नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्य सभा सांसद, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित माननीयों ने दी बधाई

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांदद श्री नरेश बंसल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक जुलूस निकालकर भब्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत , प्रदेश महामंन्त्री संघटन श्री अजेय प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी , महिला मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जोश खरोश के साथ श्री नरेश बंसल का स्वागत किया गया इस अवसर पर टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती राज्य लक्ष्मी शाह , श्री हरबंश कपूर, देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा , महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौशतुभा नंद जोशी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजकुमारी गिरी, आदित्य चौहान, प्रदेश शोशल मीडिया प्रभारी श्री शेखर वर्मा सहित कई प्रदेश पदाधिकारी व विधायक गण उपस्थित रहे।
प्रदेश कार्यालय में स्वागत के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के साथ श्री नरेश बंसल ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जाकर दीनदयाल की मूर्ति का माल्यार्पण किया साथ लौहपुरुष सरदार पटेल, भीम राव आंबेकर व स्वर्गीय इंद्मणि बडोनी की मूर्ति का भी माल्यार्पण किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जिसका एक और उदाहरण श्री नरेश बंसल जी के रूप में आज हम सबके सामने है। पार्टी और जनकल्याण के लिए सदैव समर्पित होकर कार्य करने वाले भाजपा के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता श्री नरेश बंसल जी को उत्तराखंड से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि राज्यसभा सांसद के तौर पर बंसल जी जनहित को प्राथमिकता देकर संसद के उच्च सदन की गौरवशाली परंपराओं में वृद्धि करेंगे और उनके अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा।

बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी बधाई देते हुए कहा आदरणीय नरेश बंसल जी आज राज्यसभा सांसद निर्वाचित हो गए।मेरी हार्दिक बधाई।नरेश जी भाईसाहब का उत्तराखंड में पार्टी संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान है।मेरा नरेश जी भाई साहब से बाल्यकाल से परिचय है,मुझे याद है जब नरेश जी रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग(OTC)के लिए जा रहे थे उस दिन देहरादून के पुराने रोडवेज अड्डे(द्रोण होटल के पास )था,मैं भी आप सहित सभी जाने वाले स्वयंसेवकों को छोड़ने वहाँ उपस्थित था।आज मन खुश हैं,कि पुराने कार्यकर्ता को इसी दल में सम्मान मिलता है।