नैनीताल झील को प्रदूषित करने वालों पर गाज गिरना तय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने लिया संज्ञान, मां हाथों हुए बालपन का स्नान आजीवन याद रखें तभी कुंभ स्नान फलीभूत होता है, का पंचाग आपका राशि फल

‌‌   कुंभ स्नान भले बारह वर्ष में करें लेकिन मां के हाथों का बालपन के स्नान को आजीवन याद रखें, तभी कुंभ स्नान भी फलीभूत होता है।

*༺┇卐┇༻**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_गुरुवार, १६ जनवरी २०२५_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०७:१८, सूर्यास्त: 🌅 ०५:४३

चन्द्रोदय: 🌝 २०:०५, चन्द्रास्त: 🌜०८:५९

अयन 🌖 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शिशिर

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१(काल)

मास 👉 माघ, पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 तृतीया (२८:०६से चतुर्थी)

नक्षत्र 👉 आश्लेशा (११:१६से मघा)

योग 👉 आयुष्मान् (२५:०६ से सौभाग्य)

प्रथम करण👉वणिज(१५:३९तक)

द्वितीय करण👉विष्टि(२८:०६ तक)

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मकर, चंद्र 🌟 सिंह (११:१६ से)

मंगल🌟कर्क(उदित,पूर्व,वक्री)

बुध 🌟धनु(अस्त,पश्चिम,मार्गी)

गुरु🌟 वृष(उदित,पश्चिम,वक्री)

शुक्र 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०६ से १२:४८

अमृत काल 👉 ०९:३७ से ११:१६

विजय मुहूर्त 👉 १४:११ से १४:५३

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३७ से १८:०५

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४० से १९:०१

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०० से २४:५४

राहुकाल 👉 १३:४५ से १५:०३

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०७:१४ से ०८:३२

दुर्मुहूर्त 👉 १०:४२ से ११:२४

होमाहुति 👉 मंगल

दिशाशूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 पृथ्वी (२८:०६ तक)

भद्रावास 👉 मृत्यु (१५:३९ से २८:०६)

चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व ११:१६ से) 

शिववास 👉 क्रीड़ा में (२८:०६ से कैलाश पर)

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग, ३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत, ७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर, ३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग, ७ – शुभ ८ – अमृत

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️

विवाहादि मुहूर्त मेष-वृष ल० (प्रातः ११:५५ से दोपहर ०३:३०) वृश्चिक ल० (मध्यरात्रि ०२:५१ से प्रातः ०५:११ तक), उपनयन (यज्ञोपवीत) संस्कार मुहूर्त प्रातः ११:१८ से दोपहर ०३:१६ तक+विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:२० से ०८:३८ तक आदि।

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ११:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम                

आश्लेषा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (डो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (मा, मि, मू, मे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

 

