चमोली जिले में बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शानदार शुरुआत , “बालिका रथ ” रवाना

रिपोर्ट – संदीप , गोपेश्वर

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के तहत बाल लिंगानुपात को संतुलित करने के उदेश्य से जिले में 17 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया जायेगा। बालिका सप्ताह के दौरान बालिका रथ के माध्यम से जिले के सभी क्षेत्रों में लोगों को लिंग भेद की पूर्वाग्रसित मनोवृत्ति पर अंकुश लगाकर समाज में  लड़का लड़की का भेद खत्म करने व बालिका जन्म को प्रोत्साहित व संरक्षण देने के प्रति जागरूक किया जायेगा। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह तथा जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट परिसर से बालिका रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले के सभी क्षेत्रों में जागरूकता बढाने के उदेश्य से रवाना किया। वही क्लेक्ट्रेट परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिला मुख्यालय में रुद्रा रिसर्च एवं  डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाज्ञान में  स्कूली छात्र-छात्राओं ने बालिका रथ के साथ जनजागरूकता रैली निकाल कर बेटी बचाओ, बेटी पढाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया।  

 

 

जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि देश के सबसे कम बाल लिंगानुपात वाले 100 जिलों में हमारे जनपद का नाम शामिल होना चिन्ता का विषय है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से इस गम्भीर विषय पर चिन्तन-मनन कर बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान में सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा बेटियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि बालिका रथ के माध्यम से दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक बनाकर ही बेटा-बेटी में भेदभाव की मानसिकता को समाप्त करते हुए बाल लिंगानुपात को संतुलित किया जा सकता है। सरकार द्वारा भी बेटियों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार मुहैया कराने के लिए कई योजनाऐं संचालित की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है तथा लोगों को पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी भी दी जा रही है। कहा कि कोई भी अल्ट्रासाउंड केन्द्र या व्यक्ति पीसीपीएनडीटी एक्ट का उलंघन करते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्यगणों, ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत व नगर निकायों के अध्यक्षगणों सहित समस्त जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान को सफल बनाने की बात कही।

 

जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि बालिका सप्ताह के दौरान 17 जनवरी को बालिका रथ घिंघराण, नन्दप्रयाग, मासों, देवखाल, त्रिशूला, चांदनीखाल व पोखरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। 18 जनवरी को खाल सरमोला, सेमी ग्वाड, कर्णप्रयाग तथा 19 जनवरी को गौचर, आदिबद्री, दिवालीखाल, गैरसैंण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 20 जनवरी को बगोली, नारायणबगड, मींगगधेरा, कुलसारी, थराली, देवाल तथा 21 जनवरी को लंगासू व विकास खण्ड घाट में जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे। 22 जनवरी को चमोली, पीपलकोटी, 23 जनवरी को पाखी, हेलंग-पैनी व विकास खण्ड जोशीमठ में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। बालिका रथ 24 जनवरी को जिला पंचायत गोपेश्वर में पहुॅचेगा, जहाॅ बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि नुक्कड नाटकों के माध्यम से भी गांव, बाजारों में लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, भांगीरथी कुंजवाल, सीडीओ विनोद गोस्वामी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी, डीडीओ आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोली, रुद्रा रिसर्च एवं  डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक डी.पी . शैली ,निर्भया की कौंसलर ममता शैली  सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं स्कूली छात्र-छात्राऐं मौजूद थी।