श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति कर्मी प्रकाश रतूड़ी को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
• श्री बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार की उपस्थिति में विदाई सम्मान समारोह आयोजित
श्री बदरीनाथ धाम: 31 जुलाई। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)श्री बदरीनाथ प्रतिष्ठान में कार्यालय सहायक प्रकाश रतूड़ी आज 60 वर्ष की अधिवर्षता में सेवानिवृत्त हो गये। वह श्री बदरीनाथ धाम रावल जी के साथ सेंगोल छड़ी लेकर चलते थे विशिष्ट भेष-भूषा में रहने के कारण प्रकाश रतूड़ी की हरेक कर्मचारी तथा यहां तक कि तीर्थयात्री भी दूर से पहचान जाते थे। प्रकाश रतूड़ी हंसमुख एवं मिलनसार रहे हैं।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंदिर समिति पदाधिकारियों -सदस्यों, अधिकारियों ने प्रकाश रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
आज श्री बदरीनाथ धाम कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल एवं प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने प्रकाश रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर फूलमालाओं से स्वागत किया एवं भगवान बद्रीविशाल मंदिर की प्रतिकृति सहित स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र, भेंटकर सम्मानित किया।
सभी कर्मचारियों-अधिकारिओं ने प्रकाश रतूड़ी को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रकाश रतूड़ी के परिजन भी मौजूद रहे तथा मंदिर समिति कर्मियो द्वारा उनका भी स्वागत किया गया। वक्ताओं ने प्रकाश रतूड़ी को कुशल कार्मिक बताया। श्री केदारनाथ धाम, उखीमठ कार्यालय, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ एवं समिति के देहरादून कार्यालय से भी अधिकारियों -कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।कर्मचारी उन्हें विदा करने जोशीमठ भी पहुंचे।
आज बदरीनाथ में विदाई-सम्मान समारोह के अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी, वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट, आचार्य अमित बंदोलिया,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल,राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी,संदेश मेहता, केदार सिंह रावत,पूर्व दफेदार कृपाल सनवाल विश्वनाथ, अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, सत्येन्द्र चौहान,संजय भंडारी,कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी, देवेन्द्र पंवार,दीपक सयाना,विकास सनवाल, अमित डिमरी,नारायण नंबूदरी,राजेश नंबूदरी, दर्शन कोटवाल, सिकंतू लाल, सावित्री देवी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत।*
https://www.facebook.com/share/r/q6vaL66W5DD5Q814/?mibextid=D5vuiz
उत्तराखंड की धामी सरकार के सराहनीय प्रयास कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा कहा कांवड़िये उत्तराखंड के अतिथि हैं शिवभक्त हैं
*मुख्यमंत्री ने दीं सुगम, सुरक्षित कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं*
*कांवड यात्रा मे देखने को मिलता है देशभक्ति का समागम*
*आस्था एवं विकास के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही है राज्य सरकार।*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ओम पुल घाट निकट डामकोठी, हरिद्वार में विभिन्न प्रदेशों से आये शिवभक्त कावड़ियों के चरण धोने के साथ माल्यार्पण, शॉल तथा गंगाजली भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आए कावड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र स्थल पर मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। श्रावण मास में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है। राज्य सरकार को कावड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। कावड़ यात्रा को सुगम सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कावड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। कावड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है। उन्होंने पुष्प वर्षा से कांवडियों के स्वागत को देवभूमि की अतिथि देवो भवः की परम्परा बतायी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कृपा हम पर बनी रहे। उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि हम व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का न केवल आनंद लें, बल्कि श्रद्धा-विश्वास के साथ आत्मानुशासन का परिचय देते हुए पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कांवड यात्रा में शामिल सभी भक्तों को सुमग, सुरक्षित यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि असीम श्रद्धाभाव के साथ देश के अलग-अलग भागों से श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर आ रहें हैं जो कि श्रद्धा व आस्था के साथ ही देश की आन बान शान तिरंगा भी साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने यातायात के नियमों तथा शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने की अपील भी कावड़ यात्रियों से की है।
मुख्यमंत्री ने ओम पुल घाट पर आयोजित शिव समागम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आस्था एवं विकास के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा सभी कांवड़ श्रद्धालु गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष कावड़ यात्रा में करीब चार करोड़ कांवड़िए उत्तराखंड आए। भगवान भोलेनाथ की कृपा से पिछले वर्ष की यात्रा सकुशल संपन्न हुई। उन्होंने कहा इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान है। जिसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य केदारनाथ का निर्माण हुआ है। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। काशी विश्वनाथ, महाकाल जैसे विभिन्न मंदिरों का पुनर्निर्माण कार्य भव्यता के साथ किया गया है। शीघ्र ही हरिद्वार ऋषिकेश केरिडोर का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा इससे आने वाले समय में कांवड यात्रियों को और अधिक सुविधा होगी।
इस अवसर पर विधायक श्री मदन कौशिक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल, श्री आदेश चौहान, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी श्री प्रमेंद्र सिंह डोबाल आदि शामिल रहे।
कांवड़िये देश का सबसे बड़ा झंडा लेकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं वो नहीं दिखायेंगे। नंगे पैर कांवड़ ले कर जा रहे वो नहीं दिखायें। परन्तु कांवड़ियों को बदनाम करने का #टूलकिट का षड्यंत्र चलाएंगे।
हम समझते हैं कि यह कांवड़ियों का उत्सव है बना रहना चाहिए। शिवभक्त उत्साह से गंगा गाजे बाजे के साथ जल लेने आते हैं दूसरे दिन चले जाते हैं। वे हमारे राज्य के अतिथि हैं, उनके होते भगवान शिव की बारात जैसा आभास होता है मशीन बन चुकी सड़कों पर पैदल चलने वालों की गहमागहमी लौट आती है। डीजे पर भजन गूंजते हैं। ये भगवान शिव शंकर की बारात है सनातन धर्म संस्कृति की झलक और शक्ति दिखती है यही बात सैक्युलरों को कचोटती है। हमारा सुझाव है कि कांवड़ में अपनी सुविधा से नियमों की अतिरंजित व्याख्या करने की बजाय कांवड़ियों के लिए तो भंडारे लगाने चाहिए। उनका स्वागत स्थानीय ढोल बाजों से होना चाहिए। उनसे केवल वाहन गतिसीमा में चलाने की बात कहनी चाहिए न कि दबाब बना कर कांवड़ियों पर प्रशासन का डंडा चलवाना कदापि उचित नहीं होगा।
जो हिन्दू हर दिन पांच बार भोंपू से कर्कस अरबी फारसी में अपना श्राद्ध सुनते हैं और मन मसोस कर रह जाते हैं उन से पूछो। सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए कांवड़ियों की कितनी आवश्यकता है।
न कि कांवड़ियों के विरूद्ध ऐजेन्डा चलाने की।
