आज का पंचाग आपका राशि फल, आज है पुत्रदा एकादशी, भारतीय कलैंडर को पंचाग कहा जाता है जो करोड़ों वर्ष का वैज्ञानिक अन्वेषण और सटीक कालगणना है, जिन्हें अंग्रेजी में अनकयोरेबल डिजीज कहा जाता है भारतीय आयुर्विज्ञान में उन्हीं असाध्य रोगों का सरल निदान है

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻रविवार, १ जनवरी २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:१४

सूर्यास्त: 🌅 ०५:३०

चन्द्रोदय: 🌝 १३:२४

चन्द्रास्त: 🌜२७:०१

अयन 🌖 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🌳 हेमंत

शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)

मास 👉 पौष 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 दशमी (१९:११ से एकादशी)

नक्षत्र 👉 अश्विनी (१२:४८ से भरणी)

योग 👉 शिव (०७:२५ से सिद्ध)

प्रथम करण 👉 गर (१९:११ तक)

द्वितीय करण 👉 वणिज (पूर्ण रात्रि तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 धनु 

चंद्र 🌟 मेष 

मंगल 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, वक्री)

बुध 🌟 धनु (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मकर (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०० से १२:४१

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०७:१३ से १२:४८

रवियोग 👉 पूरे दिन

विजय मुहूर्त 👉 १४:०३ से १४:४४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:२५ से १७:५३

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:२८ से १८:५०

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५३ से २४:४८

राहुकाल 👉 १६:११ से १७:२८

राहुवास 👉 उत्तर

यमगण्ड 👉 १२:२० से १३:३७

होमाहुति 👉 शुक्र (१२:४८ से शनि)

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी (१९:११ तक) 

चन्द्रवास 👉 पूर्व

शिववास 👉 सभा में (१९:११ से क्रीड़ा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – उद्वेग २ – चर

३ – लाभ ४ – अमृत

५ – काल ६ – शुभ

७ – रोग ८ – उद्वेग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – शुभ २ – अमृत

३ – चर ४ – रोग

५ – काल ६ – लाभ

७ – उद्वेग ८ – शुभ

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (पान का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

ईश्वी सन २०२३ जनवरी मास आरम्भ, बुध पश्चिम में अस्त ११:३९ से आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १२:४८ तक जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ला) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (ली, लू, ले) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

धनु – ३०:०७ से ०८:१०

मकर – ०८:१० से ०९:५२

कुम्भ – ०९:५२ से ११:१७

मीन – ११:१७ से १२:४१

मेष – १२:४१ से १४:१५

वृषभ – १४:१५ से १६:०९

मिथुन – १६:०९ से १८:२४

कर्क – १८:२४ से २०:४६

सिंह – २०:४६ से २३:०५

कन्या – २३:०५ से २५:२३

तुला – २५:२३ से २७:४४

वृश्चिक – २७:४४ से ३०:०३

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०७:१३ से ०८:१०

रज पञ्चक – ०८:१० से ०९:५२

शुभ मुहूर्त – ०९:५२ से ११:१७

चोर पञ्चक – ११:१७ से १२:४१

रज पञ्चक – १२:४१ से १२:४८

शुभ मुहूर्त – १२:४८ से १४:१५

चोर पञ्चक – १४:१५ से १६:०९

शुभ मुहूर्त – १६:०९ से १८:२४

रोग पञ्चक – १८:२४ से १९:११

शुभ मुहूर्त – १९:११ से २०:४६

मृत्यु पञ्चक – २०:४६ से २३:०५

अग्नि पञ्चक – २३:०५ से २५:२३

शुभ मुहूर्त – २५:२३ से २७:४४

रज पञ्चक – २७:४४ से ३०:०३

शुभ मुहूर्त – ३०:०३ से ३१:१३

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपकी दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी अधिकांश कार्यो की योजना पूर्व में ही बना लेंगे फिर भी कुछ काम अकस्मात आने से फेरबदल करना पड़ेगा। नौकरी व्यवसाय में धन के साथ सम्मान की प्राप्ति भी होगी। अधिकारी वर्ग आपसे महत्त्वपूर्ण विषयों को लेकर परामर्श करेंगे। व्यापारी वर्ग को कुछ दिनों से अटके कार्य आज पूर्ण होने से तसल्ली मिलेगी। लेकिन परिवार में आर्थिक अथवा किसी अन्य वजह से खींच-तान होने की संभावना है। धन की अपेक्षा संबंधों को अधिक महत्त्व दे अन्यथा वैर-विरोध का सामना करना पड़ेगा। मध्यान के बाद का समय पूरे दिन की अपेक्षा ज्यादा सुखदायी रहेगा। धार्मिक कार्य एवं संतानो पर खर्च होगा। 

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपकी आशाओ के विपरीत रहेगा। दिन के आरंभ से ही कुछ गड़बड़ होने की आशंका रहेगी कार्य क्षेत्र अथवा परिवार में कोई छोटी-बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है अकस्मात होने से सतर्क होने का समय मुश्किल ही मिलेगा। किसी से बंधी आशा टूटने से मन दुखी होगा। आर्थिक कारणों से मध्यान तक का समय संघर्ष वाला रहेगा कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से लाभ में कमी आएगी इसके बाद कही से थोड़ा धन लाभ होने से राहत मिलेगी। घर मे धार्मिक कार्य होने से मन हल्का होगा। महिलाये आज परिजनों के ऊपर अधिक आश्रित रहेंगी। संतानो के विषय मे नई चिंता बनेगी। वाहन अथवा उपकरणों से सावधानी बरतें दुर्घटना का भय है। 

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन परिश्रम को छोड़ अन्य सभी विषयों में उत्तम रहेगा। मेहनत आज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक करनी पड़ेगी लेकिन इसका फल आशानुकूल मिलने से संतोष होगा। आपको आस-पास का वातावरण भी उत्साह बढ़ाने वाला मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आरंभिक उदासीनता के बाद मध्यान पश्चात लाभजनक स्थिति बनेगी। निवेश भी निसंकोच होकर कर सकते है लाभ ही होगा। कुछ दिनों से जिस वस्तु की कामना कर रहे थे आज उसकी प्राप्ति होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। धन लाभ के साथ साथ खर्च में भी बढ़ोतरी होगी फिर भी आर्थिक संतुलन बना रहेगा। आज कोई निकटस्थ व्यक्ति घर अथवा कार्य क्षेत्र पर आपके भेदों को सार्वजनिक कर सकता है सतर्क रहें।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके उच्च प्रतिष्ठित लोगो से संबंध बनेंगे सरकारी कार्यो के लिए दिन उत्तम है सरकार की तरफ से शुभ समाचार मिलने से व्यवसाय एवं अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यो की उलझन दूर होगी। धन लाभ की कामना लगी रहेगी इसके लिए कुछ ना कुछ तिकड़म लगाते रहेंगे आमद मध्यान पश्चात ही संभव हो सकेगी। प्रयास करने पर पुराने धन की वापसी हो सकती है। महिलाये खरीदारी पर धन खर्च करेंगी अज्ञानता में हानि होने की संभावना है सतर्क रहें। आपकी जरूरत लोगो को अधिक होने से सम्मान के साथ धन लाभ के अवसर भी मिलते रहेंगे। गृहस्थ में पूर्ण ध्यान नही देने से किसी की नाराजगी देखनी पड़ेगी लेकिन कुछ समय के लिए ही। 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आध्यात्मिक उन्नति वाला रहेगा। दिन के आरंभ से ही घर मे धार्मिक कार्य को लेकर चहल-पहल रहेगी इसके लिए दैनिक कार्यो में बदलाव भी करना पड़ेगा। आध्यात्मिक एवं परोपकारी स्वभाव का लाभ किसी ना किसी रूप में अवश्य मिलेगा। नौकरी पेशा जातको को नई जगह से प्रस्ताव मिलेंगे। बेरोजगारों के भी नए रोजगार से जुड़ने की संभावना है प्रयासरत रहें। धन लाभ रुक-रुक कर परन्तु प्रचुर मात्रा में होगा जिससे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे। फिजूल के खर्च भी मध्यान के बाद अकस्मात ही बढ़ेंगे इनकी परवाह आज नही करेंगे। पति-पत्नि में मामूली नोक-झोंक हो सकती है। संध्या के समय थकान ज्यादा रहेगी। 

