दुखद और अचम्भा है कि श्री पूरण सिंह नेगी निवासी ग्राम रिगोली तल्ली लोस्तु बुड्यारगढ़ तहसील कीर्तिनगर टेहरी गढ़वाल, हाल निवासी मकान नम्बर 210 ब्लॉक 4, खिचड़ीपुर, दिल्ली, इनकी पुत्री कुमारी निशिता नेगी, जो पेसिफ़िक खेलों मे फुटबाल में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया गई थी, की एक दुर्घटना में वहीं मुत्यु हो गई।
ईश्वर से प्रार्थना करता हैं कि शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।
इस दुखद घटना के बाद प्रश्न उठता है कि
क्या स्कूल प्रसासन इसके लिए जिम्मेदार होगा, ?
या फिर इवेंट कंपनी जो कि बच्चों को एक तरफ का किराया ले कर संचालन कर रही थी जिम्मेदार होगी ?
मैं आप लोगो से निवेदन करता हूँ दिल्ली मे रह रहे लोस्तु रिगोली के लोग पूरण जी संपर्क करे। ओर इस कांड की सच्चाई सामने लाने में भाई अनिल पंत जी के साथ जुड़ा जा सकता है उनका नम्बर (9818342205) ताकि दोषियों को सजा मिले।