तेज रफ्तार ने ली पांच युवकों की जान

सोमवार की शाम करीब 4 बजे चकाई (जमुई) में चकाई-देवघर मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समीप वैगनआर वाहन पेड़ से टकरा गया। नतीजतन वाहन पर सवार सभी युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। देवघर से लौट रहे सभी मृतक मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताये गये हैं।

सूचना की जानकारी मिलने पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई खामस चैधरी समेत कई अधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहंुचे। पुलिस ने घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से ली। ग्रामीणों ने बताया कि देवघर की ओर से तेज रफ्तार में वाहन चला आ रहा था। तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन पेड़ से टकरा गया। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वाहन पर सवार सभी युवकों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मृतकों के पास दो मोबाइल बरामद किये हैं। मोबाइल से एक नंबर डायल करने पर पता चला कि उक्त वाहन मुजफ्फरपुर के निवासी सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर का है। वाहट्सएप्प पर फोटो देखने के बाद दो लोगों की पहचान मृतक के एक साथी ने की है।

दुर्घटना के बाद मोबाइल के माध्यम से धमनी थाना क्षेत्र के सिंघहरा गांव निवासी सुनील कुमार, संतोष कुमार की पहचान की गई है। एक युवक की जेब पर नेम प्लेट लगा हुआ था जिस पर राहुल शर्मा मुजफ्फरपुर लगा हुआ है। अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल के आधार पर सुनील व संतोष कुमार के परिजनों को सूचना दी गई है। मृतक के परिजन मुजफ्फरपुर से रवाना हो चुके हैं।