अल्मोड़ा, 25 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अल्मोड़ा भ्रमण के समय न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता मंदिर (चितई) में पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की मंगल कामनाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। उन्होंने चार धाम यात्रा के सफल एवं निर्विध्न रूप से संचालन हेतु न्याय प्रिय देवता गोल्ज्यू देवता से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राज्य की उन्नति एवं समृद्धि के लिए मंदिर में घंटी एवं पत्र भी चढ़ाया।
इस दौरान सांसद श्री अजय टम्टा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी श्री कैलाश शर्मा, डीसीबी चेयरमैन श्री ललित लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रवि रौतेला समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता,
जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे। (सूचना)
उत्तरकाशी 25 अप्रैल 2023
चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों द्वारा चलते वाहनों से सड़क के किनारे प्लास्टिक बोतले एवं खाद्य पदार्थों के रैपर आदि फेंके जाते है। जिससे पर्यावरण दूषित होने की प्रबल संभावना होती है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यात्रा पड़ाव एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों किनारे अव्यवस्थित प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण एवं स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त बनाएं रखने के निर्देश दिए है। इस सम्बंध में विकास भवन में स्वच्छता कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक रमेशचंद्र सिंह को नामित किया गया है। साथ ही स्वच्छता कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर -7302276833 को भी चालू रखा गया है। कंट्रोल रूम में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। जिनके द्वारा यात्रा पड़ाव पर तैनात पर्यावरण मित्रों, सफाई कर्मी एवं सफाई निरीक्षकों व सुपरवाइजर से नियमित समन्वय स्थापित किया जाएगा। सफाई व्यवस्था के अनुश्रवण एवं निगरानी पंचायत राज विभाग, स्वजल एवं जिला पंचायत की निर्धारित की गई है यात्रा पड़ाव के मुख्य बाजारों एवं कस्बों में प्लास्टिक एकत्रीकरण हेतु दुकानदारों एवं होटल व्यवसायियों को स्वज़ल एवं जिला पंचायत के द्वारा थैले वितरित किए जा रहे हैं। ताकि प्लास्टिक कूड़ा थैले में भरकर उसका काम्पेक्टर के माध्यम से उचित निस्तारण किया जा सकें।(सूवि)
राज्य में सतत विकास लक्ष्यों को त्वरित गति देने तथा यथावश्यक नीति नियोजन सम्बन्धित पहलुओं पर तकनीकी सहयोग देने एवं विभिन्न विभागों में आवश्यकतानुसार तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने क्षमता विकास, साक्ष्य आधारित नियोजन आदि में सहयोग देने के सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रतिनिधि श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव, नियोजन द्वारा यू०एन०डी०पी० भारत के स्थानिक प्रतिनिधि सुश्री सोको नोडा के साथ एक अंब्रेला एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसी क्रम में नियोजन विभाग के अन्तर्गत गठित सी०पी०पी०जी०जी० में भी सतत विकास लक्ष्य, पॉलिसी रिसर्च आदि तकनीकी सहयोग के लिए एमओए हस्ताक्षरित किया गया।
एमओयू हस्ताक्षर के दौरान सुश्री सोको नोडा द्वारा अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य यूएनडीपी के लिए एक प्रीमीयर राज्य के रूप में है, जहाँ वर्ष 2017 से यूएनडीपी राज्य के विभिन्न विभागों के साथ अम्ब्रेला एमओयू के अन्तर्गत राज्य के त्वरित समाजार्थिक विकास में आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान कर रहा है। यूएनडीपी द्वारा जहाँ एक ओर राज्य सरकार के साथ मिलकर सतत विकास लक्ष्यों को गति देने हेतु अनुश्रवण एवं मूल्यांकन व्यवस्था तथा कार्ययोजनाऐं तैयार करने हेतु सहयोग दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राज्य में रोजगार सृजन, उद्यमशीलता को बढ़ाने हेतु कौशल विकास, एस०आर०एल०एम० पी०एम०यू० गठन, कृषि एवं उद्यानीकरण में सहयोग, जलवायु परिर्वतन के अन्तर्गत सिक्योर हिमालया प्रोजेक्ट आदि पर कार्य किया जा रहा है।
सचिव, नियोजन, श्री आर0 मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा यू०एन०डी०पी० से अपेक्षा की कि वें राज्य में एस०डी०जी० क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के साथ-साथ जेंडर समावेशी, जेंडर बजटिंग तथा राज्य की आवश्यकता अनुसार पॉलिसी रिसर्च एवं देश-विदेश के विकास के सफल प्रयोगों (बेस्ट प्रेक्टिसेज) के अनुसार भी विभिन्न विभागों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
एमओयू हस्ताक्षर के दौरान सी०पी०पी०जी०जी० के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ0 मनोज कुमार पंत, यूएनडीपी के राज्य प्रमुख डॉ० प्रदीप मेहता, पॉलिसी विशेषज्ञ श्री कुमार राजेश आदि मौजूद थे।
[4/25, 19:36] +91 70550 07045: *देहरादून 25 अप्रैल, 2023(सू. ब्यूरो)*
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में विशेष सहायता योजना के तहत् योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के उपयोग प्रमाण पत्र (यूसी) शीघ्र भेजे जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि फेस 2 के प्रस्तावों को भेजे जाने की अंतिम तिथि 5 मई है। उन्होंने सभी विभागों से शीघ्र प्रस्ताव भेजे जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए साप्ताहिक समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग द्वारा एएनपीआर कैमरा लगाए जाने के प्रस्ताव के सम्बन्ध में अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि आईटीडीए और परिवहन विभाग एएनपीआर के लिए एक एकीकृत प्रणाली और कंट्रोल रूम तैयार करे।
इस अवसर पर सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री दिलीप जावलकर एवं डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। (सूवि)