आज का पंचाग आपका राशि फल, चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार, गौ रक्षकों की छवि खराब करने के लिए उछाला मोनू मानेसर का नाम!, अरब देशों द्वारा नहीं की जा रही कंगाल पाकिस्तान की सहायता ये है कारण!

​ ​चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार

𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝

                  *श्री हरिहरो* 

                *विजयतेतराम*

          *🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*

      *🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓*

*_गुरुवार, २३ फरवरी २०२३_*

*⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⊰⧱⊱⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓⏓*

 

सूर्योदय: 🌄 ०६:५३

सूर्यास्त: 🌅 ०६:१२

चन्द्रोदय: 🌝 ०८:५०

चन्द्रास्त: 🌜२१:३८

अयन 🌖 उत्तरायणे

(दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🎋 बसंत

शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०७९ (नल)

मास 👉 फाल्गुन

पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 चतुर्थी (२५:३३ से

पञ्चमी)

नक्षत्र 👉 रेवती (२७:४४ से

अश्विनी)

योग👉शुभ(२०:५८ से शुक्ल

प्रथम करण👉वणिज(१४:२३तक

द्वितीय करण👉विष्टि(२५:३३तक

*◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कुम्भ

चंद्र 🌟 मेष (२७:४४ से)

मंगल🌟वृष(उदित,पश्चिम,मार्गी)

बुध🌟मकर(उदित,पूर्व,मार्गी)

गुरु🌟मीन(उदित,पूर्व,मार्गी)

शुक्र🌟 कुम्भ(उदित,पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ 

(अस्त, पश्चिम, मार्गी)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

*◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎*

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०८ से १२:५३

अमृत काल 👉 २५:२७ से २६:५८

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 पूरे दिन

रवियोग 👉 ०६:५० से २७:४४

विजय मुहूर्त 👉 १४:२४ से १५:०९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०९ से १८:३४

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:११ से १९:२७

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०५ से २४:५५

राहुकाल 👉 १३:५६ से १५:२१

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०६:५० से ०८:१५

होमाहुति 👉 बुध

दिशाशूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 पाताल (२५:३३से पृथ्वी)

भद्रावास 👉 मृत्यु (१४:२३ से २५:३३)

चन्द्रवास 👉 उत्तर 

शिववास 👉 क्रीड़ा में (२५:३३ से कैलाश पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग

३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत

७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर

३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग

७ – शुभ ८ – अमृत

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (दही का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

पंचक समाप्त २७:४४ पर, विनायक चतुर्थी, गृहप्रवेश मुहूर्त प्रातः ०७:१५ से दोपहर १२:४० तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २७:४४ तक जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (दे, दो, च, ची) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार (चू) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त 

कुम्भ – ३०:२३ से ०७:४९

मीन – ०७:४९ से ०९:१२

मेष – ०९:१२ से १०:४६

वृषभ – १०:४६ से १२:४१

मिथुन – १२:४१ से १४:५६

कर्क – १४:५६ से १७:१८

सिंह – १७:१८ से १९:३६

कन्या – १९:३६ से २१:५४

तुला – २१:५४ से २४:१५

वृश्चिक – २४:१५ से २६:३५

धनु – २६:३५ से २८:३८

मकर – २८:३८ से ३०:१९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०६:५० से ०७:४९

शुभ मुहूर्त – ०७:४९ से ०९:१२

मृत्यु पञ्चक – ०९:१२ से १०:४६

अग्नि पञ्चक – १०:४६ से १२:४१

शुभ मुहूर्त – १२:४१ से १४:५६

रज पञ्चक – १४:५६ से १७:१८

शुभ मुहूर्त – १७:१८ से १९:३६

चोर पञ्चक – १९:३६ से २१:५४

शुभ मुहूर्त – २१:५४ से २४:१५

रोग पञ्चक – २४:१५ से २५:३३

शुभ मुहूर्त – २५:३३ से २६:३५

मृत्यु पञ्चक – २६:३५ से २७:४४

अग्नि पञ्चक – २७:४४ से २८:३८

शुभ मुहूर्त – २८:३८ से ३०:१९

रज पञ्चक – ३०:१९ से ३०:४९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज दिन के आरंभिक भाग में लाभ की संभावना बनेगी परन्तु दिन चढ़ते अधिकांश संभावनाएं निराशा में बदल जाएगी कार्य क्षेत्र पर आप अथवा किसी सहकर्मी से कोई त्रुटि होने के कारण हानि हो सकती है। एक बार स्थिति बिगड़ने पर कारोबार चाह कर भी नही संभाल सकेंगे। फिर भी खर्च निकालने लायक आय संध्या के आस-पास हो जाएगी। आज आपका मन अनैतिक कार्यो की ओर ज्यादा भटकेगा सतर्क रहें मान हानि हो सकती है। परिवार में भी आज किसी भी प्रकार से नुकसान होने की संभावना है। मामूली बातो की तूल ना दे आज वैसे ही परिजनों का दिमाग खराब रहेगा।