मुहर्रम के जलूस में तलवारें लहराई जाती हैं भारतीय संस्कृति विरोधी नारे लगाते हैं भोंपू बजता है सड़क जाम होती है किसी सैक्युलर ने आपत्ति नहीं जताई। कुर्बानी के दिन काटे जाने वाले करोड़ों पशुओं का टनों रक्त हमारी पवित्र नदियों को प्रदूषित करता आगे जाकर हिन्दू उस जल को उपयोग में लाते हैं किसी सैक्युलर बामपंथी न्यायालय तक को इस पर आपत्ति नहीं हुई। केवल कांवड़ियों के विरूद्ध ऐजेन्डा सैट करना है। देहरादून में देख रहा हूँ कांवड़ियों का रूट ही बदल दिया है वे शिवभक्त अपने शहरों से अपनी आवश्यकता के सामान कैसे लेंगे! ✍️हरीश मैखुरी
🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻गुरुवार, ०१ अगस्त २०२४🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:४६
सूर्यास्त: 🌅 ०७:०९
चन्द्रोदय: 🌝 २७:०६
चन्द्रास्त: 🌜१७:०८
अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
मास 👉 श्रावण
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 द्वादशी (१५:२८ से त्रयोदशी)
नक्षत्र 👉 मृगशिरा (१०:२४ से आर्द्रा)
योग 👉व्याघात (१२:५० से हर्षण)
प्रथम करण 👉 तैतिल (१५:२८ तक)
द्वितीय करण 👉 गर (२७:२४ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्क
चंद्र 🌟 मिथुन (२२:१७ से)
मंगल 🌟 वृष (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 सिंह (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 सिंह (अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०
अमृत काल 👉 २४:४४ से २६:२२
विजय मुहूर्त 👉 १४:३९ से १५:३३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१० से १९:३१
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१० से २०:१३
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:४४
राहुकाल 👉 १४:०५ से १५:४७
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:३६ से ०७:१८
होमाहुति 👉 केतु
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 🌼 नन्दी पर (१५:२८ से भोजन में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दही का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
प्रदोष व्रत, बाल गंगाधर तिलक पुण्य दिवस, विवाहादि मुहूर्त (हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब हरियाणा आदि प्रांतों के लिये) कर्क-सिंह-कन्या ल० (प्रातः ०५:५५ से १०:२४ तक) तक, नींव खुदाई एवं गृहआरम्भ मुहूर्त (नैऋत्य कोण)+गृह प्रवेश मुहूर्त+ देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०५:५५ से ०७:३५ तक, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः १०:५२ से दोपहर १२:३३ तक आदि। वाहनादि क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:५१ से दोपहर ०३:५३ तक।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १०:२४ तक जन्मे शिशुओ का नाम
मृगशिरा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (की) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ, ड, छ) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क – २८:२८ से ०६:५०
सिंह – ०६:५० से ०९:०८
कन्या – ०९:०८ से ११:२६
तुला – ११:२६ से १३:४७
वृश्चिक – १३:४७ से १६:०६
धनु – १६:०६ से १८:१०
मकर – १८:१० से १९:५१
कुम्भ – १९:५१ से २१:१७
मीन – २१:१७ से २२:४०
मेष – २२:४० से २४:१४
वृषभ – २४:१४ से २६:०९+
मिथुन – २६:०९+ से २८:२४+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:३६ से ०६:५०
चोर पञ्चक – ०६:५० से ०९:०८
शुभ मुहूर्त – ०९:०८ से १०:२४
रोग पञ्चक – १०:२४ से ११:२६
शुभ मुहूर्त – ११:२६ से १३:४७
मृत्यु पञ्चक – १३:४७ से १५:२८
अग्नि पञ्चक – १५:२८ से १६:०६
शुभ मुहूर्त – १६:०६ से १८:१०
रज पञ्चक – १८:१० से १९:५१
शुभ मुहूर्त – १९:५१ से २१:१७
चोर पञ्चक – २१:१७ से २२:४०
रज पञ्चक – २२:४० से २४:१४
शुभ मुहूर्त – २४:१४ से २६:०९
चोर पञ्चक – २६:०९ से २८:२४
शुभ मुहूर्त – २८:२४ से २९:३६
