बिगब्रेकिंग : 19 अगस्त से चार धाम यात्रा होगी शुरू- महेंद्र भट्ट

19 अगस्त से चार धाम यात्रा होगी शुरू- महेंद्र भट्ट 

✍️ हरीश मैखुरी

बद्रीनाथ के विधायक और चार धाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेंद्र भट्ट का कहना है कि आगामी 18 अगस्त से चार धाम यात्रा खुलने की पूरी तैयारी है महेंद्र भट्ट ने कहा कि जब नैनीताल मसूरी गोविंदघाट ताकि यात्री आ रहे हैं तो फिर चार धाम यात्रा शुरू करने में दिक्कत क्या है उन्होंने कहा कि हम माननीय न्यायालय की भावनाओं का आदर करते हुए और यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यात्रा शुरू करना चाहते हैं महेंद्र भट्ट ने कहा कि चार धाम यात्रा न केवल उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी हुई है बल्कि यह देश की सांस्कृतिक एकता अखंडता और देश को एक सूत्र में पिरोने का आधार भी है उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सुचारू हो इसलिए वह हाईकोर्ट चले गए भट्ट ने आशंका जताई कि ऐसे लोग सुप्रीम कोर्ट भी ना चले जाएं महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि हर हाल में चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चले उन्होंने कहा कि अब केवल 2 महीने का समय ही चार धाम यात्रा के लिए बचा हुआ है क्योंकि दिवाली के बाद तो चार धाम यात्रा वैसे भी कम हो जाती है और शीतकाल में कपाट बंद हो जाते हैं उन्होंने कहा कि इन पीक सीजन में यात्रा बंद होने के कारण चार धाम यात्रा से जुड़े हुए हमारे सभी व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है इस नुकसान के लिए कहीं ना कहीं वह लोग भी जिम्मेदार हैं जो चार धाम यात्रा को रुकवाने में लगे हैं एक सवाल के जवाब में महेंद्र भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित सवाल के जवाब में महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब उत्तराखंड में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर हैं चिकित्सालय में व्यवस्था है ऑक्सीजन है और दवाइयां उपलब्ध हैं स्वास्थ्य को लेकर महेंद्र भट्ट ने कहा कि अन्य राज्यों से हमारे राज्य में कोरोनावायरस की दर बहुत नीचे है महेंद्र भट्ट ने कहा कि कुछ लोग चार धाम यात्रा और कुंभ को बदनाम करना चाहते हैं करने की मंशा रखते हैं महेंद्र भट्ट ने यह आशंका भी निर्मल जताई कि यात्रियों के आने से कोरोनावायरस उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जिन यात्रियों का टीकाकरण हो चुका है वह यात्री आए यात्री अपने साथ 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट अवश्य लाएं महेंद्र भट्ट ने सलाह दी कि जिनके छोटे बच्चे हैं उनको चार धाम यात्रा से सावधानी रखनी चाहिए

बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने दूरभाष पर इंटरव्यू में कहा कि 19 अगस्त से भगवान बद्री विशाल की यात्रा आरंभ कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को हाईकोर्ट के फैसले के बाद तुरंत उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा खोलने जा रही है उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग जो नहीं चाहते थे कि उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा शुरू हो उन्होंने हाईकोर्ट में जाकर याचिका दायर की जिसकी वजह से चार धाम की यात्रा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है कोर्ट का सम्मान करते हुए सरकार भी यात्रा को खोलने का प्रयास कर रही है 1 हफ्ते के अंदर उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा को खोलने पर विचार करेगी और सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइड लाइन का पूरा पालन करते हुए चार धाम यात्रा शुरू की जाएगी
विधायक ने बताया कि यात्रा न चलने से लोगों को भारी क्षति हो रही है और लोगों में रोस भी है जहां जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहां के लोगों की समस्याओं को सरकार के द्वारा सुना जा रहा है और जल्दी यात्रा शुरू होने से सब की समस्या हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा केवल चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपद के लिए नहीं बल्कि अब संपूर्ण देशवासियों के लिए संचालित की जाएगी उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ धाम में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंचते हैं इसलिए अब समस्त तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रा आरंभ की जाएगी। समझा जा रहा है चार धा चार धाम यात्रा शुरू होनेे स एक बार फिर से उत्तराखंड की रौनक वापस लौट सकती है।