हरीश मैखुरी
माननीय मोदी जी मैं आपका भक्त टाईप फैन हूं। चाहे आप कुछ करो न करो 2019 में मेरी तरफ से आपको वोट पक्का। लेकिन देश को बनियां टाईप मैनेजमेंट मैनेजरी से मत हांकिए प्लीज। यहां के लोग विदकते बहुत जल्दी हैं। आपको मैनेजरी के लिए नहीं, ऐतिहासिक फैसलों के लिए बहुमत मिला है। आपको अपने ऐजेन्डे पर कायम रहना चाहिए । कश्मीर से 370 हटाईए, कश्मीर की सभी तरह की खैरात बंद करें। नेहरू की ऐतिहासिक भूल सुधारें।कश्मीर को प्लान की जरूरत है खैरात की आक्सीजन से कश्मीर मर रहा है। बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुस्लिमों को एक रात में वापस भेजें। राम मंदिर तत्काल बनायें, आतंकवाद की फैक्ट्रियों पर अंकुश लगायें।
मंदिर व मस्जिदों से तत्काल लाउडस्पीकर हटायें। दिनों दिन कुकुर मुत्तों की तरह उग रही मस्जिदें तत्काल प्रभाव से ध्वस्त करें। ये भारत के इस्लामिकरण करण की प्रक्रिया में लगी हुई हैं, और देश को ईदगाह और कब्रगाह बना के दम लेगें। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने की बजाए तत्काल 72 हूरों के पास भेजें । इस्लामिक आतंकवाद का बोको हराम, आईएसआईएस, लश्कर हिज्बुल सिम्मी आदि रूपों में कोई नयां रूप नहीं है यह चंगेज खां गजनी गोरी बाबर औरंगजेब और पाकिस्तान से पहले भी इतना ही क्रूरतम था। मंदिर चर्च व गुरुद्वारे भी बहुत बन गये हैं इनकी अब अधिक जरूरत नहीं है, भगवान हृदय में विराजमान रहते हैं नकि इन इंसानी कटघरों में।
एक समान नागरिक संहिता, सबके लिए सिर्फ 2 बच्चों का कानून तत्काल प्रभाव से लागू करें। तीन तल्लाक, हलाला, खतना कुर्बानी और बलि व दहेज जैसे घृणित व आपराधिक कार्य पर कठोर कानून बने । आम मोटर सड़कों से शराब और मांस की दुकानें मांस बेचने वाले होटल तत्काल बैक साईड में हटें, और धीरे धीरे बंद कर दिए जाय। ठेली रेडी वाले मोटर सड़कें कब्जा कर जाम और एक्सिडेंट के कारण बनते हैं। इनके लिए नीति बनायें। भारत में मोटर मार्गों रेल लाइनों, मैट्रो, मोनोरेल, सरकारी अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों का जाल विछे। छोटी पन बिजली परियोजनाओं व सोलर उर्जा को प्रोत्साहित करें। पुरानी खचाड़ी गाडियां सड़कों से हटायें। आप इमानदार और प्लानर तो हैं ही, दबंग और कड़े निर्णय भी लें ताकि आप भारतीय राजनीति का एतिहासिक पैमाना बनें। आपके बाद जो आये वो आपसे सीखे। मैं आपको हारते हुए नहीं देख सकता आपकी हार भारत की हार होगी। विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बोस, शास्त्री जी,भगतसिंह, चन्द्र शेखर, महात्मा गाँधी, और एपीजे अब्दुल कलाम के बाद मोदी और योगी ही तो हैं भारतीय राजनीति के आधार स्तंभ। जिन पर देश और दुनियां गर्व करेगी। जय हिंद।