चमोली : मैखुरा निवासी BSF जवान विनोद डिमरी का जैसलमेर राजस्थान बार्डर पर बलिदान पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा कर्णप्रयाग, जनपद में पसरा शोक

 अत्यंत वेदनामय और हृदयविदारक घटना बीएसएफ BSF के जवान विनोद डिमरी पुत्र श्री श्यालकराम डिमरी (बिनुभाई) ग्राम मल्ला मैखुरा तहसील कर्णप्रयाग जिला चमोली उत्तराखंड  राजस्थान जैसलमेर में शहीद हो गया है। भगवान पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे। इस दुख की घड़ी में शोका कुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। मैखुरा के ग्राम प्रधान ने अवगत कराया कि ‘BSF जवान विनोद डिमरी का पाार्थि देह आज सांय तक कर्ण प्रयाग पहुंचेगी। उनका अंतिम संस्कार पैतृक घाट लगासू में होगा। पार्थिव शरीर पहुंचते ही सभी को सूचित किया जायेगा।’

अत्यंत असहनीय दुःख हमारे गांव का सुपुत्र मां भारती के लिए शहीद पुण्य आत्मा को भगवान अपने चरणों में समर्पित करें ओर परिवार को इस दर्द नाक मृत्यु को सहने की क्षमता दें। सभी गांव वासी इस दुःख में परिवार के साथ हैं, शहीद का श्रेष्ठ बलिदान देश सेवा में काम आया मां भारती की सेवा में न्यौछावर ऐसे महान सपूत को शत् शत् नमन ॐ शांति।। 

बीएसएफ जवान के पिता स्वर्गीय श्री शालिग्राम डिमरी एक अच्छे किसान और श्रेष्ठ पशुपालक थे। उनकी माता गांव की श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और गांव भर में गर्भवती माताओं का प्रसव कराने वाली कुशल दाई है गांव की गर्भवती महिलाओं की एक तरह से वे परफेक्ट डॉक्टर हैं। आज उनको लगे पुत्र शोक से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस कारण न केवल कांडा मैखुरा गांव में अपितु जनपद चमोली में ही मातम पसर गया है। गांव में तो इस तरह की यह पहली अनहोनी है। नियति की ऐसी क्रूरता नेे सारे गांव के ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। BSF का शहीद जवान अपने पीछे विधवा पत्नी तीन बालिकाएवृ और द्ध माता छोड़ गया है।  नियमित अभ्यास के दौरान चोटिल होने से उनकी मृत्यु हुई वे छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। 

ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से इस संसाधन विहीन परिवार की भरपूर आर्थिक सहायता और स्वर्गीय विनोद डिमरी की पत्नी को उत्तराखंड सरकार में सेवा का अवसर प्रदान करने का अनुरोध करता है। ✍️हरीश मैखुरी