सदाशिव रामलीला समिति कर्णप्रयाग द्वारा इस बार स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य एवं दिव्य रामलीला मनाने का निर्णय : देहरादून में भी हुई बैठक

#सदाशिव #रामलीला समिति #कर्णप्रयाग इस बार अपने 50 वर्ष पूरे कर रही है और इस वर्ष अप्रैल में स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है इस उपलक्ष में सदाशिव रामलीला समिति एक 2स्मारिका का प्रकाशन भी करेगी जिसमें गढ़वाल क्षेत्र में मनाए जाने वाली अनेक रामलीलाओं का समावेश होगा और विभिन्न गांवों और क्षेत्र की रामलीलाओं पर भी आलेख प्रकाशित किए जाएंगे सदाशिव रामलीला समिति ने इसके लिए कर्णप्रयाग आदि स्थानों पर बैठकें आयोजित की है विभिन्न विशेषज्ञों, लोक कलाकारों एवं रामलीला के जानकारों से संपर्क किया है इसी क्रम में सदाशिव रामलीला समिति की एक बैठक देहरादून में भी क्षेत्र के लौगों के मध्य आहूत की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री माननीय सतपाल जी महाराज माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड शासन और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कमेटी ने अनुभव किया कि कर्णप्रयाग में जो रामलीला का स्टेज बनाया गया है वह काफी पहले का है और अब छोटा पड़ रहा है, इसलिए कहीं पर इसके लिए कर्णप्रयाग में भूमि चयन करने की आवश्यकता बतायी गयी। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद डीमरी और प्रताप लूथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस के लिए उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री माननीय सतपाल जी महाराज माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड शासन और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कमेटी ने अनुभव किया कि कर्णप्रयाग में जो रामलीला का स्टेज बनाया गया है वह काफी पहले का है और अब छोटा पड़ रहा है कहीं पर इसके लिए स्टेज के लिए एक बड़ा स्थान देखकर सरकार के सरकार से उसके सुदृद्धि कारण के लिए भी धन की मांग की जाएगी इस बैठक में निर्णय लिया गया कि रामलीला को इस बार भव्य स्तर पर और दिव्य रूप से रामलीला मनायी जाएगी। निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले जनप्रतिनिधियों पत्रकारों, लोक कलाकारों की ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी  कमेटी की ओर से की जाएगी।
बैठक में भगवती प्रसाद डीमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति 1974-75 से श्री रामलीला का मंचन करती चली आ रही सदाशिव रामलीला समिति कर्णप्रयाग स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य बनाने की तैयारी हेतु देहरादून की बैठक में श्री गोविंद सती, दिनेश मैखुरी, देवी प्रसाद कंडवाल, प्रियंकर प्रसाद गैरोला,आशाराम, कुमेडी, गोपाल दत्त किमोठी,विनोद मैखुरी, सिकंदर भण्डारी बीना भण्डारी, कैलाश शाह, अनसूया गौड़, नरेश डिमरी,राम नारायण किमोठी, के के सती, पवन दरमोड़ा अनसूया प्रसाद मैखुरी, सुशील नौटियाल, एस पी मैखुरी, कुशलानंद्द गैरोला, भगवती प्रसाद, डाॅ0 हरीश मैखुरी उपस्थित थे  आदि लोगों ने प्रतिभा किया। बैठक का संचालन श्री दिनेश मैखुरी द्वारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संक्षिप्त होली मिलन कार्यक्रम भी रखा गया

https://www.facebook.com/share/p/18kVuvein5/