नैंत बटालिन को तेन सिपै नीं ह्वोण,😭 चमोली के लाल का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित माननीयों ने दी श्रध्दांजलि

✍️हरीश मैखुरी

नैंत बटालिन को तेन सिपै नीं ह्वोण,😭 चमोली के लाल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित माननीयों ने दी श्रध्दांजलि। हमारे बचपन में नैंत गढ़वाल के बहुत सिपाही बलिदान हुए तो यह गम गीत तब बहुत प्रचलित हुआ “नैंत बटालिन को तेन सिपै नीं ह्वोण” आज फिर नाईंत गढ़वाल के जवान के शहीद होने पर वही गम गीत याद आ गया😭😭

अनुभव कीजिए उन ग़मग़ीन पलों को

वो माँ भी बिलख पड़ी होगी ।
जब सामने से उसके २२ साल के बेटे की अर्थी आयी होगी ।

 उसके पिता जो सीना चोड़ा कर रहे होंगे ,
अंदर से बहुत रोये होंगे। 
जब उसने अपने मासूम २२ साल के लाड़ले को अर्थी में देखा होगा?

और वो बहन जो खुश होती थी उसके घर आने में
आज क्या बीती होगी जब देखा उसने भाई इस तरह आँगन में

शत शत नमन है आप फ़ौजी भाइयों को आपके परिवारों को बारम्बार प्रणाम है।

उसने अपनी मां को पत्र में लिखा था 

ड्यूटी च कश्मीर की , दिल छोटू नि करी तू

गर नि ओलु घर बोड़ी की , तब बुरु न माणी तू ।

         चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान,वीर सपूत बाघ सिंह जी के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर भारत माँ की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने का दुःखद समाचार मिला था । आज उनका पार्थिव शरीर चमोली उनके गांव पंहुचा। क्षेत्रीय लोगों ने अपने लाडले को करुणामय श्रध्दांजलि के साथ मुखाग्नि दी। 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि “जिला चमोली थराली के ग्राम कांडे,निवासी, 09 गढ़वाल राइफल के वीर सपूत भाग सिंह जी ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी ।

वीर शहीद को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।” इसके साथ ही थराली के विधायक भोपाल राम टम्टा कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल और प्रदेश भर से लोगों द्वारा शोशल मीडिया पर श्रध्दांजलि का क्रम जारी है।

आज बलिदानी बाघसिंह का कैल नदी और पिंडर के संगम पर सेन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। भावभीनी अंतिम विदाई दी गई। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर भावभीनी श्रध्दांजलि और नमन्✍️ 🙏🙏😭🌷💐जय हिंद 🇮🇳