भविष्य बदरी के निर्माण कार्यों में तेजी लायें – अजेंद्र अजय, चारधाम यात्रा को बदनाम करने के लिए टूलकिट गैंग सक्रिय! चर्चा इसपर होना चाहिए कि मंदिरों पर मस्जिद क्यों बनाई गई, आज का पंचाग आपका राशि फल

चर्चा इसपर हो रही है कि अयोध्या के बाद काशी, मथुरा, कुतुबमीनार और अब ताजमहल, आखिर देश में हो क्या रहा है। 

जबकि चर्चा इसपर होना चाहिए कि आखिर हर मस्जिद के अंदर से मंदिरों के प्रमाण कैसे निकल रहे है ? चर्चा इसपर होना चाहिए कि मंदिरों पर मस्जिद क्यों बनाई गई ?

चर्चा का विषय ये होना चाहिए कि तथाकथित महान मुगलों ने मंदिर क्यों विध्वंस किये ? चर्चा में शामिल यह भी होना चाहिए कि तथाकथित सेक्युलर, प्रगतिशील मुगलों ने हिन्दू आस्थाओं को रौंदकर मंदिरों पर मस्जिद क्यों बनाई ? चर्चा इसपर भी खुलकर होना चाहिए कि क्या हिंदू आर्किटेक्चर को तोड़ना ही मुगल आर्किटेक्चर था, जिसकी प्रशंसा इतिहासकार करते नही थकते थे.

चर्चा तो इतिहासकारों के झूठ की भी होनी चाहिए जिन्होंने इतिहास के ‘सच’ को सलेक्टिव इतिहास की ‘कब्र’ में दफन कर उसके ऊपर झूठे प्रोपेगैंडा का स्ट्रक्चर खड़ा कर देश को अंधेरे में रखा.

पंचमक्कार सच दबाने के लिए चर्चा का विषय मोड़ेंगे लेकिन हमें हर हाल में सेक्युरिज्म की इमारतों में दफन भारतीय इतिहास को कब्र फाड़कर बाहर लाना ही होगा.
और हमारे यहां तो पी एच डी की वैल्यू अब और भी बढ़ गई है ताकि कोर्ट आपकी बात स्वीकार कर ले
🍁🍁🌿🌿🍁🍁

वर्षो से चले आ रहे संघर्ष को आज अंततः पहली मंजिल मिल ही गई, ज्ञानव्यापी में हुए निर्विघ्न सर्वे का श्रेय 7 नायकों को जाता है जिनमें पांच नायक प्रत्यक्ष है एक नायक अप्रत्यक्ष और एक रहस्यमयी शक्ति है।

प्रथम नायक माननीय जज साहब है जिन्होंने एक न्यायाधीश की भांति कार्य किया ना कि किसी एक्टिविस्ट की भांति व्यवहार किया। माननीय ने इस अति दुसाध्य कार्य को साध्य करके दिखा दिया. जज साहब भारी दवाब के मध्य संविधान को कसकर पकड़े रहे और हर सुनवाई में ऐसे निर्णय सुनाए कि प्रजा का विश्वास आंखों में पट्टी बांधे खड़ी न्यायपालिका पर बना रहा. जज साहब को दवाब में लाने के लिए इकोसिस्टम ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन पुष्पा स्टाइल में झुकेगा नही साला कहकर एक छोटे से कोर्ट के जज ने सर्वोच्च अदालत को भी कटघरे में खड़ा कर दिया.

द्वितीय नायक कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि कोर्ट ने इस सर्वे के पूर्व भी दो बार कमिश्नर नियुक्त किए लेकिन वे सभी सुरक्षा के डर से भाग खड़े हुए. जब कोर्ट ने वर्तमान कमिश्नर से पूछा तो वे बोले, उन्हें कोई डर नही है वे जान पर खेलकर सर्वे करने के लिए तैयार है. इसलिए विरोधी पक्ष ने इन्हें हटाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए लेकिन असफल रहे. यदि ये कमिश्नर भी जज के आगे मना कर देते तो सर्वे पुनः टल जाता.

