आज का पंचाग आपका राशि फल, चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 शनिवार के दिन रखें इन विधियों का ध्यान, राम मंदिर वहीं बन गया है और उद्घाटन तिथि है 22 जनवरी 2024 और प्राण प्रतिष्ठा का समय है12:30 बजे, इतिहास देखें कहां कहां से मिटाये गये यहूदी, आज के मुख्य समाचार

 *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​* *श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*

                   *सुप्रभातम*

             *आज का पञ्चाङ्ग*

*_शुक्रवार, २७ अक्टूबर २०२३_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:३७

सूर्यास्त: 🌅 ०५:४४

चन्द्रोदय: 🌝 १६:४०

चन्द्रास्त: 🌜२९:३९

अयन 🌖 दक्षिणायणे

 (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🗻 हेमन्त 

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 आश्विन 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 त्रयोदशी (०६:५६

 से चतुर्दशी)

नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद

 (०९:२५ से रेवती)

योग 👉हर्षण(२६:०२ से वज्र)

प्रथम करण👉तैतिल(०६:५६तक

द्वितीय करण👉गर(१७:३५ तक)

*««««««««««««««««««««««««*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 तुला 

चंद्र 🌟 मीन 

मंगल🌟तुला(अस्त,पश्चिम,मार्गी)

बुध🌟तुला (अस्त, पूर्व, वक्री)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र🌟कर्क(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ 

(उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

*««««««««««««««««««««««««««*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३८ से १२:२३

अमृत काल 👉 २९:१८ से ०६:४७ 

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०९:२५ से ३०:२७

अमृतसिद्धि योग 👉 ०९:२५ से ३०:२७

रवियोग 👉 ०९:२५ से ३०:२७

विजय मुहूर्त 👉 १३:५२ से १४:३६

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३४ से १८:००

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:३४ से १८:५२

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३५ से २४:२७

राहुकाल 👉 १०:३७ से १२:००

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १४:४७ से १६:११

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:४० से ०९:२५

होमाहुति 👉 शनि (०९:२५ से चन्द्र)

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी (०६:५६ तक)

भद्रावास 👉 मृत्यु (२८:१७ से)

चन्द्रवास 👉 उत्तर

शिववास 👉 नन्दी पर (०६:५६ से भोजन में,

 २८:१७ से श्मशान में)

*««««««««««««««««««««««««««*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – चर २ – लाभ

३ – अमृत ४ – काल

५ – शुभ ६ – रोग

७ – उद्वेग ८ – चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – रोग २ – काल

३ – लाभ ४ – उद्वेग

५ – शुभ ६ – अमृत

७ – चर ८ – रोग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*««««««««««««««««««««««««««*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

*««««««««««««««««««««««««««*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

मेला शाकम्भरी देवी, वाराह चतुर्दशी, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०९:२७ से सायं ०७:०० तक, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०६:३६ से १०:४५ तक आदि।

*««««««««««««««««««««««««««*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०९:२५ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ञ) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दे, दो, च, ची) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

*««««««««««««««««««««««««««*

उदय-लग्न मुहूर्त

तुला – २९:४७ से ०८:०८

वृश्चिक – ०८:०८ से १०:२७

धनु – १०:२७ से १२:३१

मकर – १२:३१ से १४:१२

कुम्भ – १४:१२ से १५:३८

मीन – १५:३८ से १७:०१

मेष – १७:०१ से १८:३५

वृषभ – १८:३५ से २०:३०

मिथुन – २०:३० से २२:४५

कर्क – २२:४५ से २५:०६

सिंह – २५:०६ से २७:२५

कन्या – २७:२५ से २९:४३

*««««««««««««««««««««««««««*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:२७ से ०६:५६

