आज का पंचाग आपका राशि फल, भगवान नृसिंह जयन्ती आज, जाने कब होगी आगली नन्दादेवी राजजात!, द केरला स्टोरी हर प्रांत में घट रही है

कुछ यादें कभी पुरानी नहीं होती वे नित नयी रहती हैं। #नन्देवी_राजजात 2014 तब भगवती नन्दादेवी की छांतोली (रिंगाल की विशेष छतरी) उठाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। साथ में हैं हमारे गांव के भगवती चंडिका के पश्वा जयन्ती प्रसाद जी व तत्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ अनुसूया मैखुरी जी  और गांव के अन्य उत्साही युवा। #हिमालय का #महाकुंभ #नन्दादेवी #राजजात उत्तराखंड के सर्वाधिक प्रसिद्ध सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है। यह लगभग 12 वर्षों के बाद आयोजित होती है। अन्तिम जात 2014 में हुई थी। अगली राजजात 2026 में होगी।✍️हरीश मैखुरी 
breakinguttarakhand.com

भगवान श्री नरसिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान नरसिंह सभी को स्वास्थ्य एवं सफल जीवन प्रदान करें।

‌‌   *༺ 卐 ༻​​*

                     *श्री हरिहरौ*

                   *विजयतेतराम*

                     *सुप्रभातम*

               *आज का पञ्चाङ्ग*

*_गुरुवार, ०४ मई २०२३_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:५०

सूर्यास्त: 🌅 ०६:५७

चन्द्रोदय: 🌝 १७:४१

चन्द्रास्त: 🌜२९:०६

अयन 🌖 उत्तरायणे

(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌡️ग्रीष्म

शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 वैशाख

पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 चतुर्दशी (२३:४४

से पूर्णिमा)

नक्षत्र👉चित्रा(२१:३५से स्वाती

योग👉वज्र(१०:३७से सिद्धि

प्रथम करण👉गर(११:५१ तक)

द्वितीय करण 👉 वणिज

(२३:४४ तक)

*┄┉═════════════┉┈*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मेष

चंद्र 🌟 तुला (०९:२० से)

मंगल 🌟 मिथुन

(उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध🌟मेष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)

गुरु🌟मेष(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शुक्र🌟मिथुन (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*┄┉════════════════┉┈*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

*┄┉════════════════┉┈*

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:४१

अमृत काल 👉 १५:०१ से १६:३९

रवियोग 👉 ०५:३२ से २१:३५

विजय मुहूर्त 👉 १४:२८ से १५:२१

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:५५ से १९:१६

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:५६ से १९:५९

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५२ से २४:३५

राहुकाल 👉 १३:५४ से १५:३५

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०५:३२ से ०७:१२

होमाहुति 👉 चन्द्र

दिशाशूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 पृथ्वी (२३:४४ तक)

भद्रावास 👉 पाताल (२३:४४ से) 

चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम ०९:२० से) 

शिववास 👉 भोजन में (२३:४४ से श्मशान में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग

३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत

७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर

३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग

७ – शुभ ८ – अमृत

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (दही का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

श्री नृसिंह एवं देवी छिन्नमस्तिका जयन्ती, गुरु अमरदास जयन्ती आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २१:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (पो, रा, री) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (रू, रे) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मेष – २८:३७ से ०६:११