  

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपको सामाजिक एवं सरकारी कार्यो से लाभ मिलेगा लेकिन आलस्य भी आज अधिक रहेगा सातः ही कार्य मे विघ्न डालने वाले भी अधिक ही रहेंगे जिससे विलम्ब अथवा कार्य हानि भी हो सकती है। भागीदारी के व्यवसाय में अधिक लाभ की संभावना रहेगी साथ ही शेयर आदि कार्यो में निवेश निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। कार्यभार अधिक होने से थकान अथवा शरीर के अंगों में दर्द की शिकायत होगी। पारिवारिकजन किसी लंबी यात्रा की योजना बनाएंगे लेकिन अभी इसमे कुछ व्यवधान जरूर आएगा। खर्च अधिक रहेंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन कुछ घरेलू छोटी मोटी बातो को छोड़ उत्तम ही रहेगा। कार्य व्यवसाय में आरम्भ में निर्णय लेने में दुविधा होगी परन्तु बाद में नतीजे आपके पक्ष में ही रहेंगे सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग नही मिलेगा फिर भी अपने दम पर किसी भी कार्य को पूर्ण करने का सामर्थ्य रखेंगे। धन लाभ आशाजनक रहने से आवश्यकताओं की पूर्ति भी आसानी से कर सकेंगे। मध्यान पश्चात सेहत अकस्मात बिगड़ सकती है लेकिन व्यस्तता के कारण इसकी अनदेखी बाद में ज्यादा परेशान करेगी। परिवार में इच्छा पूर्ति ना करने पर नाराजगी रहेगी। भाई बंधुओ से मतभेद बढ़ने की संभावना है।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप मांगलिक कार्यो में उपस्थिति देंगे धार्मिक पूजा पाठ के साथ ही तंत्र मंत्र में रुचि रहेगी। आज परिस्थिति चाहे कैसी भी हो आप स्वयं को उसके अनुसार ढाल लेंगे फिर भी हित शत्रुओ से सावधान रहें बेवजह परेशान करने वाले आज अधिक मिलेंगे। व्यवसाय में आरंभिक मंदी के बाद मध्यान से गति आएगी धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। कुछ दिनों से लटकी मनोकामना की पूर्ति जल्द ही कर सकेंगे। घर मे सुख के साधनों की खरीददारी की योजना बनेगी। आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण घर मे कहा सुनी हो सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन उठापटक वाला रहेगा। सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा जिससे कार्य करने का उत्साह नही बनेगा। कार्य क्षेत्र पर आज घरवालों अथवा मित्रो की सहायता लेनी पड़ सकती है। धन लाभ तो होगा परन्तु व्यर्थ के खर्च भी अधिक होने से तुरंत चला भी जाएगा। आज दवाइयों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। किसी सामाजिक आयोजन में जाने की योजना बनेगी जिसे टालने की कोशिश वातावरण अशांत करेगी। गृहस्थ में आज बाहर की अपेक्षा अधिक आराम महसूस करेंगे। आस-पड़ोसियों से आज किसी सदस्य के कारण विवाद होने की संभावना है। यात्रा अंत समय पर टलेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय अच्छा चलने से धन की लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु आज अकस्मात किसी कारण से क्रोध भी आ सकता है जिससे आस-पास का वातावरण कुछ समय के लिए अशांत बनेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी लेकिन अपनी व्यवहार कुशलता से इस पर विजय पा लेंगे। किसी के द्वारा आपको भ्रमित किया जा सकता है सतर्क रहें। मध्यान के बाद का समय अत्यधिक व्यस्त रहेगा धन की आमद भी इसी समय बढ़ेगी। बाहर घूमने की योजना बनेगी घर मे थोड़ी बहुत खींचतान हो सकती है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपके लिए आज दिन का आरंभ थोड़ी प्रतिकूलता वाला रहेगा किसी प्रियजन के कारण मानसिक दुख पहुचेगा मामूली झड़प भी हो सकती है। इसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा विवेक से काम करेंगे। व्यवसाय में आज का दिन आशानुकूल नही रहेगा सोची हुई योजनाओ में आशा से कम लाभ मिलेगा कुछ कार्य विलम्ब होने पर आगे के लिए टलेंगे। अधिकांश समय आप विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखेंगे लेकिन कुछ एक मामलों में धैर्य टूटने पर अशांति फैल सकती है। घर का वातावरण स्वार्थ से भरा रहेगा फिर भी संध्या के समय थोड़ी शांति रहेगी। 