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज मध्यान तक सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा मध्यान बाद ही इसमे स्थिरता आएगी फिर भी ज्यादा परिश्रम वाले कार्यो से बचें। बनी बनाई योजनाए अधर में लटकी रहेंगी। परिवार अथवा रिश्तेदारी में दुखद घटना होने की संभावना है। जोखिम वाले कार्यो से दूर रहना ही हितकर रहेगा। नौकरी पेशा जातको पर आकस्मिक कोई संकट आ सकता है अधिकारियों से बच कर रहें। कार्य व्यवसाय में उदासीनता दिखाने से होने वाले लाभ में कमी आएगी। आपके स्वभाव में रूखापन रहने से स्नेहीजनों को तकलीफ होगी। परिवार अथवा अन्य से किये वादे पूरे नही कर सकेंगे। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा। महिलाओ को शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन कार्य सफलता वाला रहेगा। सेहत ठीक रहने पर भी कार्यो के प्रति आलस्य दिखाएंगे लेकिन जिस भी कार्य को हाथ मे लेंगे उसमे हानि लाभ की परवाह नही करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी मौज शौक की प्रवृति के पीछे खर्च अधिक होगा। घर मे सुख सुविधा के सामान की बढ़ोतरी होगी। धन संबंधित योजनाओ को गति देने के लिए आज किसी अन्य की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। मध्यान तक किये परिश्रम का फल संध्या तक मिल जाएगा। जोड़-तोड़ कर धन कोष में वृद्धि होगी लेकिन दैनिक से अतिरिक्त खर्च आने से बचत नही हो पाएगी। आज किसी की सहायता मजबूरी में करेंगे। बाहर घूमने का आयोजन होगा धार्मिक कार्यो पर खर्च बढेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन लाभ-हानि बराबर रहेगी। दिन के आरंभ से ही लाभदायक प्रसंग बनेंगे। आज आप व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्य भी आने से अधिक व्यस्त रहेंगे कमाई संतोषजनक रहेगी लेकिन खर्च भी आज कम नही रहेंगे। आध्यात्म के प्रति आस्था बढ़ने पर भी धन कमाने को ज्यादा महत्त्व देंगे। आपकी मनोवृति सुखोपभोग की अधिक रहेगी। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उनके निर्णय आरंभिक व्यवधान के बाद आपके ही पक्ष में रहेंगे। सरकारी कार्यो भी आज किसी के सहयोग मिलने से आगे बढ़ेंगे। महिलाये आज जो भी विचारेंगी फल उसके विपरीत ही मिलेगा। धार्मिक स्थानों की यात्रा के प्रसंग बन सकते है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपकी मानसिकता कम समय एवं परिश्रम से अधिक लाभ पाने की रहेगी पर आज आपके कार्यो में सफाई कम रहेगी विफलता मिलने पर क्रोध भी आएगा फिर भी कार्यो के प्रति एकाग्र रहे शीघ्र ही परिस्थितियां आपके अनुकूल बनने वाली है। सहकर्मी सहयोग करने में आनाकानी करेंगे जिससे कुछ समय के लिए कार्यो में अवरोध रहेगा लेकिन शीघ्र ही अन्य विकल्प भी मिल जायेंगे। मध्यान के बाद जिस भी काम मे निवेश करेंगे भविष्य में उससे दुगना धन मिलने की संभावना रहेगी लेकिन आज धन की आमद कम रहेगी। पारिवारिक वातावरण में थोड़ा विरोधाभास रहेगा परन्तु महत्त्वपूर्ण विषयो में सभी एकजुट हो जाएंगे। सेहत में सुधार आएगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन कई अशांति वाले प्रसंग बनेंगे। आज आप अन्य लोगो से मतलब का व्यवहार रखेंगे जिस कारण काम पड़ने पर मदद करने की जगह लोग अपना स्वार्थ साधेंगे। आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ाने से क्रोध अधिक आएगा। संबंधों के प्रति लापरवाह रहेंगे जिससे घर मे अशांति के प्रसंग ज्यादा बढ़ेंगे। महिलाओ के अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार मेल नही खाएंगे। व्यवसायी वर्ग मध्यान बाद तक व्यापार को लेकर परेशान रहेंगे इसके बाद स्थिति में सुधार आएगा परन्तु आपकी छोटि मानसिकता आज ओरो को परेशान करेगी। सेहत का भी ध्यान रखें असंयमित दिनचर्या हानि पहुचायेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन लाभदायक है लेकिन मानसिक रूप से गंभीर होने भी आवश्यक है निर्णय लेने में आज भी दुविधा होगी दिमाग पर ज्यादा दबाव न डालें निसंकोच होकर फैसले ले विजय आज आपकी ही होगी। अधिकांश कार्यो में सहज सफलता मिल जाएगी। फिर भी धन संबंधित कार्य देखभाल कर ही करें। प्रतिस्पर्धा कम रहेगी जिससे लाभ के अवसर बढ़ेंगे। सेहत भी अनुकूल रहने से हर प्रकार की परिस्थितियों में काम कर लेंगे। जो लोग अबतक आपके विपरीत चल रहे थे वो भी आपका सहयोग एवं प्रशंशा करेंगे फिर भी आकस्मिक वाद-विवाद के प्रसंग बनेंगे इससे बच कर रहें। घर मे थोड़ी उग्रता रहने पर भी प्रेम बना रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका आज का दिन थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा लेकिन आज की मेहनत संध्या बाद से रंग लाने लगेगी आलस्य भी बने रहने से जल्दी से किसी कार्य के लिये हाँ नही करेंगे अपनी इस प्रवृत्ति को बदले अन्यथा भविष्य में आर्थिक परेशानी खड़ी होगी। मनमानी रवैये के चलते भी हानि हो सकती है। कार्य व्यवसाय में आज कुछ विशेष सफलता नही मिलेगी। परिवार में आज किसी सदस्य की इच्छा पूर्ति ना होने पर वातावरण खराब होगा। नए कार्य की योजना बना रहे है तो आज अवश्य आरम्भ करें। नौकरी पेशा जातक काम मे ऊबन अनुभव करेंगे। मनोरंजन के अवसर नही मिलने से निराशा बढ़ेगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️।