तीसरे नायक योगीजी रहे. जब दो बार कोर्ट के आदेश के बाबजूद सर्वे नही हुआ तब योगी सरकार की भी किरकिरी हुई. जिस योगी सरकार की पहचान ही कानून व्यवस्था थी वह कोर्ट के आदेश का पालन तक नही करवा सकी. योगीजी ने जब मामले की रिपोर्ट मंगवाई तो पता चला वाराणसी प्रशासन ने भारी लापरवाही बरती. तब योगी खुद सर्वे के एकदिन पहले 13 तारीख को काशी आकर डेरा जमा लिए. उनके आते ही प्रशासन ऐसा चुस्त दुरुस्त हुआ जिसका परिणाम आज का सर्वे बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ।

चौथे नायक मोदीजी रहे जिन्हें शायद इसलिए ही माँ गंगा ने वाराणसी बुलाया था. विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनते ही मानो स्वयं गंगा पुकार रही है मेरे जल से मूल स्थान का जलाभिषेक किया जाए. मानो स्वयं भोले बाबा जागृत हो गए हो. जब स्वयं देश का राजा पूर्ण विधिविधान से विश्व सम्राट भोलेनाथ का पूजन करें तो मंगल होना ही है।

पांचवें नायक वकील विष्णु जैन रहे जिनके साहस के कारण मुकदमा यहां तक पहुंचा. ये वही वकील है जिन्होंने कुतुबमीनार से मूर्ति हटाने के ASI फतवे पर रोक लगाई. यही वकील वक्फबोर्ड के खिलाफ भी कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे है।

छठे नायक वे पांच महिलाएं है जिन्होंने कथित मज्जित में पूजा की लड़ाई लड़ी. पांच शक्तियों ने पंचमक्कार इकोसिस्टम को उन्ही के सिस्टम से चुनौती देकर साबित कर दिया शक्तियां ही शक्तिपुंज हैं. याचिकाकर्ता महिलाओं पर मुकदमा वापिस लेने के लिए भारी दवाब बनाया गया लेकिन श्रृंगार गौरी की पूजा का मन मे विश्वास लिए शक्तियां अपने दृढ़ संकल्प से टस से मस ना हुई. ये लड़ाई पंच शक्तियों की शक्ति(श्रृंगार गौरी) की पूजा करने के अधिकार पाने की लड़ाई है।

अंतिम नायक वो रहस्यमयी शक्ति है जिसका कोई आदि नही है. वे स्वयं बाबा विश्वनाथ है. जिन्होंने पहले वाराणसी में मोदी को बुलाया फिर योगी को. बाबा विश्वनाथ स्वयं बाहर निकलकर आना चाहते है जैसे स्वयं श्रीराम आये।

बस अब शेष सभी बाधाएं निर्विघ्न दूर हो जाए ताकि नंदी की प्रतीक्षा समाप्त हो जाए जो इस कार्य के ‘मौन’ नायक हैं। (सभार शोशल मीडिया) 

भगवान केदार’ को अब कुछ षड्यंत्रकारी बड़ी चालाकी से ‘बाबा केदार’ कहने लगे हैं, दो महिलाओं का वर्षों पुराना वीडियो भी ऐसे ही षड्यंत्र के अन्तर्गत इन धामों और पंडिताें को बदनाम करने के लिए इन दिनों प्रचारित किया जा रहा है, ताकि यात्रा टटकार की जा सके। आपको याद होगा भव्य कुंभ को बदनाम करने के लिए भी ठीक ऐसे ही कुत्सित कारनामें रचे गये थे। प्रश्न उठता है कि कहीं इस कृत्य के पीछे भी कोई टूलकिट गैंग तो सक्रिय नहीं! क्योंकि भगवान के द्वारे तो सब समान हैं, सच्चाई ये है कि उत्तराखंड सरकार ने इसी लिए वीआईपी दर्शनों की व्यवस्था समाप्त कर दी है। यात्रियों की सुविधा हेतु सभी धामों अभूतपूर्व अवस्थापना सुविधाओं का विकास हो रहा है नवनिर्माण कार्ये हो रहे हैं। आस्थावान लोग निसंकोच भारी संख्या में बद्रीविशाल, केदारधाम, गंगोत्री यमुनोत्री आयें, उत्तराखंड के इन चारों धामों में दिल्ली मुम्बई जैसी सुविधाएं भले ना हों लेकिन आलौकिक शांति और आध्यात्मिक उर्जा पर्याप्त है उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें। ये सभी पाप मोचक धाम हैं स्वयं पांडव इन धामों में पाप मुक्ति हेतु आये। यह परंपरा सतयुग से ही चली आ रही है। चारधाम में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और उत्तराखंड में संस्कृत महाविद्यालयों के प्रबंधन हेतु उत्तराखंड सरकार यहां के हक हकूकधारियों वृतिधारकों पंडे पुजारियों से विचार विमर्श कर चारधाम देवस्थानम बोर्ड पुनर्जीवित करे। यह देश का सबसे समृद्ध बोर्ड होगा। बक्फबोर्ड बनाने वालों को तो देवस्थानम बोर्ड आपत्ति होगी लेकिन चारधाम यात्रा प्रबंधन के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। ✍️हरीश मैखुरी 
breakinguttarakhand.com

