आज का पंचाग, फलित ज्योतिष, राशि फल, गणेश पूजन का लाभ और गृहस्थों की गीता

╲\╭┓
╭ 🌹 ╯ *_जय श्री गणेश_*
┗╯\╲☆ *_●•=======•❥_*
*_✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹_
✦✧✦✧
┇ ┇ ┇ ┇ *_करूणा के सागर गजानंदजी की_*
┇ ┇ ┇ ❁ *_असीम अनुकम्पा आप पर_*
┇ ┇ ✾ *_सदैव बनी रहे_

* जैसे  दवाई लेने से धीरे धीरे रोग नष्ट होते हैं वैसे ही नित्य पंचाग पढ़ने से अरिष्ट और दुख नष्ट होते हैं। भगवान स्वयं भी पंचाग पढ़ते हैं।
┇ ✵
♡ *✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹*

|| 卐 ॐ 卐 ||
┊ ┊
┊ 🔔
🔔 भगवान श्री गणेश अखिल ब्रह्मांड के देवताओं द्वारा नियत अग्रपूजा के अधिकारी हैं वही सद् बुद्धि और सन्मार्ग के देवता हैं वही ज्ञान केेे सागर हैं  वे सत्मार्ग के वाहक हैं भगवान गणेश विघ्नों का नाश करते हैं इसलिए प्रत्येक शुभ कार्य में सर्वप्रथम गणेश की वंदना करनी चाहिए। जब भी किसी शुुभ काम के लिए जाएं तब गणेश के दर्शन करके ही चलेंं। 

🧾 * आज का पंचांग_* 🧾

*_बुधवार 16 दिसम्बर 2020_*

*_ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात ।।_*

*_।। आज का दिन मंगलमय हो ।।_*

🌞 *_दिन (वार) – बुधवार के दिन तेल का मर्दन करने से अर्थात तेल लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है धन लाभ मिलता है। बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश का दिन हैं। इस दिन गणेशजी की पूजा अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।_*
*_बुधवार को सभी ग्रहों के राजकुमार बुध देव की आराधना करने से ज्ञान मिलता है, वाकपटुता में प्रवीणता आती है, धन लाभ होता है ।_*
*_बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने तथा रात को सोते समय फिटकरी से दाँत साफ करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होता है ।_*
🌐 *_विक्रम संवत् – 2077.संकल्पादि में प्रयुक्त होनेवाला संवत्सर – प्रमादी._*
☸️ *_शक संवत – 1942_*
☣️ *_अयन – दक्षिणायण_*
⛈️ *_ऋतु – सौर शरद ऋतु_*
🌤️ *_मास – मार्गशीर्ष माह_*
🌘 *_पक्ष – शुक्ल पक्ष_*
📆 *_तिथि – द्वितीया – 16:54 PM तक तत्पश्चात तृतीया_*
📝 *_द्वितीया तिथि के स्वामी भगवान ब्रह्मा जी और तृतीया तिथि के स्वामी माँ गौरी और देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर जी है ।_*
💫 *_नक्षत्र – पूर्वाषाढा – 08:04 PM तक तत्पश्चात उत्तराषाढा_*
🪙 *_पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के देवता (अष्ट वसुओं में से एक जल के देवता) और स्वामी शुक्र देव है ।_*
📣 *_योग – वृद्धि – 18:34 PM तक तत्पश्चात ध्रुव,_*
⚡ *_प्रथम करण : – कौलव – 16:54 PM तक_*
✨ *_द्वितीय करण : – तैतिल – 04:01 AM, 17 दिसम्बर तक_*
🔥 *_गुलिक काल : – बुधवार को शुभ गुलिक 10:30 से 12 बजे तक ।_*
⚜️ *_दिशाशूल – बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल होता है । इस दिन कार्यों में सफलता के लिए घर से सुखा/हरा धनिया या तिल खाकर जाएँ ।_*
🤖 *_राहुकाल : – बुधवार को राहुकाल दिन 12:00 से 1:30 तक ।_*
🌞 *_सूर्योदय – प्रातः 6.38_*
🌅 *_सूर्यास्त – सायं 17.44_*
✡️ *_विजय मुहूर्त – दोपहर 02:00 P.M से 02:42 P.M तक_*
💮 *_निशिथ काल – रात 11:50 P.M से 12:45 A.M तक (17 दिसंबर)_*
🐃 *_गोधूलि मुहूर्त – शाम 05.16 P.M से 05:40 P.M तक_*
🐚 *_ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05:18 A.M से 06:13 A.M तक (17 दिसंबर)_*
💧 *_अमृत काल – दोपहर 03:34 P.M से 05:04 P.M तक_*
🚕 *_यात्रा शकुन-हरे फ़ल खाकर अथवा दूध पीकर यात्रा पर निकलें।_*
👉🏼 *_आज का मंत्र-ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।_*
🗣️ *_आज का उपाय-मंदिर में मूंग दाल अर्पित करें।_*
🌴 *_वनस्पति तंत्र उपाय- अपामार्ग के वृक्ष में जल चढ़ाएं।_*
⚛️ *_पर्व व त्यौहार- चन्द्र दर्शन, धनुर्मासारंभ_*
✍🏼 *_विशेष – द्वितीया तिथि को नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए ।_*

🏡 *_वास्तु शास्त्र_* 🌸

*_वास्तु शास्त्र में हम बात करेंगे किचन के कलर की यानि की वास्तु के अनुसार रसाईघर का रंग कैसा होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में दक्षिण पूर्व दिशा जिसे आग्नेय कोण भी कहा जाता है, वहां रसोईघर बनाना चाहिए। इस दिशा का स्वामी ग्रह शुक्र है तथा देवता अग्नि है। इसलिए रसोईघर में सकारत्मक ऊर्जा के लिए शुक्र ग्रह से सम्बन्धित रंग का प्रयोग करना सबसे अच्छा होगा।वैसै तो रसोईघर के लिए सबसे शुभ रंग सफेद या क्रीम रंग को माना जाता है। लेकिन, यदि रसोईघर में वास्तु दोष है तो रसोईघर के आग्नेय कोण में लाल रंग का प्रयोग भी कर सकते हैं। इससे रसोई का वातावरण अच्छा बना रहेगा।_*

