।। *🕉* ।।🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
*श्रावण शिवरात्रि पर्व की आप सभी को कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं। देवों के देव महादेव सभी प्राणियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रख जगत का कल्याण करें*✍️हरीश मैखुरी
कलियुगाब्द…………………..5126
विक्रम संवत्………………….2081
शक संवत्……………………1946
मास………………………….श्रावण
पक्ष…………………………….कृष्ण
तिथी……………………….त्रयोदशी
दोप 03.29 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
रवि……………………….दक्षिणायन
सूर्योदय……….प्रातः 05.58.19 पर
सूर्यास्त………..संध्या 07.07.55पर
सूर्य राशि……………………….कर्क
चन्द्र राशि……………………..मिथुन
गुरु राशि……………………….वृषभ
नक्षत्र…………………………..आर्द्रा
प्रातः 10.58 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु
योग…………………………….हर्षण
प्रातः 11.41 पर्यंत पश्चात वज्र
करण………………………….वणिज
दोप 03.29 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु………………………(नभ:) वर्षा
दिन………………………….शुक्रवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
02 अगस्त सन 2024 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक…………………..8
🔯 शुभ रंग……………आसमानी
⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.06 से 12.58 बजे तक ।
👁🗨 *राहुकाल (अशुभ) :-*
प्रात: 10.55 से 12.32 तक ।
🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
🌞 *उदय लग्न तालिका -*
*कर्क* 04:48:09 07:04:19
*सिंह* 07:04:19 09:16:08
*कन्या* 09:16:08 11:26:48
*तुला* 11:26:48 13:41:25
*वृश्चिक* 13:41:25 15:57:35
*धनु* 15:57:35 18:03:12
*मकर* 18:03:12 19:50:18
*कुम्भ* 19:50:18 21:23:51
*मीन* 21:23:51 22:55:03
*मेष* 22:55:03 24:35:48
*वृषभ* 24:35:48 26:34:27
*मिथुन* 26:34:27 28:48:09
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.39 से 09.16 तक लाभ
प्रात: 09.16 से 10.54 तक अमृत
दोप. 12.31 से 02.09 तक शुभ
सायं 05.24 से 07.02 तक चंचल
रात्रि 09.47 से 11.09 तक लाभ ।
📿 *आज का मंत्रः*॥ ॐ भवान्ये नमः॥
📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता(अष्टमोऽध्यायः – अक्षरब्रह्मयोग:)*
अन्तकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेवरम् ।
यः प्रयाति स मद्भावं याति नास्त्यत्र संशयः ॥८- ५॥ अर्थात :
जो पुरुष अंतकाल में भी मुझको ही स्मरण करता हुआ शरीर को त्याग कर जाता है, वह मेरे साक्षात स्वरूप को प्राप्त होता है- इसमें कुछ भी संशय नहीं है॥5॥
🍃 *आरोग्यं :-*
*बारिश में बालों का झड़ना कम करने के आसान घरेलू उपाय : -*
*2. बारिश में भीगे बालों को गुनगुने गर्म पानी से साफ करें -*
बारिश में भीग गए हैं तो घर आकर तुरन्त नहा लें। क्योंकि आजकल बारिश के पानी में भी प्रदूषण के कारण केमिकल मिला हुआ होता है। जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन पानी गुनगुना गर्म होना चाहिए क्योंकि गुनगुने गर्म पानी से जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। पर एक बात का ध्यान दे कि पानी ज्यादा गर्म न हो।
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा। समय अनुकूल है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। बेरोजगारी के प्रयास सफल रहेंगे।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खर्च होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जल्दबाजी न करें। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
आय में वृद्धि होगी। लाभ में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पारिवारिक चिंता रहेगी। जोखिम न लें।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं। थकान व कमजोरी रहेगी। किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। दुष्टजनों से सावधान रहें। प्रमाद न करें। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।
👧 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
