चमोली –विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर  निकली गयी जनजागरूकता रैली

रिपोर्ट— संदीप — चमोली

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डाली लगोण, तुमारी समोण  के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय मटई में गोष्टी का आयोजन किया गया I गोष्टी में  पर्यावरण संरक्षण के लिये आम लोगों की भागीदारी पर जोर दिया गया I वही दूसरी ओर थराली के बिभीन सरकारी संस्थाओं ओर सामाजिक संगठनों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण रेली का आयोजन किया गया। जिसमें बन बिभाग थराली, पिंडर घाटी बधाडी संस्था, सतलुज जल बिधुत निगम के साथ हि क्षेत्र की  महिला मंगल दलों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया I

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल भवन, गोपेश्वर के बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के लिये आम लोगों की भागीदारी पर जोर दिया। बाल भवन के बच्चों ने पर्यावरण के संरक्षण तथा संबर्द्धन के लिये बाल भवन से बस स्टेशन, मंदिर मार्ग, पुलिस लाइन, डिग्री कालेज होते हुए वापस बाल भवन तक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बच्चों के द्वारा आम लोगों से पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिये जाने की अपील की। इसके बाद बाल भवन में गोष्ठी व चित्र कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को बाल भवन द्वारा पुरूस्कार भी दिये गये।