भारत में CAA अधिनियम लागू पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई, धामी कैबिनेट चारधाम यात्रा पर फोकस, माध्यमिक शिक्षा में सभी संबद्धीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त, माध्यमिक शिक्षा 692 पदों पर विज्ञप्ति

*CAA को लेकर अधिसूचना जारी, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना, 3 देशों के अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता**CAA नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019*

ऐसा कानून जिसके तहत दिसंबर 2014 से पहले तीन पड़ोसी देश…, 

पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों को मिलेगी नागरिकता, 

6 धार्मिक अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता, 

हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई को दी जाएगी नागरिकता

*CAA लागू होने के बाद यूपी के 14 ज़िलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. लखनऊ, बरेली, मेरठ, कानपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, शामली, प्रयागराज, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, गाजीपुर और वाराणसी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.🤷🏻‍♂️🆚*

*सूत्रों के अनुसार*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन नहीं होगा, मिशन दिव्यास्त्र को लेकर पीएम ने X पोस्ट पर दी जानकारी, पीएम मोदी ने DRDO वैज्ञानिकों को मिशन दिव्यास्त्र को लेकर बधाई दी,*

 *स्वदेशी तकनीक से विकसित है अग्नि – 5, अग्नि – 5 के सफलतापूर्वक परीक्षण पर दी बधाई, DRDO के वैज्ञानिकों पर गर्व है : पीएम*

*1* हरियाणा में PM ने द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, रोड शो निकाला; मोदी बोले- कांग्रेस चुनावी सरकार चलाती थी; घोषणा कर घोंसले में छुप जाती

*2* पूर्व की सरकारों में महिलाओं को उनके नसीब पर छोड़ दिया गया’, पीएम मोदी ने दी 10 हजार करोड़ की सौगात,नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली योजनाएं हैं

*3* द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाले मजदूरों से मिले पीएम, किया उद्घाटन, पीएम बोले द्वारका एक्सप्रेसवे से बदलेगा लोगों का जीवन, दिल्ली-एनसीआर की राह होगी आसान

*4* पीएम मोदी ने कहा कि देश में तेजी से हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम, भारत को उतनी ही तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत भी बनाएगा।

*5* पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है। इसलिए वो लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों करोड़ रुपये के काम कर रहा है। 10 वर्षों में देश इतना बदल गया, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला

*6* सुप्रीम कोर्ट का आदेश-SBI कल तक दे इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा, चुनाव आयोग 15 मार्च तक वेबसाइट पर डाले, SBI ने मांगा था 30 जून तक का समय,CJI बोले- यह बेहद गंभीर मामला

*7* दूर रहे केंद्र सरकार, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई कांग्रेस

*8* भाजपा CEC की आज बैठक, दूसरी लिस्ट संभव, 2 मार्च को 195 कैंडिडेट्स घोषित किए थे; कांग्रेस ने 39, TMC ने 42 उम्मीदवार उतारे

*9* कांग्रेस बकाया आयकर मामले में हाईकोर्ट पहुंची, आईटीएटी ने खारिज कर दी थी याचिका

*10* भाजपा सांसद बोले- संविधान बदलने के लिए 400 सीट चाहिए, पार्टी ने बयान से किनारा किया; राहुल बोले- संघ परिवार के छिपे मंसूबे बाहर आ रहे

*11* 2 दिन में BJP के 2 सांसदों ने छोड़ी पार्टी, अब राजस्थान के चुरू से MP राहुल कस्वां ने भी थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

*12* राजस्थान के CM कैबिनेट संग अयोध्या में, भजनलाल शर्मा बोले-अबकी रामलला के दर्शन भव्य दरबार में करेंगे; माहेश्वरी समाज की धर्मशाला की नींव रखी

*13* कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए 7 राज्यों के कैंडिडेट पर चर्चा होगी; दूसरी लिस्ट जारी होने की संभावना

*14* 10 ग्राम सोना पहली बार 65,500 के पार, इस साल 70 हजार पर पहुंचने की उम्मीद, चांदी 72,539 रुपए किलो बिक रही।

देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/ शिक्षकों व कार्मिकों, जिन्हें विभिन्न स्तरों जैसे महानिदेशालय, प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय, बोर्ड कार्यालय, मण्डलीय/जनपदीय/विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों से मूल कार्यालय से अन्यत्र कार्ययोजित/सम्बद्ध किये गये हैं, का सम्बद्धीकरण/कार्ययोजित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या, राजकीय इंटर काॅलेज/बालिका इंटर काॅलेज के रिक्त 692 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से चयन हेतु विज्ञप्ति जारी की है। पात्र अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

ऑनलाईन आवेदन किए जाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां
1. विज्ञापन प्रकाशन की तिथिः- 11.03.2024
2. ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 14.03.2024
3 ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि : 03.04.2024
4. निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा किए जाने की अंतिम तिथि : 03.04.2024