➡️ *_जीवनोपयोगी कुंजियां_* ⚜️

*_अगर आप भी पेट फूलने या अफारे की समस्या से ग्रस्त रहते हैं तो कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए क्या क्या करना चाहिए।_*
*_जंक फूड से तौबा करें। जी हां सबसे पहले जंक फूड और भी वो रात के समय जंक फूड का सेवन करना बंद कर दीजिए। ये पचने में दिक्कत पैदा करते हैं औऱ इससे अम्ल भी बनता है।_*
*_तैलीय और गरिष्ठ भोजन जैसे चाट-पकौड़ी, कचौड़ी, पूरी गोल-गप्पे, दही-भल्ले, समोसे, कचौरी-छोले-भटूरे भी पेट में गैस बनाते हैं क्योंकि ये पाचन में ज्यादा समय लेते हैं जिससे पेट में अम्ल पैदा होता है।_*
*_गर्म दही नहीं खाएं। दही की तासीर अम्लीय होती है। अगर इसे गर्म करके खाएंगे तो यह पेट में अम्लता को बढ़ा देगा जिसके चलते पेट अफारा की स्थिति पैदा हो जाएगी।_*

🧉 *_आरोग्य संजीवनी_* 🍶

*_ज्यादातर लोगों को कोल्ड ड्रिंक बहुत ज्यादा पंसद होती है। लेकिन अगर आप फैटी लिवर की परेशानी से पीड़ित हैं तो आपको तुरंत कोल्ड ड्रिंक का सेवन बंद कर देना चाहिए। इसके पीने से लिवर में सूजन बढ़ सकती है। आप चाहे तो इसकी जगह पर दूध से बनी चीजें जैसे कि छाछ या फिर लस्सी पी सकते हैं।_*
*_तैलीय खाना ना खाएं तैलीय खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है और जब आप फैटी लिवर की समस्या से पहले से ही परेशान हैं तो ऐसा खाना सेहत के लिए और भी हानिकारक हो जाता है। तैलीय चीजों को खाने से सबसे ज्यादा फैट बढ़ता है। इसी वजह से फैटी लिवर के मरीज को तैलीय नहीं बल्कि सिंपल खाना चाहिए।_*

📖 *_गुरु भक्ति योग_* 🕯️

*_’जिसने अन्यायपूर्वक धन इकट्ठा किया है और अकड़ कर सदा सिर को उठाए रखा है। ऐसे लोगों से सदा दूर रहो। ऐसे लोग स्वयं पर भी बोझ होते हैं इन्हें शांति कहीं नहीं मिलती।’_*

*_इस कथन का अर्थ है कि मनुष्य को हमेशा ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिए जो गलत तरीके से पैसे कमाते हैं। ऐसे लोगों से आपका सामना जिंदगी में कई बार होता है। कई बार तो ऐसा होता है कि ये लोग आपने इतने करीबी होते हैं कि जिनके बारे में जानने के बाद भी उनसे दूरी बनाना मुनासिब नहीं होता। लेकिन फिर भी आपको ऐसे लोगों से दूर रहने का प्रयत्न करते रहना चाहिए।_*
*_उदाहरण के तौर पर पैसा कमाने की चाहत में कई लोग गलत तरीके से धन को एकत्र करने की कोशिश करते हैं। उनके दिमाग में सही और गलत के बीच की लकीर पूरी तरह से मिट चुकी होती है। इन लोगों के दिमाग में हमेशा सिर्फ एक ही चीज चलती रहती है और वो है किसी तरह से उनके पैसे में और इजाफा हो। ऐसे में ये लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं। इन लोगों के लिए जीवन का सबसे बड़ा सुख परिवार या फिर अपनों का साथ नहीं बल्कि सिर्फ पैसे ही हैं। ऐसे प्रवृत्ति के लोगों को लगता है गलत तरह से ही क्यों ना पैसे कमाए लेकिन उनके पास सबसे ज्यादा इतना पैसा होना चाहिए कि कभी भी इसकी कमी ना हो।_*
*_इन लोगों के लिए मन की शांति पैसों पर ही टिकी होती है। यहां तक कि इन लोगों के स्वभाव में अकड़ ऐसे घुल जाती है कि ये अपने से छोटे लोगों से बात करना भी पसंद नहीं करते। अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं तो उससे सौ कोस की दूरी बनाकर रखें। क्योंकि ऐसे व्यक्ति पैसे के घमंड में इस कदर डूबे हुए होते हैं कि सही और गलत से बहुत दूर जा चुके होते हैं। ऐसे व्यक्ति खुद पर ही बोझ होते हैं और इन्हें कभी भी दिमागी शांति नहीं मिलती।_*

*࿇ ══━━━━✥ ❉ ✥━━━━══ ࿇*

⚜️ *_द्वितीया तिथि के स्वामी सृष्टि के रचियता भगवान ‘ब्रह्मा’ जी हैं। इसका विशेष नाम ‘सुमंगला’ है। यह भद्रा संज्ञक तिथि है।_*
*_सोमवार और शुक्रवार को द्वितीया तिथि मृत्युदा होती है।_*
*_लेकिन बुधवार के दिन दोनों पक्षों की द्वितीया में विशेष सामर्थ होता है और यह सिद्धिदा हो जाती है, अर्थात इसमें किये गये सभी कार्य शुभ और सफल होते हैं।_*
*_द्वितीया तिथि को चारो वेदो के रचियता ब्रह्मा जी का स्मरण करने से कार्य सिद्ध होते है।_*
*_पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे जातको को तथा जिस दिन यह नक्षत्र हो उस दिन सभी को “ॐ पूर्वाषाढाभ्यां नमः”। मन्त्र का जाप अवश्य करना चाहिए ।_*

●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬

*_◄┉┉┉┉┉┉༺✦ᱪ✦༻┉┉┉┉┉┉►_*

👉🏼 *_जानिए दिसंबर माह का ये सप्ताह किसका भाग्य खोलेगा और किसके लिए ये सप्ताह होने वाला है भारी, पढ़िए साप्ताहिक राशिफल।_*

