लगातार चोरी व नकबजनी की घटनाओं से पुलिस भी सकते में

देहरादून:जनपद देहरादून में लगातार चोरी/नकबजनी की घटना होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय गढ़वाल परिक्षेत्र देहरादून में जनपद देहरादून में घटित नकबजनी/चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जनपद में विशेषतौर पर मोबाइल शॉप में चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि थाना/चौकी क्षेत्र में चैकिंग प्रभावी रुप से करवायी जाए अब तक घटित घटनाओं के अनावरण हेतु CCTVफुटेज को चैक किया जाए। मोबाइल चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर अपराध करने के तरीको को भी जाँच/विवेचना में भी अमल में लाया जाए।
*जनपद हरिद्वार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों से भी नकबजनी की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जाए।*
*मोबाइल चोरी की घटनाएं भविष्य में घटित न होने पाये इसके लिए गश्त एवं पैट्रोलिंग प्रभावी रुप से करायी जाए, चौकी प्रभारी/थाना प्रभारी ,क्षेत्राधिकारी,पुलिस अधीक्षक शहर/ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं चैकिंग सुनिश्चित करें। राजपत्रित अधिकारी अपने क्षेत्र के थाना/चौकी क्षेत्र के प्रभारियों की समय-समय पर लोकेशन प्राप्त करे ताकि पुलिस बल की मौजूदगी बनी रहे।*
*व्यापारिक प्रतिष्ठानों मेंcctv कैमरे लगवाये जाने हेतु व्यापार मंडल को प्रोत्साहित किया जाए।*
*पिकेट को एक स्थान पर न स्थित करते हुए उसको पिकेट क्षेत्र में गश्त करते हुए रखा जाए।*
*चोरी/नकबजनी की घटनाओं के अनावरण हेतु टीमें गठित की जाए।*
*विगत वर्षों में घटित नकबजनी के ऐसे अभियोग जिनका अनावरण हुआ है उनमें प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन कराया जाए। यदि कोई अभियुक्त नकबजनी की घटनाओं में सम्मिलित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करी जाये।*
*उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,पुलिस अधीक्षक क्राईम/ट्रैफिक,पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैण्ट,चौकी प्रभारी आई.टी.पार्क व एस0ओ0जी0 प्रभारी देहरादून मौजूद रहे।*