लखनऊ : मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में पाकिस्तान में शियाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सोमवार को छोटे इमामबाड़े में विरोध प्रदर्शन हुआ। मौलाना अफ़ज़ाल हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान, जो खुद को इस्लामिक देश कहता है, वास्तव में आईएसआई के निर्देश पर वहां इस्लाम के खिलाफ काम हो रहा है और लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर उनके इमाम बाड़े, गुरुद्वारे और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. हिन्दुओं, शिया एवं सिखों को सरेआम मारा जा रहा है। मौलाना सैफ ने कहा कि पाकिस्तान में सुन्नी मुस्लिमों का शिया मुसलमानों पर अत्याचार बहुत बढ गया है उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लगातार अल्प संख्यकों के मंदिर और गुरूद्वारे तोड़े जा रहे हैं। इसीलिए यदि भारत पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों शरण देता है तो पाकिस्तान से आए शिया मुसलमानों को हिन्दुस्तान की नागरिकता दी जाए। लेकिन इस पर हिन्दू संगठनों ने कहा कि शिया मुसलमानों को अपने विवाद पाकिस्तान में ही निबटाने चाहिए भारत में घुसपैठियों के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए।