आज का पंचाग आपका राशि फल, पितृ आमावास्या पितृ विसर्जन आज, आवो पक्षियों से कुछ सीखें, आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन करने वाले कौन हैं!, दवाई जेब में रखने से नहीं अपितु गृहण करने से रोग ठीक करती है

‌‌ *आज पितृ अमावस्या है। यह आमावास्या वर्ष की सबसे बड़ी अमावस्या मानी जाती है। आज व्ल्याकार सूर्यग्रहण भी हैं, लेकिन यह ग्रहण भारत में नही हैं इसका प्रभाव, लेकिन सूर्यग्रहण और अमावस्या श्राद्ध तर्पण के चलते शनिवार का दिन हुआ हिंदू संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण, पितरों के निमित्त सर्वाधिक कर्मकांड होते हैं इसी दिन, सीकर से लगते हुए शेखावाटी के बद्रीविशाल, हरिद्वार गया काशी लोहार्गल में आस्था से जुड़े लोग करेंगे पूजा पाठ, श्राद्ध तर्पण के बाद सूर्यकुण्ड में स्नान कर करेंगे पुण्य प्राप्ति, अगले दिन से शरदीय नवरात्र होंगे प्रारंभ**शनिदेवाय नमः*

जागेश्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूजा

🙏*༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*आज का पञ्चाङ्ग*
*_शनिवार, १४ अक्टूबर २०२३_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:२९
सूर्यास्त: 🌅 ०५:५७
चन्द्रोदय: 🌝 ❌❌❌
चन्द्रास्त: 🌜१७:३८
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)
मास 👉 आश्विन
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 अमावस्या
(२३:२४ से प्रतिपदा)
नक्षत्र 👉 हस्त(१६:२८ से चित्रा)
योग 👉 इन्द्र(१०:२५ से वैधृति)
प्रथम करण 👉 चतुष्पाद
(१०:४० तक)
द्वितीय करण👉नाग(२३:२४ तक
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 तुला (२९:२१ से)
मंगल🌟तुला(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟कन्या (अस्त, पूर्व, वक्री)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र 🌟 सिंह
(उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि🌟कुम्भ(उदित,पूर्व,वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला

शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४० से १२:२६
अमृत काल 👉 ०९:५१ से ११:३५
विजय मुहूर्त 👉 १३:५८ से १४:४४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४८ से १८:१३
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४८ से १९:०३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३८ से २४:२८
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:३८ से २९:२८
प्रातः सन्ध्या 👉 २९:०३ से ०६:१८
राहुकाल 👉 ०९:१० से १०:३६
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १३:२९ से १४:५५
दुर्मुहूर्त 👉 ०६:१८ से ०७:०४
होमाहुति 👉 केतु (१६:२४ से सूर्य)
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पाताल
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम २९:२१ से)
शिववास 👉 गौरी के साथ (२३:२४ से श्मशान में)

☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
ɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨ
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
ɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨ
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
देव-पितृ कार्ये सर्वपित्र (शनैश्चरी अमावस्या, अमावस्या तिथि का श्राद्ध, श्राद्ध पक्ष पूर्ण, कंकणाकृति सूर्य ग्रहण (भारत मे अदृश्य), अज्ञात मृत्यु तिथि वालों का श्राद्ध आदि।
ɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨ
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १६:२८ तक जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ण, ठ) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (पे, पो, रा) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
ɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨ
उदय-लग्न मुहूर्त
कन्या – २८:२० से ०६:३८
तुला – ०६:३८ से ०८:५९
वृश्चिक – ०८:५९ से ११:१८
धनु – ११:१८ से १३:२२
मकर – १३:२२ से १५:०३
कुम्भ – १५:०३ से १६:२९
मीन – १६:२९ से १७:५२
मेष – १७:५२ से १९:२६
वृषभ – १९:२६ से २१:२१
मिथुन – २१:२१ से २३:३६
कर्क – २३:३६ से २५:५८
सिंह – २५:५८ से २८:१६
ɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨ
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०६:१८ से ०६:३८
शुभ मुहूर्त – ०६:३८ से ०८:५९
रज पञ्चक – ०८:५९ से ११:१८
शुभ मुहूर्त – ११:१८ से १३:२२
चोर पञ्चक – १३:२२ से १५:०३
शुभ मुहूर्त – १५:०३ से १६:२४
रोग पञ्चक – १६:२४ से १६:२९
शुभ मुहूर्त – १६:२९ से १७:५२
शुभ मुहूर्त – १७:५२ से १९:२६
रोग पञ्चक – १९:२६ से २१:२१
शुभ मुहूर्त – २१:२१ से २३:२४
शुभ मुहूर्त – २३:२४ से २३:३६
रोग पञ्चक – २३:३६ से २५:५८
शुभ मुहूर्त – २५:५८ से २८:१६
मृत्यु पञ्चक – २८:१६ से ३०:१८

योगी आदित्यनाथ बद्रीविशाल में

आज का का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपके हानि लाभ बराबर रहेंगे धन लाभ समय से थोड़ा विलंब से होगा जिससे थोड़ी असुविधा होगी इसके कारण कार्यक्रम में बदलाव भी करना पड़ेगा। मध्यान बाद दिनचर्या स्थिर बनेगी पर व्यस्तता भी बढ़ेगी कार्य क्षेत्र के साथ सामाजिक व्यवहारों के लिये भी समय निकालने से परेशानी आएगी घर के बड़ो का सहयोग मिलने से इसका भी समाधान हो जाएगा। व्यवसायी वर्ग दैनिक कार्यो के साथ नए कार्यो में भी भाग्य आजमाएंगे इसमे लाभ होगा लेकिन आशाजनक नही। घरेलू वातावरण गलतमहमी के कारण थोड़ी देर के लिये अशांत बनेगा कुछ देर में सामान्य भी हो जाएगा लेकिन किसी की जिद पूरी करने के बाद ही। सेहत संध्या बाद विपरीत होने की संभावना है ठंडे प्रदार्थो से परहेज करें। धार्मिक यात्रा के योग है इससे मन को शान्ति मिलेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा लेकिन स्वभाव में जिद और अहम भी रहने से लोग आपकी बातो का गलत अर्थ ही निकालेंगे। मध्यान से पहले तक एकाग्रता अधिक रहेगी मानसिक रूप से शांत रहने के कारण दैनिक पूजा पाठ में आज अधिक मन लगेगा लेकिन दोपहर बाद कार्य भार बढ़ने से एकाग्रता भंग होगी जिस कार्य को करना है उसे छोड़ व्यर्थ के कार्यो में रुचि लेंगे। कार्य व्यवसाय में मेहनत से पीछे नही हटेंगे परन्तु तुरंत फल पाने की चाह मानसिक अशांति बढ़ाएगी धैर्य से काम ले आज आवश्यकता अनुसार आर्थिक लाभ अवश्य होगा भले थोड़ा विलंब से ही हो। पारिवारिक वातावरण अपने काम से काम रखने तक ही शांत रहेगा किसी को ताने मारना अथवा कार्य मे दखल देना परेशानी में डालेगा। सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन भी छोटी मोटी घटनाओं से अशांत बनेगा फिर भी बीते कल की तुलना में थोड़ी शांति भी रहेगी। प्रातः काल घर के सदस्यों से बीती बातो के कारण मतभेद रहेंगे केवल मतलब से ही व्यवहार करेंगे लेकिन मध्यान बाद स्थिति बदलेगी घर के सभी सदस्य स्वार्थ से एक मत होंगे बाहर घूमने पर्यटन के अवसर मिलने से भी कड़वाहट में कमी आएगी लेकिन घर के बुजुर्गों को आज संतुष्ट नही कर पाएंगे। पैतृक संपत्ति के मामलों को छेड़ने की जगह अभी विराम दे अन्यथा दिन खराब हो सकता है। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा आशा नही रहेगी फिर भी अकस्मात लाभ होने से खुशी मिलेगी। महिलाए आज अधिक खर्चीली रहेंगी लेकिन खर्च घरेलू सामान पर अधिक करेंगी। संध्या बाद का समय दिन की तुलना में शांति से बीतेगा लेकिन सेहत में बदलाव भी आने से असहज रहेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपको किसी न किसी रूप में लाभ देकर जाएगा। दिन के आरंभी भाग में आलस्य दिखाएंगे मेहनत से बचने की मानसिकता रहने से आवश्यक कार्यो में विलंब होगा जिससे घर के सदस्यों से फटकार भी सुनने को मिलेगी। दोपहर का समय कार्य व्यवसाय के लिये शुभ रहेगा प्रतिस्पर्धा कम रहने से इसका जमकर लाभ उठाएंगे धन की आमद आशासे अधिक होगी लेकिन सहकर्मी का व्यवहार आज परेशान करने वाला रहेगा फिर भी संध्या से पूर्व ही दिन भर की पूर्ति कर लेंगे। संध्या का समय काम की जगह मनोरंजन में बिताना अधिक पसंद करेंगे। मौज शौक पर खर्च अधिक होगा व्यसनों से बचे अन्यथा अपमानित हो सकते है। जरूरी कार्य भी आज ही निपटा ले कल कुछ न कुछ व्यवधान आने से लटक सकते है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपका स्वभाव बीते कुछ दिनों से संतोषि रहेगा। आज धन संबंधित उलझने रहने के बाद भी पारिवारिक कार्यो एवं आपसी संबंधों को अधिक महत्त्व देंगे। मध्यान तक घर मे कोई न कोई आपसे असंतुष्ट रहेगा लेकिन संध्या बाद खर्च करने के बाद नाराजगी प्रसन्नता में बदल जाएगी मनोरंजन सुख वृद्धि के लिये खर्च में कमी नही करेंगे। भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध कुछ समय के लिये मानसिक रूप से अशांत बनाएँगे पैतृक कारणों से बहस होने की संभावना है फिर भी आपका व्यवहार आज थोड़ा शालीन रहने से स्थिति को संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ मेहनत के बाद ही साधारण रहेगा। संध्या के समय भाग दौड़ से बचने का प्रयास करेंगे दुर्व्यसनों पर भी खर्च होगा। सेहत में थोड़ी समस्या रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिये शुभफलदायी रहेगा स्वभाव में थोड़ी चंचलता अवश्य रहेगी लेकिन इससे आस पास का वातावरण खुशनुमा ही बनाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज किसी के भटकाने से गलत निर्णय हो सकते है देखभाल कर ही कार्य करें व्यवसाय में चाहकर भी निवेश करना पड़ेगा इसका भविष्य में सामान्य लाभ मिल जाएगा। उधारी के व्यवहार कुछ समय के लिये बेचैनी बढ़ाएंगे पुरानी शीघ्र चुकाने के प्रयास करें नई करने से बचे अपमानित हो सकते है। दोपहर के बाद काम करने का मन नही करेगा मित्र परिजनों के साथ धार्मिक अथवा एकांत स्थान की यात्रा करेंगे दिखावे से बचे नाहाई तो बाद में आर्थिक विषमताएं बनेगी। सेहत में आज सुधार रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन हानिकर रहने वाला है किसी भी कार्य मे जल्दबाजी से बचे सोच समझकर अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही कोई कदम उठाए। कार्य व्यवसाय आज भगवान भरोसे रहेगा लाभ होते होते किसी अन्य के पक्ष में जाने से निराशा होगी। आज जहां से सहायता की उम्मीद लगाएंगे वही आपको टरकायेगा ज्यादा जोर देने पर आगे के लिये संबंध खराब होने का भर रहेगा। धन की आमद अत्यंत सीमित होगी वह भी पुराने व्यवहारों से ही कार्य क्षेत्र पर स्वयं अथवा नौकरों के हाथ नुकसान हो सकता है क्रोध से बचे। घर मे भी परिजनों के द्वारा हानि होने की संभावना है। सेहत ठीक रहेगी लेकिन आकस्मिक चोटादि का भय है उपकरणों से काम करते समय सावधानी बरतें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन लाभदायक है आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे परिस्थितियां पहले से ही इसके अनुकूल बनने लगे जाएंगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा रहने पर भी आपके व्यवसाय को प्रभावित नही कर पायेगी। नौकरी पेशाओ को अपने कार्य मे विजय मिलने से अधिकारी वर्ग से निकटता बढ़ेगी लेकिन बच कर भी रहे आज जिससे भी प्रेम संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी वही कुछ ना कुछ भार आपके ऊपर डालेगा जिससे अपने कार्यो अथवा हितों की हानि हो सकती है। धन लाभ के लिये ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगा सहज रूप से होने पर निश्चिन्त रहेंगे। गृहस्थी में सुख शांति बनी रहेगी पैतृक साधनों में वृद्धि करने से घर के बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे लेकिन महिलाए किसी बात को लेकर मुह फुलायेंगी सेहत मामूली बातो को छोड़ ठीक ही रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन भी कार्य सफलता दायक रहेगा लेकिन आज आपको गलत मार्गदर्शन करने वाले भी मिलेंगे जो आपके हितैषी बनकर बेवजह ही उटपटांग सलाह देकर मार्गभ्रमित करेंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले घर मे बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें सफलता निश्चत होगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन बेवजह के खर्च भी आज अधिक रहेंगे जिससे थोड़ा बहुत लाभ ही हाथ लगेगा। आज जोखिम वाले कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा धन फंस सकता है। आध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े जातको को साधना में नई अनुभूति होगी। गूढ़ विषयो को जानने की लालसा बढ़ेगी। सेहत में कुछ विकार भी आ सकता है। पेट से ऊपर के भाग संबंधित परेशानी की संभावना है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप दिन के आरंभ से ही आलस्य में भरे रहेगें मध्यान तक कि दिनचर्या धीमी रहेगी इसके बाद भी काम तो करेंगे लेकिन ध्यान कही और ही रहेगा। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के अवसर अवश्य मिलेंगे लेकिन आज सुख सुविधाओं को बढ़ाने पर आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिससे धन संचय नही हो पायेगा। कार्य क्षेत्र पर अधिक कार्य भार सौपने पर आपसे अधीनस्थ लोग नाराज रहेंगे। नौकरी पेशाओ के लिये दिन आरामदायक रहेगा छोटे मोटे घरेलू कार्य को छोड़ अन्य किसी कार्य को नही करेंगे। सामाजिक क्षेत्र के लिये समय नही देने से प्रेमीजन नाराज होंगे लेकिन मित्र वर्ग से अच्छी पटेगी। घर मे भी समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर शांति बनी रहेगी। उत्तम भोजन वाहन पर्यटन के अवसर मिलेंगे सेहत बनी रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज भी दिन आपके लिये प्रतिकूल रहने वाला है सेहत में आज भी कुछ ना कुछ विकार रहने से कार्य करने का मन नही करेगा आज आपको ज्यादा भाग दौड़ अथवा मेहनत के कार्य से बचना चाहिये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। मध्यान के समय कार्यो को जबरदस्ती करेंगे जिससे थकान बढ़ेंगी और काम मे भी कुछ ना कुछ नुक्स रह जायेगा। दोपहर बाद का समय थोड़ा राहत वाला रहेगा किसी स्वजन की सहायता से धन अथवा अन्य प्रकार से लाभ होगा सेहत में सुधार तो आएगा परन्तु विपरीत लिंगीय आकर्षण भी बढ़ने से अपमान जैसी स्थिति बनेगी। घर के सदस्यों का सहयोग आज कम ही मिलेगा पति पत्नी एकदूसरे को शंका की दृष्टि से देखेंगे। यात्रा ना करें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपको आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा लेकिन आज खर्च करते समय सोच विचार अवश्य करें ठगे जाने अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती है घर के बड़े परिजन भी आपकी फिजूल खर्ची से नाराज होंगे इसके बाद ही मितव्ययी बनेंगे। कार्य क्षेत्र से दिन के पूर्वार्द्ध में ही अनुकूल वातावरण मिलेगा धन की आमद असमय होने से आश्चर्य में पढ़ेंगे। दूर रहने वाले स्वयंजन से कोई अप्रिय सूचना मिलने से कुछ समय के लिये उदासी छाएगी फिर भी अन्य क्षेत्रों से उत्साहित करने वाले प्रसंग बनते रहेंगे। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें अकस्मात दुर्घटना में चोटादि का भय है शरीर मे दुखन एवं मूत्राशय संबंधित संमस्या होगी।
ɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨɨ

*🦚आओ पक्षियों से कुछ सीखें🦚*

१. रात को कुछ नही खाते।🦜

२. रात को घूमते नही।🦜

३. अपने बच्चे को सही समय पर सिखाते हैं।🦜

४. ठूस ठूस के कभी नही खाते। आप ने कितने भी दाने डाले हों, थोड़ा खा के उड़ जायेंगे। साथ कुछ नही ले जाते।🦜

५. रात होते ही सो जायेंगे, सुबह जल्दी जाग जायेंगे, गाते चहकते उठेंगे।🦜

६. अपना आहार कभी नहीं बदलते।🦜

७. स्वयम्वर से जीवनसाथी चुनेंगे।🦜

८. अपने शरीर से सतत् काम लेते हैं। रात के सिवा आराम नही।🦜

९. बीमारी आई तो खाना छोड़ देंगे, तभी खायेंगे जब ठीक होंगे।🦜

१०. अपने बच्चे को भरपूर प्यार देंगे।🦜

११. परिश्रम करने से हृदय, किडनी, लिवर के रोग नहीं होते।🦜

१२. प्रकृति से उतना ही लेते हैं जितनी जरूरत है।🦜

१३. अपना घर पर्यावरण अनुकूल बनाते हैं।🦜

१४. अपनी भाषा छोड़कर दूसरों की बोली नहीं बोलते।🦜

बहुत ही शिक्षाप्रद ! हम भी इनसे कुछ सीखें तो जीवन सरल, सुंदर व सफल हो जाए

जय श्रीराम 🚩🚩 *_शुभ प्रभात बेला वंदन_*

ये जो भारत की वायुसेना के अधिकारियो के हत्यारे और JKLF के सरगना *यासीन मालिक* के साथ खड़े थे 

