देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा देहरादून में सुशीला गौ सेवा संस्थान के माध्यम से गो वंश संरक्षण के साथ गोबर एवं गोमूत्र के उत्पाद तैयार कर रोजगार के अवसरों का सृजन

विगत 16 फरवरी 2025 को नकरौंदा देहरादून में देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा सुशीला गौ सेवा संस्थान का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष नवीन नेगी जी ने बताया सुशीला गौ सेवा संस्थान के माध्यम से गो वंश संरक्षण की दिशा में कार्य आरंभ किया गया है, जिसमें गौ सेवा के साथ-साथ गोबर से निर्मित धूप, अगरबत्ती, ऑर्गेनिक खाद, हवन सामग्री आदि बनाकर एक ऐसा मॉडल तैयार करने का प्रयत्न किया जा रहा है जिससे गौ वंश को वृद्धावस्था में बाहर न छोड़ा जाए और सड़कों पर घूम रही गौ माताओं को भी संरक्षण प्राप्त हो, एवं इसी मॉडल पर पर हम अन्य स्थानों पर भी गौशाला एवं गौ सेवा संस्थान खोलने के लिए तत्पर हैं। गौ सेवा एवं संरक्षण लिए पहले से सुचारु रूप से चल रही गौशालाओं के भी कुछ पीड़ित गौ माताओं को भी संरक्षण दिया जा सकता है। इस मॉडल के प्रसार के साथ समाज में पहले से सुचारु रूप से चल रही गौशालाओं में भी व्यापार के साथ सेवा भी हो सकेगी एवं इस पहल को समाज में सराहना मिलेगी एवं गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, एवं दानदाता समाज भी गौ माताओं के संरक्षण के लिए आगे आयेंगे।
इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य गौ माता की सेवा और संरक्षण करना है, जैसा कि हमारे शास्त्रों में वर्णित है। गौ माता की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। देव भूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट के माध्यम से हम इस कर्तव्य को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस संस्थान में गौ माताओं के लिए खाद्य सामग्री से संबंधित विशेष सुविधाएं एवं देखभाल की विशेष व्यवस्था की गई है। संस्थान के सदस्य गौ माता की देखभाल और सेवा में तत्पर रहेंगे। इसके अलावा, संस्थान में गोबर से निर्मित उत्पादों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे गौ माता की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी हो सके।
इस संस्थान के उद्घाटन के साथ ही, हमारे समाज में गौ सेवा के प्रति एक नई जागरूकता की शुरुआत हुई है। देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य रिसोर्स पर्सन नवीन नेगी बताया गया कि  देहरादून में सुशीला गौ सेवा संस्थान के माध्यम से गो वंश संरक्षण के साथ गोबर एवं गोमूत्र के उत्पाद तैयार कर रोजगार के अवसरों का सृजन करेंगे उन्होंने आशा जताई कि सुशीला गौ सेवा संस्थान गौ सेवा और संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

Devbhoomi Jankalyan and Seva Trust is creating employment opportunities by preparing products from cow dung and cow urine along with cow conservation through Sushila Gau Seva Sansthan in Dehradun.