बिगब्रेकिंग : उत्तराखंड के शहीद मोहन चन्द्र पांडे को मिला न्याय, कोर्ट ने बाटला हाउस कांड में आतंकी आरिज खान को सुनाई फांसी की सजा

✍️एडवोकेट के पी काला

इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को मौत की सजा सुनाई गई
पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार शाम आरिज को सुनाई सजा
बाटला हाउस एनकाउंटर केस में वर्षों बाद गिरफ्तार हुआ था आरिज

बाटला हाऊस कांड मे हमारे उत्तराखंड के मूल निवासी वीर शहीद मोहन चन्द्र पांडेय की हत्या का न्याय भी हो गया। कातिल आरिजखान को मृत्युदंड दिया गया है।
लेकिन दोस्तों आप देखते जाना कि अर्बन नक्सली और वामपंथियों का खेल अब शुरू होगा। वो मोहन चन्द्र की मृत्यु पर कभी एक शब्द अफसोस का नहीं बोले होंगे, लेकिन आरिजखान को बचाने के लिए एक बार फिर 2 बजे रात सूप्रीम कोर्ट का दरवाजा जरूर खट खटाया जायेगा। याकूब मेनन वाला रवैया दोहराया जायेगा।

मै इन मानवाधिकार वालों की एक बात बिल्कुल नहीं समझ पाता कि ये केवल और केवल अपराधी के ही पाले में क्यों खड़े होते है? ये कभी भी उन मासूम, निरीह, निर्दोष victims के पाले में खड़े होकर victims के मानवाधिकारों की लड़ाई भी तो लड़ें।
आरिजखान ने बाटला हाऊस एन्कान्टर के दिन से 3 या 4 दिन पहले दिल्ली में सीरिल ब्लास्ट किये थे जिनमे कयी लोग मारे गये और कयी घायल भी हुए। उन victims के मानवाधिकारों के बारे मे इन वामपंथियों को कभी एक शब्द भी बोलते सुना आपने? मैंने तो नहीं सुना। उनके पक्ष की लड़ाई भी तो उतनी ही शिद्दत से लडी जानी चाहिए थी जितनी शिद्दत से याकूब मेनन जैसे अपराधी की लड़ाई लडी इन्होने।

   बाटला हाउस आतंकवादियों के इंनकांउंटर पर तब के कुुुछ नेता बहुत रोये थे, अब आरीजखान की फांसी पर तो तो नहीं रोयेंगे? 

इन्ही सब कारणों से भारत मे वामपंथ और छद्म रूप से आतंकवाद को पोषने वाले राजनीतिक दलों का बेड़ा गड़क हो रहा है। इस पर सोच विचार करना दोस्तों। आपकी अन्तरात्मा भी आतंकवादियों के लिए यही न्याय करेगी। बता दें कि बाटला हाउस एनकाउंटर कोर्ट का निर्णय आते ही भारतीय जनता पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के मध्य 18 अक्टूबर 2008 की एक खबर पढ़ते हुए बताया कि तब ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर बाटला हाउस एनकाउंटर फर्जी साबित नहीं हुआ तो वो राजनीति छोड़ देंगी, उन्होंने कहा कि तब अनेक नेता तो रोये भी। 

बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter) मामले में सोमवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में फैसला सुनाने के दौरान कोर्ट ने माना कि ये मामला रेयरेस्ट ऑफ रेयर है। आरिज खान को फांसी की सजा होने के बाद अब ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व अन्य लोगों की तरफ से सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी से माफी की मांग की गई है। बता दें कि लोगों ने इन नेताओं पर आरोप लगाया है कि, इन लोगों ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “बाटला हाउस केस में न्यायालय के निर्णय ने आज आतंकवादियों के समर्थकों का पर्दाफाश कर दिया है। सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी एवं अन्य सभी जिन्होंने हमारे बहादुर पुलिस कर्मियों की सत्यनिष्ठा पे सवाल उठाया था, आतंकियों का साथ दिया था,आज उन्हें देश से माफी मांगनी होगी।”बीजेपी ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। 

  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी को उनका पुराना वादा याद दिलाया
  • ममता बनर्जी ने एनकाउंटर के बाद जामियानगर में कहा था कि मुठभेड़ फर्जी थी
  • प्रसाद ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को उनके बयान याद दिलाते हुए गंभीर आरोप लगाए
  • बीजेपी ने भी बाटला हाउस केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही कांग्रेस समेत उन तमाम विपक्षी दलों को कटघरे में खड़ा कर दिया जिन्होंने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था। केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक खास तबके के वोट के लिए इन राजनीतिक दलों ने दिल्ली पुलिस का मनोबल तोड़ा और आतंकवादियों का साथ दिया। उन्होंने सोनिया गांधी, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे।नेताओं के रुख से डर गए थे दिल्ली पुलिस के लोग
    प्रसाद ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के रवैये से दिल्ली पुलिस के कई लोग इतने डर गए थे कि उन्होंने बीजेपी नेताओं से संपर्क कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। प्रसाद ने कहा, “दिल्ली पुलिस के कई लोगों ने हमसे परोक्ष संपर्क किया था कि हमें बचाइए। हमें ही हमलावर बताने की मुहिम चल पड़ी है। हम देश की सुरक्षा के लिए क्या करें?”