वृषभ – ०६:११ से ०८:०६

मिथुन – ०८:०६ से १०:२१

कर्क – १०:२१ से १२:४२

सिंह – १२:४२ से १५:०१

कन्या – १५:०१ से १७:१९

तुला – १७:१९ से १९:४०

वृश्चिक – १९:४० से २१:५९

धनु – २१:५९ से २४:०३

मकर – २४:०३ से २५:४४

कुम्भ – २५:४४ से २७:१०

मीन – २७:१० से २८:३३

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:३२ से ०६:११

रोग पञ्चक – ०६:११ से ०८:०६

शुभ मुहूर्त – ०८:०६ से १०:२१

मृत्यु पञ्चक – १०:२१ से १२:४२

अग्नि पञ्चक – १२:४२ से १५:०१

शुभ मुहूर्त – १५:०१ से १७:१९

रज पञ्चक – १७:१९ से १९:४०

शुभ मुहूर्त – १९:४० से २१:३५

चोर पञ्चक – २१:३५ से २१:५९

शुभ मुहूर्त – २१:५९ से २३:४४

रोग पञ्चक – २३:४४ से २४:०३

शुभ मुहूर्त – २४:०३ से २५:४४

मृत्यु पञ्चक – २५:४४ से २७:१०

अग्नि पञ्चक – २७:१० से २८:३३

शुभ मुहूर्त – २८:३३ से २९:३१

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपको कार्यो में सफलता दिलाएगा लेकिन फिर भी मनमानी के कारण कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे भी रह सकते है। आज आपका सामाजिक दायरा बढेगा इसका लाभ पारिवारिक प्रतिष्ठा के साथ ही व्यवसाय को भी मिलेगा। परिवार के बुजुर्गो से पूर्व में मिला मार्गदर्शन भी आज कार्यो को बेहतर बनाने में मदद करेगा। धन लाभ के आरंभ में कुछ अड़चने आयेंगी लेकिन थोड़े विलम्ब से ही सही आशा से अधिक ही रहेगा। बाहर की यात्रा भोजन का अवसर मिलेगा लेकिन आज ज्यादा तीखा खाने से उदर संबंधित शिकायत होगी। ना चाहते हुए भी फिजूल खर्च नही रोक सकेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपके लिए आज का दिन धन धान्य में वृद्धिकारक रहेगा। खर्च भी आज अधिक रहेंगे लेकिन आवश्यक ही होंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप नए प्रयोग आजमाएंगे इनमे आरम्भ में सफलता मिलेगी लेकिन बाद में कुछ रुकावट आने की संभावना है फिर भी प्रयास करते रहे आगे भी लाभ की स्थिति बनेगी। सामाजिक कार्यो में रुचि कम रहेगी फिर भी बेमन से किसी आयोजन में उपस्थिति देनी पड़ेगी। आर्थिक लाभ के कई अवसर मिलेंगे जिनमे से अधिकांश में सफलता मिल जाएगी। धार्मिक पूजा पाठ अथवा तीर्थ यात्रा की योजना बनेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार दोनो उत्तम रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपकी बौद्विक क्षमता निरन्तर विकसित होगी जिससे परिवार एवं सार्वजनिक क्षेत्र पर लोग आपको अनुभव के आधार पर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएंगे लेकिन ध्यान रहें इससे अन्य लोगो के कार्य मे उलझ कर आपके स्वयं के कार्य अधूरे रह जाएंगे। धार्मिक कार्य एवं आध्यात्म के लिए भी आज समय निकालना पड़ेगा मध्यान बाद पूजा पाठ अथवा देवदर्शन के योग है।आर्थिक रूप से आज आप निश्चिन्त रहंगे धन लाभ आज निश्चित ना होकर आकस्मिक ही होगा। पारिवारिक माहौल पहले से ज्यादा शांत रहेगा। फिर भी घर मे अधिक मौन रहने का प्रयास करें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिये मानसिक परेशानी वाला रहेगा। आज बोलने चालने में संयम ना रहने पर किसी से झगड़ा होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर आज व्यवहार में अधिक नरमी बरते सहकर्मियों से छोटी छोटी बातो को लेकर मतभेद खड़े होंगे। व्यवसायी लोग पूरी तैयारी से अधूरे कार्य पूर्ण करने में जुटेंगे फिर भी आज आर्थिक लाभ ना के बराबर ही रहेगा। पारिवारिक जीवन मे भी वैर विरोध लगा रहेगा। आपसी संबंधों को आज धन से ना तोलें। मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रह सकता है। पूजा पाठ में रुचि रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपको धन लाभ कराएगा। आज आपके समस्त कार्य थोड़े से परिश्रम से ही बनते चले जायेंगे प्रतिस्पर्धा भी कम ही रहेगी जिसका फायदा अवश्य मिलेगा। आज आपकी सोचने की क्षमता उच्च कोटि ही एवं अन्य लोगो से भिन्न रहेगी सार्वजनिक क्षेत्र पर आपनी कार्य कुशलता 