रोग पञ्चक – ०६:५६ से ०८:०८

शुभ मुहूर्त – ०८:०८ से ०९:२५

मृत्यु पञ्चक – ०९:२५ से १०:२७

अग्नि पञ्चक – १०:२७ से १२:३१

शुभ मुहूर्त – १२:३१ से १४:१२

रज पञ्चक – १४:१२ से १५:३८

शुभ मुहूर्त – १५:३८ से १७:०१

शुभ मुहूर्त – १७:०१ से १८:३५

रज पञ्चक – १८:३५ से २०:३०

शुभ मुहूर्त – २०:३० से २२:४५

चोर पञ्चक – २२:४५ से २५:०६

शुभ मुहूर्त – २५:०६ से २७:२५

शुभ मुहूर्त – २७:२५ से २८:१७

रोग पञ्चक – २८:१७ से २९:४३

शुभ मुहूर्त – २९:४३ से ३०:२७

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपका आज का दिन मिला जुला रहेगा। मन के विचार पल में बदलने से निर्णय लेने में परेशानी होगी अथवा निर्णय जल्दबाजी में लेने से गलत सिद्ध होंगे। सम्बन्धो को लेकर आज अत्यन्त भावुक रहेंगे पारिवारिक सदस्यों के प्रति आदर का भाव रखेंगे परन्तु आपके प्रति परिजनों की शंकालु वृति रहने से मन दुखी होगा। धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे खर्च भी सीमा से अधिक करेंगे जिससे आर्थिक कठिनाइया उपस्थित होंगी। आज आपको घर की अपेक्षा सामाजिक कार्य अधिक प्रभावित करेंगे। कार्य व्यवसाय में दिन भर की मेहनत का फल विलम्ब से मिलेगा धन लाभ अवश्य होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन मान-सम्मान दिलाने वाला रहेगा लेकिन अहम् की भावना भी अधिक रहेगी। आसपड़ोसी आज आपके किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में सहयोगी भूमिका निभायेंगे। व्यवसायियो को व्यवसाय में प्रारंभिक निराशा के बाद आकस्मिक उछाल आने से धन की आमद निश्चित होगी। नौकरीपेशा जातक थकान के कारण आलस्य में रहेंगे अधिकारियो से सावधान रहें। परिवार में किसी रिश्तेदार की वजह से भ्रामक स्थिति बन सकती है गलतफहमियों को मिल बैठ कर दूर करें। संध्या का समय पूरे दिन की अपेक्षा शांत एवं लाभ दायक रहेगा। पुराने निवेश से भी लाभ की संभावना है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आप आत्मनिर्भर होकर कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे अधिकांश कार्यो में किसी की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी परन्तु कार्यो में मार्गदर्शन के बाद भी सफलता आज संदिग्ध ही रहेगी। स्वार्थी मनोवृति रहेगी जिस वजह से आलोचना भी हो सकती है। आज आप जैसा अपने लिए पसन्द करते है वैसा व्यवहार अन्य के साथ नहीं करेंगे। धन लाभ आज मुश्किल से ही होगा। पारिवारिक वातावरण से असंतोष रहेगा। परिजनों का व्यवहार अनापेक्षित रहने से मानसिक रूप से अशान्त रहेंगे। महिला वर्ग छोटी-छोटी बातों पर नाराजगी दिखाएंगी। सेहत में अकस्मात गिरावट आएगी। 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप धार्मिक गतिविधियों में अधिक सक्रियता दिखाएंगे तंत्र मंत्र एवं गुड़ विषयो के नए अनुभव मिलेंगे परिस्थितयां प्रतिकूल रहने के कारण इससे मानसिक शांति अवश्य मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें अन्यथा हानि हो सकती है। आज आपको आवश्यकता पड़ने पर सहयोग नहीं मिल सकेगा जिससे कार्य अधूरे रह सकते है। घरेलु उलझने आज भी बनी रहेंगी महिलाये आर्थिक रूप से अन्य की तुलना में स्वयं को न्यून समझेंगी। पारिवारिक मतभेद में भी धन विशेष कारण रहेगा। आकस्मिक क्रोध आस-पास का वातावरण अशान्त बनायेगा। संताने मन मर्जी करेंगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपके सभी कार्य आशा के विपरीत रहने वाले है। स्वास्थ्य भी अचानक बिगड़ने से कार्य करने में असहजता होगी सेहत की अनदेखी करके कार्यो में लगे रहेंगे फिर भी आज लाभ पाने में विघ्न अधिक रहेंगे। व्यवसाय एवं घर में लोगो की बेवजह रोका-टोकी के कारण मन क्षुब्ध रहेगा। क्रोध भी स्वभावानुसार अधिक रहेगा परन्तु स्थिति को भांप कर नियंत्रण में रखेंगे। दोपहर के बाद के समय थोड़ा लाभ अवश्य होगा लेकिन खर्च अनियंत्रित होने पर बचत नहीं कर पाएंगे। किसी महिला के कारण सामाजिक क्षेत्र पर किरकिरी हो सकती है। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने में असहजता अनुभव करेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप अधिक व्यस्त रहेंगे व्यवसाय एवं घर के कार्य एक साथ आने से थोड़ी परेशानी रहेगी फिर भी तालमेल बैठा लेंगे। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के कारण बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा लेकिन परिणाम आपकी आशा के अनुरूप ही रहेगा। मध्यान के समय आकस्मिक धन प्राप्ति होगी। आज दिनचर्या में कुछ परिवर्तन भी करना पड़ेगा असुविधा होने पर भी सामाजिक संबंधों में निकटता आएगी। आज बुजुर्ग एवं समाज के सम्मानित व्यक्तियों की कृपा दृष्टि रहने से धन एवं सम्मान दोनों मिलेंगे। महिलाये धर्म-कर्म में अधिक रूचि लेंगी परन्तु खान-पान असंयमित रहने से पेट सम्बंधित शिकायत होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपके लिये आज का दिन कष्ट वाला रहेगा। घरेलु कलह के कारण दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। असंयमित खान पान के कारण सेहत खराब हो सकती है। वाणी में तीखापन कार्य क्षेत्र पर नुक्सान कराएगा पारिवारिक वातावरण भी व्यवहार शून्यता के कारण बिगडेगा। महिला वर्ग को आज प्रसन्न रखने का प्रयास करें अन्यथा घर में उथल-पुथल निश्चित है। नौकरी वाली महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र से असंतुष्ट रहेंगी सहकर्मियो के अनैतिक कार्य के कारण विवाद रहेगा परन्तु विजय आपकी ही होगी। व्यवसायी लोग अधिक व्यस्तता के कारण लापरवाही से कार्य करेंगे लेकिन धन की आमद होने से आर्थिक रूप से निराश नहीं होंगे। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन परिस्थितियों में थोड़ा सुधार रहेगा। नौकरी व्यवसाय सम्बंधित कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। अधूरे कार्यो को आज पहले पूर्ण करेंगे बाद में ही अन्य कार्य आरम्भ करेंगे। भावुकता आज अधिक रहेगी जिससे मामूली बातों को प्रतिष्ठा से जोड़ेने पर मन दुःख के प्रसंग बनेंगे। महिलाओं का मिजाज पल-पल में बदलेगा जिससे अन्य लोगो को समझने में परेशानी होगी। सामाजिक क्षेत्र पर भी आज महिलाओं की छवि गर्म मिजाज वाली बनेगी। धार्मिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे परन्तु यथा संभव निरस्त करें। कही-सुनी बातों पर यकीन ना करें सम्मानित व्यक्तियों से सम्बन्ध ख़राब हो सकते है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपकी राशि से चतुर्थ चंद्र सम्बन्धो अथवा आर्थिक मामलो में अवश्य हानि कराएगा। प्रत्येक कार्यो को करने से पहले भली भांति जांच परख लें। छोटी सी गलती भी बड़ी हानि करा सकती है। व्यवसायी वर्ग को नए कार्यानुबंध मिल सकते है इनसे भविष्य में लाभ भी निश्चित होगा। सरकारी कार्य अंतिम चरण में पहुच कर अटक जाएगे फिर भी प्रयास जारी रखें सफलता विलम्ब से ही सही अवश्य मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर किसी की दखलंदाजी के कारण वैर विरोध बढेगा। आज आप अपने काम से काम रखे बिना मांगे सलाह ना दें। सन्तानो के विषय में जानकारी रखें गृहस्थ में धैर्य से काम् लें। 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप यात्रा की योजना बनाएंगे परन्तु अंत समय में निर्णय की स्थिति के कारण स्थगित करनी पड़ सकती है। नौकरी व्यवसाय में परिश्रम के बाद स्थित पूर्णतः आपके नियंत्रण में रहेगी। नए कार्य का आरम्भ भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। विदेश सम्बंधित व्यवसाय में आकस्मिक वृद्वि के योग है इसमें निवेश अत्यन्त शुभ रहेगा। महिलाये भी पुरुषों को टक्कर देंगी कार्य क्षेत्र पर एक कदम आगे रहेंगी लेकिन गृहस्थ में तालमेल की कमी रह सकती है कार्य बोझ के कारण चिड़चिड़ा स्वभाव रहेगा। धर्म कर्म के प्रति अरुचि आएगी। महिलाओं के लिए आज मौन साधन उपयुक्त रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपकी सोची योजनाएं असफल होने की संभावना है कार्यो में पहले सफलता मिलती नजर आएगी लेकिन अंत समय में कोई व्यवधान आएगा। धन सम्बंधित व्यवहारों में आज स्पष्टता रखें आज आर्थिक विषयो को लेकर किसी से विवाद ना हो ध्यान रहे। असंयमित दिनचर्या का सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। भोजन एवं आराम में लापरवाही न करें। सरकार विरोधी गतिविधियों के कारण मान हानि हो सकती है सावधानी बरतें। महिला वर्ग किसी कारण से क्रोधित रहेंगी परिवार में धन एवं सेहत सम्बंधित परेशानी बन सकती है। गूढ़ रहस्यों में ज्यादा ना पढ़ें मानसिक रूप से विचलित होने की सम्भवना है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपके अंदर परोपकार की भावना रहेगी। लेकिन सामजिक व्यवहारों के प्रति नीरसता दिखायेगे आस पास की घटनाओं को जानते हुए भी अनदेखा करेंगे यह मनोवृति मानसिक रूप से शांत रखेगी लेकिन व्यवहारिकता में कमी का कारण भी बन सकती है। व्यवसाय में आज आकस्मिक लाभ के योग भी बन रहे है परन्तु यहाँ भी लापरवाही के चलते आशानुकूल काम नहीं होगा नए कार्य मिलते मिलते निरस्त अथवा किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में जा सकते है। गृहस्थ में आज अधिक आसक्ति रहेगी विपरीत लिंगीय के प्रति शीघ्र आकर्षित हो जाएंगे। महिलाओं से विवेकी व्यवहार करें। आध्यात्म में निष्ठां होने पर भी रूचि कम ही रहेगी।

