घनसाली में 11 साल के बच्चे को जब गुलदार ने अपना शिकार बनाया तो एक गोली ठां और नर-भक्षी धड़ाम

टिहरी:  युवती पर गुलदार का जानलेवा हमला, हायर सेंटर रेफर। 

प्रतापनगर ब्लॉक की उपली रमोली पट्टी के कंडियाल गांव में रात को गुलदार ने एक मंदबुद्धि युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए परिजन सीएचसी चौंड-लंबगांव ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित को देखते हुए हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया है।

बता दें कि बीते नवम्बर माह में भी चमियाला में 11 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मयकोट  निवासी एक ११ वर्षीय किशोर को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था। ग्राम पंचायत मयकोट के अल्दी तोक में निवासरत रणवीर चंद्र का ११वर्षीय बेटा अरनव उस दिन शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने मैं मयकोट गांव में गया था। अरनव जब शाम 6 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी ढूंढ शुरू की। रास्ते में खून के धब्बे मिलने पर ग्रामीणों ने जंगल में उसकी तलाश की। रास्ते से 150 मीटर दूर झाड़ियों में रात 2:30 बजे अरनव का शव बरामद हुआ। विधिक प्रक्रिया के उपरांत तब वन मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देशानुसार उसे आदमखोर घोषित कर दिया गया मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग के शूटर जॉय हुकिल ने गत आठ दिसम्बर 2022 को तड़के 5 बजे के करीब शूट कर आदमखोर से ग्रामीणों को निजात दिलाई है। वहीं घटना की जानकारी ग्राम प्रधान मयकोट वीरपाल सिंह बिष्ट ने बताया है कि 08 दिसम्बर 2022 की सुबह 5 बजे के करीब जॉय हुकिल हंटर ने गढ़ नामक तोक पर आदमखोर गुलदार को मार गिराया । जॉय हुकिल का यह आदमखोर गुलदार 45 वां शिकार हुआ। जिससे ग्रामीणों ने शिकारी टीम का स्वागत किया, इसकी पुष्टि बालगंगा रेंजर प्रदीप चौहान ने की है। बता दें कि जाय हुकिल अब तक 45 नरभक्षियों को अपनी गोली से ठिकाने लगा चुके हैं। इससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जान बची है। इस कार्य के लिए जोय हुकिल को सरकार के स्तर पर सम्मानित करने की मांग भी होती रही है।