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप अपनी व्यवहार कुशलता से कार्य क्षेत्र पर लाभ की स्थिति बनाएंगे। आज आप किसी भी हालत में हाथ आये कार्य को बिना लाभ कमाए जाने नही देंगे। सहकर्मी आपसे किसी कारण से परेशान हो सकते है फिर इसकारण भी कार्यो को प्रभावित नही होने देंगे। आज उधारी को लेकर किसी से तकरार हो सकती है धैर्य धारण करें अन्यथा बाद में ग्लानि होगी। आज बाहर के लोगो को आकर्षित करना जितना आसान रहेगा इसके विपरीत घर के सदस्यों को खुश रखना उतना ही कठिन रहेगा। घर के बुजुर्ग किसी कार्य मे रोड़ा डालेंगे जिससे बहस की स्थिति बनेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए कुछ ना कुछ परेशानी खड़ी करेगा। बचते बचते बेवजह कलह होने से मन अशांत रहेगा। व्यवहार में रूखापन आज कुछ ज्यादा ही रहेगा जिससे आस पास के लोग आपसे दूरी बनाना चाहेंगे लेकिन आज आपकी सहायता की आवश्यकता किसी को अवश्य पड़ेगी स्वार्थ से ही सही लोग आपके आस पास चक्कर लगाते रहेंगे जब तक स्वार्थ पूर्ति ना हो इसके बाद कोई नही पूछेगा। सेहत में भी आज खराबी रहेगी सर अथवा दांत सम्बंधित व्याधि से कष्ट होगा। घर मे मौन रहने का प्रयास करें बाहर भी आवश्यकता पड़ने पर भी बोले शांति बनी रहेगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा आय एक से अधिक साधनों से होगी। धन कमाने के लिए आज आप गलत साधन अपनाने से भी नही चूकेंगे लेकिन फिर भी सफ़लता अवश्य मिलेगी। मध्यान तक थोड़ा परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इसके बाद इसका फल मिलना शुरू हो जाएगा रात्रि तक रुक रुक कर धन की आमद होती रहेगी आज काम काज की लेकर शरीर की भी चिंता नही रहेगी। मित्र परिजनों के साथ बाहर घूमने भोजन आदि के प्रसंग बनेंगे लंबी यात्रा की योजना बनेगी। रात्रि के समय सेहत गड़बड़ हो सकती है। 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप सहयोगी अथवा किसी परिजन के रूखे व्यवहार से दुखी रहेंगे। जिस कार्य को करने की जल्दी होगी उसी में विलंब होगा कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था रहने से उचित लाभ से वंचित रह सकते है फिर भी आवश्यकता अनुसार धन लाभ हो ही जायेगा। नौकरी पेशा जातक आज कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे आप आज फिजूल खर्च से बचें अन्यथा धन संबंधित परेशानी बनेगी। व्यवसायी वर्ग संध्या के आस पास अच्छा लाभ कमा सकेंगे शेष दिन कार्य मंदा रहेगा। घरेलू वातावरण में थोड़ी गरमा गर्मी हो सकती है फिर भी स्थिति ज्यादा खराब नही होगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन वैसे तो स्थिति में सुधार आएगा फिर भी मानसिक रूप से आज चंचलता अधिक रहने से बने बनाये कार्य की स्वयं की गलती से बिगाड़ लेंगे बाद में इसका पछतावा भी रहेगा। धन लाभ आज किसी ना किसी तरह हो ही जायेगा। प्रलोभन में आकर आज कुछ अनैतिक कार्य भी कर सकते है शीघ्र इससे लाभ होता दिखेगा लेकिन बाद में कोई उलझन अवश्य छोड़ कर जाएगा। दोपहर बाद व्यावसायिक स्थिति बेहतर होगी बिक्री बढ़ने से आय भी बढ़ेगी। आज आय के नवीन साधन भी विकसित होंगे। घर मे किसी से बिगाड़ होने की संभावना है कम बोले।

*◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎◎

*मोनू मानेसर जैसे लोग हमारे लिए उतना ही मायने रखते हैं जितना राम मंदिर आंदोलन के लिए कोठारी बंधु। आज हरियाणा के पलवल में मोनू मानेसर के मामले को लेकर हिंदू महापंचायत बैठ रही है। देशभर से इस महापंचायत को समर्थन मिलना चाहिए था। यदि मोनू मानेसर के साथ राजस्थान पुलिस थर्ड डिग्री करने में सफल हो जाती है तो कल को हमारे मुद्दे की रक्षा में कौन खड़ा होगा?