*««««««««««««««««««««««««««*

*🌙⚫ चंद्र – ग्रहण 🌙⚫* 

 *28 अक्टूबर 2023 शनिवार*

चंद्रग्रहण केवल वैज्ञानिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण घटना है। साल का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है ऐसे में इस दिन ग्रहण लगना बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है। ग्रहण का असर सभी राशियों पर दिखाई देने वाला है।

*▪️चंद्र-ग्रहण सूतक काल का समय-:* 

चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023, शनिवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। यानी यह ग्रहण 1 घंटा 18 मिनट का रहेगा। इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा।

*▪️चंद्र ग्रहण का समय-:* 

चंद्रग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पूर्व से शुरु हो जाता है अतः भारतीय समय अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक शाम में 4 बजकर 5 मिनट पर आरंभ हो जाएगा। इस ग्रहण में चंद्रबिम्ब दक्षिण की तरफ से ग्रस्त होगा।

*▪️देश और दुनिया में कहां- कहां दिखाई देगा ग्रहण-:* 

चंद्रग्रहण भारत, ऑस्ट्रेलिया, संपूर्ण एशिया, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिणी-पूर्वी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, कैनेडा, ब्राजील , एटलांटिक महासागर में यह ग्रहण दिखाई देगा। भारत में यह ग्रहण शुरुआत से अंत तक दिखाई देगा।

*▪️सूतक काल में न करें ये काम-:* 

चंद्रग्रहण का सूतक शाम में 4 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान आपको किसी प्रकार का मांगलिक कार्य, स्नान, हवन और भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए। इस समय आप अपने गुरु मंत्र, भगवान नाम जप, श्रीहनुमान चालीसा कर सकते हैं।

 चंद्र ग्रहण- सूतक काल के दौरान भोजन बनाना व भोजन करना भी उचित नहीं है। हालांकि, सूतक काल में गर्भवती स्त्री, बच्चे, वृद्ध जन भोजन कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें दोष नहीं लगेगा। ध्यान रखें की सूतक काल आरंभ होने से पहले खाने पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दें। इसके अलावा आप इसमें कुश भी डाल सकते हैं।

*▪️चंद्र ग्रहण पुण्य काल-:*

 चंद्र, ग्रहण से मुक्त होने के बाद स्नान- दान- पुण्य- पूजा उपासना इत्यादि का विशेष महत्व है। अतः 29 अक्टूबर, सुबह स्नान के बाद भगवान की पूजा उपासना, दान पुण्य करें। ऐसा करने से चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

ग्रहण संबंधी शंका-समाधान

शरद पूर्णिमा कब मनानी है ? 28 अक्टूबर 2023, शनिवार को

खीर प्रसादी कब बनानी है और कब सेवन करना है ? रात्रि 2:22 (29 अक्टूबर 2:22 AM) के बाद स्नान आदि करके खीर बना के चाँदनी में रख लें । यथासम्भव 1-2 घंटें पुष्ट होने के बाद खा लें । सूतक काल में बाहर भ्रमण कर सकते हैं या नहीं। 

अनावश्यक नहीं । परंतु समय लंबा होता है सूतक का, पूरा बैठ पाना संभव नहीं होता इसलिए सेवा आदि गतिविधि चालू रख सकते हैं, समस्या नहीं, समय हो तो जप, ध्यान में लगाना चाहिए।

पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा को अर्घ्य देते हैं तो ग्रहण के दिन देना है या नहीं ?