🐑 *_चन्द्रराशिः मेष का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके अष्टम भाव में रहेगा। अष्टम भाव वृश्चिक राशि का है और वृश्चिक राशि में चंद्रमा नीच का होता है, इसीलिए सप्ताह की शुरुआत में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा। आपके विरोधी आपके खिलाफ इस समय साजिशें कर सकते हैं, और आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। इसीलिए स्वास्थ्य का ध्यान दें, गुप्त रोग सम्बंधित परेशानियां आ सकती है। विदेशी कार्य में सफलता मिलने के पूरे आसार हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा, जहां सूर्य और बुध ग्रह पहले से ही मौजूद हैं इसलिए चंद्रमा के नवम भाव में होने से आपकी धार्मिक प्रवृत्ति में इजाफा होगा। इस राशि के जातकों को इस दौरान भाग्य का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में हर कार्य को आप निष्ठा से करेंगे और आपकी गति भी अच्छी रहेगी। इस दौरान आपको अपने सीनियर से आपके अच्छे काम के लिए सराहना भी मिल सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। इस दौरान आपके आर्थिक पक्ष में सुधार होगा और आपको धन कमाने के नए स्रोत मिल सकते हैं पारिवारिक जीवन की बात करें तो अपने बड़े भाई बहनों का पूर्ण सहयोग आपको इस दौरान मिलने की संभावना है। साथ ही परिवारजनों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। इस सप्ताह सूर्य देव आपके नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। सूर्य के इस गोचर से आपके भाग्य में वृद्धि होगी और आपको हर चीज बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। आपका मन धर्म के प्रति भी अधिक लगेगा। साथ ही पवित्र स्थलों की यात्रा के भी योग बन रहे हैं। इस राशि के विद्यार्थियों का गुरुजनों के प्रति प्रेम में बढ़ोतरी देखी जाएगी और आपके शिक्षक भी आपका पढ़ाई में पूरा सहयोग करेंगे। सूर्य और चंद्रमा के अलावा बुध देव भी इस सप्ताह मेष राशि के नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। सूर्य के समान बुध भी आपको वैसा ही फल देगा। इस दौरान प्रेमी जातकों को अच्छे फल मिलेंगे और उनके संबंधों में मजबूती आएगी। विवाहित जातकों के भी जीवन में खुशहाली रहेगी और आपका साथ ही आपका सहयोग करेगा और बहुत प्यार देगा। पिछले रुके सारे पुराने काम आपके संपन्न होने लगेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। उपाय- नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।_*

🐂 *_चन्द्रराशिः वृष का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताह चंद्रमा वृषभ राशि के सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेंगे। चंद्रमा के अलावा सूर्य और बुध ग्रह का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा। शुक्र के स्वामित्व वाले वृषभ राशि के लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। सप्ताह की शुरुआत में सप्तम भाव में चंद्रमा की स्थिति होने से आप व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस सप्ताह आपको दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। इस राशि के जातकों का प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। इसके बाद चंद्र देव का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा। इस सप्ताह आपको धन लाभ के बहुत से अवसर मिलेंगे। आपको विदेशी यात्रा में परेशानियां दिखने को मिल सकती है। किसी काम में रुकावट आने की वजह से मानसिक तनाव भी हो सकता है। सप्ताह के इस भाग में आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस समय यदि आप सुबह और शाम के समय योग ध्यान करें तो कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं। विवाहित लोगों को ससुराल पक्ष का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्रमा का गोचर आपके नवम भाव में होगा। इस भाव को धर्म भाव भी कहा जाता है। इस दौरान आपका ध्यान नियमित दिनचर्या की तरफ रहेगा। परिणामतः आपको भाग्य का भी साथ मिल सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में इस दौरान मान-प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो इस सप्ताह आप जितना सोच रहें हैं, उससे कहीं अधिक बड़ी सफलता मिलेगी। सूर्य का गोचर इस सप्ताह आपके अष्टम भाव में होगा। इस गोचर से कार्यक्षेत्र में आप उन्नति करेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को भी इस दौरान विदेशी व्यापार में भी अच्छी बढ़ोतरी मिलेगी। इस राशि के विवाहित जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और धन लाभ होगा। बुध देव का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा। इस दौरान आपको अपने मन को एकाग्र रखना होगा, क्योंकि बुध का यह गोचर आपके मन में हलचल पैदा कर सकते है। आप इस दौरान अनजान लोगों से भी थोड़ी दूरी बनाकर रखें। सूर्य बुध की युति आपके लिए भौतिक सुख में कारगर साबित होगी और इस सप्ताह आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। उपाय- ब्राह्मण को भोजन कराएं।_*

🦀 *_चन्द्रराशिः कर्क का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। काल पुरुष की कुंडली में यह भाव चंद्रमा के मित्र ग्रह सूर्य का होता है, इसलिये चंद्रमा की यह गोचरीय स्थिति आपके लिये अनुकूल रहेगी। इस सप्ताह आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य के होने के भी योग बन रहे हैं। सप्ताह के पहले भाग में आप अपनी संतान के प्रति अधिक भावुक रहेंगे। प्रेमी जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ है। इस दौरान आप अपने मन की बातें अपने पार्टनर से साझा कर सकते हैं। आपका आर्थिक जीवन इस समय मजबूत बनेगा और आमदनी में बढ़ोतरी के आप नए प्रयास भी करेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह बहुत अच्छा समय होगा, जब आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान एकाग्र कर पाएंगे। चंद्रमा जब आपके षष्ठम भाव में गोचर करेगा तो छोटे-मोटे रोग आपको लग सकते हैं। इस दौरान परिवार में वाद-विवाद होने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने गुस्से पर और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। सप्ताह के इस भाग में आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं। आपके विरोधी भी इस दौरान प्रबल रहेंगे और आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों से भी पूरी तरीके से बचने की कोशिश करें और किसी तरीके का गैर कानूनी काम ना करें। इसके बाद चंद्रमा आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा, इस अवधि में आपके दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है। आपके परिवार में कोई नया कार्य भी आरंभ हो सकता है, जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा लेकिन आर्थिक जीवन को लेकर आप चिंतित रहेंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा। इस दौरान आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है। उनका ख्याल रखें और समय रहते अच्छे चिकित्सक से सलाह लें। ससुराल पक्ष के लोगों से भी इस राशि के विवाहित जातकों की मुलाकात हो सकती है। आपको अपनी भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि गुप्त रोग संबंधी परेशानियां आपको इस समय हो सकती है। अपने खान-पान और दिनचर्या का पूरा ध्यान रखें। इस सप्ताह सूर्य देव आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर से आप अपने छुपे हुए विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। आपका आर्थिक जीवन इस समय कष्टकारी हो सकता है, क्योंकि आपको कर्ज संबंधित परेशानी हो सकती है। पैसों के लेनदेन के मामले में बेहद सावधानी बरतना आपके हित में रहेगा। सूर्य की तरह ही बुध देव का गोचर भी आपके छठे भाव में हो रहा है। इस दौरान आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, क्योंकि आपकी सेहत इस समय बिगड़ सकती है। साथ ही आपको अपने मन की बातों को भी सोच समझ कर अपने मित्रों को बतलाना चाहिए। आपके किसी निजी बात के उजागर होने की संभावना है। बुध के इस गोचर से आपके पराक्रम में बढ़ोतरी होगी और छोटे भाइयों का आपको सहयोग मिलेगा, लेकिन थोड़ा बहुत मानसिक दबाव आप पर बना रहेगा। उपाय- शिव जी की आराधना करें व सफेद वस्तुओं का दान करें।_*

