आज का पंचाग आपका राशि फल, रूस पर लगे प्रतिबंधों से सीखें , भारत को प्रधानमंत्री मोदी इन क्षेत्रों में पहले ही बना दिया आत्म निर्भर

✊🚩*⚠️रूस पर विश्व द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों के चलते आज रूस में एप्पल/गूगल पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण रूस में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पता चलता है की अब युद्ध सिर्फ जंग के मैदान में या हथियारों तक सीमित नहीं रह गए हैं।*📵

*✊रूस पर लग रहे विभिन्न प्रतिबंधों को देखते हुए अब आपको समझ आ रहा होगा की मोदीजी का आत्मनिर्भर भारत अभियान कितनी दूरदर्शी सोच का हिस्सा है। आज नहीं तो कल भारत को दो युद्ध लड़ना है, एक पाकिस्तान से और एक चाइना से। जब युद्ध होगा तो तमाम मोर्चों पर युद्ध होगा। जिसमे से आर्थिक और साइबर मोर्चा काफी अहम होगा। मोदी सरकार भारत को हर मोर्चे पर तेजी से आत्मनिर्भर बनाते हुए शक्तिशाली बना रही है।*💪

*🇮🇳आज भारत के पास:*

*📌 अपना GPS सिस्टम है।*
*📌 अपना RuPay कार्ड है।*
*📌 अपना UPI सिस्टम है।*
*📌 अपनी Digital कर्रेंसी है।*
*📌 अपना Social Media प्लेटफार्म है।*
*📌 अपना Search इंजन है।*
*📌 अपना ‘₹’ INR पर एक्सचेंज है।*
*📌 अपना Satelite नेटवर्क है।*
*📌 अपने Defence इक्विपमेंट्स है।*
*📌 अपनी Local Data Storage Policy है।*
*📌 अपना Medical Infrastructure है।*
*📌 अपना Strategic Crude Oil Reserve है।*

*🙌 अब भारत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर भी तेजी से काम कर रहा है।*

*✊अब आपको समझ आ जाना चाहिए कि आपातकाल में ये “भारत” के लिए कितने ज़रूरी हैं। मोदी एक बहुत बड़े दूरदर्शी लक्ष्य पर काम कर रहे हैं जो किसी भी आपातकाल परिस्थिति में विभिन्न मोर्चों पर भारत की सुरक्षा करेंगे।*

*✊जय हिन्द🇮🇳*हम में से कई लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी और भारत सरकार ने यूक्रेन रूस के मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की है, आखिर भारत किसके पक्ष में है?

 MEA (विदेश मंत्रालय) ने स्पष्ट किया है कि कारगिल युद्ध और भारत में पाकिस्तानियों के अवैध प्रवेश के दौरान किसी भी देश ने हस्तक्षेप नहीं किया था।

 पिछले साल जब हमारे बीच सीमा विवाद और इतना बुरा झगड़ा हुआ था, तब चीन पर प्रतिबंध लगाने की हिम्मत किसी देश में नहीं थी!

 आजादी के बाद से भारत में पाकिस्तानियों की ओर से लगातार बम विस्फोटों और कट्टरपंथियों की निंदा किसी भी देश ने नहीं की!

 भारत में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के लिए एक भी देश ने पाकिस्तान पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए !

 तो अब इसी तरह भारत भी चुप रहेगा और विश्व शांति की अपील करेगा!

 इसे कहते हैं CHECKMATE👍🏿

*रूस ठेंगे पर रखता है नाटो को और भारत को सर आँखों पर रखता है….!😎*

*वो हमारी ताक़त जानता है, बस इसी बात पर गर्व होता है की हम भारत माता की संतान है..!🔥*

मात्र 6 महीनों में दुनिया के 2 देश बर्बाद हो गए
अफगानिस्तान और यूक्रेन |
कारण सिर्फ एक |
राष्ट्रवाद की कमी, अलगाववादियों का वर्चस्व |
इसलिए कपड़ा, मकान, रोज़गार, बिजली से पहले राष्ट्रवाद ज़रूरी है |
क्योंकि बाकी सब तो खुद मेहनत करके कमा लोगे, राष्ट्र कमजोर रह गया तो रातों रात सब छोड़कर भागना पड़ेगा फिर चाहे आप किसी भी धर्म किसी भी दल अथवा निर्दलीय हो।

