आज का पंचाग आपका राशि फल, भारतीय महिला हॉकी टीम को गोल्ड मेडल मिलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी बधाई, धारा 370 से भी बड़ा निर्णय आतंकियों की लगेगी वाट* एक चिड़िया जो मनुष्यों से भी सुन्दर घरोंदा बनाती है

. *।। ॐ ।।*
🚩🌞 *सुप्रभातम्*🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द…………………….5124
विक्रम संवत्……………………2079
शक संवत्………………………1944
रवि…………………………दक्षिणायन
मास………………………………पौष
पक्ष………………………………कृष्ण
तिथी……………………………द्वादशी
रात्रि 01.40 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
सूर्योदय………….प्रातः 07.02.22 पर
सूर्यास्त…………संध्या 05.46.38 पर
सूर्य राशि………………………….धनु
चन्द्र राशि………………………..तुला
गुरु राशि………………………….मीन
नक्षत्र……………………………स्वाति
प्रातः 09.46 पर्यंत पश्चात विशाखा
योग…………………………….सुकर्मा
रात्रि 12.32 पर्यंत पश्चात धृति
करण…………………………..कौलव
दोप 01.39 पर्यंत पश्चात तैतिल
ऋतु……………………(सहस्य) हेमंत
दिन………………………….मंगलवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
20 दिसम्बर सन 2022 ईस्वी ।

⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.02 से 12.45 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
दोप 03.03 से 04.22 तक ।

☸ शुभ अंक…………………2
🔯 शुभ रंग……………केसरिया

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*धनु*
06:47:34 08:53:21
*मकर*
08:53:21 10:40:20
*कुम्भ*
10:40:20 12:13:51
*मीन*
12:13:51 13:45:03
*मेष*
13:45:03 15:25:47
*वृषभ*
15:25:47 17:24:25
*मिथुन*
17:24:25 19:38:07
*कर्क*
19:38:07 21:54:18
*सिंह*
21:54:18 24:06:06
*कन्या*
24:06:06 26:16:46
*तुला*
26:16:46 28:31:23
*वृश्चिक*
28:31:23 30:47:34

🚦 *दिशाशूल :-*
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 09.44 से 11.03 तक चंचल
प्रात: 11.03 से 12.23 तक लाभ
दोप. 12.23 से 01.42 तक अमृत
दोप. 03.02 से 04.22 तक शुभ
रात्रि 07.22 से 09.02 तक लाभ ।

📿 *आज का मंत्र :-*
।। ॐ आंजनेय नमः ।।

📯 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
अतितॄष्णा न कर्तव्या तॄष्णां नैव परित्यजे त् ।
शनै: शनैश्च भोक्तव्यं स्वयं वित्तमुपार्जित म् ॥
अर्थात :
अधिक इच्छाएं नहीं करनी चाहिए पर इच्छाओं का सर्वथा त्याग भी नहीं करना चाहिए । अपने कमाये हुए धन का धीरे-धीरे उपभोग करना चाहिये ॥

🍃 *आरोग्यं :*-
*केले के औषधीय गुण -*

*4. कब्ज की समस्या -*
फाइबर और रेजिसटेंट स्टार्च में काफी समृद्ध हैं, कोलन कैंसर के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। कच्चे केले में मौजूद फाइबर और हेल्दी स्टार्च आंतों में किसी भी तरह की अशुद्धि को जमने नहीं देते। ऐसे में यदि आपको अक्सर कब्ज की समस्या रहती है तो कच्चा केला खाना आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐐 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद से दूर रहें। कुसंगति से बचें। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। निवेश शुभ रहेगा। भाग्य का साथ रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
मान-सम्मान मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में सोच-समझकर हाथ डालें। जल्दबाजी न करें। समय अनुकूल है।

👫🏻 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। समय का अपव्यय होगा। दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश होगा। काम में मन नहीं लगेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति विशेष से अनबन हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धनार्जन होगा।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
शत्रु शांत रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर में प्रतिष्ठित अतिथियों का आगमन हो सकता है। व्यय होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय बनी रहेगी। दुष्‍टजनों से दूर रहें। चिंता तथा तनाव रहेंगे।

🙎🏻‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार प्राप्ति सहज ही होगी। व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। निवेशादि शुभ रहेंगे। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। शत्रु शांत रहेंगे। ऐश्वर्य पर खर्च होगा। मान-सम्मान मिलेगा। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। शुभ समाचार मिल सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
आराम का समय मिलेगा। आशंका-कुशंका रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबारी नए अनुबंध हो सकते हैं, प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।

🏹 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। थकान महसूस होगी। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल रहेंगे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता रहेगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
आज मान-सम्मान के योग बनेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक शिथिलता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। किसी अपने का व्यवहार प्रतिकूल रहेगा। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। नौकरी में अपेक्षानुरूप कार्य न होने से अधिकारी की नाराजी झेलना पड़ेगी।

🐋 *राशि फलादेश मीन :-*
कष्ट, भय व चिंता का वातावरण बन सकता है। विवेक से कार्य करें। समस्या दूर होगी। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कारोबारी लाभ में वृद्धि होगी। नौकरी में शांति रहेगी। सहकर्मियों का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।