🦁 *_चन्द्रराशिः सिंह का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में स्थित रहेगा। काल पुरुष की कुंडली में यह भाव कर्क राशि का होता है जिसका स्वामी ग्रह चंद्रमा है। चूंकि चंद्र और सूर्य मित्र हैं इसलिए सप्ताह की शुरुआत में माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। आपके परिवार में भी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। अचानक बढ़ते ख़र्चों की वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। इस दौरान आपको सोच विचार कर कोई भी कार्य करना चाहिए। पैसों की बात करें तो आपका आर्थिक जीवन इस दौरान अच्छा रहेगा। आपको अचानक अचल संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही भूमि संबंधी व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। चतुर्थ भाव से निकलकर चंद्र देव जब पंचम भाव में प्रवेश करेंगे तो इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलेगी। इस राशि के कुछ लोग सप्ताह के इस भाग में आध्यात्मिक विषयों में रुचि ले सकते हैं। आप मानसिक तौर पर मजबूत रहेंगे और हर कार्य कुशलतापूर्वक करेंगे। आपका प्रेम जीवन इस दौरान काफी अच्छा रहेगा। पार्टनर के साथ आपके विश्वास में बढ़ोतरी होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम भाव में होगा। इस दौरान आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे और अपनी बुद्धि विवेक से उनको परास्त कर देंगे। हालांकि इस दौरान आप के मान सम्मान में कुछ कमी आएगी, जिससे आप थोड़े तनाव में रह सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर कर जाएंगे। इस दौरान सिंह राशि के जातक अपने साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। जो जातक साझेदारी में व्यापार करते हैं, उनके साझेदार उन्हें फायदा करा सकते हैं। साथ ही कुछ लोग जॉब छोड़कर नए व्यापार को शुरु करने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके पुराने शत्रुओं के साथ संबंधों में भी सुधार होगा, जिससे आपके लिए कई काम आसान हो जाएंगे। इस सप्ताह सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होगा। इस गोचर से आपको बहुत सारे सुखों की प्राप्ति होगी। आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं इस दौरान। हालांकि इस गोचर के चलते आपको यात्रा के दौरान परेशानी हो सकती है इसलिए सोच समझकर यात्रा करें और यदि जरूरी ना हो तो अभी की जाने वाली यात्राओं को टाल दें। इस राशि के व्यापारियों को व्यापार में लाभ मिलेगा। प्रेमी जातकों को यह सलाह दी जाती है कि अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार रखें, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है। बुध देव का गोचर भी आपके पंचम भाव में ही होगा, जहां वह सूर्य के साथ युति करेंगे। इस युति के कारण आपके नए कार्य प्रारंभ होने के आसार है। आप इस दौरान कुछ नए लोगों से भी मिल सकते हैं, जो आने वाले समय में आपके खास मित्र बन जाएंगे। हालांकि किसी से भी मित्रता करते समय अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें और किसी पर भी आसानी से विश्वास ना करें। उपाय- सूर्य भगवान को नियमित रूप से जल अर्पित करें।_*

👰🏻 *_चन्द्रराशिः कन्या का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_सप्ताह की शुरुआत कन्या राशि के जातकों के तृतीय भाव में चंद्र के गोचर से होगी। इस दौरान आपको भाई बहनों का सहयोग मिलेगा और आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी इस दौरान जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल से लाभ मिलेगा। आपको सलाह दी जाती है कि गुप्त शत्रुओं से बचकर रहें, नहीं तो वो आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा, इस गोचर से आपकी माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। उनको पुरानी जो भी समस्याएं थी सेहत से जुड़ी वह सभी ठीक हो जाएगी। इस दौरान घरेलू कार्यों में आपकी व्यस्तता काफी बढ़ जाएगी। परिवार का वातावरण अच्छा होगा। आर्थिक रूप से संतुलित होने के कारण आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। इसके बाद चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अच्छा साबित होगा। इस राशि के जिन लोगों के कार्यों में बाधा आ रही थी, वह वापस से बनने लगेंगे। साथ ही नए कार्य की योजना में भी आपको सफलता मिलेगी। सही रणनीति बनाकर आप आने वाले समय का लाभ उठा सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपकी राशि से षष्ठम भाव में गोचर करेंगे। इस राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि सप्ताह के अंतिम भाग में अपने स्वास्थ्य का खासतौर पर ध्यान रखें। क्योंकि आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। साथ ही किसी भी कार्य योजना में जल्दबाजी न करें, नहीं तो आपका वह कार्य बिगड़ सकता है। इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा, जिसकी वजह से नए व्यापारियों को उनके कार्यों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आपके माता-पिता आपको हर कार्य में अपना पूरी तरीके से समर्थन देंगे। बुध देव का गोचर भी आपके चतुर्थ भाव में हो रहा है, जहां पर यह सूर्य के साथ युति करेंगे। इन दोनों ग्रहों के मेल से आपका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे। इस दौरान इस राशि के कुछ जातकों को वाहन सुख की प्राप्ति भी हो सकती है । उपाय- साबुत मूँग का दान करें।_*

⚖️ *_चन्द्रराशिः तुला का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताह चंद्रमा के भाव में गोचर से आपके परिवार में सभी के बीच प्रेम में वृद्धि होगी। आपको पुराने मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। वाणी में मिठास होने के कारण सभी लोग आपके स्वभाव की तारीफ करेंगे। इस दौरान आपको अच्छे-अच्छे व्यंजन खाने का भी मौका मिल सकता है। घर परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्य के होने की संभावना है। इसके बाद चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा। इस गोचर से भाई बहनों के द्वारा लाभ की संभावना है। आपके साहस पराक्रम में वृद्धि होगी। आपके द्वारा किये जा रहे कार्य में लाभ मिलेगा। साथ ही सप्ताह के इस भाग में आपके किसी यात्रा पर जाने की भी संभावना है। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा। इस दौरान परिवार में खुशियां आएंगी। घरेलू कार्यों पर आपका अच्छा खासा धन खर्च होगा। साथ ही आप प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं और इस दिशा में प्रयास करते हुए भी दिखाई देंगे। आपकी माता जी की सेहत काफी अच्छी रहेगी और उनको मन की शांति मिलेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होने से संतान पक्ष से कष्ट दिखने को मिलेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को पढ़ाई में रुकावट का सामना करना पड़ा पड़ सकता है। आपका घरेलू कार्यों पर पैसा खर्च होगा, जिसकी वजह से आर्थिक संतुलन थोड़ा बिगड़ सकता है, हालांकि आमदनी में हुई बढ़ोतरी वापस से आपके आर्थिक जीवन को संतुलित कर देगी। फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि अपने पैसों का इस्तेमाल सोच-विचार कर करें। इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर तृतीय भाव में होगा। सूर्य के इस गोचर से आपको भाई बहनों का प्रेम और सहयोग मिलेगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान नए मित्र बनने के भी योग दिख रहे हैं। इस सप्ताह बुध देव का गोचर आपके तृतीय भाव में होगा। बुध के इस गोचर से आपको यश की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष के जीवन में आ रही परेशानियों में सुधार देखने को मिलेगा। इस राशि के प्रेमी जातकों का अपने साथी के साथ नज़दीकी बढ़ेगी। आपको बाहरी लोगों का भी सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने कार्य को आसानी से पूरा कर लेंगे। उपाय– कुलदेवी के सामने घी का दीपक जलाएं।_*