क्योंकि सूतक काल शाम 4:06 बजे से लग रहा है इसलिए चंद्र ग्रहण में अर्घ्य नहीं देना चाहिए ।

सूतक काल में चंद्रमा की किरणों में बैठकर लाभ ले सकते हैं या नहीं ? ले सकते हैं ।

ग्रहण के समय लैट्रिन बाथरूम जा सकते हैं ? नहीं, ग्रहण के समय लघुशंका करने से दरिद्र व मल त्यागने से कीड़ा होता है

ग्रहण के समय सोना चाहिए या नहीं ? नहीं, ग्रहण के समय सोने से रोगी हो जाता है ।

ग्रहण के समय खा सकते है ? चंद्र ग्रहण में सूतक लगने से चंद्र ग्रहण पूर्ण होने तक भोजन करना वर्जीत है ।

सूतक में स्नान, पेशाब & शौच कर सकते हैं या नहीं ? 

कर सकते हैं ।

ग्रहणकाल के मध्य अध्ययन कर सकते हैं क्या?

बिल्कुल नहीं । 

नारद पुराण के अनुसार -“चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के दिन, उत्तरायण और दक्षिणायन प्रारम्भ होने के दिन कभी अध्ययन न करे । अनध्याय (न पढ़ने के दिनों में) के इन सब समयों में जो अध्ययन करते हैं, उन मूढ़ पुरुषों की संतति, बुद्धि, यश, लक्ष्मी, आयु, बल तथा आरोग्य का साक्षात् यमराज नाश करते हैं ।”

सूतक काल में खाने का त्याग करना है तो पानी पी सकते हैं या नहीं ?

इसमें अलग-अलग विचारकों का अलग-अलग मत है । कुछ जानकार लोगों का कहना है कि चूंकि सूतक का समय अवधि अधिक होने से 12 घंटें का सूतक एवं लगभग 3.5 घंटें ग्रहण का समय टोटल 15.5 घंटें बिना जल-पान का रहना सामान्य तौर पर सबके लिए सम्भव नहीं है अतः सूतक काल में सूतक लगने के पूर्व जल में तिल या कुशा डालकर रखना चाहिए और सूतक के दौरान प्यास लगने पर वही जल पीना चाहिए । इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जल-पान के बाद 2 से 4 घंटों के अंदर लघुशंका (पेशाब) की प्रवृत्ति होती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के 4 घंटे पूर्व से जलपान करने से भी बचना चाहिए नहीं तो ग्रहण के दौरान समस्या आती है ।

ग्रहणकाल में धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर जला सकते हैं या नहीं ? जला सकते हैं ।

ग्रहण के समय घर मेंपूजा कर सकते है ? 

हाँ, साथ ही अधिक से अधिक जप करना चाहिए।

ग्रहण के सूतक काल में सोना चाहिए या नहीं ?

 सो सकते हैं लेकिन चूंकि सोकर तुरंत उठने के बाद जल-पान, लघुशंका – शौच आदि की स्वाभाविक प्रवृत्ति की आवश्यकता पड़ती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के करीब 4 घंटें पहले उठ जाना चाहिए जिससे लघुशंका- शौच आदि की आवश्यकता होने पर इनसे निवृत्त हो सके और ग्रहणकाल में समस्या न आये ।

ग्रहण देख सकते है ? नहीं, ग्रहण के समय बाहर न जायें न ही ग्रहण को देखें 🙏🙏🚩

 *जो कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, है ना?*

लो, अब हम तारीख भी बताएंगे और हम कहते हैं मंदिर वही बनाएँगे और अब राम मंदिर वहीं बन भी गया है और तारीख है 22 जनवरी 2024 और प्राण प्रतिष्ठा का समय है 12:30 जिस के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी राम लला जी की पहली आरती भी करेंगे, लेकिन अब तुम सब कब बताओगे कि…