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आप आज का दिन सुख शांति से बिताएंगे दिन के आरंभ से ही किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा झंझट में पड़ने से बचेंगे मन भी आज काम के प्रति कम ही समर्पित रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक मंदी का सामना करना पड़ेगा इसके बाद थोड़ा बहुत व्यवसाय होने से दैनिक खर्च लायक आय हो जाएगी। नौकरी वाले लोग आज आलस्य से भरे रहेंगे बेमन से कार्य करने पर अधिकारी वर्ग से मतभेद हो सकते है। पारिवारिक वातावरण वैसे तो शांत ही रहेगा कुछ समय के लिये किसी गकतफहमी अथवा परिजन के उद्दंड व्यवहार के कारण अशांति होगी। घूमने फिरने मौज शौक पूरे करने पर खर्च होगा। आरोग्य छोटी मोटी बातो को छोड़ बना रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपकी दिनचर्या और स्वभाव में सुधार आएगा पिछली गलतियों से सीख लेंगे। घर का वातावरण आज भी मध्यान तक उथल पुथल रहेगा घर के सदस्य एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करेंगे लेकिन मतलब साधने के लिये पुरानी बातों को भूल जाएंगे। मध्यान बाद बुद्धि विवेक जाग्रत होने पर पूर्ण शांति स्थापित होगी फिर भी मन का द्वेष आज मिटना असम्भव है। कार्य क्षेत्र पर लाभ की संभावना कम ही रहेंगी अपने बुद्धि चातुर्य से खर्च निकालने लायक आय बना लेंगे लेकिन व्यर्थ के खर्च भी लगे रहने से रुकेगा नही। संध्या बाद का समय अनर्गल कार्यो मौज शौक मनोरंजन में बीतेगा इसी में प्रसन्न भी रहेंगे। व्यर्थ के आडंबर से बचने की सलाह देंगे लेकिन खुद उसी में।फंसे रहेंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन परिस्थितियां हानिकारक बन रही है कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह विचार करे या अनुभवी की सलाह अवश्य लें संभव हो तो आज टालना भी बेहतर ही रहेगा। कार्य क्षेत्र अथवा घर मे दुखद समाचार मिलने से मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे नुकसान आज किसी न किसी रूप में होकर ही रहेगा। धन संबंधित निवेश को आज रोके लेकिन लेन देन को तुरंत निपटाने से आगे के लिये मार्ग खुला रहेगा। सहकर्मी अथवा कार्य क्षेत्र के किसी अन्य व्यक्ति के कारण किसी परेशानी में फस सकते है मित्र मंडली में बैठते समय भी अनैतिक कार्यो से बचे मान हानि के प्रसंग बनेंगे। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर मिलने से मन हल्का तो होगा लेकिन भविष्य को लेकर फिर भी उहा पोह लगी रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके जन सम्पर्क में वृद्धि होगी सामाजिक दायरा बढ़ाने से इसका भविष्य में कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा लोगो मे आपकी छवि क्रोधी अथवा स्वार्थी जैसी बनेगी लेकिन आज लोग स्वयं ही मतलब से व्यवहार बनायेगे इसलिये किसी की सोच का आपके व्यक्तित्त्व पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। मध्यान तक किसी अधूरे कार्य को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे इसके बाद धन लाभ को लेकर इंतजार करना पड़ेगा संध्या के आसपास सोच से अधिक होने पर उत्साहित रहेंगे। परिजनों में आज व्यवहारिकता की कमी रहेगी फिर भी घरेलू वातावरण शांत बना रहेगा घर के सभी सदस्य अपने अपने कार्य मे मस्त रहेंगे। ठंड संबंधित बीमारी की संभावना है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन शुभ रहेगा भविष्य की चिंता आज कम ही रहेगी। आज आपका मन पुरानी बातों में खोया रहेगा कुछ समय के लिए पुराने दिन को याद कर भावुक भी होंगे। कार्य क्षेत्र पर आज जो भी करेंगे उसमे सफलता अवश्य मिलेगी आज वैसे तो ज्यादा भाग दौड़ के पक्ष में नही रहेंगे लेकिन जस काम को आरम्भ करेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। व्यावसायिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे लेकिन कोई व्यवधान आने पर निरस्त भी हो सकती है। नौकरी करने वाले आज जल्दी काम निपटा मित्र परिजनों के साथ समय बिताना चाहेंगे लेकिन अन्य काम आने से कामना पूर्ति से अधिक समय लगेगा। धन की आमद मध्यान से पहले आवश्यकता से अधिक ही होगी। सेहत