-ये जो 1993 के मुंबई दंगों के गुनहगार *अबू आजमी* के साथ खड़े हैँ

-ये जो मुंबई ब्लास्ट केस मे गुनहगार *याक़ूब मेनन* के साथ खड़े थे

-ये जो 2001 मे भारत की संसद पर हमले के गुनहगार *अफजल गुरु* के साथ खड़े थे

-ये जो भारतीय सैनिको के हत्यारे *बुरहान वानी* के जनाजे मे खड़े थे

-ये जो 2012 मे हैदराबाद मे खड़े होकर “15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो” जैसे हिन्दू नरसंहार की धमकी देने वाले *ओवैसी* के साथ खड़े हैँ

-ये जो 2013 मे मुजफ्फरनगर मे सचिन गौरव की हत्या करने वाले कवाल काण्ड के अपराधी *मुजम्मिल, मुज्जसिम, फुरकान, नदीम, जांगीर, अफजल और इकबाल* के साथ खड़े थे

– ये जो 2014 मे मोदी की बोटी बोटी करने की धमकी देने वाले *इमरान मसूद* के साथ खड़े थे 

-ये जो 2016 मे JNU मे भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वाले *उमर खालिद* के साथ खड़े थे

-ये जो भारत को उत्तर पूर्व से जोड़ने वाले ‘चिकिन नेक’ को काटने जैसा बयान देने वाले *शरजिल इमाम* के साथ खड़े हैँ

-ये जो 2020 के दिल्ली दंगों के गुनहगार *ताहिर हुसैन* के साथ खड़े हैँ

-ये जो भारत माता की जय जैसे नारे का विरोध करने वाले *दानिश अली* के साथ खड़े हैँ

ध्यान से देखना……वही सारे के सारे आपको फिलिस्तीन और उसके आतंकी संगठन *हमास* के साथ खड़े है l

इसलिए 2024 के चुनाव को हिन्दुओ हल्के मे ना लेना l अगर गलती की तो इस्राइल के वीडियो हिन्दुस्तान मे देखने के लिए तैयार रहना 🫡🙄

😯☹️*जय श्री राम**जय श्री कृष्ण*

*🏵️दवा जेब में रखने से नहीं , बल्कि वह शरीर में जाती हैं, तो असर होता है।इसी प्रकार अच्छे विचार मोबाइल में नहीं, हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है।*

*🏵️किसी ने मुझसे पूछा कि जिंदगी क्या है ,मैने कहा कि कुछ अपने, कुछ पराये ,सुख, दुःख ,उतार, चढ़ाव,लड़ाई ,झगड़ा, माता,पिता,घर ,संसार,पुत्र, पुत्री,नाती, पोता, मित्र, सखा,शादी ,विवाह,जमीन, जायदाद,लिखाई, पढ़ाई, नोकरी, चाकरी ,नातेदार, रिश्तेदार ,भजन ,पूजन, देव दर्शन,र्तीर्थ यात्रा ,यही जिंदगी है ,इसे हंसकर,खुलकर जीयो ।आंनद के साथ,खुशी खुशी जीवन व्यतित करना ही जिंदगी है।*

*🏵️जरूरी नहीं है कि आप मेरे विचारों से सहमत हो ,ये तो मेरे अपने स्वयं के विचार है ,हो सकता है आप और अच्छी तरह से जिंदगी को जानते होंगे।*

*🏵️ऊँ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।।*

*🏵️राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे ।* *सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने॥*

 *🏵️सुप्रभात, आपका जीवन मंगलमय हो*

1- Vikasnagar Breaking
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन पुलिस पर रौब गालिब करना युवक को पड़ा भारी

कुल्हाल चौकी प्रभारी को आईपीएस अधिकारी बन युवक ने किया था फोन

हिमाचल से देहरादून उपखनिज सामग्री पहुंचाए जाने की कि थी डिमांड

पुलिस जांच में खुला युवक का फर्जीवाड़ा

कोतवाली पुलिस ने युवक को देहरादून से किया गिरफ्तार

संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को भेजा गया जेल

कोतवाली विकासनगर क्षेत्र का मामला

 

2- ब्रेकिंग देहरादून

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 15 अक्टूबर से बारिश-ओलावृष्टि का जारी किया अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम मे आएगा परिवर्तन-मौसम विभाग

मौसम विभाग ने 15, 16 और 17 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट किया जारी

15, 16, 17, 18 अक्तूबर को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती-मौसम विभाग

breakinguttarakhand.com