आज का पंचाग आपका राशि फल, हिंगलाज भवानी का नाम लेकर सनातन धर्म की अध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार पहुंची डॉ नायला कादरी बलोच, ड्रेगन फल की खेती से अच्छा पैंसा कमा रहे देहरादून के मनोज सेमवाल

आपने मीडिया में ये समाचार नहीं देखा होगा कि वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में भारत की महिला पहलवान सरिता मोर जी ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्व की नंबर वन पहलवान बन गयी हैं।

आपकी इस उपलब्धि ने समस्त राष्ट्र को गौरवान्वित किया है, आपकी सफलता से मातृशक्ति को प्रेरणा मिलेगी। सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामनाओं के साथ हार्दिक अनंत शुभकामनाएं।।

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻शनिवार, २९ जुलाई २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:५३

सूर्यास्त: 🌅 ०७:१३

चन्द्रोदय: 🌝 १६:१२

चन्द्रास्त: 🌜०२:१९

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)

मास 👉 श्रावण (प्रथम, अधिक)

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 एकादशी (१३:०५ से द्वादशी)

नक्षत्र 👉 ज्येष्ठा (२३:३५ से मूल)

योग 👉 ब्रह्म (०९:३४ से इन्द्र)

प्रथम करण 👉 विष्टि (१३:०५ तक)

द्वितीय करण 👉 बव (२३:५४ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क

चंद्र 🌟 धनु (२३:३४ से)

मंगल 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०

अमृत काल 👉 १५:१६ से १६:४७

विजय मुहूर्त 👉 १४:४० से १५:३४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१३ से १९:३४

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१३ से २०:१५

निशिता मुहूर्त 👉 ००:०३ से ००:४४

राहुकाल 👉 ०८:५८ से १०:४१

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १४:०६ से १५:४८

होमाहुति 👉 शनि

दिशाशूल 👉 पूर्व

नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (२३:३५ तक)

अग्निवास 👉 पृथ्वी

भद्रावास 👉 स्वर्ग (१३:०५ तक)

चन्द्र वास 👉 उत्तर (पूर्व २३:३५ से)

शिववास 👉 क्रीड़ा में (१३:०५ से कैलाश पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – काल २ – शुभ

३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ

७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – लाभ २ – उद्वेग

३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग

७ – काल ८ – लाभ

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

पुरुषोतमा (कमला) एकादशी सभी के लिए आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २३:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (या, यी, यू) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ये) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – ०४:४३ से ०७:०४