🦂 *_चन्द्रराशिः वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताहअपने विवेक से काम लें। आपके मन में एक अजीब सी व्याकुलता जन्म लेगी, जिसकी वजह से आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। आप खुद के व्यवहार के कारण अपने रिश्ते पर बुरा असर डाल सकते हैं। सप्ताह के इस भाग में आप मानसिक रूप से काफी भावुक होंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर काबू रखें। योग और ध्यान आपके मन को और दिमाग को शांत रखने का कार्य करेगी। इसके बाद चंद्र देव आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर जाएंगे। इस दौरान आपके धन-संपत्ति में वृद्धि होने की संभावना है। पैसों के साथ-साथ आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिलेगा। आपके परिवारजनों और कुटुंब के बीच में थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी, हालांकि आपके परिवार में आपस में लोगों से तालमेल बेहतर होंगे। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा। इस दौरान आप छोटे भाई-बहनों की मदद करेंगे। छोटी दूरी की यात्राओं से सफलता मिलने के योग हैं। अपने निजी प्रयासों से आप हर बिगड़ते कार्य को वापस से ट्रैक पर ले आएँगे। प्रेमी जातकों के प्रेम प्रसंग में चल रही परेशानियों में सुधार देखने को मिलेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर चतुर्थ भाव में होगा। यदि आपकी माताजी पहले से बीमार थी, तो इस दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपको वाहन सुख मिल सकता है। साथ ही निजी कार्यों में भी आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। इस दौरान आर्थिक स्थिति में लाभ देखने को मिल सकता है यानी पैसों के मामले में आपकी स्थिति इस दौरान बेहतर रहेगी। आप इन पैसों को किसी फालतू की जगह पर या किसी पराई स्त्री पर खर्च कर सकते हैं, इसलिए पैसों का इस्तेमाल जरूरत की जगह पर ही करें। सट्टेबाजी के लिए यह समय काफी अच्छा है, हालांकि हम आपको यही सलाह देंगे कि सट्टे आदि में अपनी मेहनत की कमाई ना लगाएं। सूर्य के साथ बुध भी आपके द्वितीय भाव में गोचर कर रहा है। इस दौरान परिवार में आप सब के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें। यदि आपको नेत्र संबंधित परेशानी थी, तो इस समय ये समस्या चरम पर पहुंच सकती है। इसलिए डॉक्टर से समय रहते सलाह मशवरा करें। उपाय- हनुमानाष्टक का जाप करें।_*

🏹 *_चन्द्रराशिः धनु का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इस समय यदि कोई व्यक्ति आपके आसपास बीमार हैं, तो उससे थोड़ी दूरी बना कर रहें। सप्ताह के पहले भाग में आप सुख-सुविधाओं में लिप्त रहेंगे, जिसकी वजह से आपके खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जाएगी। कोर्ट कचहरी के कामों में भी आप अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं। इस दौरान आपके छुपे हुए शत्रु सक्रिय होंगे और आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। इस राशि के वो जातक जो विदेश में व्यापार करते हैं, उनके यात्रा के योग बन रहे हैं। इसके बाद चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम भाव में होगा, जहां बुध और सूर्य ग्रह पहले से ही स्थित हैं। इन ग्रहों के साथ चंद्रमा की युति के कारण मानसिक चिंता बनी रहेगी। आपके स्वास्थ्य में भी इस दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि आपकी हर बुरी परिस्थिति में आपके परिजन आपका पूरा सहयोग करेंगे और आपके साथ डट कर खड़े रहेंगे। सप्ताह के मध्य में चंद्र देव का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होने से कुटुंब के प्रति स्नेह की भावना में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इस दौरान आप धन संचय करने में भी सफल रहेंगे। आपकी वाणी में एक अलग तरह की मिठास देखने को मिलेगी, जो सबको आपकी तरफ आकर्षित करेगी। सप्ताह के इस भाग में आपको अच्छा भोजन करने का सुख भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी या फिर प्रेमी के साथ आप किसी जगह पर घूमने जा सकते हैं। यह समय आप दोनों के लिए बेहद खास रहेगा और आपको एक दूसरे के काफी नजदीक ले आएगा। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे, इस दौरान आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। आपके द्वारा हर कार्य में आपके द्वारा किए गए प्रयासों में भी वृद्धि देखी जाएगी। आपके छोटे भाई-बहन इस दौरान आपका पूरी तरीके से साथ देंगे। उनकी देखभाल करें इससे आपको उनके द्वारा भी प्रेम की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर आपके प्रथम भाव में होगा। किसी भी कार्य को पूरे विवेक से करने पर ही आपको सफलता मिलेगी। जल्दबाजी में किए गए कार्यों से आपको असफलता और निराशा ही हाथ लगेगी। आपके व्यापार में इस दौरान वृद्धि देखने को मिल सकती है। विदेशी यात्रा के आसार बन रहे हैं। साथ ही रुके हुए कार्यों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। बुध देव का गोचर आपके प्रथम भाव यानी लग्न भाव में होगा, जहां वे पहले से मौजूद सूर्य के साथ युति करेंगे। दोनों ग्रहों की युति से आपका मन शांत रहेगा। समाज में आपको सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही आप इस दौरान अच्छे लोगों के संपर्क में आएंगे। उपाय- पीली वस्तुओं का दान करें।_*