 श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा निर्माणाधीन भविष्य बदरी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने और मंदिर परिसर को भव्य रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित पंच बदरी में से एक भविष्य बदरी मंदिर के दर्शन किए। और कहा कि यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 2744 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर देवदार के घने जंगलों के बीच स्थित है। मान्यता है कि भविष्य में भगवान बदरी नारायण के दर्शन यहीं पर होंगे।

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक – 15 मई 2022*
⛅ *दिन – रविवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – ग्रीष्म ऋतु*
⛅ *मास – वैशाख*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *तिथि – चतुर्दशी दोपहर 12:45 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र – स्वाती शाम 03:35 तक तत्पश्चात विशाखा*
⛅ *योग – व्यतिपात सुबह 09:49 तक तत्पश्चात वरीयान*
⛅ *राहुकाल – शाम 05:31 से शाम 07:09 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:02*
⛅ *सूर्यास्त – 19:08*
⛅ *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – व्रत पूर्णिमा, कुर्मी जयंती, श्रीमद् आद्य शंकराचार्य कैलास- गमन, गुरु अमरदासजी जयंती, विष्णुपदी संक्रांति, (पुण्यकाल: सूर्योदय से दोपहर 12:35 तक*
💥 *विशेष – चतुर्दशी, पूर्णिमा रविवार, और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *जप तिथि : 15 मई 2022 रविवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*
*पुण्य काल सूर्योदय से दोपहर 12:35 तक |*
🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *सुख – सम्पदा और श्रेय की प्राप्ति – वैशाखी पूर्णिमा*
➡️ *16 मई 2022 सोमवार को वैशाखी पूर्णिमा है ।*
🙏🏻 *वैशाखी पूर्णिमा को ‘धर्मराज व्रत’ कहा गया है | यह पूर्णिमा दान-धर्मादि के अनेक कार्य करने के लिए बड़ी ही पवित्र तिथि है | इस दिन गरीबों में अन्न, वस्त्र, टोपियाँ, जूते-चप्पल, छाते, छाछ या शर्बत , सत्संग के सत्साहित्य आदि का वितरण करना चाहिए | अपने स्नेहियों, मित्रों को सत्साहित्य, सत्संग की वीसीडी, डीवीडी, मेमोरी कार्ड आदि भेंट में दे सकते हैं |*
🙏🏻 *इस दिन यदि तिलमिश्रित जल से स्नान कर घी, शर्करा और तिल से भरा हुआ पात्र भगवान विष्णु को निवेदन करें और उन्हीं से अग्नि में आहुति दें अथवा तिल और शहद का दान करें, तिल के तेल के दीपक जलाये, जल और तिल से तर्पण करें अथवा गंगादि में स्नान करें तो सब पापों से निवृत्त हो जाते हैं | यदि उस दिन एक समय भोजन करके पूर्ण-व्रत करें तो सब प्रकार की सुख-सम्पदाएँ और श्रेय की प्राप्ति होती है |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *वैशाखी पूनम* 🌷

🙏🏻 *वैशाख मास की पूर्णिमा की कितनी महिमा है !! इस पूर्णिमा को जो गंगा में स्नान करता है , भगवत गीता और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करता है उसको जो पुण्य होता है उसका वर्णन इस भूलोक और स्वर्गलोक में कोई नहीं कर सकता उतना पुण्य होता है | ये बात स्कन्द पुराण में लिखी हुई है | अगर कोई विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ न कर सके तो गुरु मंत्र की १० माला जादा कर ले अपने नियम से |*
🙏🏻*

