चमोली – शिल्पकार सभा व मूलनिवासी संघ का आंदोलन तेज, बैठे आमरण अनशन पर

शिल्पकार सभा व मूलनिवासी संघ का आंदोलन तेज, बैठे आमरण अनशन पर


9 जुलाई से चला आ रहा शिल्पकार सभा व मूलनिवासी संघ का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा I पदोनति मे आरक्षण ,उपनल द्वारा की जा भर्तियों में अनुसूचित जाति जन जाति के लिए आरक्षण की मांग, प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण से बेघर हुए लोगों के पुर्नवास की व्यवस्था जैसी मांगो का लेकर धरने पर बैठे बस्ती लाल और मोहन लाल कन्याल ने आज से आमरण अनशन शुरू कर किया । उनका कहना है कि शासन प्रशासन के द्वारा आज भी अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के साथ आजादी के 72 वर्ष पूर्ण होने पर अन्याय अत्याचार शोषण उत्पीड़न जारी है। संविधानिक ब्यवस्था नीति निदेशक तत्व की अनदेखी की जा रही है ।जब तक अनुसूचित जाति जन जाति के लोगो के साथ न्याय नही किया जाता है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा ।