ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव, भाजपा के चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा त्यागपत्र

✍️हरीश मैखुरी

हलांकि मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी को आधे दर्जन से अधिक विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट सबसे सुरक्षित मानी जा रही थी। उसी क्रम में आज भाजपा के चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र दिया।अब यह तय है कि मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी चंपावत से ही चुनाव लड़ेंगे।

     बता दें कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने भी मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की घोषणा की थी, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने ने सदाशयता के लिए हरीश धामी का आभार जताया लेकिन अपने लिए चंपावत सीट पर ही सुरक्षित लगी। 

कैलाश गहतोड़ी के त्यागपत्र पर अल्मोड़ा सांसद अजट टमटा ने कहा कि “मेरी संसदीय क्षेत्र चम्पावत के माननीय विधायक कैलाश गहतोड़ी जी द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु अपनी विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र देना यह सराहनीय और साहसिक निर्णय है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। विधानसभा क्षेत्र में उनके इस निर्णय के लिए उनका आभार, अब आप भूतपूर्व नही मेरे लिए अभूतपूर्व हो कैलाश जी”