चमोली- हम भी वोट देना चाहते हैं साहब , पोलिंग बूथ बना दीजिये !

रिपोर्ट–संदीप कुमार , चमोली 

स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से भले ही मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हो , लेकिन जब मतदान केंद्र गांव से 10 किलोमीटर दूर हो तो भला  ऐसे में कैसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा I

 मामला चमोली जिले के देवाल  ब्लॉक के बेरा धार गांव की बमोटिया तोक का है Iयहां पर 150  से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं I इसमें कुछ बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैI  इनका नजदीकी मतदान केंद्र लगभग 10 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय बेराधार में है I  ग्रामीण पिछले कई सालों से  प्राथमिक विद्यालय   बमोटिया   में ही पोलिंग बूथ बनाने की मांग कर रहे हैं ,लेकिन उनको केवल आश्वासन ही मिलताआ रहा है I अभी तक उनके गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया हैI   ग्रामीणों ने इस बार भी जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालयबेराधार से हटाकर प्राथमिक विद्यालय   बमोटिया  में ही बनाया जाए ताकि वे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें I गांव के सुजान नाम रमेश राम ,हीरा राम आदि ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम तो चला रहा है,  लेकिन जब मतदान केंद्र ही इतना दूर हो तो ऐसे में कैसे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा I उनका  कहना है कि मतदान केंद्र उनके यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूर है ,जंगल का रास्ता होने के कारण ग्रामीण वोट देने नहीं जाते I यदि मतदान केंद्र गांव में ही बन जाता तोग्रामीण  अधिक से अधिक मतदान करते और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करतेI 
क्या कहते हैं अधिकारी 
स्वीप कार्यक्रम के चमोली जिले के नोडल अधिकारी डॉ एम एस सजवान  का कहना है कि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र दिया है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगाI