*लंदन भाग सकता है संदेशखाली का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख, ईडी ने अदालत में जताई शंका*
नई दिल्ली Feb 24, 2024 08:27:52 am
Sandeshkhali: ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया कि शाहजहां इतना प्रभावशाली है कि हमले के दिन उसने संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमला शुरू करने के लिए केवल 15 मिनट के अंदर लगभग 3,000 लोगों की भीड़ जुटा ली थी। संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने शुक्रवार को अदालत से कहा कि 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले का आरोपी मास्टरमाइंड और फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को अगर अग्रिम जमानत दे दी जाएगी तो वह लंदन भाग सकता है। ईडी के वकील ने तर्क दिया कि शाहजहां इतना प्रभावशाली है कि हमले के दिन उसने संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमला शुरू करने के लिए केवल 15 मिनट के अंदर लगभग 3,000 लोगों की भीड़ जुटा ली थी।*✊ यदि एक जुट होकर विरोध किया जाय और देश के कोने कोने से अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठे तो कुछ भी हो सकता है, इसलिए आवाज जरूर उठाएं…*
*👇6 दिन में 700+ कंप्लेन… संदेशखाली में TMC नेता के खिलाफ उमड़े लोग, लगी कतार: BJP के संघर्ष से पीड़ितों को मिला हौसला, बैकफुट पर TMC सरकार.*
(साभार https://hindi.opindia.com)
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️