देश को मजबूत बनाना है तो दिल में राष्ट्रवाद बेहद ज़रूरी है |
सब एक दूसरे को गिराने में लगे रहेंगे तो राष्ट्र कैसे मजबूत होगा?
किसी पार्टी से,जाति, धर्म से राष्ट्रवाद सम्बन्ध नहीं रखता ۔۔ हम सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रवादी हैं ۔۔

मेरा देश मेरे लिए सबसे पहले है ۔۔۔Nation First

ये भावना दिल में रखनी होगी 🙏🏻🙏🏻

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद, गजब गजब की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। जो यूक्रेन का यू तक नहीं जानते थे, वे भी यूक्रेन को लेकर विधवा विलाप में सिसकते दिख रहे है। इसलिए जब अभी Ruchi Shukla का यूक्रेन पर लिखा लेख देखा तो अपने आपको उसे यहां कॉपी पेस्ट करने से नही रोक पाया हूं।
********************************
फेसबुक में ऐसे ऐसे इंटरनेशनल ट्रैवलर भरे हुए हैं जो बिना अपना मोहल्ला छोड़े भी आपको ये बता देंगे कि यूक्रेन में बड़ी बड़ी गाड़ियां चल रही हैं, बहुत समृद्ध लोग हैं, गोरी लड़कियों के तो कहने क्या??

ऐसी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर घूम रही हैं कि मानो पूर्वी यूरोप का लास एंजेल्स यूक्रेन ही हो ..कॉपी पेस्ट बिग्रेड यूक्रेन के कसीदे काढ़ रही है

अपने 30 वर्षों के यूक्रेन के साथ काम करने के सम्बन्धों में यूक्रेन को भीतर और बाहर दोनो से जानती हूँ

सैंकड़ो यूक्रेनियन sea farerers को नौकरी दी है नौकरी पर रखा है

रूस से अलग होने के बाद यूक्रेनियन पगला गए..उन्हें राष्ट्र तो मिल गया लेकिन #राष्ट्रवाद रूस में ही छूट गया…

एक आम यूक्रेनियन 10 डॉलर के लिए साथी यूक्रेनियन की पिटाई कर सकता है..रूसी जितने मेहनतकश होते हैं यूक्रेनियन उतने ही काहिल..उनका और टर्की का बड़ा सपना है कि उन्हें शायद यूरोपियन यूनियन में शामिल कर लिया जायेगा और गोरी चमड़ी की वजह से वो भी गोरे कहलायेंगे लेकिन यूरोप वाले उन्हें घास नही डालते

एक आम यूक्रेनियन अपनी आधी कमाई शराब में उड़ा देता है..हमेशा hand to mouth रहते है लेकिन झूटी शान में सबसे आगे
भृष्टाचार से सराबोर..अगर आप विदेशी हैं तो एयरपोर्ट से ही लूट शुरू हो जायेगी.. कस्टम वाले जब तक आपसे 100-200 डॉलर धरवा नही लेंगे तब तक आपको एयरपोर्ट से निकलने नही देंगे..फिर लूट शूरु होगी टैक्सी वालों से लेकर होटल वालो तक..हर आदमी को टिप में डॉलर चाहियें यूक्रेन की करेंसी दे दो तो मुँह पर गाली दे देंगे..

वहाँ कोई बड़ी गाड़ियां नही चलती बल्कि यूरोप की 2nd hand छोटी गाड़ियां चलती हैं क्योंकि पेट्रोल अत्यंत महँगा है..
आपको शायद ही कोई व्यक्ति मुस्कुराता दिखे

यूक्रेन में ठगी चोरी और लूटपाट आम बात है ..जिस लड़की को आप फ्रेंड समझकर बियर पिलाने ले जाओगे और उसके साथ दिमागी हनीमून मना रहे होंगे बाद में वो अपने साथियों के साथ आपको किसी गली में सिर्फ चड्ढी में छोड़ जायेगी और आपके कपड़े तक ले लेंगे..