सिंह – ०७:०४ से ०९:२३

कन्या – ०९:२३ से ११:४१

तुला – ११:४१ से १४:०२

वृश्चिक – १४:०२ से १६:२१

धनु – १६:२१ से १८:२५

मकर – १८:२५ से २०:०६

कुम्भ – २०:०६ से २१:३२

मीन – २१:३२ से २२:५५

मेष – २२:५५ से ००:२९

वृषभ – ००:२९ से ०२:२४

मिथुन – ०२:२४ से ०४:३९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

रज पञ्चक – ०५:३४ से ०७:०४

शुभ मुहूर्त – ०७:०४ से ०९:२३

चोर पञ्चक – ०९:२३ से ११:४१

शुभ मुहूर्त – ११:४१ से १३:०५

रोग पञ्चक – १३:०५ से १४:०२

शुभ मुहूर्त – १४:०२ से १६:२१

मृत्यु पञ्चक – १६:२१ से १८:२५

अग्नि पञ्चक – १८:२५ से २०:०६

शुभ मुहूर्त – २०:०६ से २१:३२

रज पञ्चक – २१:३२ से २२:५५

अग्नि पञ्चक – २२:५५ से २३:३५

शुभ मुहूर्त – २३:३५ से ००:२९

रज पञ्चक – ००:२९ से ०२:२४

शुभ मुहूर्त – ०२:२४ से ०४:३९

चोर पञ्चक – ०४:३९ से ०५:३४

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपका गुस्सा आस पास रहने वालों को सहज नही बैठने देगा। सेहत में कोई न कोई समस्या बनी रहेगी जिससे कार्य करने के लिये पूरी तरह तैयार नही रहेंगे अधिकांश कार्य अन्य के भरोसे करना पड़ेगा लेकिन मन के अनुसार ना होने पर गुस्सा आएगा। धन की आमद भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही रहेगी। बिक्री केवल उधारी की शर्त पर होने के कारण व्यवसायी वर्ग विशेष रूप से उधारी के लेनदेन के कारण दुविधा में रहेंगे धन की आमद के लिये जोर जबरदस्ती ना करें अन्यथा आगे के लिये संबंध खराब होंगे। घर के सदस्य अथवा मित्र परिचित आपसे भयभीत होने के कारण मदद करने में भी संकोच करेंगे लेकिन आप इसे गलत नजरिये से देखेंगे।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिये सामान्य से अधिक शुभ रहेगा आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेगे आस पास वाले लोग उसके विपरीत राय देंगे हानि के भय से मन असमंजस में रहेगा लेकिन आज आप जो भी निर्णय अथवा कार्य करेंगे उसका परिणाम आपके अनुकूल ही रहेगा भले सफलता देर से ही मिले। कार्य क्षेत्र पर धन की आमद आशा से कम होगी पर होगी जरूर उधारी के व्यवहार भूल कर भी ना करें अन्यथा बाद में लेन देन को लेकर निश्चित कलह होगी। घर का वातावरण पहले से शांत रहेगा लेकिन महिलाए का स्वभाव रहस्यमयी रहेगा पल में प्रसन्न अगले ही पल लड़ाई कर बैठेंगी। कमर अथवा कंधे में दर्द की शिकायत शारीरिक अकड़न से परेशानी हो सकती है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन खर्चीला साबित होगा घर अथवा कार्य क्षेत्र पर ना चाहते हुए भी आवश्यकता से अधिक खर्च करना पड़ेगा। लेकिन बाद में इससे शांति और संतोष भी अनुभव करेंगे। परिजन अपनी अनैतिक मांगो को लेकर मध्यान तक परेशान करेंगे पूरी होने पर ही सब्र आएगा। कार्य क्षेत्र का भी यही हाल रहेगा सहकर्मियों को प्रसन्न रखने के साथ व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा में।बने रहने के लिये अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा धन की आमद खर्च से कम रहने के कारण आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा। सेहत भी आज ज्यादा ठीक नही रहेगी ठंड का प्रकोप स्वास्थ्य पर पड़ेगा जुखाम बुखार सरदर्द की शिकायत हो सकती है। यात्रा से बचें अन्यथा स्थिति गंभीर होगी। बुजुर्गों को संतुष्ट नही कर पाएंगे।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपको राहत प्रदान करेगा बुद्धि विवेक का विकास होगा समाज मे आपकी अलग पहचान बनेगी किसी से काम निकालना भी आसान होगा लेकिन घर का वातावरण इसके एक दम विपरीत रहेगा परिजनों को सही सलाह देना भी कलह को निमंत्रण देने जैसा रहेगा। परिजन आपको केवल स्वार्थ पूर्ति के लिये ही याद करेंगे अन्य समय अपने मन की चलाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप अपनी बुद्धि और चालाकी से अन्य के लाभ को अपने पक्ष में कर सकेंगे। कुछ दिनों से चल रही मंदी में कमी आएगी धन की आमद फिर भी सही समय पर ना होने से आर्थिक कमी बनी रहेगी। संध्या के समय धन भर की थकान मनोरंजन से कम होगी। 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन प्रतिकूल रहेगा आज आपको वाणी और व्यवहार संयमित रखने की सलाह है। जिसे आप अपना हितैषी समझकर व्यक्तिगत सुख दुख में शामिल करेंगे वही आपके साथ धोखा करेगा जिसके परिणाम स्वरूप आपसी संबंधों में खटास आएगी। महिलाए विशेषकर बेतुकी बयानबाजी से बचे अन्यथा अन्य की गलती का आरोप भी आपके ऊपर आएगा। नौकरी पेशा लोगो से अपने को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे बड़ी चूक हो सकती है सतर्क रहें। व्यवसायी वर्ग को भविष्य के लिये बड़ा सौदा मिलने की संभावना है किसी अपरिचित से भी विवेक से पेश आये आज अनजान लोगों से ही लाभ आसार है। संतानों की पढ़ाई को लेकर चिंता होगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भाग दौड़ वाला रहेगा लेकिन परिश्रम का फल किसी न किसी रूप में शुभ ही मिलेगा। दिन के आरंभ से मन मे व्यवसाय वृद्धि को लेकर तरह तरह के विचार आएंगे मध्यान तक इसी उधेड़बुन में लगे रहेंगे लेकिन लाभ आज अकस्मात और जहां से सोचा नही वहां से होगा। नौकरी पेशाओ को गलत आचरण के कारण किसी से अपमानजनक शब्द सुनने पड़ेंगे फिर भी स्वयं में सुधार करने की जगह प्रतिशोध लेने के लिए तैयार रहेंगे। संध्या का समय धन लाभ कराएगा अकस्मात होने से आश्चर्य चकित और प्रसन्न रहेंगे। आज किसी को ना चाहकर परिजनों के विरोध के बाद भी आर्थिक अथवा अन्य रूप से मदद करनी पड़ेगी लेकिन अपना बजट ना बिगड़े इसका ध्यान रहे। सेहत में संध्या बाद गिरावट आएगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपका व्यवहार अन्य लोगो के प्रति लापरवाह रहेगा आज आप अपने मे ही मगन रहेंगे आवश्यक घरेलू कार्यो को भी बिना कलह के नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी ऐसा ही व्यवहार रहेगा स्वयं कुछ करेंगे नही कोई करेगा तो उसके काम मे नुक्स निकाल कर बाधा पहुचायेंगे। धन लाभ के लिये लंबा इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद भी आवश्यकता से बहुत कम होगा। आज आपको अन्य लोगो की बुराइया सुनने और करने में आनंद आएगा दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने की जगह मूकदर्शक बन आनंद लेंगे। संध्या के समय अपनी अव्यवस्थित दिनचर्या से भी संतोष ही करेंगे। विपरीत लिंगियों से सतर्क रहें लांक्षन लगने का भय है। खर्च आज कम ही रहेंगे।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिये शुभ फलदायी रहेगा आज आपको घर एवं बाहर अन्य दिनों की तुलना में कम परिश्रम करना पड़ेगा धन की आमद तो आज अनिश्चित रहेगी लेकिन सार्वजिनक क्षेत्र पर मान सम्मान में वृद्धि अवश्य होगी। महिलाए घरेलू कार्यो को जल्दी पूरा कर बाहर घूमने की योजना में रहेंगी लेकिन कोई ने काम आने से समय नही मिल सकेगा। काम-धंधा सामान्य रहेगा धन प्राप्ति की संभावना बनते बनते आगे के लिये टलेगी। लेकिन आवश्यकता पूर्ति लायक हो ही जाएगी। आज मन चंचल भी रहेगा संगीत कला आदि में रुचि दिखाएंगे। धर्म कर्म करते समय मन एकाग्र नही रहेगा। बाहरी आकर्षण के बाद भी घरेलू वातावरण में अधिक सहज अनुभव करेंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा जल्दबाजी में कोई कार्य ना करें अन्यथा हानि निश्चित है। दिन के आरंभ में स्वभाव में रूखापन रहेगा किसी की सरल बातो का जवाब उल्टा देकर वातावरण स्वयं ही खराब करेंगे। सेहत में भी थोड़ी बहुत नरमी रहने के कारण कार्यो को मन से नही करेंगे। कार्य व्यवसाय पर आज धन संबंधित कारणों से कोई नई परेशानी खड़ी होगी आज इसके सुलझने के आसार कम ही है। सामाजिक जीवन सामान्य रहेगा स्वार्थ हेतु ही व्यवहार करेंगे परोपकार की भावना आज कम ही रहेगी। नौकरी पेशाओ को आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है वाहन से सावधान रहें खराब होने अथवा चोटादि का भय है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा लेकिन दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिसके फलस्वरूप बजट प्रभावित होगा। सेहत आज सामान्य रहेगी लेकिन पुराने रक्त अथवा चर्म रोग की समस्या फिर से बन सकती है। कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे लेकिन मध्यान बाद धन की आवश्यकता पड़ने पर स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी। आज समय पर कोई काम।नही आएगा धन के व्यवहार ना चाहकर भी करने पड़ेंगे। घर मे वातावरण शांत रहेगा महिलाए प्रतिस्पर्धा के कारण स्वयं को अन्य से निम्न आंकने पर दुखी होंगी। 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप मध्यान तक किसी बहु प्रतीक्षित कार्यो को लेकर उलझन में रहेंगे स्वभाव में व्यवहारिकता थोड़ी कम रहेगी जिसके कारण अपने कार्य निकालने में परेशानी आएगी आज आपको सभी से मीठा व्यवहार करने की सलाह है तभी कामना पूर्ति सम्भव है अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। संध्या के बाद का समय कार्य सिद्धि वाला है धन की थोड़ी बहुत आमद थोड़े प्रयास से अवश्य हो जाएगी इसको बढ़ाने के लिये स्वभाव में मिठास रखें। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी वर्ग आपके ऊपर भरोसा रखेंगे लेकिन अतिरिक्त कार्य भी सौप कर दुविधा में डालेंगे। घर के सदस्यों की कम ही बनेगी एक दूसरे की गलतियां निकालेंगे आरोग्य बना रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन बीते कल से ठीक रहेगा। मन आध्यात्मिक कार्यो में रुचि लेगा कार्य करते हुए भी मन ही मन धार्मिक विचार चलते रहेंगे। परिवार के सदस्यों में किसी ना किसी बात को लेकर पहले मतभेद होंगे बाद में मजबूरी में अथवा तालमेल बनाये रखने के लिये एकमत हो जाएंगे लेकिन संतानों को लेकर कोई न कोई परेशानी बनी ही रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा लाभ की संभावना ना रखें अन्यथा बाद में निराश होने पड़ेगा खर्च निकालने के लिये भी किसी का मुह ताकना पड़ेगा। नौकरी वाले जातकों का अधिकारी वर्ग पर क्रोध बढ़ेगा। धन की आमद ना के बराबर रहेगी फिर भी संभव हो तो किसी से उधार के व्यवहार ना ही करें। मानसिक अशांति को छोड़ सेहत में सुधार आएगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