🙏राधे राधे🙏

🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷

➡️ *01 जनवरी 2023 रविवार को शाम 07:12 से 02 जनवरी, सोमवार को रात्रि 08:23 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष – 02 जनवरी, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *युधिष्ठिर बोले: श्रीकृष्ण ! कृपा करके पौष मास के शुक्लपक्ष की एकादशी का माहात्म्य बतलाइये । उसका नाम क्या है? उसे करने की विधि क्या है ? उसमें किस देवता का पूजन किया जाता है ?*

🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण ने कहा: राजन्! पौष मास के शुक्लपक्ष की जो एकादशी है, उसका नाम ‘पुत्रदा’ है ।*

🙏🏻 *‘पुत्रदा एकादशी’ को नाम-मंत्रों का उच्चारण करके फलों के द्वारा श्रीहरि का पूजन करे । नारियल के फल, सुपारी, बिजौरा नींबू, जमीरा नींबू, अनार, सुन्दर आँवला, लौंग, बेर तथा विशेषत: आम के फलों से देवदेवेश्वर श्रीहरि की पूजा करनी चाहिए । इसी प्रकार धूप दीप से भी भगवान की अर्चना करे ।*

🙏🏻 *‘पुत्रदा एकादशी’ को विशेष रुप से दीप दान करने का विधान है । रात को वैष्णव पुरुषों के साथ जागरण करना चाहिए । जागरण करनेवाले को जिस फल की प्राप्ति होति है, वह हजारों वर्ष तक तपस्या करने से भी नहीं मिलता । यह सब पापों को हरनेवाली उत्तम तिथि है ।*

🙏🏻 *चराचर जगतसहित समस्त त्रिलोकी में इससे बढ़कर दूसरी कोई तिथि नहीं है । समस्त कामनाओं तथा सिद्धियों के दाता भगवान नारायण इस तिथि के अधिदेवता हैं ।*

🙏🏻 *पूर्वकाल की बात है, भद्रावतीपुरी में राजा सुकेतुमान राज्य करते थे । उनकी रानी का नाम चम्पा था । राजा को बहुत समय तक कोई वंशधर पुत्र नहीं प्राप्त हुआ । इसलिए दोनों पति पत्नी सदा चिन्ता और शोक में डूबे रहते थे । राजा के पितर उनके दिये हुए जल को शोकोच्छ्वास से गरम करके पीते थे । ‘राजा के बाद और कोई ऐसा नहीं दिखायी देता, जो हम लोगों का तर्पण करेगा …’ यह सोच सोचकर पितर दु:खी रहते थे ।*

🙏🏻 *एक दिन राजा घोड़े पर सवार हो गहन वन में चले गये । पुरोहित आदि किसीको भी इस बात का पता न था । मृग और पक्षियों से सेवित उस सघन कानन में राजा भ्रमण करने लगे । मार्ग में कहीं सियार की बोली सुनायी पड़ती थी तो कहीं उल्लुओं की । जहाँ तहाँ भालू और मृग दृष्टिगोचर हो रहे थे । इस प्रकार घूम घूमकर राजा वन की शोभा देख रहे थे, इतने में दोपहर हो गयी । राजा को भूख और प्यास सताने लगी । वे जल की खोज में इधर उधर भटकने लगे । किसी पुण्य के प्रभाव से उन्हें एक उत्तम सरोवर दिखायी दिया, जिसके समीप मुनियों के बहुत से आश्रम थे । शोभाशाली नरेश ने उन आश्रमों की ओर देखा । उस समय शुभ की सूचना देनेवाले शकुन होने लगे । राजा का दाहिना नेत्र और दाहिना हाथ फड़कने लगा, जो उत्तम फल की सूचना दे रहा था । सरोवर के तट पर बहुत से मुनि वेदपाठ कर रहे थे । उन्हें देखकर राजा को बड़ा हर्ष हुआ । वे घोड़े से उतरकर मुनियों के सामने खड़े हो गये और पृथक् पृथक् उन सबकी वन्दना करने लगे । वे मुनि उत्तम व्रत का पालन करनेवाले थे । जब राजा ने हाथ जोड़कर बारंबार दण्डवत् किया, तब मुनि बोले : ‘राजन् ! हम लोग तुम पर प्रसन्न हैं।’*

🙏🏻 *राजा बोले: आप लोग कौन हैं ? आपके नाम क्या हैं तथा आप लोग किसलिए यहाँ एकत्रित हुए हैं? कृपया यह सब बताइये ।*

🙏🏻 *मुनि बोले: राजन् ! हम लोग विश्वेदेव हैं । यहाँ स्नान के लिए आये हैं । माघ मास निकट आया है । आज से पाँचवें दिन माघ का स्नान आरम्भ हो जायेगा । आज ही ‘पुत्रदा’ नाम की एकादशी है,जो व्रत करनेवाले मनुष्यों को पुत्र देती है ।*

🙏🏻 *राजा ने कहा: विश्वेदेवगण ! यदि आप लोग प्रसन्न हैं तो मुझे पुत्र दीजिये।*

🙏🏻 *मुनि बोले: राजन्! आज ‘पुत्रदा’ नाम की एकादशी है। इसका व्रत बहुत विख्यात है। तुम आज इस उत्तम व्रत का पालन करो । महाराज! भगवान केशव के प्रसाद से तुम्हें पुत्र अवश्य प्राप्त होगा ।*

🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं: युधिष्ठिर ! इस प्रकार उन मुनियों के कहने से राजा ने उक्त उत्तम व्रत का पालन किया । महर्षियों के उपदेश के अनुसार विधिपूर्वक ‘पुत्रदा एकादशी’ का अनुष्ठान किया । फिर द्वादशी को पारण करके मुनियों के चरणों में बारंबार मस्तक झुकाकर राजा अपने घर आये । तदनन्तर रानी ने गर्भधारण किया । प्रसवकाल आने पर पुण्यकर्मा राजा को तेजस्वी पुत्र प्राप्त हुआ, जिसने अपने गुणों से पिता को संतुष्ट कर दिया । वह प्रजा का पालक हुआ ।*

🙏🏻 *इसलिए राजन्! ‘पुत्रदा’ का उत्तम व्रत अवश्य करना चाहिए । मैंने लोगों के हित के लिए तुम्हारे सामने इसका वर्णन किया है । जो मनुष्य एकाग्रचित्त होकर ‘पुत्रदा एकादशी’ का व्रत करते हैं, वे इस लोक में पुत्र पाकर मृत्यु के पश्चात् स्वर्गगामी होते हैं। इस माहात्म्य को पढ़ने और सुनने से अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

0️⃣1️⃣🔯0️⃣1️⃣🔯2️⃣3️⃣

*कैलेण्डर वर्ष का पहला दिन* 

*राष्ट्रकवि दिनकर की रचना*

ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं

है अपना ये त्यौहार नहीं

है अपनी ये तो रीत नहीं

है अपना ये व्यवहार नहीं,

*धरा ठिठुरती है शीत से*

*आकाश में कोहरा गहरा है*

*बाग बाजारों की सीमा पर*

*सर्द हवा का पहरा है,*

सूना है प्रकृति का आँगन

कुछ रंग नहीं, उमंग नहीं

हर कोई है घर में दुबका हुआ

नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं,

*चंद मास अभी प्रचार करो*

*निज मन में तनिक विचार करो*

*नये साल नया कुछ हो तो सही*

*क्यों नकल में सारी अक्ल बही,*

ये धुंध कुहासा छंटने दो

रातों का राज्य सिमटने दो

प्रकृति का रूप निखरने दो

फागुन का रंग बिखरने दो,

*प्रकृति दुल्हन का रूप धर*

*जब स्नेह – सुधा बरसायेगी*

*शस्य – श्यामला धरती माता*

*घर -घर खुशहाली लायेगी,*

तब चैत्र-शुक्ल की प्रथम तिथि

नव वर्ष मनाया जायेगा

आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर

जय-गान सुनाया जायेगा…

   🚩 *जय जय श्री राम* 🚩

दुःखी मत होना भाई लोगों ! 

मन हो तो 31 दिसम्बर मनाना

ना हो ,ना मनाना ।

गुड़ी पड़वा,चैती चंड ,

नवरोज,ओणम,

गोवर्धन पड़वा

मना लेना।

लेकिन अपने बच्चों को

अवश्य बताना 

कि

भारतीय केलेण्डर को 

पंचाग कहते हैं,

शक संवत् और

विक्रम संवत् क्या है?

चैत्र से फाल्गुन तक 

12 मास हमारे भी हैं।

पड़वा माने एकम् होता है,

उत्तरायण और दक्षिणायन

क्या होता है?

पक्ष शुक्ल और कृष्ण में

परिभाषित है,

नक्षत्र और राशि की गणना 

हमारा सनातन विज्ञान है।

ज्योतिष अंधविश्वास की 

भविष्योक्ति नहीं,

ब्रह्माण्ड के संदर्भ में

काल का आख्यान है।

वे इकतीस दिसंबर मनाएं

या गुड़ी पड़वा,

हमारी पीढियां

हमारी परंपरा के विज्ञान को 

जीवन में लौटा लाएं

इतना अवश्य करना।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको और आप के परिवार को पुत्रदा एकादशी एवं आंग्ल नूतन की हार्दिक शुभकामनाएं ✍️डाॅ हरीश मैखुरी संपादक ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज चैनल 

🌹 दांत का किडा निकालने के लिए

🌹 दांतो का मंजन 

🌹 दांतो, मसुडों कि समस्या

🌹 सर्दी/नाक बहना

🌹 संधीवात /आमवात /  

      अर्थराइटिस/ वातरोग/ गठिया /

      घुटनों मे दर्द

 

🌹 कफ दमा अस्थमा

🌹 खांसी

🌹 कमरदर्द के लिए

🌹 शरीर में कही भी दर्द के लिए

🌹 शरीर में ढिलापण

🌹 अंगुठे पर गांठ/फोड

 

🌹 नसों में रूकावट

🌹 नसों में अकडाहट

🌹 सायटिका

🌹 सर्वाईकल

🌹 शरीर का कोई भाग तण (टाईट)

      जाना

 

🌹 किडनी स्टोन/पथरी     

🌹 पेशाब कि नली में पथरी अटक  

       जाना

🌹 पथरी फिर ना होने के लिए

🌹 किडनी कि सुजन के लिए

🌹 कोलेस्ट्रॉल के लिए

🌹 ब्लाॅकेज के लिए

🌹 बवासीर /मुलव्याध/ piles/

      पिस्तुला/ फिशर /मस्से/ ब्लड

      निकलना/खाज/ चिरे पड़ने

🌹 मुंह के छाले 

🌹 अल्सर 

🌹 नाखुनो कि समस्या

🌹 सेक्स कि कमजोरी 

🌹 नपुंसकता के लिए

🌹 शुक्राणु बढ़ाने के लिए    

🌹 धात कि समस्या

🌹 पेशाब करते वक्त जलन 

🌹 पेशाब कि नली में सुजन के लिए

🌹 पेशाब का रूक रूक कर आना

 

🌹 महिलाओं के पिरियड संबंधित समस्या सफेद पानी बदबू कमर दर्द 

🌹 गर्भ ना ठहरने कि समस्या

 

🌹 बालों कि समस्या

🌹 डैंड्रफ के लिए

🌹 चेहरे के लिए (मुरूम/ मुंहासे)

🌹 थायराइड के लिए

🌹 भुख बढ़ाने के लिए

🌹 पेट के जंत

🌹 आंतो के जंत

🌹 पेट साफ करने के लिए

🌹 कब्ज के लिए 

🌹 बार बार शौच कि समस्या

🌹 शौच कम आना

🌹 लिव्हर फ्रेश करने के लिए

🌹 ब्लड (खुन/रक्त) बढ़ाने के लिए

🌹 ब्लड (खुन/रक्त) फ्रेश करने के

       लिए

🌹 ब्लड (खुन/रक्त) को पतला करने

      के लिए

🌹 नसों में जमे खुन के थक्कों को

      हटाने के लिए

🌹 नाक से ब्लड/रक्त बहने कि

      समस्या 

 

🌹 पैरालिसिस के लिए 

 

🌹 आग से जले घाव 

🌹 हड्डी के घांव के लिए

🌹 कॅलशियम बढाने के लिए

🌹 वैरीकौज वैन नीली नसों का जाल की समस्या

 

🌹 शरीर की मोच को हटाने के लिए

🌹 खाज खरूज

🌹 कमर के पास निस्तेज खाज

🌹 दिमाग के अंदर कुड कुड या टिनीटस जैसी

      आवाज का अभास होना

🌹 हार्ट कि समस्या

🌹 हार्ट में सुई जैसी चुभन लगना

🌹 सीढ़ी चढ़ने या थोड़ी सी चढ़ाई चलने में सांस फूलना, एनजाईना पेन, बीपी हाई या लो रहना हार्ट अटैक की संभावना। 

🌹या फिरसे हार्ट अटॅक ना आने के

      लिए

इन 👆समस्या के लिए आपको अब आपको शतप्रतिशत आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध हैं 

🪵🪵🪵🪵🪵🪵🪵🪵🪵🪵🪵🪵

🎋☘️🌿🍄 *आयुर्वेदिक* 🌵🎄🪴🦞

यह बिजनेस सरकारी मान्यता प्राप्त है

*DIC*

*FSSAI*

License No.

यदि आपको कोई भी असाध्य बिमारी है तो

वटसैप करें🌼🌸🌺👇9634342461 

🌺🌺🌺🌺🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸*शब्दों” को दो ही लोग*

*ढंग से पढ़ते और समझते हैं,*

*ज्ञान प्राप्त करने वाले……*

*और ग़लती निकालने वाले.!!”*

*दोनो ही लोग जीवन में आवश्यक हैं।*