1 यमुना साफ करवाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।

2 EVM EVM चिलाएंगे, लेकिन खुद जीतने पर चुप हो जाएंगे।

3. दिल्ली की हवा साफ करके दिखाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।

4 पूरी दिल्ली में 15 लाख कैमरा लगाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।

5. पराली जलाने पर रोक लगाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।

6.हम कट्टर ईमानदार कहलाएंगे, लेकिन सभी मंत्री भ्रष्टाचार करने पर आंदर जाएंगे।

7. मौलानाओं को हर महीने मुफ्त की सैलरी दिलवाएंगे, लेकिन पंडितों पर चुप हो जाएंगे।

8 हम बच्चों की झूठी कसमें खाएंगे, लेकिन शीशमहल 55 करोड़ का बनवा जाएंगे।

*🧙‍♂️ यहुदियों का इतिहास 🧙‍♂️*

*पिछले 1000 साल का इतिहास*

सन 1080 में *फ्रांस* से पलायन 

सन 1098 में *चेक रिपब्लिक* से पलायन 

सन 1113 में *केवान रूस* से पलायन 

सन 1113 में *यहुदियों* का नरसंहार

सन 1147 में *फ्रांस* से बेदख़ल किया गया

सन 1171 में *इटली* से पलायन 

सन 1188 में *इंग्लैंड* से बेदख़ल किया गया

सन 1198 में *इंग्लैंड* से पलायन

सन 1290 में *इंग्लैंड* से पलायन

सन 1298 में *स्विट्जरलैंड* से बेदख़ल किया गया (100 यहुदियों को *फांसी की सज़ा*

सन 1306 में *फ्रांस* से बेदख़ल 300 यहुदियों को *ज़िंदा* जलाया गया

सन 1360 में *हंगरी* से पलायन

सन 1391 में *स्पेन* से बेदख़ल (3000 यहुदियों को *फांसी* 5000 को *ज़िंदा जलाया)* सन1394 *फ्रांस* से पलायन

सन 1407 *पोलेन्ड* से बेदख़ल

सन 1492 *स्पेन* से बेदख़ल (यहुदियों को हमेशा के लिए *स्पेन में प्रवेश बंद* का निर्णय पारित किया गया)

सन 1492 में *सिसली* से बेदख़ल

सन 1495 में *लिथवानिया* से बेदख़ल

सन 1496 *पुर्तगाल* से पलायन

सन 1510 *इंग्लैंड* से पलायन

सन 1516 *पुर्तगाल* से फीर पलायन

सन 1516 में *सिसली* में यहुदियों को सिर्फ *यहुदी* बस्ती में रहने वाला कानून पास

सन 1514 में *आस्ट्रिया* से पलायन

सन 1555 में *पुर्तगाल* से बेदख़ल

सन 1555 में *रोम* में *यहुदियों को यहुदी बस्तियों* में रहने वाला कानून पास

सन 1567 में *इटली* से बेदख़ल

सन 1570 में *जर्मनी (ब्रांडेनबुर्ग)* से बेदख़ल

सन 1580 में *नोगोरोड (एवं डी टरिबल)* से बेदख़ल

सन 1592 में *फ्रांस* से बेदख़ल

सन 1616 में *स्विट्जरलैंड* से बेदख़ल

सन 1629 में *स्पेन और पुर्तगाल* से बेदख़ल (फ्लिप IV)

सन 1634 में *स्विट्जरलैंड* से बेदख़ल

सन 1655 में *स्विट्जरलैंड* से फिर बेदख़ल

सन 1660 में *कैफ* से पलायन

सन 1701 में *स्विट्जरलैंड* से सदा के लिए बेदख़ल (फ्लिप V)

सन 1806 में *नेपोलियन* का अल्टिमेटम

सन 1828 में *कैफ* से पलायन

सन 1933 में *जर्मनी* से *बेदख़ल और नरसंहार*

14 म-ई 1948 को *फलस्तीन* ने *अपने देश में यहुदियों* को *शरण* दी थी

*(अरब एतिहासिक पुस्तकों द्वारा प्रकाशित)*

यह है यहूदियों का इतिहास पढ़ने के बाद शेयर करें।

*जय श्री राम*

*शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 के मुख्य समाचार*

🔸कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को सुनाई सजा-ए-मौत:भारत सरकार बोली- हम फैसले से हैरान, उन्हें छुड़ाने के कानूनी रास्ते खोज रहे हैं इस फैसले को चुनौती देंगे

