गंदगी फैलाने वालों की व्हाट्सएप से भेजें तस्वीर, होगी कार्रवाई

डीएम मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में सोमवार सुबह वार्ड 1 अमसारी एवं वार्ड 2 अपर बाजार सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। वार्ड एक में तुन गदेरे में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया। सीवर लाइन के पाइप खुले नाले में छोड़े गए। इस मामले पर डीएम ने एसडीएम सदर एवं स्वच्छता अधिकारी 5 दिनों के भीतर जांच करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। पेयजल लाइनों के खुले पाए जाने पर डीएम ने जल संस्थान को इन्हें अंडरग्राउंड करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई के इस अभियान की सफलता के लिए सभी अफसरों की सराहना की।
कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रात्रि चैपाल भी लगाई जाएंगी। इसकी शुरूआत वार्ड एक से ही बुधवार से की जाएगी। इस चैपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी जाएंगी। इस मौके पर नपा अध्यक्ष राकेश नौटियाल, डिप्टी कलक्टर देवानंद, एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र, उप वन संरक्षक राजीव धीमान, सभासद दीपांशु भट्ट सहित कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।निकायों में चलेगा अभियानडीएम मंगेश घिल्डियाल ने सफाई अभियान को पूरे जनपद में चलाने के निर्देश दिए हैं। रुद्रप्रयाग से इसकी शुरुआत कर ली गई है।

शिकायत के लिए जारी होगा व्हाट्सअप नंबर

उत्तराखंड कूड़ा फेंक एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम को देखते हुए रुद्रप्रयाग में प्रशासन की ओर से एक व्हाट्सएप नबंर जारी किया जाएगा। नपा के सहयोग से जारी इस नंबर पर आम आदमी किसी शिकायत की फोटो, वीडियो और सीधी शिकायत अपलोड कर सकता है जिसके आधार पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।