बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता के लिए आगे आए आईटीबीपी के जवान, श्रद्धालुओं द्वारा फैलाई गयी गंदगी को साफ किया देश रक्षकों ने

*बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता के लिए आगे आए आईटीबीपी के जवान*

आज के युग में ऐसा कम ही होता है कि श्रध्दालु धाम में आये और प्लास्टिक गत्ता आदि कचरा ना छोड़ें या इन धामों में शौच या नहाने के समय गंदगी ना करे। या कोई श्रध्दालु झाड़ू लगा दे। या कूड़ा उठाये और उसका निस्तारण कर दे। इसी कारण उत्तराखंड के देव धामों में यत्र-तत्र यदा कदा गंदगी हो ही जाती है। जो यहां की दिव्यता और वर्जिन व्यूटी पर बुरा प्रभाव डालती है।

इसी कारण ऐसी गंदगी पर दृष्टि गयी आईटीबीपी के चौकन्नज जवानों की। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के आरम्भ के साथ ही आईटीबीपी द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम एवं इसके आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। आईटीबीपी के जवानों द्वारा बद्रीनाथ मंदिर के निकट पहाड़ियों व जलस्रोतों को स्वच्छ रखने हेतु अभियान चलाया गया है। गुरूवार को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा श्री बद्रीनाथ मंदिर के निकट दुर्गम पहाड़ी पर रैपलिंग करते हुए यात्रियों द्वारा फेंके गए कूड़े को हटाया गया। आईटीबीपी द्वारा यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। प्रशासन ने भी आईटीबीपी के जवानों के इस स्वच्छता अभियान की प्रंशसा की। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धामों व चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आईटीबीपी के जवानों को श्री बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान संचालित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से भी आईटीबीपी के जवानों को साधुवाद ✍️हरीश मैखुरी