यूक्रेन में 500 डॉलर की नौकरी पा जाने वाला खुशकिस्मत समझा जाता है

ये जो भारतीय स्टूडेंट वहां मेडिकल की पढ़ाई के नाम पर ऐश करने जाते हैं वो सब धक्कामार ग्रेड वाले होते हैं जिन्हें भारत मे कहीं एडमिशन नही मिलता 30-40 लाख में यूक्रेन से मेडिकल की डिग्री का झांसा देकर एजेंट उन्हें वहां पहुंचा देते हैं ..ज्यादातर बच्चे या तो हरयाणा या पँजाब के ज़मींदारों के होते हैं या घूसखोर सरकारी अधिकारियों के जिनके माँ बाप को समाज मे स्टेटस की चिंता चलते ये दिखाना होता है कि उनके बच्चे फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं…

उन माँ बापों को ये नही पता कि ये बच्चे वहाँ पढ़ाई की सिवाय सबकुछ करते हैं..मुझे ऐसे ही कुछ मेडिकल के बच्चोँ के साथ रहने का मौका मिला था तो सबने रोते हुए बताया कि उनके साथ कॉलेज में दुराभाव होता है ..उनके सेक्शन को कूड़ा सेक्शन कहाँ जाता है और उन्हें यूक्रेन के छात्रों से अलग पढ़ाया जाता है..

इन बच्चों से वहां एग्जाम ही पास नही होते तो प्रोफेसर को घूस देनी पड़ती है उसके लिए ये घरवालों से झूठ बोल बोलकर पैसा मंगाते हैं। लड़कियों का यौन शोषण होता है..

एक आम यूक्रेनियन कर्ज़ों से दबा रहता है क्योंकि सरकार निकम्मी है और एक जोकर वहां का शासक है जो अपनी लिमोजिन के शीशे से बाहर नही देखता

यह नतीजा होता है गलत शासक चुनने का ..जिस देश के लोग देश की बागडोर गलत हाथो में दे देते हैं उन्हें नतीजा भुगतना ही पड़ता हैं

आज़ादी का मतलब अव्यवस्था नही है ..आज़ादी का मतलब स्थिर और सही चुनाव है

कमोबेश यह हालत सभी पूर्वी यूरोप के देशों की है

जब लोग आज़ादी को मख़ौल बना देते हैं तो उनका हश्र अफगानिस्तान , वेनेज़ुएला और यूक्रेन जैसा हो जाता है

बाकी यूक्रेन समर्थक फेसबुकीयों को सलाह है कि ज्यादा चुपड़िये मत..यूक्रेन ने अपनी ये दुर्दशा एक जोकर को सत्ता देकर बनाई है .भारत को ऐसे जोकरों से बचा कर रखिये

सर्वे भवन्तु सुखिनः

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ।।

♥️🕉️🙇‍♂️🍃🌺👏🔱🙏

अर्थ : गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हीं शिव है; 

गुरु हीं साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम है।

🌸🌺🙇‍♂️🙏🔱👏🍃♥️

ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात 

🌼🌸🔱👏🙏🍃♦️❤️

।भावार्थ उस प्राण स्वरुप दुःख नासक सुख स्वरुप श्रेष्ठ तेजस्वी पाप नाशक देव स्वरुप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें ।

🍃❤️🕉️🙇‍♂️🌸💝🥰😘

 

🕉️भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात 

 

 

 

 

 

 

 

