आज का पंचाग आपका राशि फल, कामिका एकादशी का महात्म्य, समान नागरिक संहिता और धर्मांतरण विधेयक प्रत्येक नागरिक के लिए सुरक्षा कवच बनेगा-धामी, मुजफ्फरनगर की समर्पित कांवड़ कृष्णा बम, आज के प्रमुख समाचार

🌷 *कामिका एकादशी* 🌷

                  *श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*

             *आज का पञ्चाङ्ग*

*_बुधवार, १२ जुलाई 2023 

सूर्योदय: 🌄 ०५:४४

सूर्यास्त: 🌅 ०७:१९

चन्द्रोदय: 🌝 ०१:२९

चन्द्रास्त: 🌜१४:४३

अयन 🌖 दक्षिणायणे

(उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)

मास 👉 श्रावण

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 दशमी (१७:५९

से एकादशी)

नक्षत्र 👉 भरणी (१९:४३

से कृत्तिका)

योग👉धृति(०९:४० से शूल)

प्रथम करण👉वणिज(०५:५७तक

द्वितीय करण👉विष्टि(१७:५९तक

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मिथुन

चंद्र 🌟 वृष (२५:५८ से)

मंगल 🌟 सिंह

(उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध🌟कर्क (उदय, पश्चिम, मार्गी)

गुरु🌟मेष(उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र🌟सिंह (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️

अमृत काल 👉 १४:४८ से १६:२६

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १९:४३ से ०५:२४

विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३८

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१९ से १९:४०

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२१ से २०:२१

निशिता मुहूर्त 👉 ००:०२ से ००:४३

राहुकाल 👉 १२:२२ से १४:०७

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:०८ से ०८:५३

होमाहुति 👉 राहु

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (१७:५९ से पृथ्वी)

भद्रावास 👉 स्वर्ग (०५:५७ से १७:५९)

चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण ०१:५८ से)

शिववास 👉 क्रीड़ा में (१७:५९ से कैलाश पर)

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

☄चौघड़िया विचार☄

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

आज १९:४३ तक जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ले, लो) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई, उ) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