बनते कामों में विघ्न आ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय होगी। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। चोट व दुर्घटना के प्रति सावधानी आवश्यक है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। शत्रु पस्त होंगे।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। जोखिम न उठाएं। प्रसन्नता रहेगी। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। रोजगार मिलेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कानूनी अड़चन सामने आएगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
मेहनत अधिक होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। मानसिक बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। कोई बड़ी बाधा उठ खड़ी हो सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है। विवाद के बढ़ावा न दें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
व्यापार लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। प्रमाद न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। बुद्धि का प्रयोग करेंग। कार्य में सफलता मिलेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। लाभ में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।
☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩
#राम_मंदिर ,#काशी_विश्वनाथ और #भोजवासा के बाद अब #कृष्ण_जन्मभूमि प्रकरण में भी बात आगे बढ़ी । प्रयागराज उच्चन्यायलय ने मथुरा कृष्ण भूमि की सुनवाई पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर याचिका खारिज कर दी है । अब इसी महीने 12 अगस्त से कृष्ण जन्मभूमि पर हिन्दू पक्ष की सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई प्रारंभ हो जाएगी । पिता हरिशंकर जैन और पुत्र विष्णु जैन यहां भी हिन्दू पक्ष की पैरर्वी कर रहे हैं ।
राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ़ हो जाने के बाद यह पहले से ही तय हो गया था कि बात काशी और मथुरा तक जरूर जाएगी । अच्छी बात है कि सनातन हिन्दू धर्म के इन दो प्रमुख आस्था स्थलों के लिए आंदोलन के लम्बे मार्ग के बजाय कोर्ट का सहज उपलब्ध रास्ता चुना गया है । एएसआई सर्वे के बाद काशी में सब कुछ साफ हो गया कि औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी । ठीक उसी के तर्ज पर कृष्ण जन्मभूमि का मंदिर भी औरंगजेब द्वारा तोड़ा गया था ।
यह भी सुखद है कि भारत में न्यायालय पर सभी का विश्वास है , पूरा विश्वास है । काशी और मथुरा के मामले उच्च न्यायालय में हैं । निश्चित रूप से इनका निर्णय भी सुप्रीमकोर्ट से होगा । कोर्ट साक्ष्यों के आधार पर चलता है । पूर्ण विश्वास है कि फैसला जो भी आए , हिन्दू मुस्लिम सभी मान लेंगे । इसमें किसी को भी टांग अड़ाने की जरूरत नहीं नहीं । राजनीतिज्ञों को इस न्यायिक प्रक्रिया से एकदम दूर रहना चाहिए । जब भी फैसला आए , तब कोई भी सरकार हो , उसे उसे न्यायालय के आदेश का सख्ती के साथ पालन कराना चाहिए ।
जहां तक केंद्र सरकार के वार्शिप कानून का सवाल है , वह जबरन लाया गया था । उस कानून को उसी तरह वापस लेना चाहिए , जैसे किसान कानून वापस लिए गए । एक तरह से सीएए कानून बनाए जाने के बाद वही लागू कहां हो पाया , जनविरोध के चलते पैंडिंग पड़ा है । लेकिन प्लेसेस ऑफ #वार्शिप_एक्ट बाबरी ढांचा ध्वस्त होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा कसदन लाया गया था । यह बोगस कानून है जो हर बिन्दु पर न्याय पाने के अधिकार का उल्लंघन करता है । जिन्हें न्यायालय पर भरोसा नहीं , उन्होंने वह कानून बनाया था और एक के बजाय चार राज्यों की सरकारें भंग कर दी गई थी । वार्शिप कानून को लेकर भी अदालत के सम्मुख एक याचिका पैंडिंग पड़ी है ।
देखिए काशी मथुरा अयोध्या के प्रति 110 करोड़ हिन्दुओं की आस्था को हल्के में नहीं लेना चाहिए । यह वैसी ही आस्था है , जैसी मुस्लिमों में मक्का मदीना और यरुशलम के प्रति है । ईसाइयों की भी वेटिकन तथा यरुशलम के लिए ऐसी ही आस्थाएं हैं । जाहिर है काशी मथुरा के प्रकरण हिन्दुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं । बहुत अच्छी बात है कि हिन्दू समाज के पास सहिष्णुता और सहनशीलता जैसे दो बहुत महत्वपूर्ण गुण विद्यमान हैं । इन्हें गुण मानिए कमजोरी नहीं । काशी मथुरा के मुद्दे न्यायालय से हल हो जाएंगे , इस बात की पूरी उम्मीद है । देश में लोकतंत्र है और न्यायालय स्वतंत्र है।✍️अवधेश प्रताप सिंह जयसिंह मऊ अयोध्या उत्तर प्रदेश