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻रविवार, ६ मार्च २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:४३
सूर्यास्त: 🌅 ०६:१९
चन्द्रोदय: 🌝 ०८:४७
चन्द्रास्त: 🌜२१:५७
अयन 🌕 उत्तरायने (दक्षिणगोलीय
ऋतु: 🌿 बसंत
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 चतुर्थी (२१:११ तक)
नक्षत्र 👉 अश्विनी (२७:५१ तक)
योग 👉 ब्रह्म (२४:०१ तक)
प्रथम करण 👉 वणिज (०८:४८ तक)
द्वितीय करण 👉 विष्टि (२१:११ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 मेष
मंगल 🌟 मकर (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 कुम्भ (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 कुंम्भ (अस्त, पश्चिम , मार्गी)
शुक्र 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)
शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०५ से १२:५२
अमृत काल 👉 २०:१४ से २१:५६
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०६:३८ से २७:५१
रवि योग 👉 ०६:३८ से २७:५१
विजय मुहूर्त 👉 १४:२५ से १५:१२
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०७ से १८:३१
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:५२
राहुकाल 👉 १६:५१ से १८:१९
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:२८ से १३:५६
होमाहुति 👉 बुध
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पाताल (२१:११ से पृथ्वी)
भद्रावास 👉 स्वर्ग (०८:४८ से २१:११)
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 क्रीड़ा में (२१:११ से कैलाश पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (पान का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
बुध कुम्भ में ११:१९ से आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २७:५१ तक जन्मे शिशुओ का नाम
अश्विनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (चू, चे, चो, ला) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम भरणी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमश: (ली) नामाक्षर रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – २९:३९ से ०७:०५
मीन – ०७:०५ से ०८:२८
मेष – ०८:२८ से १०:०२
वृषभ – १०:०२ से ११:५७
मिथुन – ११:५७ से १४:१२
कर्क – १४:१२ से १६:३३
सिंह – १६:३३ से १८:५२
कन्या – १८:५२ से २१:१०
तुला – २१:१० से २३:३१
वृश्चिक – २३:३१ से २५:५०
धनु – २५:५० से २७:५४
मकर – २७:५४ से २९:३५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:३८ से ०७:०५
शुभ मुहूर्त – ०७:०५ से ०८:२८
शुभ मुहूर्त – ०८:२८ से १०:०२
रोग पञ्चक – १०:०२ से ११:५७
शुभ मुहूर्त – ११:५७ से १४:१२
मृत्यु पञ्चक – १४:१२ से १६:३३
अग्नि पञ्चक – १६:३३ से १८:५२
शुभ मुहूर्त – १८:५२ से २१:१०
रज पञ्चक – २१:१० से २१:११
शुभ मुहूर्त – २१:११ से २३:३१
चोर पञ्चक – २३:३१ से २५:५०
शुभ मुहूर्त – २५:५० से २७:५१
रोग पञ्चक – २७:५१ से २७:५४
शुभ मुहूर्त – २७:५४ से २९:३५
मृत्यु पञ्चक – २९:३५ से ३०:३६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका स्वभाव अन्य दिनों की अपेक्षा शांत रहेगा। हास-परिहास करने से आस-पास का वातावरण हल्का बनाएंगे। लेकिन आज किसी परिजन के विपरीत व्यवहार पर क्रोध आने से कुछ समय के लिए अशांति बनेगी। आप प्रत्येक कार्य को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। कार्य व्यवसाय से धन लाभ लेदेकर हो जाएगा। महिलाये आज अकस्मात किसी शुभसमाचार मिलने से आनंदित रहेंगी। बेरोजगार लोग भी आज हतोत्साहित ना हो प्रयास करने पर आशाजनक रोजगार से जुड़ सकते है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा खर्च भी आज कम रहने से धन संचय कर पाएंगे। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। आलस्य के कारण नींद आने की बीमारी से ग्रस्त रह सकते है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये हानिकर है प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करें धन सम्बन्धित कार्य आज टालना ही बेहतर रहेगा। आज किसी से पुरानी उधारी मांगने पर विवाद भी हो सकता है ज्यादा बहस में ना उतरे डूबने की आशंका है। सेहत प्रातः काल से ही नरम रहेगी बाहर का खान-पान एवं शीतल प्रदार्थ ज्यादा गड़बड़ करेगा इनसे दूर रहेगें। नौकरी पेशा जातको को लापरवाही के कारण अधिकारियों की डांट सुन्नी पड़ेगी। व्यवसायी वर्ग भी समय से वादा पूर्ण ना करने पर अपमानित हो सकते है। व्यवसाय मे लगभग सभी कार्य आपकी सोच के विपरीत ही होंगे नए कार्यो में पैसा ना फ़सायें पहले अधूरे कार्य पूर्ण करें धन लाभ अल्प मात्रा में ही होगा। महिलाये शारीरिक क्षमता कम रहने से मामूली बातो से चिढ़ जाएंगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन सुख-समृद्धि दायक रहेगा। व्यवसाय में भी उन्नति होगी साथ ही मित्र परिचितों के बीच सम्मान बढेगा। आज धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से मानसिक रूप से भी हल्कापन अनुभव करेंगे लेकिन नौकरी वाले लोग कार्य क्षेत्र पर अपने दुराचरण के कारण अपमानित हो सकते है। अचानक किसी की सहायता अथवा स्वभाव परिवर्तन देख कर आश्चर्य चकित रह जायेंगे। काम-धंधा आशाजनक रहेगा परन्तु उधारी वाले व्यवहारों से निजात पाना असंभव होगा इसी वजह से धन संचय करने में भी परेशानी आएगी। खर्च आज आसानी से निकाल लेंगे। सरकारी कार्य आगे बढ़ेंगे। महिलाये आज किसी कारण से पुरुषों के ऊपर आश्रित होंगी। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपकी दिनचार्य आनंद प्रदान करेगी। नौकरी पेशाओ को आज कार्य क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा पद प्रतिष्ठा में शीघ्र ही वृद्धि होने की सम्भवना बनेगी। सरकारी कार्य भी आज जोड़ तोड़ कर आगे बढ़ने से राहत मिलेगी। व्यवसायी वर्ग के मन मे कुछ ना कुछ उथल पुथल लगी रहेगी धन लाभ के लिए जुगाड़ू प्रवृति अपनाएंगे फिर भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी। महिलाये ले देकर अपना काम बना ही लेंगी घरेलू साज सज्जा पर खर्च भी करेंगी। मध्यान पश्चात का समय स्नेही जनों के साथ उत्तम भोजन लघु पर्यटन में आनंद से व्यतीत होगा। आपको घर के बुजुर्ग अथवा किसी वरिष्ठ अधिकारी से खरी खोटी भी सुनने को मिलेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप जितना भी परिश्रम करेंगे निकट भविष्य में शीघ्र ही इसका लाभ धन अथवा अन्य उपहार सम्मान के रूप में मिलेगा। व्यवहारिकता में थोड़ी कमी रहेगी जिससे आपकी छवि अभिमानियों जैसी बनेगी। कार्य क्षेत्र पर आज अधिकारियो का प्रोत्साहन मिलने से उन्नति के मार्ग खुलेंगे। व्यवसाय में लाभ पाने के लिए थोड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है इसका फल संध्या के आसपास आश्चर्य में डालने वाला रहेगा। अनैतिक कार्यो में पड़ने से मान हानि के योग बनेंगे इससे दूर रहें। परिजनों से मधुर भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे घरेलू समस्याओ को महिलाये अपने बल पर सुलझा लेंगी। संध्या के समय शुभ समाचार मिलेंगे। उत्तम भोजन वाहन मनोरंजन यात्रा से आनंद मिलेगा थकान भी होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिये विषम परिस्थितियों वाला रहेगा। कार्य भार अधिक रहेगा परन्तु सेहत आज नरम रहेगी। घर एवं कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था अधिक रहेगी। व्यवहार में भी उदासीनता रहेगी आकर्षण की कमी रहने के कारण लोगो से मेल जोल नही बना सकेंगे। लाभ के अवसर हाथ से निकाल देंगे बाद में इसकी ग्लानि भी होगी। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु धन को लेकर आज ज्यादा चिंतित रहेंगे आपकी परेशानी का हल शीघ्र ही निकल भी जाएगा महिलाये आर्थिक मामलों में मददगार रहेंगी। मित्र परिचित आवश्यकता पड़ने पर सहायता करेंगे जिससे मन को राहत मिलेगी। परिवारक सदस्यों का महत्त्व जानेंगे। सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी आलस्य करेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिये नई खुशिया लाएगा। आज आर्थिक रूप से स्थिति सुदृढ़ बनेगी फिर भी धन संबंधित मामलों में ज्यादा सावधानी बरतें अन्यथा आपके भाग्य का लाभ किसी और के हिस्से में भी जा सकता है। स्वभाव में अकड रहने से किसी से मन की बात नही कर सकेंगे। दोपहर से घर एवं बाहर का वातावरण अनुकूल होगा मन इच्छित कार्य कर सकेंगे। आलस्य रहेगा लेकिन