☯ *आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

भारतीय जनता पार्टी के उतराखंड राज्य अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भारत की महिला हाकी टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई दी है उन्होंने कहा कि “अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से भारतीय महिला हॉकी टीम द्वारा #fihnationscup2022 में स्पेन को हराकर स्वर्ण पदक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं “

बोवरबर्ड एक कलाकार है, जो संभावित साथी को आकर्षित करने के लिए विस्तृत संरचनाएं बनाता है और वे एक बोवर में और उसके आस-पास इकट्ठा होने वाली विभिन्न प्रकार की उज्ज्वल वस्तुओं को इकट्ठा करते हैं, संग्रह की व्यवस्था करने में कई घंटे लगा कर ऐसा सुन्दर विन्यास बनाते हैं। ❤ (यदि आप टिप्पणी करते हैं, तो आप हर दिन इस पृष्ठ पर चित्र देखेंगे)

धारा 370 से भी बड़ा निर्णय, आतंकियों की लगा दी वाट*

– आतंकियों पर कश्मीर के अंदर इतनी बड़ी कार्रवाई इससे पहले कभी नहीं हुई है लेकिन इस घटना पर मीडिया का ध्यान अभी नहीं गया है । वैसे भी कश्मीर से खबर निकालना आसान नहीं होता है । 

-दरअसल कश्मीर के अंदर अब बुलडोजर वाली कार्रवाई शुरू हो चुकी है । दरअसल खुलासा ये हुआ है कि जम्मू कश्मीर से विस्थापित हुए सिखों और कश्मीरी पंडितों की 325 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया गया है । दरअसल जब 1990 में जब कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़नी पड़ी थी तो कश्मीरी पंडितों और सिखों की बेशकीमती जमीन, घरों और बागों पर मुसलमानों ने कब्जा जमा लिया था । 

-भारत सरकार को कश्मीरी पंडितों की तरफ से कब्जे की 8000 शिकायतें मिली थीं । उनमें से अधिकांश का समाधान करके 325 एकड़ की जमीन को आजाद करवा लिया गया है । ये भारत सरकार का बहुत प्रशंसनीय फैसला है । प्रशासन ने कश्मीरी पंडितों की संपत्ति संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है  

-कश्मीर में राज्यपाल मनोज सिन्हा की इतनी सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जमे हुए आतंकी सरगनाओं के अंदर हड़कंप मच गया है । कश्मीर के अंदर भी जिहादी मानसिकता के मुसमलानों को दस्त लग चुकी हैं । अब आतंकियों ने धमकी दी है कि कश्मीरी पंडितों के लिए कश्मीर में जो कॉलोनियां बसाई जा रही हैं उसको कब्रिस्तान में बदलने की धमकी दी गई है । हालांकी कश्मीरी पंडितों ने भी सरकार को कहा है कि वो ना झुकेंगे ना डिगेंगे । आतंकियों पर कार्रवाई में सरकार कोई कोर कसर ना करे । 

-योगी का बुलडोजर और कुर्की वाला फॉर्मूला कश्मीर में भी काम कर गया है । अब्दुल रशीद उर्फ जहांगीर नामका एक आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर ऐशो आराम कर रहा था भारत के खिलाफ प्लैन बना रहा था और कश्मीर के अंदर उसकी चार कनाल यानी करीब आधा एकड़ जमीन को सरकार ने जब्त कर लिया है ।  

-यही नहीं इसके अलावा भी साल 2019 में बैन किए गए आतंकी संगठन जमात ए इस्लामी की 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है । इसमें कई जिलों में मौजूद दुकानें भी हैं जिन पर जब्ती की कार्रवाई लगातार जारी है । आतंकियों में खलबली मच गई है और उनका मनोबल भी टूट रहा है ।  

-इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती के दो दो सरकारी मकान जो श्री नगर और अनंतनाग में है दोनों को खाली करने का नोटिस भेजा जा चुका है ।  

-2019 में कश्मीर के अंदर 80 आतंकी कमांडर एक्टिव थे और आज सिर्फ 2 या तीन बचे हैं वो भी जान बचाते हुए घूम रहे हैं 

-2016 के मुकाबले 2019 में आतंकी घटनाओं में 99 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है 

-33 साल पहले हुए रुबैया सईद (महबूबा मुफ्ती की बहन) अपहरण केस को अब जाकर दोबारा खोला गया है अब उसमें दोषी यासीन मलिकी की पेशी हो रही है । रूबैया सईद अदालतों के चक्कर लगा रही है । 1990 के वायुसेना के सैनिको पर हुए आतंकी हमले के केस में भी एक्शन हुआ है । उस मामले में यासीन मलिक जेल में है । पहले यही शख्स मनमोहन सिंह के साथ डिनर करता था । 

-आतंकियों ने अपनी रणनीति बदल दी है । उनको कोई नियंत्रक अब नहीं रहा है । हिजबुल मुजाहिदीन पूरी तरह से खत्म हो चुका है । इसलिए अब लोन वुल्फ अटैक करके कश्मीरी पंडितों और मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं । इनको रोक लिया जाए तो घाटी में पूर्ण शांति हो जाएगी ।

*Pls share in all group*