वैभव बागूल पर वैक्सीन परीक्षण शुरू, उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारी शुरू, जब तक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं सभी लें कोविड जागरूकता की प्रतिज्ञा लें- मुख्यमंत्री

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुणे विभाग के स्वयंसेवक ‘चि.वैभव बागूल’ हैं।
 
आज इन्होंने अपना शरीर COVID-19 की vaccine के परीक्षण के लिए दान में दिया है। आज ८ अक्टूबर के दिन सुबह पुणे के KEM Hospital में इसे vaccine की पहली Dose लगाई गयी है। 
 
अब अगली Dose २८ दिन बाद लगाई जायेगी। भोलेनाथ वैभव जी को दीर्घायु बनावें देवे, और इस vaccine को सफल बनाये। यही प्रार्थना करते हैं।
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मा० मंत्रीगणों, मा० विधायकगणों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाई। साथ ही उनसे कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। त्योहारों का सीजन भी आने वाला है तो दो गज की दूरी, मास्क का सही प्रयोग एवं स्वच्छता को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है। आइये, हम सब संकल्प लें।
#Unite2FightCorona 
उत्तराखंड में भी अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक आने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में सूबे के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी बताया कि कुछ समय पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि जुलाई 2021 तक देश में लगभग 20 से 25 करोड़ वैक्सीनेशन की तैयारी है। कोरोना का टीकाकरण वृहद स्तर पर किया जाना है इसके लिए इसके लिए बड़ी संख्या में जरूरी इक्यूपमेंट के साथ ही लॉजिस्टिक व ट्रेंड स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। बैठक मे अनेक तथ्य उभरकर आये है। टीकाकरण को लेकर कॉल चेन को अपडेट किया जाना है।इसके लिए जिलों से जानकारी मांगी गई है। टीकाकरण को लेकर स्टाफ को ट्रेंड किया जाना है। अनेक उपकरणों को भारत सरकार से मांगना भी पड़ सकते है। साथ ही टीकाकरण को लेकर सॉफ्टवेयर तैयार करना पड़ेगा जिससे मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के बाद से राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिस प्रकार से तैयारी शुरू हो गयी है वह महामारी के इस निराशजनक दौर में आशा की किरण के समान प्रतीत हो रही हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से उम्मीद जगाने वाली जानकारी आयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र के माध्यम से कोरोना के टीकाकरण को लेकर अपने अपने राज्यों में तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिये है। पत्र मिलने के बाद से उत्तराखंड में कोरोना के टीकाकरण को लेकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में बैठको का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर दिये अपने बयान में कहा था कि अक्टूबर के अंत तक देश मे वैक्सिनेशन का रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विधायकगणों एवं अधिकारियों को प्रतिज्ञा/शपथ दिलाई। उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से 02 गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोराना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा। त्योहारों एवं शीतकाल का समय शुरू होने वाला है। इसके दृष्टिगत मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता से सबंधित नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। सर्दी के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जब तक राज्य में कोविड पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता, तब तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोविड के कोई लक्षण दिखाई दे,तो शीघ्र इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर या स्वास्थ्य विभाग को दी जाय।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सुरक्षात्मक उपायों से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का पूरा पालन जरूरी है। अधिकारी बैठकों को अधिकतम वर्चुअल माध्यम से करें। सतर्कता से राज्य में कोविड संक्रमण की दर में कमी आयी है, लेकिन इस समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विधायकगण, सचिवालय में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्री शैलेष बगोली, डाॅ. पंकज पाण्डेय, डाॅ. रणजीत सिन्हा, महानिदेशक सूचना डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रतिज्ञामैं _____________ संकल्प लेता हूं कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा और मुझे और मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा।

● मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूं।
● मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता हूं।
● मैं सदैव मास्क/ फेस कवर पहनूँगा, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर।
● मैं दूसरों से कम- से- कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूंगा।
● मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा।
● कोविड के लक्षण महसूस होने पर मैं तत्काल चिकित्सा सलाह लूंगा।

हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे। आइये, हम सब संकल्प लें  Unite2FightCorona