के बल पर सम्मान हांसिल करेंगे समाज के उच्चवर्गीय लोगो के साथ बैठने पर आपकी पहचान भी ऐसी ही बनेगी। धन की आमद रुक रुक कर होती रहने से आवश्यक खर्च चलते रहेंगे। परिवार में स्त्रियों को छोड़ शेष सभी शांत व्यवहार करेंगे। बुजुर्ग आपके कुछ आशा लगाए रहेंगें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपमें संतोष की भावना अधिक रहेगी दिन के आरंभ में कार्यो के प्रति आलस्य दिखाएंगे लेकिन इसके बाद कार्यो को जल्दबाजी में करने से कुछ ना कुछ गड़बड़ होने की आशंका है। व्यवसाय से आज कुछ ज्यादा उम्मीद ना रखें लेकिन परिश्रम जरूर करते रहे आज मेहनत करने पर निकट भविष्य में इसके लाभदायक परिणाम मिलेंगे। नए कार्य का आरंभ आज ना करें। मध्यान बाद का समय आर्थिक लाभ वाला तो रहेगा परन्तु आपकी निष्क्रियता के कारण उचित लाभ से वंचित रह जाएंगे। परिजनों का सुख सहयोग उत्तम रहेगा। सुख सुविधा मिलेगी। 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन के आरंभ में आपको मिश्रित फल मिलेंगे मन मे किसी कार्य को लेकर दुविधा रहेगी परन्तु इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति में सुधार आने लगेगा। प्रातः काल मे जिस भी कार्य मे जुटेंगे मध्यान पश्चात तक उसे पूर्ण कर लेंगे धन लाभ भी आज संध्या के बाद अकस्मात होगा। आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर तो नही फिर भी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए पर्याप्त रहेगी। सहकर्मी आज आपसे प्रसन्न रहेंगें। घर का वातावरण भी छोटी मोटी बीमारियों को छोड़ शांत रहेगा। संतानो की प्रगति से घर मे खुशहाली आएगी। मित्र रिश्तेदारों से आनंददायक भेंट होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपके लिए आज का दिन हानि वाला रहेगा। व्यवहारिकता की कमी रहने के कारण बेवजह लोगो से उलझेंगे। आज आप अपने काम से मतलब रखने की जगह औरो की काम मे दखल देंगे जिससे सम्मान में कमी आएगी। गलत निर्णय अथवा सहकर्मियों से तालमेल की कमी के कारण आपके अधिकांश कार्य आज विलम्ब से चलेंगे कार्य क्षेत्र पर लाभ की जगह हानि अधिक होगी। असफलता मिलने पर क्रोध आएगा। व्यवसाय की निराशा घर मे निकालने अथवा अनदेखी करने पर घर मे नई परेशानी खड़ी हो सकती है। सेहत में गिरावट आएगी सरदर्द नेत्र विकार की संभावना ज्यादा है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज दिन के आरंभ में आप शारीरिक रूप से कार्यो को करने में असमर्थ रहेंगे शारीरिक शिथिलता के कारण किसी भी कार्य को करने का मन नही करेगा। मध्यान तक स्थित सामान्य बनने लगेगी लेकिन मन मे चंचलता अधिक रहने के कारण किसी भी कार्य मे तुरंत निर्णय नही ले सकेंगे। ढुल मुल नीति से कार्य करने पर लाभ के अवसर हाथ से निकलने की संभावना अधिक रहेगी। संध्या का समय अवश्य धन लाभ कराएगा लेकिन आशानुकूल नही। परिवार में आज सोच समझ कर ही बोलें जुबान पर लगाम ना रहने से कलह हो सकती है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा आज सभी महत्त्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता दें सहज सफलता मिलेगी। सरकारी एवं कागजी कार्य भी आज करने शुभ रहेंगे। व्यवसायियों को सरकारी मदद मिलने की संभावना आज अधिक रहेगी प्रयास अवश्य करें। बेरोजगार लोगो को भी आज थोड़े परिश्रम के बाद एओजगार मिल सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन थोड़ा खींच तान वाला रहेगा बिना संधर्ष किये इसमे सफलता मुश्किल रहेगी। परिजन आज आपसे किसी स्वार्थ सिद्धि के लिये अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगे जिसके पूर्ण होने पर घरेलू खुशियों में बढ़ोतरी होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दिन आरम्भ होते ही आपके लिए राहत भरी खबर मिलेगी जिससे मानसिक चिंताओं में कमी आएगी। धर्म कर्म अथवा परिवार के प्रति ज्यादा लगाव रखेंगे जिस वजह से कार्यो में थोड़ा विलम्ब संभव है। नौकरी पेशा जातक के दिनों से मन मे चल रही इच्छापूर्ति होने से उत्साहित रहेंगे व्यवसायी वर्ग भी आज कुछ नई जोड़ तोड़ में लगे रहेंगे परन्तु धन लाभ आज मध्यम से कम ही रहेगा। नए अनुबंध मिलने पर हाथ मे अवश्य ले लेकिन आज इनपर कार्य आरंभ नाकरें दुविधा में फंस सकते है। घरवाले आज आपकी मनपसंद वस्तु उपहार में देंगे। 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए विविध समस्याएं लाएगा। परिवार अथवा रिश्तेदारी में कोई दुख होने की संभावना है। स्वयं के साथ ही आज परिजनों की सेहत का भी विशेष ख्याल रखे। कार्य क्षेत्र पर आज कुछ ना कुछ कारण से विलम्ब होगा जिसके सीधा असर आज होने वाली आय पर भी पड़ेगा। लाभ की अपेक्षा आकस्मिक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ायेगी संचित धन में भी कमी आने के आसार है। आज आप दूसरों के विवाद अथवा अनर्गल प्रवृतियों से स्वयं को दूर रखें किसी अन्य के झंझट में पड़ कर स्वयं की हानि करा लेंगे। परिजन आज आपकी भावनाओं को समझते हुए भी मदद करने की स्थिति में नही रहेंगे।

