करने की मनाही होती है।इसलिए पूरे 4 दिनों तक सात्विक रहें।
प्रसाद तैयार करते समय किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आपने ऐसा किया तो आपका प्रसाद झूठा हो सकता है।
जिस जगह आप छठ का प्रसाद बना रहे हैं। ध्यान रखें कि वहां पर खाना न बनता हो। इसके साथ ही मिट्टी के बने नए चूल्हे का ही इस्तेमाल करें।
अगर आपने व्रत रखा है तो बिना सूर्य को अर्ध्य दिए जल या फिर किसी और चीज का सेवन न करें।
पूजा के दिनों में किसी को भी फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। पूजा के बाद फलों का सेवन कर सकते हैं।
छठ महापर्व के इन 4 दिनों के दौरान किसी को अपशब्द न कहें, लड़ाई-झगड़े न करें। घर पर शांति बनाए रखें।

|(‘}_,
|(_/\\_ “” *सुनील पाठक* “” जमशेदपुर
🙇🏻‍♀️👣🙇🏻‍♀️
. *””सदा मुस्कुराते रहिये””*

*_⊰᯽⊱┈──╌❊╌──┈⊰᯽⊱_* 

9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया। उत्तराखंड के साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य भी बने लेकिन आज उत्तराखंड राज्य ने पूरे भारत में अपना स्थान और पहचान बनाई है। जिस समय उत्तराखंड राज्य बना उस समय केवल 5% गांव ही मोटर सड़कों से जुड़े हुए थे आज करीब 45% गांव मोटर सड़कों से जुड़ चुके हैं जिस समय उत्तराखंड राज्य बना उस समय केवल 20% गांव में बिजली थी आज उत्तराखंड आज उत्तराखंड के शत-प्रतिशत गांव बिजली से आच्छादित हो चुके हैं। जिस समय उत्तराखंड राज्य बना उस समय हम या तो अपने छोटे मोटे पावर प्रोजेक्टों से स्थानीय बिजली आपूर्ति करते थे या मेरठ ग्रेड पर निर्भर थे आज देश के अन्य भागों में बिजली देने लगा है। आज उत्तराखंड में चौड़ी चकली सड़कों का मोटर सड़कों का जाल बिछ रहा है, चारधाम यात्रा मार्ग हो, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हो या चारधाम रेल लाइन की सर्वेक्षण का कार्य हो द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है, विषम भौगोलिक परिस्थितियों के उपरांत भी उत्तराखंड राज्य ने गैरसैंण में अपनी पर्वतीय शैली की भव्य राजधानी का निर्माण किया है। उत्तराखंड में राज्य बनने के बाद 200 से अधिक नए इंटर कॉलेज बने हैं 50 से अधिक डिग्री कालेज बने हैं 5 नए मेडिकल कॉलेज बने। उत्तराखंड राज्य  राज्य बनने के बाद तेजी से औद्योगिकरण हुआ है आज काशीपुर सिडकुल हरिद्वार और देहरादून का सेलाकुई क्षेत्र औद्योगिकरण के लिए जाने जाते हैं। फलोद्यान के क्षेत्र में उत्तराखंड के जैविक सेब ने अंतरराष्ट्रीय पहचान बना दी है। आज उत्तराखंड से जैविक उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजे जाने लगे हैं। बद्री गाय का घी 1200 सौ से ₹25 सौ रू किलो तक बिक रहा है उत्तराखंड का चोलाई राजमा रामदाना कोदा झंगोरा और मल्टा भारत के बाजारों में दिखने लगे हैं।

    लेकिन अभी उत्तराखंड को बहुत कुछ करना है उत्तराखंड में धार्मिक धार्मिक पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं जब हमारा रेल नेटवर्क और हवाई नेटवर्क तैयार होगा तो उत्तराखंड में एक करोड़ से ज्यादा धार्मिक तीर्थ यात्री और नेचर लवर आएंगे, इससे उत्तराखंड वासियों की बेरोजगारी की समस्या हल हो सकेगी।

       पलायन उत्तराखंड का सबसे बड़ा अभिशाप है अभी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं और बच्चों की शिक्षा के लिए पलायन करते हैं। पलायन की इस त्रासदी से निपटने के लिए आवश्यक है कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में पर्याप्त चिकित्सालय और विद्यालय खोले जाएं। गैरसैण क्षेत्र में यथाशीघ्र स्थाई राजधानी का निर्माण हो, तो जिन सपनों के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया वह सपने साकार हो सकते हैं। उत्तराखंड में सरकारी महाविद्यालयों सरकारी इंटर कॉलेजों और प्राथमिक विद्यालय से निकले बच्चों ने रोजगार के क्षेत्र में खासी सफलता प्राप्त की है इसलिए सरकारी विद्यालयों में अध्ययन के लिए हमें नई पीढ़ी के बच्चों को तैयार करना होगा। उत्तराखंड में संस्कृत महाविद्यालयों का पर्याप्त स्कोप है आज विदेशी लोग भी संस्कृत सीखना चाहते हैं हमारा संस्कृत भाषा विज्ञान और ज्योतिष विज्ञान लाखों साल की काल गणना कर सकता है ऐसा सटीक विज्ञान जो लाखों सालों की काल गणना करता हो ज्योतिष के अलावा कोई नहीं हो सकता इस पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड को कार्य करने की आवश्यकता है। 

राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में ना केवल रोजगार बढ़ा है बल्कि प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है गांव में भी कुछ पुरुषार्थी लोग अब अपना व्यवसाय करने लगे हैं। होम स्टे योजना ने गांव में होटल व्यवसाय को आम महिलाओं की पहुंच तक रोजगार पहुंचा दिया है, इससे ग्रामीण महिलाओं को भी रोजगार मिलने की संभावना है हमारे पहाड़ के खाद्य व्यंजन अब लोग पसंद करने लगे हैं भट्ट का चुरकानी हो या मंडुवे की रोटियां या लेंगुड़े की भुजी या पहाड़ी काफल हो भमोरा हो आज लोग इनके स्वाद के लिए इन्हें खरीदते अवश्य हैं। पहले कहावत थी कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती है लेकिन आज हमारे सभी गांव में पीने के पानी के नल पहुंच चुके हैं। पहाड़ में सिंचाई वाले खेतों की खेतों का क्षेत्रफल भी बढ़ा है।