जिम्मेदारियों को समय पर पूर्ण करेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारी ज्यादा रहने से व्यवसाय में तालमेल बैठाने में थोड़ी मुश्किल रहेगी फिर भी इनपर विजय पा लेंगे। दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ ही धार्मिक खर्च भी रहेंगे। महिलाये किसी कारण से नाराज रहेंगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन हर तरह से पिछले दिन की अपेक्षा बेहतर रहेगा लेकिन आज आप किसी की बातों तो तुरंत उत्तर ना दे ना ही किसी से प्रतिशोध की भावना रखे अन्यथा अनुकूलता का लाभ मिलना मुश्किल रहेगा। बैठे बिठाए राय देने वाले भी आज अधिक मिलेंगे इनको अनदेखा कर अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें परिश्रम का उचित फल अवश्य मिलेगा। नौकरी वाले लोगो को भाग-दौड़ अधिक रहेगी अधिकारी वर्ग आपके निर्णयों से सहमत रहेंगे आज अधिकारियों से अपना काम निकालने के लिये भी दिन उपयुक्त है। धन लाभ जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात होगा। महिलाये परिवार के लिए सहयोगी रहेंगी सेहत थोड़ी शिथिल होने पर भी कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि तो कराएगा परन्तु आज धैर्य की कमी रहने के कारण इसका लाभ नही उठा पाएंगे। कार्य क्षेत्र अथवा घर पर किसी गलतफहमी के कारण मन अशांत रहेगा लोगो को संदेह की दृष्टि से देखेंगे।मध्यान बाद महिला एवं पुरुष दोनों ही अपने निखरे हुए व्यक्तित्त्व के बल पर समाज से सम्मान पाने के अधिकारी बनेंगे। आर्थिक लाभ के भी कई अवसर मिलेंगे साथ ही मितव्ययी प्रवृति रहने से बचत भी कर सकेंगे लेकिन आज उधारी भूल से भी ना दें नया ही किसी से लें। स्त्री वर्ग भी आज आर्थिक मामलों में परिवार की मदद करेंगी। शारीरिक दर्द एवं सर्दी जुखाम की संभावना है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन कलह क्लेश की भेंट चढेगा आज घर एवं बाहर के लोगो का अमर्यादित आचरण आपको आवेश में रखेगा आपके अंदर भी धैर्य की कमी रहने के कारण बात बात पर किसी से भी उलझ पड़ेंगे। प्रातः काल मे ही आसपडोसी अथवा पारिवारिक सदस्य से कहासुनी होगी। अहम की भावना भी अधिक रहने से गलती करने पर भी मानेंगे नही करेंगे क्रोध में आकर जो मन मे आये बोल देंगे बाद में इसकी ग्लानि भी होगी। व्यावसायिक स्थिति भी आपके रूखे व्यवहार के चलते उतार चढ़ाव से भरी रहेगी। धन लाभ के लिए स्वभाव में नरमी रखना आवश्यक है अन्यथा भविष्य के लाभ से भी हाथ धो बैठेंगे। महिलाये परिवार के सदस्यों को एकजुट रखने की असफल कोशिश करेंगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज भी दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा लेकिन आज आप संबंधों को ज्यादा महत्त्व दें अन्यथा धन की लालसा में लोगो से दूरी बना लेंगे आज आर्थिक स्थिति में स्वाभाविक बढ़ोतरी होगी ज्यादा हाथ पैर ना मारें। आज व्यवसाय अथवा अन्य जोखिम वाले कार्यो में निवेश निसंकोच होकर करें विलम्ब से ही सही नतीजे पक्ष में ही रहेंगे। व्यवसाय में दुविधा की स्थिति से बाहर निकलने के लिए किसी अनुभवी का मार्गदर्शन लें धन लाभ आज निश्चित होकर रहेगा। महिलाये आज मानसिक रूप से प्रसन्न रहेगी पारिवारिक वातावरण को भी महकाएंगी। दाम्पत्य जीवन मे भी आत्मीयता रहेगी। बेरोजगार नए कार्य से जुड़ेंगे व्यर्थ बहस वाले प्रसंगों से दूर रहें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिये थोड़ा उठापटक वाला रहेगा। आज आर्थिक लाभ की संभवनाएं भी रहेंगी परन्तु आप अपने मन के विचार अथवा व्यवसाय का प्रचार संकोची वृति रहने के कारण खुल कर नही कर सकेंगे फिर भी आज आप दिन भर की गतिविधियों से संतोषी रहेंगे। आर्थिक विषयो को लेकर ज्यादा सरदर्दी नही लेंगे आवश्यकता अनुसार हो भी जाएगा। संतोषी स्वभाव रहने के कारण मानसिक रूप से भी शांत ही रहेंगे परन्तु किसी आवश्यक कार्य को करने में हड़बड़ी अवश्य करेंगे उसके बाद भी कार्य लंबित रहने पर निराशा होगी। महिलाये आज अपने मे ही मगन रहेंगी जिससे घरेलू कार्य थोड़े अस्त-व्यस्त होंगे। आकस्मिक कार्य पड़ने पर दिनचार्य में बदलाव करना पड़ेगा।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰〰🙏राधे राधे🙏