*┄┉════════════════┉┈*

सेल्फी इन #हिजाब ( फिल्म देखने से पहले पढ़े )

कानपुर के एक कॉन्वेंट स्कूल के बाहर स्कूल ड्रेस पर हिजाब पहनी सकीना मास्क लगा कर,प्रिया और राधिका के साथ सेल्फी लेती है,सेल्फी लेने से पहले प्रिया और राधिका को हिजाब पहनाती है,जो उसकी अम्मी ने खास प्रिया और राधिका के लिए दुबई से मंगवाया है,जहां सकीना के अब्बा अरबियों के गुसलखाने साफ़ करते हैं,सकीना उस तस्वीर को राधिका और प्रिया को व्हाट्सएप करने के साथ साथ,अपने इस्लामिक ग्रुप में शेयर करती है,जहां सकीना के मामा,चाचा,चाचा के लड़के,भाई और अब्बा भी मौजूद हैं,अब्बू वो तस्वीर अपने अरबी बॉस को दिखाता है,और अरबी बॉस सकीना के अब्बा के अकाउंट में 10000 दीनार यानी मोटा मोटी भारतीय रुपयों में 26 लाख 70,000 ट्रांसफर कर देता है।

उधर राधिका अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर हैशटैग हिजाब फैशन,हैशटैग हिजाब स्टाइल,हैशटैग हिजाबी,हैशटैग इस्लाम इज लव इमोजी हार्ट हार्ट,हैशटैग सकीना बीएफएफ (बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर)लिखकर अपनी और प्रिया की फोटो मास्क लगाई सकीना के साथ पोस्ट कर देती है।प्रिया के मम्मी उसे सोशल मीडिया से दूर रखती हैं,तो वो ऐसी कोई पोस्ट नहीं कर सकती।

राधिका के एक रात में इंस्टाग्राम पर डेढ़ हज़ार फॉलोअर बढ़ जाते हैं,और सारे मुस्लिम लड़के,उसकी तारीफ़ पर तारीफ़ करने लगते हैं,साथ ही साथ उसकी स्कूल की बाकी हिंदू लड़कियां उसको सुंदरता के लिए अंग्रेज़ी में जितने शब्द हैं,उनसे नवाज़ देती हैं,और स्कूल में अगले दिन हिजाब पहन कर,सेल्फी पोस्ट करने का ट्रेंड शुरू हो जाता है।

राधिका खुशी से फूली नहीं समा रही है,उसकी कभी किसी लड़के ने तारीफ करी ही नहीं,और आज इतने सारे लड़के,लड़कियां उसे खूबसूरत कह रहे हैं,बस इसलिए क्योंकि उसने हिजाब पहना..