🔸कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, ऑपरेशन जारी

🔸कई वर्ष बाद फिर पाकिस्तान ने की जम्मू में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी, एक जवान सहित चार नागरिक घायल

🔸आतंकियों की मौत से बौखलाए PAK ने तोड़ा सीजफायर, मिला मुंहतोड़ जवाब

🔸इंडियन मुजाहिदीन आतंकी मकबूल को 10 साल कैद की सजा, एनआईए अदालत ने ठहराया दोषी करार दिया

🔸अमेरिका: मेन में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 16 की मौत, 50 से अधिक घायल

🔸बाइडेन ने लेविस्टन गोलीबारी के बारे में मेन के गवर्नर से बात की

🔸इजरायल ने गाजा में घुसकर मारना शुरू किया, हमास के ठिकानों पर तबाही

🔸तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे, हमास के समर्थन में ईरान; US को दे डाली धमकी

🔸इजरायली सेना ने गाजा पर अटैक कर अपने ही बंधकों को मारा, हमास ने कहा-कम से कम 50 मारे गए

🔸प्रियंका गांधी-हिमंत बिस्वा को चुनाव आयोग का नोटिस:सरमा का अकबर को लेकर विवादित कमेंट, प्रियंका ने मोदी के लिफाफे पर सवाल उठाए

🔸पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक कथित राशन घोटाले मामले में गिरफ्तार

🔸भारत मध्य पूर्व गलियारे की तारीफ, चीनी BRI का विरोध… SCO की बैठक में जयशंकर का रौद्र रूप

🔸एक देश-एक चुनाव- EC को डेढ़ साल तैयारी में लगेंगे:30 लाख EVM, 43 लाख बैलट यूनिट और 32 लाख VVPAT की जरूरत होगी

🔸शेयर बाजार में मचा हाहाकार: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ हुए स्वाहा

🔹श्रीलंका ने निकाली इंग्लैंड की हेकड़ी, 8 विकेट से रौंदकर वर्ल्ड कप से किया लगभग बाहर!

🔹विश्व कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण? ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हो सकती है एंट्री

*27- अक्टूबर 2023

*1* पीएम मोदी शिरडी में बोले, गरीब-किसान कल्याण शीर्ष प्राथमिकता, अन्नदाताओं को निलवंडे बांध की सौगात

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर हमला बोलते हुए पूछा, “जब वह केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?

*3* 37वें नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, मोदी बोले- भारत 2030 में यूथ ओलिंपिक्स और 2036 में ओलिंपिक्स की मेजबानी के लिए तैयार

*4* इन 5 राज्यों में 5 दिसंबर तक केंद्र की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर लगी रोक, चुनाव आयोग का निर्देश

*5* कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को सुनाई सजा-ए-मौत, भारत सरकार बोली- हम फैसले से हैरान, उन्हें छुड़ाने के कानूनी रास्ते खोज रहे

*6* प्रियंका गांधी-हिमंत बिस्वा को चुनाव आयोग का नोटिस, सरमा का अकबर को लेकर विवादित कमेंट, प्रियंका ने मोदी के लिफाफे पर सवाल उठाए

*7* राजस्थान कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, 1 मंत्री और 11 MLA के नाम; महिला विधायक का टिकट उनके देवर को दिया

*8* वैभव गहलोत बोले- हम भागने वाले नहीं, जवाब देंगे, ईडी के समन पर कहा- 12 साल पहले जवाब दे चुका, अब चुनावों में क्यों याद आया?

*9* सचिन पायलट ने ED की कार्रवाई पर उठाया सवाल, बोले- डराने-धमकाने वाले हथकंडे काम नहीं करेंगे

*10* ईडी की कार्रवाई को लेकर बोले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम गहलोत की घबराहट और बौखलाहट का कारण क्या, चोर की दाढ़ी में तिनका

*11* मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह के खिलाफ सुनवाई आज, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था

*12* 9 वर्ष में आयकर रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में 90% का उछाल, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.41 करोड़ ने भरा आईटीआर

*13* इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर, पाकिस्तान की मुश्किल और बढ़ी, श्रीलंका ने कर दिया उलटफेर

*14* हमास का दावा- इजराइली स्ट्राइक में 50 बंधकों की मौत, हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड मारा गया, रूस पहुंचे हमास लीडर्स
*==============================*