में कुछ विकार रहेगा फिर भी अनदेखा करेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन पिछले दिनों की अपेक्षा शांतिदायक रहेगा। आज आपकी धार्मिक भावनाओं का उदय होगा घर मे पूजा के प्रसंग बनेंगे धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा भी होगी लेकिन ध्यान दूसरी जगह भटकने से आध्यात्म का पूरा लाभ नही उठा सकेंगे। व्यवसाय स्थल पर आज वातावरण उत्साह बढ़ाने वाला मिलेगा धन की आमद थोड़ी कम रहेगी लेकिन मित्र शत्रु सभी का शुभ स्नेह आचरण मिलेगा भले दिखावे को ही हो। मध्यान बाद किसी काम से भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन व्यर्थ ही जाएगी। घर मे भी आज सुख शांति का अनुभव करेंगे किसी की जिद के कारण थोड़ी असुविधा होगी परन्तु कुछ समय के लिये ही। संध्या बाद उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन सेहत के लिये प्रतिकूल रहेगा भाग दौड़ भरी दिनचर्या और असंयमित खान-पान के कारण स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है। आज आकस्मिक दुर्घटना के योग भी बन रहे है यात्रा अधिक आवश्यक होने पर ही करें घर अथवा कार्य क्षेत्र पर भी उपकरणों के प्रयोग में सावधानी बरतें। कार्य व्यवसाय से मध्यान तक ही लाभ उठा सकते है इसके बाद सेहत और परिस्थिति दोनो आर्थिक लाभ से वंचित रखेगी उल्टे व्यर्थ खर्च ही बढेगें। घर मे उदासीनता का वातावरण रहेगा परिजनों को किसी न किसी रूप में कष्ट होने की संभावना है। स्वभाव में चिड़चिड़ा पन आने से सीधी बातो का भी बेतुका जवाब देकर माहौल को अधिक खराब करने से बचे।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए विजय दिलाने वाला रहेगा स्वार्थ सिद्धि की भावना प्रबल रहेगी अपना काम साधने के लिये दूसरे का बिगाड़ने से भी नही चूकेंगे। मुह से मीठा बोलेंगे लेकिन अंदर ईर्ष्या भरी रहेगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी सहकर्मियों से कुछ ज्यादा ही खुलापन दिखाने पर अपमानित हो सकते है सतर्क रहें अन्यथा काम निकलने में दिक्कत आएगी। मध्यान बाद जिस भी काम में हाथ डालेंगे अथवा जो भी कामना करेंगे उसमे चालाकी से देर अबेर सफलता मिल ही जाएगी धन लाभ भी चतुराई से जरूरत के अनुसार हो जाएगा फिर भी संतुष्टि नाहाई होगी ज्यादा पाने की लालसा में मैन की शांति खो देंगे। संध्या बाद का समय मौज शौक में बीतेगा खर्च आंख बंद कर करेंगे। घर का वातावरण आंनद दायक रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी रात्रि में पेट संबंधित शिकायत हो सकती है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन अस्त व्यस्त रहेगा दिन को व्यवस्थित करने का प्रयास भी करेंगे लेकिन सफल नही हो सकेंगे। दिन के आरंभ में घरेलू कार्यक्रम के कारण कार्य क्षेत्र पर देर होगी एक बार किसी कारण से विलंब हुआ तो दिन भर यही क्रम चलता रहेगा कोई भी काम समय पर नही कर पाएंगे गुस्सा भी आएगा लेकिन अशांति फैलने के डर से प्रदर्शन नही करेंगे। कार्य क्षेत्र से आज काफी संभावनाए लगाए रहेंगे आर्थिक लाभ की कामना दिन भर लगी रहेगी लेकिन लाभ रुक रुक कर होने से मन संतुष्ट नही होगा। नौकरिपेशाओ को किसी सहकर्मी के हिस्से का कार्य भी करना पड़ेगा। घर के सदस्य कामना पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण छोटी मोटी नाराजगी लगी रहेगी। संतानों के ऊपर ध्यान रखे। संध्या बाद शारीरिक कष्ट अनुभव होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आरम्भ में शुभ फलदायक।