चमोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,तीन शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट–संदीप    

चमोली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है I  20 जनवरी  की  रात्री को नारायण बगड़ से श्री पुष्कर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम टेटुडा तहसील नारायण बगड़ जनपद चमोली की  मोबाइल की  दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की  खिड़की तोड़कर मोबाइल फोन, चार्जर, एयर फोन, विडिओ केमरे आदि सामान चोरी कर लिये गये थे।उक्त चोरी के सम्बन्ध में वादी श्री पुष्कर सिंह द्वारा थाना थराली पर मु.अ.सं. 3/18 धारा 457/380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।
        उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट द्वारा क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री मिथिलेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष थराली श्री शशि भूषण जोशी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा cctv फुटेज, तकनीकी सहयोग ,होटल धर्मशालाओ की चेकिंग, बाहरी एवं नेपाली व्यक्तियों की  छानबीन व पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों से गहनता से पूछताछ की गयी।
          गुरूवार १ फरवरी  को थराली पुलिस एवं एस.ओ .जी.टीम चमोली ने मुखबिर की सूचना पर नारायण बगड़ क्षेत्र से तीन अभयुक्तों को चोरी किया गया *पूरा माल 82 मोबाईल फोन ,39 ईयर फोन,73 मोबाइल चार्जर ,01 स्टील केमरा ,01 बड़ा विडिओ केमरा तथा खिड़की तोड़ने में प्रयुक्त 02 आला नकब* सहित गिरफ्तार किया गया व शत प्रतिशत बरामदगी की गई। पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा पुलिस टीम को  उत्साह वर्धन हेतु 2500 रु.नकद इनाम देने की घोषणा की हैI दस दिनों के भीतर चोरों को पकड़ने पर ब्यापार संघ नारायणबगड़ और स्थानीय निवासियों ने चमोली पुलिस की प्रशंसा की है I

*नाम पता अभियुक्त गण* 
*[1]*- इन्द्र बुडा पुत्र नवल बुडा उम्र 21 वर्ष निवासी चोमाली थाना चौमाली जिला कैलाली आँचल सेती, नैपाल, हाल पता शीशमहल ग्राम सेरसी थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग ।
*बरामद माल* 29 फोन, 23 ईयर फोन, 17 चार्जर, 01 स्टील कैमरा, 01 आला नकब ।
*[2]* प्रेम बुडा पुत्र रोशन उम्र 19 वर्ष ग्राम तौली थाना मरतडि जिला किमनी आँचल सेती नेपाल , हाल पता शीशमहल ग्राम  सेरसी थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग ।
*बरामद माल* 19 फोन, 42 चार्जर, 04 ईयरफोन ।
*[3]*. मोती पुत्र दिल बहादुर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सेरा जाजरकोट नेपाल हाल पता शीशमहल ग्राम सेरसी थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग 
*बरामद माल* – 34 फोन ,14 चार्जर ,12 ईयर फोन , 01 बड़ा विडिओ केमरा ,एक आला नकब

*बरामद माल की कीमत* – करीब 5 लाख

*अपराध करने का तरीका -* अभियुक्त गण ध्याडी मज़दूरी के बहाने पीछे से आसानी से टूटने वाली मोबाइल फोन की दुकानों की दिन में रैकी करके रात्री में चोरी करते हैं एवं चोरी किये गये सामान को जंगल में छुपा देते हैं। 
*पुलिस टीम* 
1- उप.नी.श्री शशि भूषण जोशी – थानाध्यक्ष थराली 
2- उप.नि. हेमकान्त सेमवाल – चौकी प्रभारी नारायण बगड़ 
3- उप. नि. अमित नौटियाल 
आरक्षी सुमन राणा , सुरेन्द्र , सुखपाल(थाना थराली) 
आरक्षी किरन ,धिरेँद्र ,विपिन ( एस.ओ.जी. चमोली )