उदय-लग्न मुहूर्त

मिथुन – ०३:३५ से ०५:५०

कर्क – ०५:५० से ०८:११

सिंह – ०८:११ से १०:३०

कन्या – १०:३० से १२:४८

तुला – १२:४८ से १५:०९

वृश्चिक – १५:०९ से १७:२८

धनु – १७:२८ से १९:३२

मकर – १९:३२ से २१:१३

कुम्भ – २१:१३ से २२:३९

मीन – २२:३९ से ००:०२

मेष – ००:०२ से ०१:३६

वृषभ – ०१:३६ से ०३:३१

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:२४ से ०५:५०

रोग पञ्चक – ०५:५० से ०८:११

शुभ मुहूर्त – ०८:११ से १०:३०

मृत्यु पञ्चक – १०:३० से १२:४८

अग्नि पञ्चक – १२:४८ से १५:०९

शुभ मुहूर्त – १५:०९ से १७:२८

रज पञ्चक – १७:२८ से १७:५९

शुभ मुहूर्त – १७:५९ से १९:३२

चोर पञ्चक – १९:३२ से १९:४३

शुभ मुहूर्त – १९:४३ से २१:१३

रोग पञ्चक – २१:१३ से २२:३९

शुभ मुहूर्त – २२:३९ से ००:०२

शुभ मुहूर्त – ००:०२ से ०१:३६

रोग पञ्चक – ०१:३६ से ०३:३१

शुभ मुहूर्त – ०३:३१ से ०५:२४

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज मानसिक चंचलता के कारण अच्छे बुरे का विवेक कम रहेगा। बिना सोचे बोलना आज भारी पड़ सकता है आपके लिये जो बातें मनोरंजन मात्र रहेंगी उनसे परिजन अथवा अन्य निकटस्थ का मन दुखी होगा। आवश्यकता पड़ने पर ही बोले अन्यथा बैठे बिठाये अच्छा भला वातावरण खराब होगा। कार्य व्यवसाय से लाभ में अवश्य होगा मेहनत भी कम ही करनी पड़ेगी। नौकरी वाले लोग आराम के मूड में रहेंगे लेकिन घरेलू कार्य बोझ के कारण कर नही पाएंगे। परिजन किसी ना किसी बात को लेकर कलह का माहौल बनाएंगे। स्वास्थ्य में गिरावट आने लगेगी सतर्क रहें।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज भी दिन प्रतिकूल बना हुआ है सोच समझ कर ही अथवा किसी के परामर्श के बाद ही कोई काम करें महिलाए आज अपनी अनदेखी होने पर गुस्से से भरी रहेंगी सेहत भी विपरीत रहने के कारण चड़चिड़ा स्वभाव बनेगा गुस्से में बेतुकी बाते बोलना कलह को बढ़ाएगा। काम काज में उतारचढ़ाव लगा रहेगा एक पल में लाभ की संभावना बनेगी अगले पल लाभ हानि में बदलने से हताशा होगी। धन लाभ के लिये किसी की खुशामद करनी पड़ेगी इसके बाद भी अल्प मात्रा में ही होगा। आपकी मानसिकता भाँप घर के बुजुर्ग सहनुभूती रखेंगे विशेष मार्गदर्शन भी मिलेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन भी आपके लिये लाभदायक रहेगा लेकिन आकस्मिक खर्च अनियंत्रित रहने पर थोड़ी परेशानी भी होगी। दिन के आरंभ में परिजनो से व्यर्थ की बातों पर नोकझोंक होगी अन्य लोगो की तुलना घर के सदस्यों से करने पर वातावरण अशान्त बनेगा। काम-धंधा भाग्य का साथ मिलने से बेहतर चलेगा लेकिन धन की कामना आज असंतुष्ट ही रखेगी। नौकरी करने वाले लोग लापरवाही करेंगे जल्दबाजी में रहने पर फटकार सुननी पड़ेगी। विपरीत लिंगीय के चक्कर मे मान अपमान का विवेक भूलेंगे आवश्यक कार्य दिन रहते पूर्ण कर लें कल आज जैसी सुविधा नही मिल पाएगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपको पैतृक सुख के साथ मनोरंजन के अवसर भी सुलभ कराएगा। दिन के प्रारंभ में आलस्य रहेगा छोटे मोटे दैनिक कार्य भी विलंब से होंगे। लेकिन दोपहर से कार्यो के प्रति गंभीरता आएगी। व्यवसायी वर्ग आज काम की जगह मनोरंजन के मूड में रहेंगे फिर भी थोड़े समय मे ही दिन भर की पूर्ति कर लेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के लिये समय और धन खर्च होगा। घर मे पैतृक मामलो को लेकर महत्त्वपूर्ण चर्चा होगी। आपकी बातों का विरोध करने वाले भी आज आपका समर्थन करेंगे। संध्या का समय मनोकामना पूर्ति वाला रहेगा। सेहत आज उत्तम रहेगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज भी शुभ प्रसंग बनने से मन शांत रहेगा धर्म के प्रति आस्था तो रहेगी लेकिन एकाग्रता की कमी के कारण दैनिक पूजा पाठ भी व्यवहारिकता मात्र रहेंगे। आज केवल लाभ वाले कार्यो में ही रुची दिखायेंगे इसके विपरीत सामाजिक अथवा परोपकार के कार्यो से बचेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज लाभ के अवसर कम ही मिलेंगे फिर भी दैनिक खर्च लायक धन की आमद हो जाएगी। परिजन आपके व्यवहार की देखादेखी करेंगे। बुजुर्गो का व्यवहार आपके प्रति अनअपेक्षित रहेगा लेकिन स्त्री संतान से सामान्य संबंध रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर आशांकित रहेंगे गर्म सर्द के कारण परेशानी हो सकती है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपमे लापरवाही अधिक रहेगी। सेहत अथवा अन्य आवश्यक कार्यो की अनदेखी बाद में पछताने का कारण बनेगी संयम की कमी के चलते विपरीत फल मिलेंगे। घर के सदस्य भी आपके व्यवहार शून्यता से परेशान रहेंगे। कार्य व्यवसाय में ज्यादा झंझट नही करेंगे लाभ हानि की परवाह भी नही रहेगी मध्यान के बाद ध्यान व्यर्थ के कार्यो में भटकेगा। खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास असफल रहेगा घर मे अकस्मात खर्च अथवा जिद पूरी करने पर बजट से बाहर जाएंगे। संध्या का समय मानसिक शान्ति प्रदान करेगा सब चीजों को भूल अपने मे मस्त रहेंगे। खून एवं हाथ पैरों में भड़कन की समस्या बनेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन विजय दिलाने वाला रहेगा आज आप जिस भी चीज की कामना करेंगे उसे लड़कर अथवा जिद से पूरा कर लेंगे भले ही इससे किसी का मन खराब ही क्यों ना हो। कार्य क्षेत्र पर विचार तो बहुत बनेंगे लेकिन क्रियान्वित एक आध ही होंगे विस्तार की योजना आज सहकर्मियों को कमी के कारण निरस्त करनी पड़ेगी। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर साज सजावट के ऊपर खर्च करेंगे तोड़ फोड़ द्वारा नया रूप देने के विचार भी बनेंगे। नौकरी वाले लोग आज बैठकर लोगो के क्रिया कलापो का आनंद लेंगे मध्यान बाद मौज शौक पूरे करने पर खर्च होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप धन लाभ की कामना से अधिकांश कार्य करेंगे लाभ होगा भी लेकिन खर्च लगे रहने से हाथ मे रुकेगा नही। कार्य व्यवसाय में तेजी मंदी लगी रहने के कारण बनी बनाई योजना लटकी रह जायेगी। आज आप असमर्थ होते हुए भी अन्य लोगो की सहायता के लिये तत्पर रहेंगे लेकिन परिजनों को आपका परोपकार कम ही जमेगा। आवश्यकता की वस्तुओं की जगह आज व्यर्थ के कार्यो पर खर्च होगा। घर मे किसी न किसी से इच्छा पूर्ति ना होने पर नाराजगी रहेगी। संध्या का समय अपेक्षा से अधिक आनंद दायक रहेगा। मित्र परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे लेकिन एक दूसरे के प्रति आदर का अभाव रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप घर एवं बाहर सभी लोगो के दिल को अपनी कुशलता से जीतेंगे। व्यक्तिगत स्वार्थ की भावना आज कम रहेगी परमार्थ के लिये समय और धन खर्च करेंगे बदले में सम्मान की प्राप्ति होगी। लेकिन बुजुर्ग वर्ग को आपका व्यवहार नाटकीय लगेगा आपसी तालमेल की कमी भी रहेगी। कार्य व्यवसाय में लाभ होते होते आगे के लिये निरस्त होने पर निराशा होगी फिर भी जुगाड़ कर खर्च लायक आमद हो ही जाएगी। आज प्रलोभन के चक्कर मे सरकारी उलझन हो सकती है ध्यान दें। मित्र रिश्तेदारों से संबंधों ने घनिष्ठा बढ़ेगी। आरोग्य नरम गरम रहेगा। 

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज मानसिक उलझने दिन भर परेशान रखेंगी। कोई नापसंद कार्य मजबूरी में करना पड़ेगा आस पास का वातावरण अशान्त रहेगा आपके स्वभाव में भी रूखापन रहने के कारण स्नेहीजन दूरी बनाकर रहेंगे। पूर्व में कई गई किसी गलती के खुलासे के कारण घर में कलह की स्थिति बनेगी जिसमे देर रात तक सुधार की संभावना नही है। व्यवसायी वर्ग कार्य व्यस्तता के बाद भी व्यवहारिकता में कमी के कारण आशानुकूल लाभ से वंचित रहेंगे बढ़े हुए उधारी के व्यवहार खर्च करने से रोकेंगे। सेहत भी पल पल में बनती बिगड़ती रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप अपनी अथवा किसी नजदीकी की कार्यशैली से व्यथित रहेंगे। चाहकर भी परिस्थितियां अनुकूल नही बनने के कारण मन में उदासी रहेगी। मध्यान के बाद किसी पुराने मित्र परिचित से भेंट होगी कुछ समय के लिये अतीत की यादो में खोये रहेंगे। आज आप मेहनत की जगह खयाली पुलाव पकाएंगे नौकरो अथवा स्त्री वर्ग पर बेवजह शक करना भारी पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र पर आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ेगा बिक्री तो होगी लेकिन धन की आमद आशाजनक होना मुश्किल है। संध्या का समय दिन भर की थकान के कारण सुस्त रहेगा फिर भी मनोरंजन के अवसर जाने नही देंगे। स्वास्थ्य मानसिक तनाव को छोड़ ठीक ही रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन सुधार आने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन दिनचार्य आज भी अस्त व्यस्त ही रहेगी सोचे कार्य पूर्ण करने में सहयोग की कमी खलेगी। कार्य व्यवसाय में भी आज अधूरे काम पूरे करने पर ध्यान रहेगा मेहनत के बाद भी आज पूरी तरह से सफलता नही मिल पाएगी । मन मे नकारत्मक ख्याल आएंगे धन के कारण अतिरिक्त उलझन रहेगी धन लाभ खर्च के अनुपात में कम ही होगा। स्वयं का स्वास्थ्य ठीक ना होने पर भी किसी अन्य की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। पारिवारिक जीवन मध्यम सुखदायी रहेगा परिजन सहयोग करेंगे लेकिन व्यवहार पूर्ति के लिये।

*≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈*

🌷 *कामिका एकादशी* 🌷➡️ *12 जुलाई 2023 बुधवार को शाम 06:00 से 13 जुलाई 2023 गुरुवार को शाम 06:24 तक एकादशी है।

💥 *विशेष – 13 जुलाई 2023 गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*

🙏🏻 *युधिष्ठिर ने पूछा : गोविन्द ! वासुदेव ! आपको मेरा नमस्कार है ! श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़) के कृष्णपक्ष में कौन सी एकादशी होती है ? कृपया उसका वर्णन कीजिये ।*

🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजन् ! सुनो । मैं तुम्हें एक पापनाशक उपाख्यान सुनाता हूँ, जिसे पूर्वकाल में ब्रह्माजी ने नारदजी के पूछने पर कहा था ।*

🙏🏻 *नारदजी ने प्रशन किया : हे भगवन् ! हे कमलासन ! मैं आपसे यह सुनना चाहता हूँ कि श्रवण के कृष्णपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका क्या नाम है? उसके देवता कौन हैं तथा उससे कौन सा पुण्य होता है? प्रभो ! यह सब बताइये ।*

 

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने कहा : नारद ! सुनो । मैं सम्पूर्ण लोकों के हित की इच्छा से तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दे रहा हूँ । श्रावण मास में जो कृष्णपक्ष की एकादशी होती है, उसका नाम ‘कामिका’ है । उसके स्मरणमात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है । उस दिन श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव और मधुसूदन आदि नामों से भगवान का पूजन करना चाहिए ।*

🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण के पूजन से जो फल मिलता है, वह गंगा, काशी, नैमिषारण्य तथा पुष्कर क्षेत्र में भी सुलभ नहीं है । सिंह राशि के बृहस्पति होने पर तथा व्यतीपात और दण्डयोग में गोदावरी स्नान से जिस फल की प्राप्ति होती है, वही फल भगवान श्रीकृष्ण के पूजन से भी मिलता है ।*

🙏🏻 *जो समुद्र और वनसहित समूची पृथ्वी का दान करता है तथा जो ‘कामिका एकादशी’ का व्रत करता है, वे दोनों समान फल के भागी माने गये हैं ।*

🙏🏻 *जो ब्यायी हुई गाय को अन्यान्य सामग्रियोंसहित दान करता है, उस मनुष्य को जिस फल की प्राप्ति होती है, वही ‘कामिका एकादशी’ का व्रत करनेवाले को मिलता है । जो नरश्रेष्ठ श्रावण मास में भगवान श्रीधर का पूजन करता है, उसके द्वारा गन्धर्वों और नागोंसहित सम्पूर्ण देवताओं की पूजा हो जाती है ।*

🙏🏻 *अत: पापभीरु मनुष्यों को यथाशक्ति पूरा प्रयत्न करके ‘कामिका एकादशी’ के दिन श्रीहरि का पूजन करना चाहिए । जो पापरुपी पंक से भरे हुए संसारसमुद्र में डूब रहे हैं, उनका उद्धार करने के लिए ‘कामिका एकादशी’ का व्रत सबसे उत्तम है । अध्यात्म विधापरायण पुरुषों को जिस फल की प्राप्ति होती है, उससे बहुत अधिक फल ‘कामिका एकादशी’ व्रत का सेवन करनेवालों को मिलता है ।*

🙏🏻 *‘कामिका एकादशी’ का व्रत करनेवाला मनुष्य रात्रि में जागरण करके न तो कभी भयंकर यमदूत का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है ।*

🙏🏻 *लालमणि, मोती, वैदूर्य और मूँगे आदि से पूजित होकर भी भगवान विष्णु वैसे संतुष्ट नहीं होते, जैसे तुलसीदल से पूजित होने पर होते हैं । जिसने तुलसी की मंजरियों से श्रीकेशव का पूजन कर लिया है, उसके जन्मभर का पाप निश्चय ही नष्ट हो जाता है ।*

🌷 *या दृष्टा निखिलाघसंघशमनी स्पृष्टा वपुष्पावनी*

*रोगाणामभिवन्दिता निरसनी सिक्तान्तकत्रासिनी ।*

*प्रत्यासत्तिविधायिनी भगवत: कृष्णस्य संरोपिता*

*न्यस्ता तच्चरणे विमुक्तिफलदा तस्यै तुलस्यै नम: ॥*

🙏🏻 *‘जो दर्शन करने पर सारे पापसमुदाय का नाश कर देती है, स्पर्श करने पर शरीर को पवित्र बनाती है, प्रणाम करने पर रोगों का निवारण करती है, जल से सींचने पर यमराज को भी भय पहुँचाती है, आरोपित करने पर भगवान श्रीकृष्ण के समीप ले जाती है और भगवान के चरणों मे चढ़ाने पर मोक्षरुपी फल प्रदान करती है, उस तुलसी देवी को नमस्कार है ।’*

🙏🏻 *जो मनुष्य एकादशी को दिन रात दीपदान करता है, उसके पुण्य की संख्या चित्रगुप्त भी नहीं जानते । एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के सम्मुख जिसका दीपक जलता है, उसके पितर स्वर्गलोक में स्थित होकर अमृतपान से तृप्त होते हैं । घी या तिल के तेल से भगवान के सामने दीपक जलाकर मनुष्य देह त्याग के पश्चात् करोड़ो दीपकों से पूजित हो स्वर्गलोक में जाता है। 

🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं : युधिष्ठिर ! यह तुम्हारे सामने मैंने ‘कामिका एकादशी’ की महिमा का वर्णन किया है । ‘कामिका’ सब पातकों को हरनेवाली है, अत: मानवों को इसका व्रत अवश्य करना चाहिए । यह स्वर्गलोक तथा महान पुण्यफल प्रदान करनेवाली है । जो मनुष्य श्रद्धा के साथ इसका माहात्म्य श्रवण करता है, वह सब पापों से मुक्त हो श्रीविष्णुलोक में जाता है ।

🙏🏻🌷🌼🌸🌹🍀🌻🌺🌹💐🙏🏻

भारत देश एकता और विविधता की भूमि है और वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत का पालन करता है यानी पूरी दुनिया एक परिवार है। समान नागरिक संहिता (Unifrom Civil Code) अनेकता में एकता के प्रतीक के रूप में कार्य करेगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की उत्तराखंड UCC ड्राफ्ट की पहल भविष्य के लिए एक रोडमैप के रूप में कार्य करेगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सही कहा है कि UCC को लेकर विपक्षी दल गुमराह करने और अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं विभिन्न मुस्लिम संगठनों से अपील करना चाहता हूं कि वे बातचीत और चर्चा का रास्ता अपनाएं और जानबूझकर UCC पर मुस्लिम समुदाय को गुमराह न करें। UCC सामाजिक बुराइयों को दूर करने और समानता लाने में मदद करेगा।

#मुजफ्फरपुर_की_कृष्णा_बम ,

नहीं है किसी सेलिब्रिटी से कम

तो फिर…. बोलो बम बोल बम

ये 68 साल की महिला हर रविवार को सुल्तानगंज से जल उठाती हैं और झारखंड के देवघर के लिए रवाना हो जाती हैं। वे 108 किलोमीटर की इस मुश्किल भरे रास्ते को 15 से18 घंटे में पूरा कर लेती हैं। इनके साथ पूरे यात्रा के दौरान पुलिस का घेरा भी विद्यमान रहता है। जानिए क्यों सेलिब्रेटी बन चुकी हैं ये महिला बम…

– बिहार की मुजफ्फरपुर की रहने वाली कृष्णा रानी जो एक टीचर हैं, वे अब ‘कृष्णा बम’ के नाम से जानी जाती हैं।

– जब वे सावन के महीने में देवघर के लिए निकलती हैं तो उन्हें देखने और उनसे आर्शीवाद लेने के लिए रास्ते में हजारों लोग कतार में लगे रहते हैं।

– वे सावन के हर सोमवार को सुल्तानगंज से ‘डाक बम’ के रूप में देवघर पहुंचती हैं और बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करती हैं।

– बता दें कि डाक बम उसे कहा जाता है जो गंगाजल लेकर लगातार चलते या दौड़ते हुए 24 घंटे के अंदर सुल्तानगंज से देवघर 108 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचता है।

#हर_हर_महादेव …..🙏

#इसको_ही_कहते_हैं_शिव_में_लीन_हो_जाना 🙏

*बुधवार, 12 जुलाई 2023 के मुख्य समाचार*

🔸J&K: अमरनाथ यात्रा के बीच LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकवादीश

🔸गरीबी खत्म करने पर UN ने थपथपाई भारत की पीठ, महज 15 साल में 41 करोड़ से ज्यादा लोग दलदल से निकले

🔸ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का तीसरा कार्यकाल बढ़ाना अवैध, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 31 जुलाई के बाद दूसरा डायरेक्टर संभालेगा पदभार

🔸ईडी के डायरेक्टर पर SC के फैसले से विपक्ष खुश, गृह मंत्री अमित शाह ने किया पलटवार, बोले- ED चीफ कौन है ये अहम नहीं, परिवारवादियों के भ्रष्टाचार पर जारी रहेगी कार्रवाई 

🔸माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों पर क्रैश हुआ नेपाल का हेलीकॉप्टर, 5 शव बरामद किए गए-6 लोग थे सवार

🔸बेंगलुरू में डबल मर्डर: टेक फर्म के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर को पूर्व कर्मचारी ने तलवार से काटा

🔸 *यौन शोषण की शिकार महिला बच्चे को जन्म देने के लिए बाध्य नहीं, बोला HC*

🔸WB Panchayat Polls: दीदी की टीएमसी सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर, लेफ्ट से गठबंधन के बाद भी पिछड़ी कांग्रेस

🔸सिनेमा हॉल में खाना सस्ता, ऑनलाइन गेमिंग पर 28% टैक्स, GST काउंसिल में 4 बड़े फैसले

🔸विद्रोह के बाद भी वागनर ग्रुप के चीफ़ प्रिगोज़िन से मिले थे राष्ट्रपति पुतिन

🔸PM मोदी से मिले मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-इस्सा:धर्मों के बीच सद्भाव बढ़ाने और शांति कायम करने पर हुई चर्चा

🔸डोभाल बोले-भारत में इस्लाम का गौरवपूर्ण स्थान:यहां कोई धर्म खतरे में नहीं, सभी को बराबर का हक

🔸UCC Update: समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग को मिले 46 लाख सुझाव

🔸Live- Jammu Kashmir में आतंक पर NIA का बड़ा एक्शन, पांच जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

🔸सुप्रीम कोर्ट Article 370 पर 2 अगस्त से Day-2-Day करेगा सुनवाई

🔸 *भारत और बांग्लादेश के बीच रुपये में व्यापार की शुरुआत, दोनों देशों को होगा फायदा*

🔸हिमाचल में 10 हजार टूरिस्ट जगह-जगह फंसे:संपर्क नहीं होने से परिजन चिंतित; छह हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगाए, CM बोले- सभी पर्यटक सुरक्षित

🔹INDW vs BANW: भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हराया, शेफाली के आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट

🔹आज से पहले टेस्ट मैच में WI vs IND: तीसरे नंबर पर गिल, ओपनिंग में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन, रोहित शर्मा के 3 बड़े ऐलान

*आप का दिन शुभ और मंगल हो