रहेगा मन मे जो भी सोचेंगे थोड़ा बहुत कम ही सही लेकिन मिलेगा जरूर दिनचर्या आज उथल पुथल ही रहेगी किसी सामूहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये नियत कार्यो में बदलाव करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज आकस्मिक लाभ के योग बनेंगे नियमित बिक्री की जगह आज जनसंपर्कों के द्वारा अधिक लाभ की संभावना है व्यवहार में थोड़ा रूखापन आ सकता है इससे बचे अन्यथा सामाजिक क्षेत्र पर आपकी छवि खराब होगी। मनोरंजन पर आज अधिक आकर्षण रहेगा लेकिन ध्यान रहे घर परिवार का वातावरण संध्या के समय अभद्रता अथवा अनैतिक कर्मो के कारण अशांत होगा। थकान भी अधिक रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन मानसिक रूप से दुविधा बनी रहेगी जिस कार्य को करना चाहिये उसे ना कर व्यर्थ के कामो में उलझेंगे। अपने काम छोड़ पराये कामो में टांग अड़ाने से अपमानित भी हो सकते है। कार्य क्षेत्र पर आज निर्णय लेने में परेशानी आएगी लाभ के अवसर इसी कारण हाथ से निकलने की संभावना है। मन मे अहम की भावना रहने से किसी से सहायता लेना पसंद नही करेंगे लेदेकर काम निकालने की मानसिकता से थोड़ा बहुत धन लाभ अवश्य होगा परन्तु थोड़ा विलंब भी होगा। नौकरी पेशा लोग उच्चाधिकारियों से जले भुने रहेंगे मन की बात मन मे ही रखे अन्यथा आगे के लिये नई समस्या खड़ी होगी। गृहस्थ में शांति बनी रहेगी फिर भी अपनी बेतुकी हरकतों से माहौल खराब करेंगे। इच्छापूर्ति पर खर्च होगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आकस्मिक लाभ वाला है लेकिन आज आपका ध्यान मौज मस्ती में अधिक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज पिछले कुछ दिनों से चल रही सुस्ती टूटेगी। मध्यान तक लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद व्यस्तता बढ़ने पर बैठने का समय नही मिलेगा। नौकरी पेशा भी आज मध्यान तक अधिक व्यस्त रहेंगे जल्दबाजी में कार्य करने पर गलती होने की संभावना अधिक है विशेष कर कागजी काम देखभाल कर ही करे बड़ी चूक होने के आसार है। मध्यान बाद का समय बाहर घूमने मनोरंजन में बीतेगा उत्तम भोजन पर्यटन का आनंद लेंगे घर मे आज खर्च करने के बाद ही शांति का अनुभव होगा। संध्या बाद स्वास्थ्य में नरमी आएगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏
इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में घुस कर हमास के मुखिया इस्माइल हनियेह को मार गिराया है। ये इसीलिए संभव हो पाया, क्योंकि इजरायल में सब यहूदी हैं, वहाँ जाति नहीं गिनी जाती किसी की।
खुद इस्माइल हनियेह को अपनी जान का इतना डर था कि वो गाज़ा पट्टी छोड़ कर 2019 से क़तर में ही रह कर गाज़ा में गतिविधियाँ चला रहा था। इजरायल की ख़ुफ़िया एजेंसी को पता था कि वो तेहरान दौरे पर आने वाला है राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने, पहले से तैयारी कर ली गई थी। वो फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री भी रहा था। 7 अक्टूबर, 2023 को जब सुन्नी आतंकियों ने इजरायल में घुस कर 1200 लोगों को मार डाला और 250 को बंधक बना लिया, तभी इजरायल ने ठान लिया था कि हमास के मुखिया को ही मार गिराया जाएगा। उसी की शह पर इजरायल में खून बहा था।
इजरायल में मोसाद जैसी ख़ुफ़िया एजेंसी ये सब कर दिखाती है क्योंकि वहाँ कोई राहुल गाँधी यहूदियों की जातियाँ गिनने की बात नहीं करता, वहाँ कोई अखिलेश यादव उनके मजहब में येरुशलम जैसे पवित्र स्थल का मजाक नहीं बनाता। एक देश के रूप में भारत की एकता सनातन में ही निहित है, अगर हम इससे भटकेंगे तो हमारे दुश्मन बगल में ही बैठे हुए हैं जो हमास से भी खतरनाक हैं, उनके लोग हमारे देश में हमारे ही बीच रह रहे हैं, ये सब मिल कर इतना खून बहाएँगे कि यहाँ की मिट्टी के लाल रंग में सभी जातियाँ एक हुई दिखेंगी। अब सोच लीजिए, एकता नरसंहार के बाद चाहिए या पहले।
दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगना पाकिस्तान में मजे लूट रहे हैं। पिछले 10 सालों में नहीं हुआ तो अब भारत शायद ही उन्हें मार गिराए। 1 करोड़ की जनसंख्या वाला #Israel बार-बार ऐसा कर दिखाता है, 150 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत नहीं कर पाता है।
देहरादून में अतिवृष्टि के चलते जिलाधिकारी देहरादून ने समस्त शासकीय अर्धशतकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है इस आशय की जानकारी की सूचना जारी की गई है।