हरिद्वार : हर हर महादेव28 जुलाई 2023 

*हिंगलाज भवानी का नाम लेकर सनातन धर्म की अध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार पहुंची डॉ नायला कादरी बलोच*

*हरिद्वार स्थित वी आई पी घाट में आजाद बलूचिस्तान के लिये हुई महादेव की विशेष पूजा अर्चना*

*सनातन के धर्मगुरु अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध वैश्विक संघर्ष का नेतृत्व करें-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज*

*सनातन के मंदिर तोड़ने वालों की औलादों को अपने पुरखों के कुकृत्य पर माफी मांगनी चाहिए-श्रीमती नायला कादरी बलोच*

*भारत सरकार बलोचिस्तान की आजादी के लिये उचित सहयोग प्रदान करे-पण्डित अधीर कौशिक*

बलोचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती नायला कादरी बलोच महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी,डॉ उदिता त्यागी जी व हिन्दू महासभा की नेता राजश्री चौधरी के साथ आज हरिद्वार स्थित वी आई पी पहुँची जहाँ श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक,महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती जी,सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री पवनकृष्ण शास्त्री जी तथा अन्य संतो और ब्राह्मणों ने उनका स्वागत किया और आजाद बलोचिस्तान के निर्माण के लिये माँ गंगा के साथ ही देवाधिदेव भगवान महादेव शिव की पूर्ण विधि विधान के साथ विशेष पूजा की।

माँ गंगा के तट से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सनातन के धर्मगुरुओं से सम्पूर्ण विश्व मे इस्लाम के जिहादियों द्वारा किये जा रहे अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध विश्व का वैचारिक नेतृत्व करने की प्रार्थना की।

सनातन धर्म के उपासना स्थलों में मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत होकर श्रीमती नायला कादरी ने कहा कि सनातन धर्म के मंदिर और उपासना स्थल सम्पूर्ण मानवता के लिये प्रेम और सम्मान से भरे हुए हैं।पता नही वो कौन सा पागलपन है जो कुछ लोगो को ऐसे मन्दिर और उपासना स्थल को तोड़ने की इजाजत देता है।मन्दिरो को तोड़ने वाले कोई राजा,महाराजा या सुल्तान नहीं थे बल्कि चोर डाकू थे।यदि ऐसे चोर डाकुओं की औलादें कहीं हैं या कोई खुद को उनकी औलाद मानता है तो उसे अपने पुरखों के कारनामो पर शर्मिंदा होना चाहिये और इसके लिये हिन्दुओ से माफी मांगनी चाहिये।