उदय-लग्न मुहूर्त

मकर – ३१:१० से ०८:५१

कुम्भ – ०८:५१ से १०:१७

मीन – १०:१७ से ११:४०

मेष – ११:४० से १३:१४

वृषभ – १३:१४ से १५:०९

मिथुन – १५:०९ से १७:२४

कर्क – १७:२४ से १९:४५

सिंह – १९:४५ से २२:०४

कन्या – २२:०४ से २४:२२+

तुला – २४:२२+ से २६:४३+

वृश्चिक – २६:४३+ से २९:०२+

धनु – २९:०२+ से ३१:०६+

⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘⌘

पञ्चक रहित मुहूर्त

चोर पञ्चक – ०७:१४ से ०८:५१

शुभ मुहूर्त – ०८:५१ से १०:१७

रोग पञ्चक – १०:१७ से ११:१६

शुभ मुहूर्त – ११:१६ से ११:४०

शुभ मुहूर्त – ११:४० से १३:१४

रोग पञ्चक – १३:१४ से १५:०९

शुभ मुहूर्त – १५:०९ से १७:२४

मृत्यु पञ्चक – १७:२४ से १९:४५

अग्नि पञ्चक – १९:४५ से २२:०४

शुभ मुहूर्त – २२:०४ से २४:२२+

रज पञ्चक – २४:२२+ से २६:४३+

शुभ मुहूर्त – २६:४३+ से २८:०६+

चोर पञ्चक – २८:०६+ से २९:०२+

शुभ मुहूर्त – २९:०२+ से ३१:०६+

रोग पञ्चक – ३१:०६+ से ३१:१३+

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन घर एवं बाहर के वातावरण में बदलाव लाने वाला रहेगा। दिनभर सेहत थोड़ी नरम रहने से आलस्य रहेगा फिर भी आज आप घरेलु समस्याओं के समाधान के प्रति अधिक सतर्क रहेंगे। आज वाणी एवं व्यवहार में भी कल की अपेक्षा नरमी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव कर सकते है। धन की आमद रुक रुक कर होते रहने से संतोष करेंगे। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे। विद्यार्थियों के लिये आज का दिन कुछ परेशानी वाला हो सकता है। 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा। आज मन में भावुकता एवं क्रोध की अधिकता रहने से छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेंगे जो बातें आपके काम की नही उन्हें अनदेखा करें अन्यथा मामूली बात गंभीर विवाद का रूप ले सकती है। मध्यान पश्चात संतान और जीवनसाथी के स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें अन्यथा सम्मान में कमी आ सकती है। सरकारी कार्यो को संभवतः टाले निर्णय आपके विपरीत रहेंगे। धन लाभ की जगह खर्च अधिक रहेंगे। यात्रा आज ना करें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपका मन अनिर्णय की स्थिति में रहेगा मानसिक स्थिति पल पल में बदलने के कारण दिनचर्या में विलंब होगा। दिन के पूर्वार्ध में प्रत्येक कार्य सोच विचार कर करें। नए कार्य का आरम्भ आज करना उचित नहीं। आज किये अधिकांश कार्य अधूरे रहेंगे। स्वभाव की मनमानी के चलते परिवार के बुजुर्गो अथवा कार्य क्षेत्र में आधिकारियो के साथ मनमुटाव हो सकता है। क्रोध एवं वाणी में संयम रखकर आज का दिन शांति से बिताना ही हितकर रहेगा। सेहत भी मानसिक स्थिति की तरह नरम गरम बनी रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन का पहला भाग सुख शांति से व्यतीत करेंगे। कोई रुका कार्य पूर्ण होने से धन लाभ होगा। आज के दिन आप थोड़े परिश्रम में अधिक लाभ भी कमा सकते है परंतु आलस्य एवं लापरवाही के कारण महत्त्वपूर्ण सौदे हाथ से निकलने की भी सम्भावना है। भागीदारी के कार्य की अपेक्षा एकल व्यवसाय में लाभ अधिक होगा। आस पड़ोसियों के कारण परिवार में किसी बात को लेकर व्यर्थ बहस हो सकती है। ठंडी चीजो से बचे सर्द गरम की समस्या हो सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन स्थिति में सुधार आने से राहत अनुभव करेंगे। कुछ दिनों से चल रही शारीरिक एवं पारिवारिक समस्याओं का समाधान होने से मानसिक शांति मिलेगी। आज सामाजिक कार्य के प्रति अधिक रूचि दिखाएंगे। कला एवं खाद्य पदार्थ के क्षेत्र से जुड़े जातको के लिए आज का दिन लाभदायी सिद्ध होगा। लेकिन आज किसी के ऊपर भी आंख बंद कर भरोसा ना करें खास कर उधारी वाले मामलो में सतर्कता बरते अन्यथा हानि भी हो सकती है। मित्रो के ऊपर खर्च होगा। संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन विपरीत फल प्रदान करने वाला है। आज दिन भर सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेहत नरम रहने