राधिका के पापा लखनऊ में प्रिंसिपल हैं,भाई दिल्ली में इंजीनियर है,और मां कानपुर के लाल बंगले के कॉन्वेंट स्कूल में टीचर,घर में सब कुछ है,जो एक उच्च मध्यमवर्गीय घर में होना चाहिए,पर किसी के पास किसी के लिए समय नहीं है,कौन क्या कर रहा है,किसी को उससे कोई मतलब नहीं है,राधिका अभी 14 साल की है,इस साल उसका 10 th है,पर पढ़ाई से ज्यादा समय उसका इंस्टाग्राम की रील देखने में,
और अपनी फोटो पोस्ट करने में जाता है।

रात को 11 बजे,इंस्टा पर एक मैसेज आता है,और जिसका ये मैसेज है,राधिका उसे बचपन से जानती है,ये है सकीना का सगा बड़ा भाई,फरहान जो रोज़ सकीना को स्कूल छोड़ने अपनी काली अपाचे आरटीआर 200 से आता है,जिसमें दोनों तरफ़ हरे झंडे लगे हुए हैं और कुछ लिखा हुआ है उर्दू में,वो रोज़ काली टोपी लगाए कुर्ते पजामे में इत्र लगाए सकीना को छोड़ने और वापस ले जाने आता है,वो क्या करता है,ये राधिका को पता नहीं,पर उसे वो अच्छा लगता है,क्योंकि फरहान के बाल उसके फेवरेट कोरियन बैंड बीटीएस के जंगकूक से मिलते हैं,जिसका पोस्टर उसके कमरे में लगा हुआ है,
सकीना राधिका और प्रिया की हर पसंद नापसंद से वाकिफ है,उसने बहुत अच्छी रिसर्च करी है इन दोनों पर,और उसकी पूरी रिपोर्ट वो अपनी अम्मी अब्बू और भाई फरहान को रोज़ देती है।

फरहान के मैसेज का वो तुरंत रिप्लाई कर देती है,और फरहान उसे कहता है कि वो बहुत खूबसूरत और ज़हीन लग रही थी कल हिजाब में,राधिका को ज़हीन का मतलब पता नहीं है,पर वो खुश हो जाती है, कि जिस लड़के को वो सिक्रेटली पसंद करती थी,वो लड़का उसकी आज इतने साल बाद तारीफ कर रहा सामने से,कारण हिजाब.!

कहानी में आगे क्या हुआ होगा,ये पता सबको है..

पर शुरुआत यहीं से होती है,स्कूल से ही आपकी बेटियां,आपकी बहनें,आपकी पोतियां,नतिनी,भांजी,भतीजी सब टारगेट पर आ जाती हैं,वो उनका शिकार करते हैं,और शिकार करने के लिए एक जाल बिछाया जाता है,एक शिकारी मेमना बन उसे जाल के पास लाने का काम करती है,शिकार खुद ब खुद शिकारी की गिरफ्त में फंसता चला जाता है,और जब तक उसे पता चलता है,बहुत देर हो चुकी होती है, अंत हो जाता है उसका और अंत दुबई में होता है,या कार्डबोर्ड के डब्बे से लेकर,फ्रिज में,या सूटकेस में,ये कहना मुश्किल है,क्योंकि वो तरीका बदलता रहता है..

और एक आप हैं..
जो बदलना चाहते ही नहीं,
सतर्क होना चाहते ही नहीं
पता नहीं कैसा सम्मोहन है
जो बार बार जाल में फंसते चले जाते हैं
और जाल में फंसते रहने देते हैं अपने बच्चों को

शिकार होते रहिए..
फिल्म बनवाते रहिए अपनी पीड़ा पर,
कश्मीर फाइल्स,केरला स्टोरी,अजमेर फाइल्स,
बंगाल फाइल्स,और अंत में द भारत स्टोरी?

क्या चाहते हैं?
आप पर हुई त्रासदियों के ऊपर बस फिल्म बनती रहें?
और वो आपकी बेटियां बहनों की फिल्म बना दुबई में अपने आकाओं को भेजते रहें?पता भी नहीं चलेगा कि कब आपकी राधिका रज़िया बेगम बन गई और कब उसे मुंबई के रास्ते दुबई और दुबई से न जाने कहां कहां भेज दिया गया,सकीना तो राधिका के बाद प्रिया,प्रिया के बाद तान्या,आकृति,अदिति,आद्या,पूजा,
नेहा,समृद्धि,सीमा,तृप्ति,लतिका etc etc सबके साथ फोटो डालेगी,और एक एक करके,फरहान और उसके अन्य भाई अलग अलग तरीकों से,एक एक कर सबको ट्रैप करेंगे,और लड़की 18 की होते ही इस्लाम कुबूल कर,निकाह कर लेगी,क्योंकि उसे इस तरह ब्रेनवॉश किया जाएगा कि इस्लाम से सुंदर कुछ नहीं है संसार में,वो इसलिए क्योंकि आपके पास उसे अपने धर्म के बारे में न बताने के लिए टाइम है,ना आपको खुद पता है कि आपको उसे बताना क्या है,आप सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसा कमाने में लगे हुए हैं,और वो पैसे के साथ साथ अपने पंथ को बढ़ाने के लिए हर तरीका आजमाने में लगे हुए हैं,और इसमें उनके साथ उनकी बीवियां भी हैं,और उनके बेटे और बेटियां भी..