🌞 *~ ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आज आपको शासन द्वारा भी सम्मानित किए जाने की संभावना बनती दिख रही है,लेकिन आप जीवनसाथी का सहयोग पाकर आप अपनी संतान से संबंधित कुछ समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे। यदि आपके ऊपर कुछ पुराने कर्ज हैं,तो आप उनको भी उतारने में सफल रहेंगे,इसलिए आपको किसी से भी धन उधार लेने से बचना होगा। आपके कुछ मित्र आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे,जिनसे आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके बचने की कोशिश करनी होगी। बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह समाप्त होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे जिसके कारण आपकी माताजी आपसे नाराज रहेंगी। यदि किसी काम में विनिमय करना पड़े,तो दिल खोलकर करें,क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। सायंकाल के समय आपको किसी मामले में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके रुके हुए कार्यों की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहेगा। नई संपत्ति की प्राप्ति भी हो सकती है। संतान को विदेशों से कोई बेहतर अवसर आ सकता है।
राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको फिजूलखर्ची करने से बचना होगा,नहीं तो आप अपने संचय धन को भी समाप्त कर सकते हैं। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट है,तो उसमें भी आज वृद्धि हो सकती है,जिसके कारण आप परेशान रहेंगे,लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। सामाजिक क्रियाकलापों में कुछ व्यवधान रहेंगे,जो आपकी परेशानी का कारण बनेंगे। आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां और बढ़ सकती हैं,लेकिन आपको धैर्य बनाकर उन्हें पूरा करना होगा तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आपने किसी काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ा,तो वह लंबा चल सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी शान शौकत देखकर आपके शत्रु भी हैरान व परेशान रहेंगे। संतान के प्रति आपका विश्वास मजबूत और गहरा होगा,क्योंकि यदि आप संतान को किसी कार्य को सौंपेंगे,तो वह उसे समय से पूरा करके देंगे,जो लोग रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें अभी कुछ समय और रुकना होगा,तभी उन्हें राहत मिलती दिख रही है। आपको पिताजी से किसी कार्य के लिए डांट खानी पड़ सकती है,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिल सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही थी,तो उसमें आज सुधार होता दिख रहा है। यदि ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे नाराज है,तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। किसी से बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने अधिकारियों द्वारा शाबाशी मिलेगी और आपको पदोन्नति का वेतन वृद्धि की योजना का लाभ मिलेगा। जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा,लेकिन उन्हें अपने आसपास थोड़े लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा तभी वह लाभ कमा पाएंगे। यदि कार्यक्षेत्र में आप किसी से धन उधार भी लेंगे,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आप यदि किसी कार्य को करें,तो उसमें माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके शत्रु प्रबल रहेंगे,लेकिन आपके तेज के कारण वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप दिल से दूसरों का भला करने की सोचेंगे व उनकी सेवा करेंगे,लेकिन लोग इसे गलत तरह से समझेंगे, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,वह दिल खोलकर कर सकते हैं,क्योंकि वह इसका भरपूर लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप साझेदारी में किसी नए व्यवसाय को करेंगे,तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको संतान की शिक्षा से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,जिनके लिए आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपका मन अशांत व परेशान रहेगा,जिसके कारण आपका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा,लेकिन फिर भी आपको अपने कामों की ओर ध्यान देना होगा। यदि कोई वाद विवाद राज्य में लंबित है,तो आपको उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आप अपनी किसी मन की इच्छा की पूर्ति के कारण प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपके शत्रुओं को वह रास नहीं आएगी,इसलिए आपको उनसे सतर्क रहना होगा। सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं,जहां आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य कार्य में भी लगाएंगे। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी,लेकिन भाग्य का साथ मिलने से संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप कुछ धार्मिक अनुष्ठानों का भी हिस्सा बनेंगे,जहां आपकी कुछ नए मित्रों से मुलाकात होगी। आपको किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको कोई धोखा दे सकता है। आपको अपनी किसी पिछली की हुई गलती के लिए परिवार के सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तुओं के प्राप्ति का दिन रहेगा,लेकिन आपके सामने कुछ ऐसे अनावश्यक खर्च आएंगे जिनको आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा। ससुराल पक्ष से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि यदि किसी व्यक्ति से आपका वाद विवाद हुआ,तो जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि आप किसी नए कार्य में इन्वेस्टमेंट करेंगे,तो भविष्य में वह आपको मन मुताबिक लाभ देगा,इसलिए आप दिल खोलकर कर सकते हैं। आप अपने व्यवसाय की कुछ रुकी हुई योजनाओं को अपने पार्टनर से पूछकर ही लॉन्च करें तो बेहतर रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप कुछ नई-नई खोज करने में दिन व्यतीत करेंगे और आपको पारिवारिक जनों का भरपूर सुख मिलेगा। आप नौकर चाकरों का भी पूरा सुख लेंगे,लेकिन सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप सीमित आय में भी अपने सभी खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। माताजी को आज कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है,इसलिए उनका ध्यान अवश्य रखना होगा। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपकी संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही थी,तो वह सुलझेगी,जिसके कारण परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। सामाजिक सम्मान मिलने से आपका मनोबल और बढ़ेगा,लेकिन आपको घमंड नहीं करना है। किसी से भी अपशब्द बोलने से बचना होगा। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण अन्य व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने सीनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। छोटे व्यापारियों को कार्यक्षेत्र में कुछ असुविधा तो होगी,लेकिन वह मन मुताबिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।

 

💥दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।

आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष-

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।