सोशल मीडिया के पेज से लेकर अखबार के मध्य पृष्ठ तक केवल संपादकीय लिखने से किसी मामले का जमीनी हल नहीं होता। हमें जमीन पर भी काम की उतनी ही आवश्यकता है। ऐसा नहीं है कि आज बैठ रही हिंदू महापंचायत कानून के खिलाफ संविधान के खिलाफ जाना तय कर लिया है। सत्य यह है कि उनकी मांग भी संवैधानिक है।

षड्यंत्र के तहत मोनू मानेसर का नाम एफआईआर में डाला गया है। इस ग्राउंड पर तीन मांगे हैं- पहला कि मोनू मानेसर के साथ कोई थर्ड डिग्री टॉर्चर नहीं किया जाएगा। दूसरा मोनू मानेसर को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। और तीसरा मोनू मानेसर के साथ उनके साथियों को किसी प्रकार परेशान नहीं किया जाएगा। इन तीनों शर्तों के साथ ही पलवल की आज की महापंचायत राजस्थान पुलिस को अपना मोनू मानेसर सौंप सकती है।

बड़ी बात है कि दूसरी तरफ ओवैसीवादी संगठन की भी आज हुंकार है। आज मोनू मानेसर के खिलाफ देश भर का ओवैसी जब किसी मुद्दे को लेकर बैठ सकता है तो मोनू मानेसर को देशभर का हिंदू समर्थन क्यों नहीं कर सकता? ओवैसीवादी संगठन की एकमात्र जिद्द पर एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम डाला गया। जो कि बिल्कुल षड्यंत्र पूर्वक है।

गौ रक्षकों की छवि को एक फर्जी नैरेटिव के माध्यम से मवाली की छवि बना दिया गया है। मसला केवल मोनू मानेसर के गौ रक्षक होने का नहीं है। मसला इस प्रमाणीकरण का है कि सनातन समाज के लोग भी अब जमीन पर उतर कर अपना अधिकार खोजना जानते हैं। अब वे ऐसे कायर ना रहे जैसा गांधी कहते थे, “..औसत हिंदू कायर होता है।”

अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253

अपडेट समाचार ये भी आ रहा है कि भिवानी हत्याकांड को लेकर बुधवार को हथीन की अनाज मंडी में चल रही महापंचायत में जुटे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हिंदू संगठनों ने ऐलान किया कि वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने देंगे। इसी बीच राजस्थान पुलिस ने इस मामले में वॉन्टेड की नई लिस्ट जारी करते हुए मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला को क्लीन चिट दे दी। नई लिस्ट में इन दोनों के नाम नहीं हैं।