यूएनओ में राणा आयूब जा कर,क्या बोलती है अतीक को पता है? लॉ मेकर(शास्त्रकार)एक लॉ मेकर की
कैमरे के सामने हत्या हो गई।

एक लॉ ब्रेकर माफिया को,
वो अपना लॉ मेकर बताते हैं दुनिया भर में..

और आप क्या करते हैं बॉस?
जातियों के आधार पर,वोट देने में लगे रहते हैं,चाहे वो किसी भी विचारधारा का क्यों न हो,आपकी जाति का होना चाहिए,बस भईया अपना काम बनता भाड़ में जाए सनातन विचारधारा और सनातन विचारधारों के लिए लड़ने मरने वाली जनता,हमको अपने फ्री बिजली और फ्री पानी वाले नेता के साथ सेल्फी खिंचानी है,खींचते रहिए सेल्फियां,फिर चाहे वो माफियाओं के दिन क्यों न लौट कर आएं कि कोई आपके बच्चे की खाल बीच चौराहे खींच कर उसका खून से लथपथ निर्जीव शरीर फेंक दे और पुलिस तथा सिस्टम फिर उसकी हजूरी में लगी रहे,क्योंकि वो चुना हुआ नेता है, उस कौम द्वारा जो सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी आबादी बढ़ाने और आपकी आबादी को अपने में मिलाने और मिटाने में लगी हुई है,और आप बस फेसबुक व्हाट्सएप की डीपी बदल लड़ाई जीतने के ख्वाब देखते रहते हैं…

ख्वाब टूट जाते हैं बॉस..

इसलिए लक्ष्य निर्धारित करना आरंभ करिए🙏🏻
और कुछ करिए ठोस उसके लिए🙏🏻

कौनसा लक्ष्य?

अखंड हिंदू राष्ट्र का लक्ष्य..
उससे कम कुछ भी नहीं.!

अरे वो तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर ही रहे हैं..
योगी जी भी कर ही रहे हैं..

हमें किस बात की चिंता?
हमें तो पैसा कमाना है,
और अपने बच्चों की सरकारी नौकरी लगवानी है..

भईया,
ज़रा ये बताइए वो दिल्ली में जिसकी लाश नाले से निकाली गई थी,जिसे चाकुओं से गोद दिया था वो सनातनी लड़का,इंटेलिजेंस ब्यूरो में कांस्टेबल पद पर तैनात था न?सरकारी नौकरी तो उसकी भी थी?सेट था उसका भविष्य न?

फिर क्यों हुआ उसके साथ वो सब?
वो तो समझाने गया था..शायद

और उसे खींच लिया..अंदर..
अल्लाह हू अकबर के नारे लगे..
और फिर एक दिन नाले से लाश निकली हाथ में रस्सी बांध कर निकाली गई उसकी लाश..

सरकारी नौकरी..सेट भविष्य..
सब खत्म!

बताइए हाथ जोड़ें आपके या पैर पड़ें?
कैसे समझेंगे आप?

बॉस अपनी अगली पीढ़ी और उसकी अगली पीढ़ी को तैयार करिए,नहीं तो आपका कमाया सब कुछ,उनके कब्जे में होगा और आप पर बस फिल्म बनती रहेगी और आप किसी रिफ्यूजी कैंप में पड़े रहेंगे और अपने गुमशुदा बच्चों की सेल्फी देख रोते रहेंगे.!

और अभी भी नहीं समझे तो..खैर जाने दीजिए..

समय सब समझा देगा,
अच्छे से समझा देगा.!

कभी कभी लगता है,
कुछ नया बनने से पहले
पुराना टूटना आवश्यक होता है..

समझाने से जो नहीं समझते,उनके लिए समय द्वारा पीड़ा से भरा सबक मिलना ज़्यादा बेहतर होता है.!

चित्र सौजन्य: #The_Kerala_Story (साभार शोशल मीडिया फेसबुक)