*शुक्रवार, 02 अगस्त 2024 के मुख्य सामाचार*
🔸SC और ST के क्रीमीलेयर को आरक्षण के दायरे से करें बाहर: सुप्रीम कोर्ट
🔸हमास चीफ हानिया के कमरे में दो महीने पहले प्लांट कर दिया था बम! ईरान में हमले पर बड़ा खुलासा
🔸इजरायल आने वाले दिनों में रोएगा… हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की खुली धमकी, नेतन्याहू का जवाब- चुकानी होगी कीमत
🔸कर्नाटक गवर्नर ने CM सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया:MUDA घोटाले को लेकर जवाब मांगा; डिप्टी CM शिवुकमार बोले- यह लोकतंत्र की हत्या है
🔸 *मणिपुर के जिरीबाम में कुकी-मैतई के बीच शांति समझौता:दोनों पक्ष सुरक्षाबलों का सहयोग करने को तैयार; सरकार बोली- स्थिति सामान्य होगी, यह पहला कदम*
🔸वायनाड लैंडस्लाइड-अब तक 293 मौतें, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुख जताया:रेस्क्यू में जुटे लोगों की सराहना की; राहुल-प्रियंका आज भी पीड़ितों से मिलेंगे
🔸IAS-कोचिंग के सामने से कार निकालने वाले शख्स को जमानत:आरोप- SUV की स्पीड से प्रेशर बढ़ा, बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत
🔸लखनऊ में बारिश के दौरान महिला से बदसलूकी पर चार गिरफ़्तार, पुलिस अफ़सरों के तबादले
🔸बिहार में आसमानी आफत, बिजली गिरने से 24 घंटे में 12 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान
🔸“ हंगामा है क्यों बरपा, जाति ही तो पूछी है…राहुल और अखिलेश का गुस्सा नाजायज, जो बोया वही तो काटेंगे
🔸सरकार ने वायनाड में 170 मौतों की पुष्टि की, अपुष्ट रिपोर्ट में मौतों की संख्या 289 हुई
🔸भारतीय दूतावास ने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने का निर्देश दिया
🔸राहुल गांधी के सिले चप्पल के लिए लोग 10 लाख तक देने को तैयार, पर रामचेत ने किया बेचने से इनकार
🔸बेसमेंट में डूबे तीनों स्टूडेंट्स के परिवार को 50-50 लाख मुआवजा देगा राव IAS कोचिंग, आज Physics Wallah पर MCD का एक्शन
🔸Israel Hamas war: हमास को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका, इजरायल ने सैन्य प्रमुख दैफ को गाजा में किया ढेर
🔸पूर्व नियोजित नहीं थी अतीक-अशरफ की हत्या, न्यायिक आयोग ने UP Police को दी क्लीन चिट
*1* दिल्ली में राज्यपालों के सम्मेलन की आज से शुरुआत, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी अध्यक्षता; पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
*2* नई संसद की छत से पानी लीक, नीचे बाल्टी रखी, विपक्ष बोला- संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक; लोकसभा सचिवालय बोला- ठीक करा लिया है
*3* रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लाखों भारतीय रेल यात्रियों को लोकसभा में बड़ी खुशखबरी दी, उन्होंने कहा अगले कुछ ही महीनों के भीतर रेलवे ट्रेनों में 2500 जनरल कोच बनाने की तैयारी कर रहा है,
*4* मालूम हो कि पिछले कुछ सालों से ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या में कथित कमी आने का मुद्दा उठता रहा है,अब आने वाले दिनों में रेलवे ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने जा रहा है, इसके चलते गरीब और मिडिल क्लास यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है
*5* SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मंजूर, सुप्रीम कोर्ट ने अपना 19 साल पुराना फैसला पलटा, कहा- राज्य आरक्षण में सब कैटेगरी बना सकते हैं
*6* नीट-यूजी 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, केंद्र ने कहा था लीक नहीं हुआ पेपर
*7* नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दाखिल की पहली चार्जशीट, आरोप पत्र में 13 आरोपियों के नाम
*8* ऐसा मेरे पिता के निधन पर महसूस हुआ था, वायनाड के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी; प्रियंका ने भी बांटा दर्द
*9* राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED रेड की हो रही है तैयारी
