धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न : विभिन्न विभागों में नौकरियों के खुले द्वार लेकिन गैरसैंण का सत्र टला

धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया प्रेस ब्रीफिंग

बैठक में 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर लगी मुहर

ग्रह विभाम में सिक्योरिटी एजेंसी के लोग की ड्रेस पर चर्चा, प्रोसेसिंग फीस आवेदन रिजेक्ट होने पर वापिस नहीं होगी

UCC समिति द्वारा जो ड्राफ्ट तैयार किया गया था उसको Zem App से अनिवार्य करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

राज्य सरकार का दृष्टि पत्र 2022 में था, मेधावी छात्र को 12 वी पास करने के बाद टॉप इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए 100 छात्रों को 50 हजार की धनराशि दी जाएगी

उधम सिंह नगर के NH ने राज्य सरकार से 7KM, यानी 103 अकड़ भूमि रियालाइनमेंट रोड बनाने के लिए 188 करोड़ मांगे थे, कैबिनेट ने दी मंजूरी

उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं अकादमी में 41 पदों का किया गया सर्जन

नियोजन विभाग की नीति यानी सेतु में संगठनमकात्म ढांचे में किया गया संशोधन

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षण के ढांचे को पुनर्गठित किए गए हैं, जिसमें 161 पदों को एक्सरे टेक्निशियन से ऊपर के पदों को किया गया सर्जन

शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी

नागरिक उड्डयन विभाग में हवाई सेवा की संपर्क बढ़ाओ को दूर करने के लिए क्षेत्र की क्षमता को बढ़ाने के लिए नई योजनाएं लाई जा रही है, भारत सरकार का RCS स्कीम की तर्ज पर उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम UACS 2024 को लाया जाएगा, कैबिनेट ने दिया अनुमोदन

आयुष विभाग में आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंदर 82 पद सर्जन किए गए है

विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में ही होगा, लेकिन तिथि अभी तय नहीं की गई

आबकारी नीति में किया गया संशोधन, जिसमे 4000 करोड़ के लक्ष्य को 10% बढ़ाकर 4400 किया गया हैदेहरादून

यशराज आनंद

 

 

स्लग:– कैबिनेट बैठक

 

एंकर:–

 

धामी कैबिनेट की बैठक विधानसभा में संपन्न हुई वही कैबिनेट में कुल 15 मामलों पर चर्चा हुई आपको बता दे की *प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली पर मोहर लगाई गई। साथ ही साथ सिक्योरिटी एजेंसी की ड्रेस पुलिस और आर्मी की ड्रेस से अलग होने पर भी फैसला लिया गया*।

विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में ही होगा और ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसेन में कराई 

1. ग्रह विभाग में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को लेकर हुआ संशोधन उनकी ड्रेस को लेकर, फीस वापस नहीं होगी 

2. राज्य सरकार के सेवारत कार्मिको को चिकित्सा प्रक्रिया मे होने वाले खर्चे को लेकर हुआ फैसला

3. उच्च शिक्षा विभाग मे मेधावी छात्रों को टॉप कॉलेजो मे एडमिशन के लिए 50 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे

4. पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी NH 109 को लेकर हुआ फैसला अलग से NH को 103 एकड़ भूमि 188 cr NH ने राज्य सरकार से माँगा हैं उसको मंजूरी दी गई

5. भाषा विभाग मे 41 पद स्वीकृत

6. नियोजन विभाग का मद setu के लिए सांगठनात्मक ढांचे मे बदलाव

7. Xray टेक्निकल के पदों को लेकर फैसला

8. आईटीआई मे प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफार्म दी जाएगी इसको मंजूरी

9. वन विभाग मे योगदा आश्रम को 3 हेक्टेयर वन भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी अब भारत सरकार को जाएगा मामला

10. नागरिक उड़ान विभाग भारत सरकार की तरह उत्तराखंड मे भी उत्तराखंड एयर कनेक्टविटी स्कीम शुरू की जाएगी राज्य सरकार कनेक्टविटी दें पाएगी 2029 रहेगी ये लागू भारत सरकार की योजना मे आ रही हैं कई परेशानी

11. आयुष विभाग मे 8 उच्चीकृत अस्पतालो मे 82 पदों को स्वीकृति

12. विधानसभा सत्र देहरादून मे ही होगा गैरसैण मे नहीं होगा