प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लंगासू उत्तरों चमाली स्वर्का खलधार कांचुला मोटर मार्ग का विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया भूमि पूजन

*प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लंगासू उत्तरों चमाली स्वर्का खलधार कांचुला मोटर मार्ग का विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया भूमि पूजन*

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत लंगासू उतरों चमाली स्वर्का खलधार कांचुला मोटर सड़क का भूमि पूजन आज विधायक कर्णप्रयाग सुरेंद्र सिंह नेगी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। दशकों से इस मोटर सड़क की मांग थी, आज इस अति आवश्यक मोटर सड़क के आरंभ होने पर सभी स्थानीय निवासियों को बधाई। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से भाई टीका मैखुरी, ग्राम प्रधान लक्ष्मी मैखुरी, कर्णप्रयाग विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत जी के प्रयास जमीन पर साकार हो रहे हैं। पूर्व विधायक स्व. डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी भी इस सड़क के प्रति काफी उत्साहित थे आज सभी संबधित गांवों के साथ ही उनका सपना भी साकार हो गया। इस मोटर सड़क का भूमि पूजन देख कर सुखद अनुभूति हो रही है। स्थानीय लोगों ने इस सड़क के शुरू होने पर अथाह प्रसन्नता व्यक्त की। इस सड़क के बनने से जहां वीरान हो रहे गांवों के दिन वापस लौटेंगे। वहीं स्थानीय उत्पादों को भी बाजार मिलेगा। इस मोटर सड़क को यदि आगे विस्तार देकर खलधार ‘जाबर’ होते हुए मैखुरा इंटर कालेज तक पंहुचाया जाय तो ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते। उम्मीद है कि विधायक श्री नेगी जी और सांसद श्री तीरथ सिंह रावत जी इस दिशा में निश्चित रूप से चिंतन-मनन कर प्रस्ताव तैयार करेंगे।  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रघुवीर बिष्ट एवं टीका मैखुरी सहित भारी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभाग किया। —MLA Surendra Singh Negi and MP Tirath Singh Rawat performed Bhoomi Pujan under the Pradhan Mantri Roads Scheme—हरीश मैखुरी की रिपोर्ट