*10* जल प्रलय ने मचाया कोहराम! दिल्ली से केरल तक हाहाकार, कहीं फटा बादल तो कहीं पानी में बहे लोग
*11* सिंधु पेरिस ओलिंपिक से बाहर, प्री-क्वार्टर गंवाया, सात्विक-चिराग भी हारे; शूटर स्वप्निल ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया
*12* पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 74% बढ़ा, रेवेन्यू 5.68% बढ़कर ₹1.08 लाख करोड़, दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी टाटा मोटर्स
*13* सरकार ने जुलाई में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए, ये 2024-25 का दूसरा बड़ा कलेक्शन, सालाना आधार पर 10% बढ़ा; ₹16,283 करोड़ रिफंड जारी।
केदारघाटी में अत्यधिक बारिश के कारण जगह जगह भारी भूस्खलन और बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है। गौरीकुंड में महत्त्वपूर्ण गर्म पानी का श्रोत गौरीकुंड बुरीतरह क्षतिग्रस्त हो गया केदारनाथ यात्री जगह जगह फंसे हुए हैं। स्थानीय लोग भी अपनी क्षमता के अनुरूप भोजन आदि में सहयोग कर रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा पूरी शक्ति से रेस्क्यू कर यात्रियों को लगातार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 375 यात्रियों का हैली के माध्यम से तथा 1460 यात्रियों का सफल मैनुअल रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें 40 महिलाएं तथा 25 बच्चे भी सम्मिलित हैं। घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ सहित एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें विद्यमान हैं जिनके द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं अतिवृष्टि के बाद तीर्थ यात्रियों ने सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई सहायता की सराहना की है।
दिल्ली के दिलशाद गार्डन शहर से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए ललित ने बताया कि वो दर्शन के बाद लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि गौरीकुंड पहुंचने के बाद रात्रि को हुई अत्यधिक बारिश व अतिवृष्टि के बाद उन्हें 2013 का आपदा जैसा मंजर याद आ गया लेकिन उन्होंने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि अतिवृष्टि के बाद जिला प्रशासन द्वारा काफी सक्रियता दिखाते हुए मदद की गई। बताया कि लगभग 3 किमी तक प्रशासन की टीमों द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया जो अत्यंत सराहनीय है।
नेपाल से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे तारकेश्वर सिंह ने बताया कि वह बीती सायं को गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए निकले थे तथा कुछ ही दूरी पर जाने के बाद पहले हल्की तथा फिर भारी बारिश होने से वह वहीं पर रुक गए। इसके बाद भीषण बाढ़ आने से वह रात भर वहीं रूक गए। उन्होंने बताया कि आज सुबह एनडीआरएफ की टीम के पहुंचते ही रेस्क्यू किया गया। जिला प्रशासन एवं रेस्क्यू टीमों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन व रेस्क्यू की टीमें पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं रेस्क्यू में लगी समस्त रेस्क्यू टीमों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बारिश का एलर्ट पहले से ही जारी कर दिया गया था।
केदारनाथ गौरीकुंड में आयी आपदा से त्रस्त लोगों को चौमासी गांव के लोगों ने भी यात्रियों को भोजन करवाया ।
उत्तराखंड का विपक्षी दल कांग्रेस तो फिलहाल चुनाव के मोह में केदारनाथ मंदिर बचाने की यात्रा निकाल रही है। जबकि उसके नेताओं को भी केदारनाथ गौरीकुंड में राहत बचाव कार्य में होना चाहिए भारी बारिश और आपदा से उत्पन्न स्थिति पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नजर रखे हुए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली है।रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना, तीन टैंकर ATF की मदद भी भेजी गई है। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर पीएमओ ने हर आवश्यक सहायता के प्रति आश्वस्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने भी स्थिति की जानकारी ली है। ✍️हरीश मैखुरी
breakinguttarakhand.com