चमोली में बादल फटने से गांव में मची अफरातफरी, लोगों ने भागकर बचाई जान

उत्तराखंड में मौसम के तल्ख तेवर अब भी बरकरार हैं। गुरुवार देर रात चमोली जिले के घाट ब्लाक में बादल फटने से उस्तोली गांव के सगोलाबगड़ बरसाती नाले में आया उफान गांव पर भारी पड़ा। आधी रात को गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। नाले में आए मलबे से दो गोशालाएं ध्वस्त हो गईं और सात मवेशियों की जान चली गई। खेतों में मलबा भरने के साथ ही गांव को जोडने वाला सुतोल मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस बीच प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई है।

चमोली में रात से ही भारी बारिश शुरू हो गई थी। मौसम के मिजाज को देखते हुए ग्रामीण सतर्क थे। तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि करीब दो बजे एकाएक गांव के पास से बहने वाले नाले में उफान आ गया। तेज आवाजें सुन ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। बाहर का दृश्य देख ग्रामीण भयभीत हो गए। उन्होंने फौरन भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। तहसीलदार ने बताया कि पांच मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों को टेंट और तिरपाल आदि दिए गए हैं। फिलहाल लोग गांव नहीं लौटे हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का दौर जारी है। 70 से ज्यादा सड़कें मलबा आने से बंद हैं। चार धाम मार्गों की हालत भी जुदा नहीं है। बदरीनाथ के पास लामबगड़ में देर रात बंद हुआ हाईवे दूसरे दिन भी नहीं खोला जा सका। वहीं, चट्टान दरकने से गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास बंद हो गया। करीब पांच घंटे बाद इस मार्ग पर यातायात बहाल किया जा सका। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बाधित होती रही।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम के तेवर नरम रहेंगे। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं, जबकि अधिकतर स्थानों में बादल छाए रहेंगे। हालांकि रविवार और सोमवार को भारी बारिश की आशंका है।