अंडर वर्ल्ड कनेक्शन और विदेशी धन प्रकरण में महाराष्ट्र के मंत्री नबाब मलिक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के बाद लिया गया पुलिस अभिरक्षा में, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

 महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने लिया पुलिस अभिरक्षा में। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक प्रकरण में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने क्यों लिया पुलिस अभिरक्षा में तो बताया जाता है कि नवाब मलिक क्यो गिरफ्तार किये गए…….
नवाब मलिक ने एक बिल्डर से डी कम्पनी की जमीन दो करोड़ मे खरीदी जब कि उसकी कीमत 18 करोड़ रुपये थी जिसकी आज कीमत 160 करोड़ रुपये है
चलो ये तो कोई बात नहीं थी
लेकिन जब जमीन खरीदी और बेची गई तो खरीदने वाला तो नवाब मलिक था और बेचने वाला मौहम्मद तौकीर था
अब आज ईडी ने नवाब मलिक से ये पूछा कि जब जमीन बेचने वाला मौहम्मद तौकीर बम ब्लास्ट के आरोप में जेल में बंद था तो उसने रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर कैसे कर दिए……
बस यही नवाब मलिक फंस गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया है. एनसीपी नेता नवाब मलिक से ईडी ने सुबह पूछताछ शुरू की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक खासे परेशान दिखे। लेकिन उन्होंने कहा हम लड़ेंगे 

गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 62 वर्षीय नेता मलिक यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है। गिरफ्तारी के बाद मलिक नबाब के समर्थकों ने ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जहां पुलिस बल नियत कर दिया गया है। बता दें कि एक जनसभा में घोषणा की थी कि जब तक समीर वानखेडे को जेल नहीं भेज देगा, चैन से नहीं बैठेगा। आज खुद ही जेल पंहुच गया।