🐊 *_चन्द्रराशिः मकर का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि से एकादश भाव में स्थित रहेंगे। चंद्र देव की यह स्थिति आपको कई मामलों में लाभ दिलाएगी। नौकरी या मजदूरी कर रहे जातकों की मेहनत रंग लाएगी और उन्हें अच्छा खासा लाभ मिलेगा। सप्ताह के पहले भाग में आपको अपने भाई बहनों का भी सहयोग मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से आपके अच्छे संबंध बनेंगे, जिसकी वजह से आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। साथ ही कार्यक्षेत्र में आप का रुतबा भी बढ़ेगा। प्रेम जीवन के लिए यह समय काफी अनुकूल है। आप चाहे तो अपने लव पार्टनर को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के लिए उनसे बात कर सकते हैं। इसके बाद चंद्र देव जब आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, तो काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस दौरान कमजोर रहेगा। आपको सर्दी या बुखार होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान अपने विरोधियों से भी सावधान रहें। आप मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्र देव आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, काम में आपका खूब मन लगेगा जिससे आपके सीनियर और आपके सहकर्मी आपकी तारीफ करेंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम की वृद्धि होगी, आप और आपका जीवनसाथी अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के विषय में सोच सकते हैं। इस दौरान आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा। आप आसपास के लोगों को खुश रखने की भी कोशिश करते दिखाई देंगे। आपके द्वारा किए गए निजी कार्यों में सफलता मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। सप्ताह के अंतिम भाग में चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। इस दौरान निजी प्रयासों से आप अच्छी सफलता अर्जित करेंगे। पैसों के मामले में भी आप सफल रहेंगे और आपका आर्थिक जीवन सुदृढ़ होगा। काम के सिलसिले में अच्छे योग बन रहे हैं और आपको तरक्की मिल सकती है। इस अवधि में परिवार वालों के साथ भविष्य को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा। इस गोचर से आपके बिगड़े हुए कार्य भी बनने लगेंगे। आपके द्वारा जमा किया हुआ पैसा खर्च हो सकता है। साथ ही इस दौरान विदेशी कार्यों में भी आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। सूर्य के साथ ही बुध देव का गोचर भी आपके द्वादश भाव में होगा। इस गोचर से आपको सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और प्रेम जीवन भी काफी अच्छा रहेगा। उपाय- तिल डालकर पीपल में जल अर्पित करें।_*

⚱️ *_चन्द्रराशिः कुंभ का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_कुंभ राशि के जातकों के लिये इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से दशम भाव में स्थित रहेंगे। दशम भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है और यह नौकरी, नेतृत्व, अधिकारियों से आपके संबंधों का कारक है। इस भाव में चंद्र के गोचर से आपको पिता का सुख मिलेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। यह कठिन प्रयासों का समय होगा, जिसके बाद ही आपको थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है। सप्ताह के पहले भाग में किसी फालतू बात पर आप चिंतित रह सकते हैं, जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव रहेगा और आपका काम में मन कम लगेगा। हालांकि जीवनसाथी इस दौरान आपका पूर्ण रूप से सहयोग करेगा और उनके साथ अच्छा मेलमिलाप रहेगा रहने की संभावना है। इसके बाद चंद्र देव आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर से आपको गुप्त तरीकों से धन लाभ हो सकता है, जिसकी वजह से अचानक से पिछले नुकसानों की क्षतिपूर्ति हो जाएगी। आपको अपनी सेहत को लेकर इस दौरान सावधान रहना होगा, क्योंकि स्वास्थ्य में पीड़ा हो सकती है। इस राशि के विवाहित जातकों को ससुराल पक्ष से लाभ या कोई भी मिल सकती है। जो लोग जॉब करते हैं उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए रखने की उन्हें कोशिश करनी चाहिए। साथ ही काम को पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। सप्ताह के मध्य में चंद्र देव जब आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे, तो काफी कठिनाइयों के बाद आपको सफलता मिलने की संभावना है। कभी-कभी आप स्वयं को ऐसी स्थिति में पाएंगे, जब आपके लिए निर्णय लेना मुश्किल हो सकता है। इस दौरान आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों को सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार होने की संभावना है। इसलिए अपनी सेहत का पूरी तरह से ध्यान रखें। इस अवधि में कुछ विवाहित जातक अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ किसी अनिश्चित यात्रा पर भी जा सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे, इस भाव में गोचर के दौरान कुछ मानसिक परेशानियां आपको आ सकती हैं। आपका मन फालतू की चीजों पर ज्यादा लगेगा, जिसकी वजह से मानसिक परेशानी देखने को मिल सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि सप्ताह के अंतिम भाग में अपने स्वास्थ्य का पूरी तरीके से ध्यान रखें। ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टरी परामर्श लें। साथ ही योग और ध्यान को अपने जीवन में शामिल करें। इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। सूर्य के इस गोचर से इस राशि के व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना है, हालांकि जो लोग विदेश में व्यापार करते हैं या विदेशी यात्रा करने वाले हैं उनके कार्य और यात्राओं में रुकावट आ सकती है। अपने निजी कार्यों में अवश्य ध्यान रखें और सोच-विचार कर ही कोई निर्णय लें। बुध का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। वहां यह पहले से मौजूद सूर्य देव के साथ युति करेंगे, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं उनको लाभ होने की संभावना है। बड़े भाई इस दौरान आपका पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।_*

🐬 *_चन्द्रराशिः मीन का साप्ताहिक राशिफल (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर)_*
*_इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर नवम भाव में होने से आप धार्मिक कार्यों को करने में दिलचस्पी ले सकते हैं। साथ ही आध्यात्मिक विषयों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे इस राशि के जातकों को इस दौरान सफलता प्राप्त होगी। धार्मिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई देंगे इस दौरान आप किसी पवित्र स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपका भाग्य पूरी तरीके से आपका सहयोग करेगा और अचानक से ही धन लाभ होने की भी संभावना है। इस राशि के वह जातक जो किसी से प्रेम करते थे और अपने प्रेम का इजहार करना चाहते थे उनको इस अवधि में अच्छे अवसर की प्राप्ति होगी। इस राशि के विद्यार्थियों को भी शिक्षा में सफलता मिलने की संभावना है। दशम भाव में चंद्र के गोचर के दौरान काम को लेकर आप बहुत व्यस्त रह सकते हैं। जो लोग अब तक बेरोजगार थे, उनको इस दौरान नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस राशि के व्यापारी किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। इस अवधि में कार्य में आपका मन लगेगा और रोजगार के नए रास्ते खुलते नजर आएंगे। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। इस समय आपको थोड़ा संभल कर रहना होगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। साथ ही कुछ कहासुनी भी हो सकती है जिसका विपरीत असर आपकी नौकरी पर पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा सोच-विचार कर ही कुछ बोले और कोई भी कार्य करें। इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पारिवारिक जीवन में बड़े भाई-बहनों से आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि धन के मामले में इस दौरान आपकी स्थिति ठीक रहेगी और आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है। सप्ताह का अंत द्वादश भाव में चंद्र के गोचर से होगा। यह गोचरीय स्थिति आपको थोड़ी बहुत मानसिक परेशानियां दे सकती है। सप्ताह के अंतिम भाग में आप भौतिक सुख सुविधाओं में लिप्त रहेंगे, आपके खर्चों में खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल सकती है। आपका अच्छा खासा धन कोर्ट कचहरी के कामों पर भी खर्च हो सकता है। आपके शत्रु इस दौरान सक्रिय रहेंगे और आप को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान मनचाही यात्रा पर जाने के भी योग हैं। आप अपने दोस्तों या साथी के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर आपके दशम भाव में होगा, जिसकी वजह से जॉब कर रहे जातकों को नौकरी में सफलता मिलेगी। साथ ही प्रमोशन होने के भी योग हैं। इस राशि के व्यापारियों को व्यापार में अल्प लाभ मिलेगा। बुध देव का गोचर आपके दशम भाव में इस सप्ताह होगा। जहां वह सूर्य देव के साथ युति करेंगे। सूर्य-बुध की इस युति से कारोबारी अपने काम के प्रति ज्यादा समर्पित नज़र आएँगे। वहीं इस राशि के विवाहित जातक अपने जीवनसाथी को प्रेम और सम्मान देंगे। पारिवारिक जीवन में आपसी अहम की लड़ाई देखी जा सकती है। इस राशि के जो जातक अपने पिता के साथ कार्य कर रहे हैं, उनके कार्यों में अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। उपाय- मस्तक पर रोज़ाना लाल चंदन का तिलक लगाएं।_*

*_✧════• ❁❀❁ •════✧

🙏🏻 *_नमस्कार_* 🙏🏻

*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*

👉🏼 *_16 दिसम्बर 2020 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है। द्वितीया तिथि शाम 4 बजकर 55 मिनट तक रहेगी उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। चंद्र दर्शन दिवस है। राज योग रात 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र भी रात 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। जानिए राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।_*

🐑 *_मेष राशि दिन शानदार रहने वाला है। परिवार वालों के साथ समय अधिक बीतेगा आप अपने माता पिता से किसी विषय पर कोई राय भी ले सकते है। आप किसी नये काम को शुरू करते हैं तो आर्थिक लाभ की सम्भावना बन रही है। आपको कोई मित्र आपके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रोत्साहित करेगा, इसके साथ ही आपका साथ भी देगा। परिवार में चल रही किसी पुरानी समस्याओं का सोल्यूशन मिल जायेगा। आपकी बनाई हुई योजनाएं सफल रहेंगी।_*

🐂 *_वृष राशि दिन अनुकूल रहने वाला है। अगर आप कार्यक्षेत्र में प्रमोशन या सम्मान के बहुत नजदीक हैं तो, आपको अपनी मेहनत में थोड़ा इजाफा करने की जरूरत है। कारोबार में भाइयों का सहयोग मिलेगा। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। इस राशि के छात्र शांत होकर विचार करें ,आपको काम पर कॉन्सन्ट्रेट करने की जरूरत है। आपको अपने सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा। अचानक ढेर सारा धन मिलने वाला है। परिवारिक महौल भी खुशनुमा रहेगा। बच्चों का समय दादा दादी के साथ बीतेगा, उन्हें कुछ नया सीखने को भी मिलगा।_*

👨‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में या किसी से मिलने जाना पड़ सकता है। इस राशि के जो लोग वकील हैं वो पुरानी तारीखें और लेन-देन को एक बार देख लें। सेहत अच्छी रहेगी। खर्चा भी अधिक हो सकता है। लेकिन उससे दुगनी गति से धन आगमन बना रहेगा। वाणी में सौम्‍यता तो रहेगी, लेकिन चिड़चिड़ेपन से बचें। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। ऑफिस में काम अधिक होने से घर आने में थोड़ी लेट हो सकती है।_*

🦀 *_कर्क राशि दिन अच्छा रहने वाला है। जो लोग कम्प्यूटर के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें कार्यक्षेत्र को बढ़ाने में रूकावट महसूस हो सकती है। बेहतर होगा अपनी सफलता की राह में दूसरों को बीच में न आने दें। आप सभी तरह की परिस्थितियों से लड़ने के लिये तैयार रहें। पारिवारिक समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। जिसकी वजह से मानसिक असंतोष बढ़ेगा। इसके अलावा किसी मित्र के सहयोग से सम्‍पत्‍ति में निवेश कर सकते हैं। आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।_*

🦁 *_सिंह राशि दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपको मिलने वाले ज्यादातर समाचार फेवर में रहेगे। ऑफिस में सहकर्मी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम बना के रखें। फिजूल की बातों से बचने की कोशिश करें, आवश्यकता पड़ने पर ही बोलें। आप किसी चीज को लेकर काफी परेशान भी रह सकते है इसलिए अपने जीवनसाथी से बाते शेयर करेंगे। सम्‍पत्‍ति से आय के साधन विकसित हो सकते हैं। आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।_*

👰🏻 *_कन्या राशि किस्मत आपके साथ रहेगी। कार्यक्षेत्र में रूका हुआ सभी काम बहुत ही अच्छी तरह और आसानी से पूरा हो जायेगा। ऑफिस में सीनियर से बातचीत करने से सहयोग प्राप्त होगा साथ ही चल रही परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी। विरोधी पक्ष आपके सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जायेंगे। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। लेकिन माता का सानिध्‍य एवं सहयोग मिलेगा। पारिवारिक मुद्दों पर फैसले लेने के लिये दिन अच्छा है। घर में सभी के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा। मानसिक तनाव दूर होगा।_*

⚖️ *_तुला राशि दिन तनाव भरा रहने वाला है। उन परिस्थितियों में पड़ने से बचें जिनमें आप असुविधा महसूस करते हैं। अपनी सोच सकारात्मक बनाए रखें और फिजूल की बातों में पड़ें। अगर आप किसी नये काम की शुरुआत कर रहे हैं तो पूरा दिन व्यस्त रहने वाले हैं। मानसिक तनाव बढ़ सकता है। मेहनत से सकारात्मक परिणाम जरूर मिलेंगे। बिजनेस में तरक्की होगी। होने वाली आमदनी में से कुछ पैसा आप भविष्य के लिए बचा सकते हैं। जीवन में लोगों का सहयोग आपको मिलता रहेगा।_*

🦂 *_वृश्चिक राशि दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। जीवनसाथी से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। घर में खुशी का माहौल बनेगा, साथ ही किसी कार्यक्रम का आयोजन भी बना सकते हैं। दोस्तों के साथ बाहर घूमने जायेंगे। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर को पुरानी जमीन से काफी धनलाभ मिलने का योग बन रहा है। व्यापार में तरक्की होने से बड़ा धन लाभ होगा। इस राशि के जो छात्र किसी इंटरव्यू के लिये जा रहे हैं तो सेलेक्शन मिलना तय है। स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। आपके कामकाज की गति बनी रहेगी।_*

🏹 *_धनु राशि दिन उत्तम रहने वाला है। आप योजना बनाने और उसे लागू करने के मूड में रहेंगे। आप नौकरी से जुड़े किसी भी काम में कोई बड़ा फैसला लेना चाहते हैं तो ले लें। समय अनुकूल है, साथ ही किसी कन्फ्यूजन के खत्म होने की भी संभावना बन रही है। थोड़ी-सी कोशिश से आप ऊंचे पद पर पहुंच सकते हैं। इस राशि के जो लोग सूचना प्रसारण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें किसी बड़ी संस्था में काम करने का अवसर मिल सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। तरक्की के कई नए रास्ते खुलेंगे।_*

🐊 *_मकर राशि दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आपको जिस अवसर की पिछले कई दिनों से तलाश थी वो किसी करीबी की मदद से आपको मिल जायेगी। बिजनेस से संबंधित किसी बड़ी मीटिंग में शामिल होने से पहले अच्छी तरह प्रोजेक्ट को समझ लें और प्रीपेयर होकर जायें। बॉस को आपसे काफी उम्मीदें रहेंगी। डील क्लीयर हो जायेगी। पदोन्नति का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। आपके दाम्पत्य जीवन में थोड़ी नोकझोक बनी रहेगी, लेकिन साथ समय बिताने से रिश्ते में मधुरता आयेगी।_*

⚱️ *_कुंभ राशि दिन उत्तम रहने वाला है। दिन अपने लिए कुछ खास करने के लिए बहुत ही अच्छा है। किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट या मसाज के लिए जाएं, आपको बहुत अच्छा और खूबसूरत अहसास होगा। आपको अपने फिटनेस के बारे में भी कोई शुभ सूचना मिलेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसे आप बखूबी निभाएंगे। इस राशि के कलाकारों के लिए का दिन विशेष रूप से अच्छा है। शुरू किये हुए कार्यों को पूरा कर लें। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।_*

🐬 *_मीन राशि दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आपका प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहेगा। अगर आप अपने रहन-सहन में बदलाव करने की सोच रहे हैं या किसी नई जगह घूमने की सोच रहे हैं तो दिन अनुकूल है। इस राशि के जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें कोई नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी बात की ज्यादा जिद न करें। उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। खान पान का ध्यान रखें , सेहत अच्छी रहेगी।_*

╲\╭┓
╭ 🌹 ╯
┗╯\╲☆●══❥

🇮🇳‼️ *भारत माता की जय* ‼️ 🇮🇳

*‼️ ।। गृहस्थ गीता के अनमोल वचन ।। ‼️*

*जीवन में चार का महत्व :-*

१. चार बातों को याद रखे :- बड़े बूढ़ो का आदर करना, छोटों की रक्षा करना एवं उनपर स्नेह करना, बुद्धिमानो से सलाह लेना और मूर्खो के साथ कभी न उलझना !

२. चार चीजें पहले दुर्बल दिखती है परन्तु परवाह न करने पर बढ़कर दुःख का कारण बनती है :- अग्नि, रोग, ऋण और पाप !

३. चार चीजो का सदा सेवन करना चाहिए :- सत्संग, संतोष, दान और दया !

४. चार अवस्थाओ में आदमी बिगड़ता है :- जवानी, धन, अधिकार और अविवेक !

५. चार चीजे मनुष्य को बड़े भाग्य से मिलते है :- भगवान को याद रखने की लगन, संतो की संगती, चरित्र की निर्मलता और उदारता !

६. चार गुण बहुत दुर्लभ है :- धन में पवित्रता, दान में विनय, वीरता में दया और अधिकार में निराभिमानता !

७. चार चीजो पर भरोसा मत करो :- बिना जीता हुआ मन, शत्रु की प्रीति, स्वार्थी की खुशामद और बाजारू ज्योतिषियों की भविष्यवाणी !

८. चार चीजो पर भरोसा रखो :- सत्य, पुरुषार्थ, स्वार्थहीन और मित्र !

९. चार चीजे जाकर फिर नहीं लौटती :- मुह से निकली बात, कमान से निकला तीर, बीती हुई उम्र और मिटा हुआ ज्ञान !

१०. चार बातों को हमेशा याद रखे :- दूसरे के द्वारा अपने ऊपर किया गया उपकार, अपने द्वारा दूसरे पर किया गया अपकार, मृत्यु और भगवान !

११. चार के संग से बचने की चेस्टा करे :- नास्तिक, अन्याय का धन, पर(परायी) नारी और परनिन्दा !

१२. चार चीजो पर मनुष्य का बस नहीं चलता :- जीवन, मरण, यश और अपयश !

१३. चार पर परिचय चार अवस्थाओं में मिलता है :- दरिद्रता में मित्र का, निर्धनता में स्त्री का, रण में शूरवीर का और मदनामी में बंधू-बान्धवो का !

१४. चार बातों में मनुष्य का कल्याण है :- वाणी के सयं में, अल्प निद्रा में, अल्प आहार में और एकांत के भवत्स्मरण में !

१५. शुद्ध साधना के लिए चार बातो का पालन आवश्यक है :- भूख से काम खाना, लोक प्रतिष्ठा का त्याग, निर्धनता का स्वीकार और ईश्वर की इच्छा में संतोष !

१६. चार प्रकार के मनुष्य होते है : (क) मक्खीचूस – न आप खाय और न दुसरो को दे ! (ख) कंजूस – आप तो खाय पर दुसरो को न दे ! (ग) उदार – आप भी खाय और दूसरे को भी दे ! (घ) दाता – आप न खाय और दूसरे को दे ! यदि सब लोग दाता नहीं बन सकते तो कम से कम उदार तो बनना ही चाहिए !

१७. मन के चार प्रकार है :- धर्म से विमुख जीव का मन मुर्दा है, पापी का मन रोगी है, लोभी तथा स्वार्थी का मन आलसी है और भजन साधना में तत्पर का मन स्वस्थ है
🙏राधे राधे🙏