उन्होंने यह भी कहा कि जो हमारे साथ हो रहा है उससे सारे विश्व को सबक लेना चाहिये।

श्रीमती नायला कादरी बलोच ने यह भी कहा कि वो यहाँ कुछ मांगने नही बल्कि यहाँ के हिन्दुओ को हिंगलाज माता का आशीर्वाद देने के लिये आई है।

श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने श्रीमती नायला कादरी को चादर उठाकर व माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया।बलोचिस्तान की आजादी के लिये समर्थन देते हुए पंडित अधीर कौशिक जी ने कहा कि सनातन धर्म सदैव की अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध रहा है।हम हर तरह से बलोच भाइयों के साथ हैं और उनका समर्थन करते हैं।

उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से इस विषय मे त्वरित कदम उठाने की भी अपील की।

इस अवसर पर पंडित गिरीश मिश्रा,पंडित नितिन शास्त्री,विष्णु गौड़,कुलदीप शर्मा तथा अन्य गणमान्य भक्त उपस्थित थे।

देहरादून: पलायन से लड़ना है तो हमें स्वरोजगार को अपनाना होगा। देहरादून के रहने वाले मनोज सेमवाल यही कर रहे हैं।

मनोज ने ड्रैगन फ्रूट की खेती को अपने रोजगार का जरिया बनाया और आज वो सफल मॉडल पेश कर दूसरों के लिए तरक्की की मिसाल बन गए हैं। मनोज सेमवाल नवादा में रहते हैं। उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती का आइडिया कैसे मिला, इसके पीछे एक गजब कहानी है। मनोज बताते हैं कि साल 2017 में जब पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आए थे तो जिस होटल में उनके भोजन का इंतजाम था, वहां उन्होंने ड्रैगन फ्रूट को पहली बार देखा। पीएम मोदी को यह फल पसंद है। इस तरह मनोज की इस फल में रुचि पैदा हुई और उन्होंने इसकी जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। कई साल की रिसर्च के बाद उन्होंने साल 2021 में चंडीगढ़, गुजरात और वियतनाम से ड्रैगन फ्रूट के 250 पौधे मंगाए, और आज ये पौधे ड्रैगन फ्रूट से भरे नजर आ रहे हैं। इसकी फसल दो साल में तैयार हो जाती है। अच्छी तरह देखभाल की जाए तो एक बार पौधा लगाने पर 25 से 30 साल तक कमाई हो सकती है। ड्रैगन फ्रूट काफी महंगा फल है। इसकी कीमत 150 से 200 रुपये किलो तक होती है। 

मनोज सेमवाल ड्रैगन फ्रूट की खूबियां भी बताते हैं। इसमें विटामिन सी, विटामिन बी1, बी2, बी3 और एंटी कार्सिनोजन एजेंट्स पाए जाते हैं। इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रोल कम होता है और अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने में मदद मिलती है। कैंसर रोगियों, प्रेग्नेंट महिलाओं, शुगर पेशेंट और ज्वाइंट पेन से जूझ रहे लोगों के लिए ड्रैगन फ्रूट बेहद फायदेमंद होता है। एक ड्रैगन फ्रूट खाने से 8 सेब या 4 कीवी के बराबर पोषण मिलता है। ड्रैगन फ्रूट भारत का स्थानीय फल नहीं है। यह मूल रूप से दक्षिण अमेरिकी देशों में जंगली फल के तौर पर मिलता है। मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और वियतनाम में इसकी बड़े स्केल पर खेती हो रही है। भारत में गुजरात में बड़े पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट उगाया जा रहा है। मनोज सेमवाल कहते हैं कि उत्तराखंड में ड्रैगन फ्रूट की खेती युवाओं के लिए आय का बेहतर जरिया बन सकती है। अगर किसी के पास खाली जमीन है तो वहां ड्रैगन फ्रूट की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। (साभार राज्य समीक्षा)