साभार…#अल्लाह_के_नाम_पर_दें_दें_रे_बाबा
गल्फ के अमीर कसाई देश सऊदी यूएई और कतर भुखड़ नंगड़ पाकिस्तान को मरता देखकर भी मदद को आगें नही आ रहे इस का सबसे बडे़ कारणों मे एक बड़ा कारण ये है कि वे पाकिस्तान अफगानिस्तान और बंग्लादेश में बसे कंवर्टेड कसाइयो को दूसरे दर्जे का नापाक कसाई समझ भारतीय उपमहाद्वीप के कसाइयों को ना तो अपनें देश की नागरिकता देंते हैं ना ही कोई रिश्तेदारी भाईचारा रखते हैं बल्कि कह सकते हैं कि इन्हें कसाई मानते ही नही,आईओसी को बनानें वाले इन देसो ने कसाई शरिया कानून और अपनें अपने राज तंत्रो को बचानें के लिए ही IOC का गठन किया था,पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान को सिर्फ गुलामों की तरफ इस्तेमाल किया जाता है थोडी भी चूंचपड करनें पर ही फांसी के फंदे पर लटका देते है…?
आंकड़े बताते हैं इन कसाई देशों ने सब से ज्यादा पाकिस्तानियों को लटकाया है फांसी पर,आज पाकिस्तान अपनी कुकर्मी सजा भुगत रहा है,देश की कंगाली उसे कभी भी दिवालिया डिक्लेयर कर सकती है पाकिस्तान के पास मात्र एक अरब डॉलर ही बचा है कोई भी अमीर कसाई देश इन इमाम वालों की मदद नही कर रहा ना ही IMF के लोन का गारंटर बन रहा है बेल आउट पैकेज की बात तो बहुत दूर की है जो पाकिस्तान भारत पर हमेशा चढ़ कर रहता था मोदी के कुटनीतिक संबंधो नें उसे दुनिया में अलग थलग करके रख दिया है,इन नो सालो में मोदी नें पाकिस्तान को अपाहिज पंगु बना छोड़ा है यहां तक कि जो चाइना पाकिस्तानी आयरन ब्रदर बनता था उसनें भी नये लोन रिकंस्ट्रक्शन से साफ इंकार कर पाकिस्तान में अपना दूतावास तक भी बंद कर दिया है…?
सीपेक और बीआरआई जैसी योजना बंद हो चुकी है चाईना भी जान चूका है उसका पैसा परियोजनायें सब डूब चुकी है इसलिए उसनें पाकिस्तान से पॉलिटिकल कम्यूनिकेशन बंद कर के उल्टा अपने पैसे की वापसी का दबाव बना रहा है पाकिस्तानी थुकलो को पहले गल्फ देशों में नौकरी मिल भी जाया करती थी लेकिन अब पाकिस्तानी कसाइयों की उपद्रवी एक्टिविटीयों को देखकर कोई सा भी देश पाकिस्तानियों को नौकरी तो बहुत दूर की बात है अपने देश में घुसने ही नही देंना चाहता जो है उन्हें पाकिस्तान वापस भेज रहा है,धुर्त मुफ्तखोर पाकिस्तान को अमेरिका मुफ्त अरबों डॉलर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर देंता रहा जिसका इस्तेमाल वो आतंकवादियो को पाल पोसने में लगा देते थे या राजनीतिक लूट खशोट मचा सेना का कोई अधिकारी उन पैसों का इस्तेमाल अपनी जरूरतों में करता था…?
कसाई हों या काफिर सभी देशों नें पाकिस्तानयों से दूरी बना ली है एक टर्की बचा हुआ था भुकंप में उसकी मदद करके मोदी जी नें उसे भी पाकिस्तान से दूर कर डाला,अक्सर सुनते रहते हैं इन जंगली जाहिल कसाइयो से एक सच्चा कसाई ना तो लूल्लाह के सिवाय किसी से डरता है और ना ही अपने पिछवाडे को उठाता है और पता है ये सच्चे कसाई है कोन,ये है भारतीय पाकिस्तानी बांग्लादेसी अफगानी एशियन के साथ दुनिया के अन्य हिस्सों में शरण पाकर मालिक होने का दावा करने वाले,क्या कभी किसी ने अरब शेखों को ऐसी शेखी बघारते देखा सुना,नही सुना होगा और ना कभी सुन पाओगे,इस तरह की डींगें सिर्फ और सिर्फ वो कटे फटे ही मारते हैं जिनके दादाओ ने तलवार की चमक देखते ही घुटनों के बल झुक चूतड़ उठाये कलमा पढ़ लिया अंग विशेष छिलवा लिए शिखा कटा ली और लगे चिल्लाने लूलाह हु हगबर हम किसी ने नही डरते काट देंगे फाड़ देंगे चीर देंगे हम धरती के मालिक हैं…?
और तुम्हारी दादी बोलूँ बताऊँ करूँ बयान…?
एक एक को बीस बीस ने रौंदा तब कहीं जा कर उस वाटिका में तुम्हारे अब्बू जैसा बीज पड़ा और पल्लवित हुआ ये तो वही बात हुई भिखारी के कटोरे में अठन्नीयां चवन्नीयां दस्सीयां पंजीयां दो पैसे एक पैसा कौन डाल गया भिखारी को खुद नही पता यहीं से एक शब्द की भी उत्तपत्ति हुई “हरामी” क्योंकि इस तरह की जो भी अकड़म बकडम बम्बे बो अस्सी नब्बे पूरे सौ औलादें हुई इन का कोई वाजिब अब्बू तो हुआ नही सब की सब हरामी औलाद हो सालो तुम्हारी दादी तो क्या तुम्हारे हल्लाह तक को नही पता तुम औलाद किस सुअर की हो कश्मीरी अब्दुल्ले,हसीनाये हैदरा बादी बकरे,दिल्ली में बैठे जामिया के सर्वेसूअर देश की झुग्गीयों झोंपडीयों में रहने वाले सभी कटे फटे इसी तरह बलात्कारो का गंध हो,डराते किसे हो…???

हुक्के वाले की जन्नत की एक सो तीस फिट लम्बी हुर की फोटो भी मिल गई आज फोटो के अनुसार पहले चढ़ाई को लेकर जेहादी सिया सुन्नी अहमदियों में धक्का मुक्की हो रही है..
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253