चौकी गांव में बहुउद्देशीय शिविर

चमोली 22 दिसंबर 2017
रिपोर्ट—संदीप

जिलाधिकारी आशीष जोशी ने कर्णप्रयाग ब्लाक के ग्राम पंचायत चौकी में जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी तथा मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा के तहत जाॅबकार्ड धारकों, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों सहित गठित स्वयं सहायता समूहों एवं क्षेत्र में खाद्यान्न उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कुल 14 समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

ग्रामीणों ने आवास, आर्थिक सहायता, आपदा, घरेलू गैस आपूर्ति, पेंशन, मनरेगा, पेयजल आदि से संबधित समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इन्द्रा आवास की मांग पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को आवेदनकर्ता की जाॅच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्री को छूटे हुए सभी पात्र परिवारों का बीमा कराने हेतु सूची उपलब्ध कराने तथा सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की बात कही। ग्राम पंचायत चौकी में पेयजल की समस्या पर बताया गया कि चैकी पेयजल योजना के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। ग्रामीणों द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर की नियमित आपूर्ति न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को घरेलू गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वृद्वावस्था, विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को संबधित लाभार्थियों के खातों की जाॅच करने को कहा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक है या नही इसकी भंली-भांति जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। गोठ सुधार की मांग पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत गोशाला सुधार के कार्य कराने के निर्देश बीडीओ को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों का गठन करने तथा  कृषि व उद्यान विभाग से समन्वय कर गठित स्वयं सहायता समूहों को 05 जनवरी को आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।

इस अवसर पर गा्रम प्रधान नरेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य केदार सिंह रावत, उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी, बीडीओ एमपी भट्ट, तहसीलदार विपिन चन्द पंत सहित अधिशासी अभियंता लोनिवि गौचर, जेई जल संस्थान, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा कार्यकत्री व ग्रामीण उपस्थित थे।