देहरादून : छापे में एकाउंटेंट के घर मिले इतने नोट कि पुलिस को मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत अकाउंटेंट के घर से पुलिस को नोटों की इतने बंडल मिले कि गिनती करते-करते पुलिसकर्मियों के हाथ थक गए। स्थिति ये हुई कि रूपये गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है। आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है। प्रकरण में आगे की जांच आयकर विभाग करेगा। घटना नेहरू कॉलोनी की है। जहां पुलिस ने निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से 1 करोड़ 70 लाख रुपये बरामद किए। पूछताछ शुरू हुई तो अकाउंटेंट नकदी के बारे में कुछ भी नहीं बता सका, न ही इसे लेकर उसने कोई दस्तावेज दिखाए। ऐसे में पुलिस ने नकदी अधिग्रहित कर ली और आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचित किया। बताया जाता है कि पुलिस को फ्रेंड्स एनक्लेव स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में नकदी रखे होने की सूचना मिली थी।