से स्वभाव मे चिढ़चिढ़ापन आएगा फलस्वरूप किसी प्रियजन से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज अव्यवस्था बनेगी सहयोगी अथवा सहकर्मी मनमानी करेंगे फलस्वरूप लाभ भी अनिश्चित रहेगा। आकस्मिक घटनाओं से मन दुखी होगा। स्वयं अथवा किसी परिजन की सेहत पर आकस्मिक खर्च रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आकस्मिक फायदे कराने वाला रहेगा। आज आप किसी से अधिक व्यवहार करना पसंद नहीं करेंगे इससे कई समस्याओं से भी बचे रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर भी आज आपके योगदान की प्रशंसा होगी। समाज के वरिष्ठ जनो के साथ नविन संपर्क बनेंगे। स्त्री-पुत्र अथवा बाहरी किसी महिला से लाभदायक समाचार मिल सकते है। विपरीत लिंगीय आकर्षण आज कम रहेगा। परिवार में संध्या बाद का समय थोड़ा खींचतान वाला फिर भी सुखद रहेगा। सेहत आज ठीक रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज प्रातः काल से ही किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के कारण भाग-दौड़ रहेगी लेकिन सफलता को लेकर मन में संशय रहेगा। परिजनों से भी आज मामूली घरेलु कारणों से मतभेद होगा इसके कारण दिन भर दिमाग मे उल्टे सीधे विचार आएंगे संध्या के समय मामला सुलझने से राहत मिलेगी। संतानों के भविष्य के कारण भी चिंता रहेगी। मध्यान के बाद किसी स्त्री द्वारा अथवा सहयोग से आर्थिक अथवा अन्य लाभ की संभावना है। नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें। आलस्य भारी पड़ सकता है। 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आध्यात्म एवं धार्मिक आस्था में वृद्धि करने वाला रहेगा। पुण्योदय होने से भाग्योन्नति के अवसर मिलेंगे। फिर भी आज आपके निर्णय सही दिशा ले रहे है या नहीं इसकी जांच अवश्य कर लें। धार्मिक यात्रा देव दर्शन के योग है। घर में वैवाहिक कार्यो की रूप रेखा बनेगी। कार्य व्यवसाय पर भी दिन लाभ कराने वाला रहेगा। धन की आमद सुबह से शाम तक रुक रुक कर होती रहेगी लेकिन खर्च भी आज लगे रहने से बचत मुश्किल ही कर पाएंगे। पुराने परिचितों से भेंट होने पर कुछ परेशानी होगी। सेहत और धन संबंधित मामले दोनो से आज निश्चिन्त रहेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन परिस्थितियां प्रतिकूल रहने से कोई राहत नहीं मिलेगी। मन किसी अरिष्ट के भय ये व्याकुल हो सकता है। आर्थिक पक्ष कमजोर होने से मानसिक चिंता बढ़ेगी। मध्यान पश्चात सेहत में अकस्मात गिरावट अथवा अन्य रूप से शारीरिक कष्ट हो सकता है। स्वाभाव में रूखापन एवं वाणी में कड़वाहट झगडे का कारण बनेगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा के चलते व्यवसाय कुछ समय के लिये ही गति पकड़ेगा इसमे जितना लाभ उठा सकते है उठायें। मध्यान का समय करामात खर्चीला भी रहेगा। आज अनैतिक कार्यो में ना पड़े।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन का अधिकांश समय आपके अनुकूल रहेगा। आज स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा। कार्यो के प्रति आज अधिक ईमानदार रहेंगे। व्यावसायिक अथवा नौकरी अथवा अन्य किसी सम्बन्ध में लंबी यात्रा हो सकती है विदेश यात्रा के भी योग बनरहे है। मध्यान के समय शुभ समाचार मिलने से मन में आनंद छाया रहेगा धन लाभ के लिये आज इंतजार करना पड़ेगा या अल्प लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। संतानों के व्यवहार से आज थोड़ी पीड़ा भी होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आप का आज का दिन मिश्रित फलदायी है। दिन के पूर्वार्ध में सेहत में गिरावट रहने से बेचैनी बढ़ेगी। बीमारी पर आकस्मिक खर्च होगा। भाई-बंधुओ के बीच मामूली सी बात पर मनमुटाव हो सकता है। अपनी वाणी एवं व्यवहार में सावधानी बरतें। जमीन-जायदाद सम्बंधित कार्यो को फिलहाल स्थगित करें। मध्याह्न के बाद का समय अपेक्षकृत बेहतर रहेगा कार्य क्षेत्र अथवा अन्य साधनों से धन या कीमती वस्तुओ का लाभ होगा। लेकिन आज अनचाही यात्रा से थकान बढ़ेगी। धन की उधारी आज ना करें।

आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत सिंह गौनिया की शिकायत पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने लिया संज्ञान दिए आदेश 👆🏻🙏🏻👇🏼👇🏼 यह लिखा है एनजीटी भारत सरकार द्वारा अपने पत्र पर 👇🏼👆🏻🙏🏻 हेमंत गोनिया और उत्तराखंड राज्य के तथा सहयोगियों द्वारा दिनांक 14.10.2024 को एक पत्र याचिका प्राप्त हुई है जिसमें नैनीताल झील के गंभीर जल प्रदूषण की शिकायत की गई है और इस पत्र याचिका को राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010 (इसके बाद एनजीटी अधिनियम, 2010 के रूप में संदर्भित) की धारा 14 और 15 के तहत मूल आवेदन के रूप में पंजीकृत किया गया है, ताकि नगर निगम ग्रेटर मुंबई बनाम अंकिता सिन्हा और अन्य, (2022) 13 एससीसी 401 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित कानून के मद्देनजर स्व-प्रेरणा क्षेत्राधिकार का प्रयोग किया जा सके

हमारे विचार में, पत्र याचिका में लगाए गए आरोप, प्रथम दृष्टया, एनजीटी अधिनियम, 2010 की अनुसूची 1 में उल्लिखित अधिनियमों, विशेष रूप से जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 986 के कार्यान्वयन से उत्पन्न पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न को जन्म देते हैं, लेकिन मामले में आगे कोई कार्रवाई करने से पहले हम एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त करना उचित समझते हैं, जिसके लिए हम उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड; केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड; और आयुक्त, नैनीताल की एक संयुक्त समिति का गठन करते हैं

 आयुक्त, नैनीताल इस आदेश के समन्वय और अनुपालन के लिए नोडल प्राधिकरण होंगे👇🏼👆🏻🙏🏻👇🏼 हेमंत गोनिया द्वारा पिछले 2 साल से नैनीताल झील की गंदगी को लेकर उत्तराखंड तथा भारत सरकार से कई बार शिकायत कर चुके हैं शिकायती पत्र इधर से उधर घूमते रहे आरटीआई भी लगाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस पर शिकायत पर एनजीटी ने अब जाकर संज्ञान लिया है👆🏻🙏🏻 

👆🏻🙏🏻👇🏼👇🏼 यह लिखा है एनजीटी भारत सरकार द्वारा अपने पत्र पर 👇🏼👆🏻🙏🏻 हेमंत गोनिया और उत्तराखंड राज्य के तथा सहयोगियों द्वारा दिनांक 14.10.2024 को एक पत्र याचिका प्राप्त हुई है जिसमें नैनीताल झील के गंभीर जल प्रदूषण की शिकायत की गई है और इस पत्र याचिका को राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010 (इसके बाद एनजीटी अधिनियम, 2010 के रूप में संदर्भित) की धारा 14 और 15 के तहत मूल आवेदन के रूप में पंजीकृत किया गया है, ताकि नगर निगम ग्रेटर मुंबई बनाम अंकिता सिन्हा और अन्य, (2022) 13 एससीसी 401 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित कानून के मद्देनजर स्व-प्रेरणा क्षेत्राधिकार का प्रयोग किया जा सके।